1. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, विदेश मंत्री की भी गई जान
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iran’s President Ebrahim Raisi) की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है. उनके साथ-साथ विदेश मंत्री की भी जान चली गई है. ईरानी मीडिया ने दावा किया कि दोनों की मौत हो चुकी है और हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है. बता दें कि अजरबैजान के घने और पहाड़ी इलाके में रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इसी हेलिकॉप्टर में इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य अफसर सवार थे. ईरान (iran) में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (president Ibrahim Raisi) को ले जा रहे हेलीकॉप्टर (helicopter ) के क्रैश (crash) होने की खबर ने दुनियाभर में हलचल मचा दी. हालांकि अब ईरान ने दुर्घटना की खबरों को ‘अफवाह’ करार दिया है. ईरानी समाचार एजेंसी ने बताया कि हेलीकॉप्टर को पूर्वी अजरबैजान (azerbaijan) में कोहरे के कारण हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी. हालांकि बचाव दल अब तक उन्हें नहीं ढूंढ पाया है.
2. पीएम मोदी पर जनता का भरोसा नहीं, शरद पवार बोले- 50 फीसदी सीटों पर जीत रही MVA
एनसीपी (शरद) के अध्यक्ष शरद पवार (President Sharad Pawar)ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi)का विश्वास इस बार डगमगा गया है इसीलिए वह महाराष्ट्र (Maharashtra)पर ज्यादा फोकस (more focus)कर रहे हैं। शरद पवार ने कहा कि इस बार महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में कम से कम 50 फीसदी सीटें जीत रहा है। वहीं वंशवाद के आरोपों पर पवार ने कहा कि एक डॉक्टर का बेटा अगर डॉक्टर बन सकता है तो राजनेता का बेटा राजनेता क्यों नहीं बन सकता। बाकी उसकी सफलता और असफलता उसकी क्षमता पर निर्भर करती है।
3. चारधाम यात्रा : एक दिन में ही 9 की मौत! अब तक 29 श्रद्धालुओं का निधन
इस बार भी उत्तराखंड (uttarakhand) में चारधाम यात्रा (chardham yatra) की शुरुआत के साथ ही श्रद्धालुओं (devotees) की मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। एक दिन में 9 लोगों की मौत के साथ ही यात्रा के 9 दिनों में मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। 10 मई से शुरू हुई इस यात्रा का आंकड़ा अगले 9 दिनों तक का है। दो दिन पहले शनिवार को बद्रीनाथ में एक और यमुनोत्री में 2 श्रद्धालुओं की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या में इजाफा हो गया। इनमें से 2 गुजरात के और एक पुणे, महाराष्ट्र के निवासी थे। वहीं केदारनाथ में 6 लोगों की मौत हुई। श्रद्धालुओं की भारी तादाद तीर्थस्थलों पर उमड़ रही है। भारी भीड़ के कारण तीर्थस्थलों पर लोगों को परेशानी हो रही है। गुजरात के सूरत निवासी 49 साल के शशिकांत बद्रीनाथ धाम में कार्डियक अरेस्ट की वजह से मर गए। वहीं यमुनोत्री में गुजरात निवासी 53 साल के कमलेश भाई पटेल रास्ते में ही गिर पड़े। पास के हेल्थ सेंटर में ले जाने पर उन्हें मृत घोषित किया गया। वहीं यमुनोत्री दर्शन को आईं पुणे की 54 वर्षीय रोहिणी दलवी उत्तरकाशी के खराड़ी गांव में अपने होटल में मृत पाई गईं।
गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद उन्हें चिंता हुई थी लेकिन तीसरे चरण के बाद पता चला कि विपक्षी वोटर कम मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष बहुत निराश है क्योंकि परिणाम प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में है। ऐसे में उन्हें लगता है कि गर्मी में बाहर निकलने से अच्छा है कि घर में ही बैठो। हालांकि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। उन्हें भी घर से निकलकर मतदान करना चाहिए। लेकिन देखा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के वोटरों में बहुत कन्फ्यूजन है। अमित शाह ने कहा पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा जहां पर ज्यादा वोटिंग होती थी, इस बार वहां भी कम मतदान हुआ है। आप अगर विश्लेषण करें तो पता चलेगा कि जहां कांग्रेस का समर्थन ज्यादा था वहीं वोटिंग कम हुई है। अमित शाह से जब सवाल किया गया कि कुछ विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स को लगता है कि बीजेपी उतनी सीटें नहीं जीत रही है जितनी का दावा किया गया है। इसपर शाह ने कहा कि विदेशी एजेंसी देश में ठीक से सर्वे नहीं करवा पाती हैं।
5. लाई चिंग ते ने ली ताइवान के राष्ट्रपति पद की शपथ, राष्ट्र के लिए इन चीजों पर देंगे ज्यादा जोर
ताइवान में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (Democratic Progressive Party in Taiwan) के लाई चिंग ते ने सोमवार को लोकप्रिय नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। पदभार ग्रहण करने के बाद, लाई ताइवान के राष्ट्रपति बनने वाले तीसरे निवर्तमान उपराष्ट्रपति होंगे। ताइवान में 1996 में पहला प्रत्यक्ष राष्ट्रपति चुनाव हुआ था। लाई ने ताइवान की राजधानी ताइपे में राष्ट्रपति कार्यालय भवन के बाहर उद्घाटन भाषण दिया। सुबह के समारोह में ताइवान के राष्ट्रपति के रूप में अपना चार साल का कार्यकाल शुरू किया। उन्होंने कहा है कि वह बीजिंग की धमकियों का विरोध करते हुए और ताइवान की सुरक्षा को बढ़ाएंगे। वे वाशिंगटन और अन्य पश्चिमी भागीदारों के साथ संबंधों को मजबूत करेंगे। वह बीजिंग में एक अस्थायी जैतून शाखा का विस्तार कर सकते हैं। उन्होंने कहा “हम राष्ट्रीय सुरक्षा, क्रॉस-स्ट्रेट मुद्दों और विदेश नीति में निरंतरता पर जोर देखेंगे।”
6. मेट्रो में लिखकर दी गई केजरीवाल को धमकी, AAP ने बताई BJP की साजिश
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सोमवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को जान से मारने की धमकी दी गई है. पार्टी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को कुछ भी होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर बीजेपी जिम्मेदार होगी. पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अरविंद केजरीवाल जी जब से जेल से बाहर आए हैं तब से बीजेपी बौखलाई हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब अरविंद केजरीवाल जी के ऊपर जानलेवा हमला करने की साजिश रच रही है. इस साजिश का संचालन सीधे पीएमओ से हो रहा है. राजीव चौक और पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर केजरीवाल जी पर हमले की धमकी लिखी गई है. संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर ऐसे हमले की साजिश है, जिसमें उनकी जान भी जा सकती है. पटेल नगर, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लिखकर धमकी दी जा रही है.
7. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बड़ा हादसा, पिकअप पलटने से 15 मजदूरों की मौत
छत्तीसगढ़ के कवर्धा (Kawardha of Chhattisgarh) में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. तेंदूपत्ता तोड़ने गए मजदूरों की पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. हादसे में पिकअप के नीचे दबकर 15 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला किसी तरह पिकअप के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पिकअप के पास मजदूर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. हादसा कबीरधाम जिले के कूकदूर थाना क्षेत्र के बहापानी गांव में हुआ. सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर मजदूर पिकअप से वापस लौट रहे थे. पिकअप में करीब 40 मजदूर सवार थे. इसी दौरान रास्ते में अनियंत्रित होकर पिकअप 20 फिट गहरे गड्ढे में गिर गई. हादसे में 15 मजदूरों की दबकर मौत हो गई. वहीं 20 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
8. ED ने बढ़ा दी अरविंद केजरीवाल की टेंशन, सरेंडर की तारीख से पहले कोर्ट में लगा दी ये अर्जी
दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक अर्जी लगाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ईडी ने AAP संयोजक केजरीवाल के आत्मसमर्पण के समय यानी 2 जून को ही उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की है. दरअसल, सोमवार (20 मई) को केजरीवाल की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत पर होने की वजह से ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट से ये मांग की. शराब घोटाले मामले में सोमवार को ईडी ने कोर्ट में कहा कि हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते कि ये आरोप लगाया जाए कि हमने समय पर कस्टडी के लिए अर्जी पेश नहीं की. इस दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी से पूछा कि आपने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत क्यों मांगी है? अभी वे अंतरिम जमानत पर हैं. इस पर ईडी की ओर से पेश हुए वकील ने जवाब देते हुए कहा कि यह तब के लिए है, जब केजरीवाल आत्मसमर्पण करेंगे.
9. इजरायली PM के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में अरेस्ट वारंट की मांग
गाजा (Gaza) में हमास के खिलाफ जंग में उतरे इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) पर सीजफायर के लिए चौतरफा दबाव डाला जा रहा है. इसी कड़ी में इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (International Criminal Court) में नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट की मांग की गई है. इस लिस्ट में हमास नेता याह्या सिनवार, इस्माइल हानिए और मोहम्मद दीफ का नाम भी शामिल है. आईसीसी में चारों नेताओं को मानवता के खिलाफ अपराध का आरोपी बताया गया है. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के प्रोसिक्यूटर करीम खान ने बताया कि गाजा में इजरायली सेना द्वारा फिलिस्तीनी नागरिकों पर जारी हमला मानवता के खिलाफ है. हमारी जानकारी के अनुसार ये आज भी जारी है. इसी तरह हमास के नेता इजरायली लोगों की हत्या, रेप, यौन शोषण और जबरन लोगों को बंधक बनाने के दोषी है. ऐसे में बेंजामिन नेतन्याहू, याह्या सिनवार, इस्माइल हानिए और मोहम्मद दीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग की गई है. इस मामले पर इजरायली विदेश मंत्री इजरायल काट्ज का कहना है कि इजरायली नेताओं के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट का ये कदम एक ‘ऐतिहासिक अपमान’ है. इतना ही नहीं उन्होंने जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है. दूसरी तरफ गाजा में पिछले सात महीने से जारी जंग को रुकवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को इजरायल का दौर किया. उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत कई नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात की है. इजरायली मीडिया के मुताबिक इस मुलाकात में जेक सुलिवन ने नेतन्याहू को गाजा में सीजफायर के लिए मनाने की कोशिश की है. दोनों के बीच गाजा पर शासन के लिए अमेरिकी योजना पर चर्चा हुई.
10. भारत सरकार ने ईरान के राष्ट्रपति के सम्मान में 1 दिन के राजकीय शोक का किया ऐलान
भारत सरकार (Indian government) ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iran’s President Ebrahim Raisi) के सम्मान में 21 मई को राजकीय शोक की घोषणा (Declaration of state mourning on 21 May) की है. अधिकारियों ने कहा कि पूरे भारत में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, राजकीय शोक के दौरान मनोरंजन वाला कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा. गृह मंत्रालय की ओर से सोमवार को कहा गया कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है. दिवंगत गणमान्य व्यक्तियों के सम्मान में भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 मई को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा. मंत्रालय ने कहा कि शोक के दिन, पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजक कार्यक्रम नहीं होगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुलैयान की मृत्यु पर दुख जताते हुए कहा कि भारत इस शोक की घड़ी में ईरान की जनता के साथ खड़ा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved