1, बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, बोले- ‘मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार, लेकिन पहलवानों का भी हो…’
पहलवानों (wrestlers) और WFI व इसके चीफ बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के बीच जनवरी 2023 से रार जारी है. इसके बाद बीते अप्रैल में पहलवान खुलकर WFI चीफ के विरोध में आ गए और यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के दखल पर बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. उधर पहलवानों का फैसला है कि जिस दिन नई संसद का उद्घाटन होगा, पहलवान उसी दिन संसद के बाहर महिला महापंचायत आयोजित करेंगे. इस बारे में महम में आयोजित खाप पंचायत में ये फैसला लिया गया है. दूसरी ओर, WFI के पूर्व अध्यक्ष ने नार्को टेस्ट को लेकर प्रतिक्रिया दी है. विवाद के बीच WFI के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. बृजभूषण शरण सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कहा कि ‘मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिये तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी ये टेस्ट होने चाहिए. अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मैं उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिये तैयार हूं. मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों को वादा करता हूं. रघुकुल रीती सदा चली आयी, प्राण जाये पर वचन न जाई… जयश्रीराम.’
2. सलमान खान, सिद्धू मूसेवाला हत्या… गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का NIA के सामने सनसनीखेज कुबूलनामा
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक बिश्नोई ने अपने कुबूलनामे में कहा है कि उसके टॉप-10 टारगेट लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान नंबर-1 पर हैं और वह हर हाल में सलमान खान को मारना चाहता है। बिश्नोई ने एनआईए के सामने खुलासा किया है कि साल 2021 में उसने अमेरीका से गोल्डी बराड़ के जरिए गोगी गैंग को 2 जिगाना पिस्टल दी थी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अमेरिका से मंगवाई गई इसी पिस्टल से अतीक और अशरफ की हत्या की गई थी? एक अन्य खुलासे में बिश्नोई ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या का एक बाहुबली नेता विकास सिंह उसके गैंग के गुर्गों को पनाह देता है।
3, Wrestlers Protest: खाप महापंचायत ने किया 28 मई को संसद के सामने महिला पंचायत करने का ऐलान
खाप महापंचायत (khap mahapanchayat) ने रविवार को फैसला किया कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन करने वाली महिलाएं 28 मई को नए संसद भवन के समक्ष पंचायत करेंगी. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. खाप पंचायत के नेताओं ने रोहतक में ऐसे दिन बैठक की, जबकि किसी बड़े फैसले की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन आखिर में उन्होंने संसद भवन तक जाने का ही फैसला किया. प्रदर्शनकारी पहलवानों में से साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादयान ने महापंचायत ने भाग लिया जबकि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट जंतर मंतर पर धरना स्थल पर ही रहे.
4. Mig-21 लड़ाकू विमान फिर भर सकेंगे उड़ान, केवल टेक्निकल जांच होने तक लगी रोक
राजस्थान (Rajasthan) में 8 मई को मिग21 लड़ाकू विमान के क्रैश होने के बाद इस विमान के पूरे बेड़े पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि अब बताया जा रहा है कि ये रोक केवल तब तक है जब इनकी जाचं नहीं हो जाकी, इन विमानों की जांच होने के बाद ये एक बार फिर उड़ान भर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने मिग 21 लड़ाकू विमानों के बेड़े की केवल जांच होने तक रोक लगाई है. एक-एक एयरक्राफ्ट की टेक्निकल जांच होने के बाद ये फिर उड़ान भर सकेंगे. बता दें, राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया था. इसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई थी. तभी से इन विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी गई थी. अब आधिकारिक तौर पर फैसला किया गया है कि मिग 21 के बेड़े में मौजूद एक-एक विमान की टेक्निकल जांच होने के बाद ये विनाम एक बार फिर उड़ान भर सकेंगे. वायुसेना ने फिलहाल 50 विमानों की उड़ान रोकी हुई है.
5. PM मोदी पर डॉक्यूमेंट्री मामला: मानहानि केस में दिल्ली हाई कोर्ट का BBC को समन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर बने डॉक्यूमेंट्री को लेकर मानहानि मुकदमे में दिल्ली हाई कोर्ट बीबीसी को समन जारी किया है. डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर याचिका में दावा किया गया है कि इसके जरिए भारत और उसकी न्यायपालिका के साथ-साथ पीएम मोदी की प्रतिष्ठा पर धब्बा लगाया है. बीबीसी की ओर से इस साल 17 जनवरी को डॉक्यूमेंट्री का पहला एपिसोड रिलीज किया गया था. दरअसल, ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के खिलाफ गुजरात की गैर लाभकारी संगठन जस्टिस ऑन ट्रिला ने मानहानि का मुकदमा दायर किया है. संगठन ने दावा किया है कि बीबीसी ने अपने डॉक्यूमेंट्री के जरिए पीएम मोदी की छवि के साथ-साथ भारत और न्यायपालिक की छवि को नुकसान पहुंचाया है.
6. कोलकाता में बड़ा हवाला रैकेट का खुलासा! 4500 करोड़ भेजे गये विदेश
कोलकाता (Kolkata) में बड़ा हवाला रैकेट का खुलासा हुआ है. कोलकाता के रास्ते विदेशों में 4500 करोड़ रुपये भेजे गये हैं. कोलकाता पुलिस मनजीत कौर नाम की युवती के खिलाफ लालबाजार ने लुक आउट नोटिस जारी किया है. इसके अलावा लालबाजार खुफिया विभाग ने 6 और लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है. कोलकाता पुलिस की जांच में राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के नाम सामने आए हैं. लालबाजार के गुप्तचरों ने यह भी पता लगाया कि कोलकाता में आई इस बड़ी रकम को एक हजार से अधिक बैंक खातों के माध्यम से विदेशों में कैसे लाया गया था. पैसे के स्रोत की भी जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक सेंट्रल कोलकाता के एक सरकारी बैंक के 11 खातों से 4500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत मिली थी. इतनी बड़ी रकम सिंगापुर, हांगकांग और चीन की कुछ कंपनियों के खातों में पहुंची है. लालबाजार उन विदेशी कंपनियों के बारे में और विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिख रहा है. हवाला रैकेट में मनमीत कौर नाम की उज्जैन की महिला सहित सात को अरेस्ट किया गया है. वह दक्षिण कोलकाता के अलीपुर में एक फ्लैट में दो अन्य लोगों के साथ रहती थी.
7. कर्नाटक जीत के बाद मजबूत हुए खड़गे, अब एमपी, राजस्थान के लिए बनाया नया प्लान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) में शानदार जीत से कांग्रेस (Congress) से हौसले बुंलद हैं। पार्टी को भरोसा है कि इस जीत का फायदा पांच राज्यों के विधानसभा और वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मिलेगा। पर इस जीत का असर पार्टी संगठन पर भी नजर आएगा। गृह राज्य कर्नाटक में जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) का कद और रुतबा बढ़ा है। संगठन पर उनकी पकड़ को मजबूती मिली है। खड़गे के लिए यह जीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि करीब चार दशक बाद किसी पार्टी अध्यक्ष को अपने गृह राज्य में जीत मिली है। इससे पहले राजीव गांधी के पार्टी अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस ने 1985 में यूपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। इसके बाद किसी पार्टी अध्यक्ष के गृह राज्य में कांग्रेस जीत का परचम नहीं लहरा पाई। पार्टी के एक नेता के मुताबिक, इससे संगठन में खड़गे और मजबूत हुए हैं।
8, मॉडल और अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की मौत, बाथरूम में मिली लाश
एक्टर और मॉडल (actor and model) आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घर के बाथरूम से उनकी बॉडी मिली है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल (hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है. आदित्य सिंह राजपूत अभी सिर्फ 32 साल के थे और उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत इंडस्ट्री (industry) में अपनी अच्छी-खासी पहचान बना ली थी. हालांकि अब वो इस दुनिया में नहीं रहे. वो मुंबई के अंधेरी (Mumbai’s Andheri) में रहते थे. बिल्डिंग के 11वीं मंजिल पर उनका घर था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य के दो दोस्तों को उनकी लाश बाथरूम में मिली, जिसके बाद वो दोनों और वॉचमैन एक्टर को अस्पताल लेकर गए, लेकिन आदित्य इस दुनिया को छोड़ चुके थे. आधिकारिक तौर पर आदित्य की मौत की वजह तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि उनकी मौत का कारण ज्यादा मात्रा में ड्रग्स का सेवन करना भी हो सकता है. आदित्य के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने महज 17 साल की उम्र में अपना करियर शुरू कर दिया था. उन्होंने बतौर मॉडल करियर का आगाज किया था, जिसके बाद उन्होंने टीवी शोज और फिल्में भी की.
9. खड़गे और राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, कांग्रेस ने विपक्षी एकता को लेकर किया बड़ा ऐलान
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर विपक्षी दल एकजुट होने की कवायद कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. इस बैठक में बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने से लेकर एक-एक राज्य में किस तर्ज पर तैयारी करनी है, इसे लेकर चर्चा की गई. बैठक में तय हुआ कि इसको लेकर विपक्षी दलों की जल्द ही एक बैठक होगी. बैठक की तिथि और स्थान की घोषणा 1-2 दिनों के भीतर की जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बैठक को लेकर कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और हमने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के साथ वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की है. इसमें देश को एक नई दिशा देने की प्रकिया को आगे बढ़ाया गया है.’ वहीं नीतीश कुमार की खड़गे और राहुल के साथ बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक की तिथि और स्थान के बारे में एक-दो दिन में फैसला होगा. इस बैठक में कई राजनीतिक पार्टियां हिस्सा लेंगी.
10. MP बोर्ड के रिजल्ट की तारीख की हुई आधिकारिक पुष्टि! जानिए कब आएंगे 10वीं-12वीं के परिणाम
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) 25 मई को कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम (10 and 12 board exam result) जारी करेगा. राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Education Minister Inder Singh Parmar) प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा करेंगे. एक बार घोषित होने के बाद, छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट (official website) – mpbse.nic.in पर देख सकते हैं. द इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के मुताबिक एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. राज्य में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई और 27 मार्च को खत्म हुईं. परीक्षा की अवधि तीन घंटे की थी जो सुबह 9 बजे शुरू हुई और दोपहर 12 बजे खत्म हुई. 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल को खत्म हुई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved