img-fluid

2 मई की 10 बड़ी खबरें

May 02, 2024

1. भारत के इस राज्य के लोग टंकी फुल नहीं करा सकेंगे, एक दिन में इतने रुपये का ही पेट्रोल-डीजल खरीद सकेंगे

त्रिपुरा (Tripura) सरकार ने राज्य में मालगाड़ियों (Freight trains) का आवागमन बाधित होने की वजह से ईंधन (fuel) के भंडार में आई कमी के मद्देनजर बुधवार को पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) बेचने-खरीदने की सीमा निर्धारित की है। दो पहिया वाहन प्रतिदिन 200 रुपये और चार पहिया वाहन 500 रुपये तक का पेट्रोल ही खरीद सकेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी आदेश में पेट्रोल पंपों से कहा गया है कि वे एक दिन में एक बस को केवल 60 लीटर डीजल ही बेचें जबकि मिनी बस और आटो रिक्शा-तिपहिया वाहनों के लिए यह सीमा क्रमश : 40 और 15 लीटर होगी। बता दें कि असम के जतिंगा में बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन के कारण त्रिपुरा आने वाली मालगाड़ियां बाधित हो गई हैं। मरम्मत कार्य के बाद 26 अप्रैल को यात्री ट्रेन सेवा तो बहाल कर दी गई थी लेकिन जतिंगा के रास्ते ट्रेन सेवा रात को अब भी स्थगित है।

2. श्रीलंका के इस बंदरगाह का विकास करेगा भारत, 500 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना

भारत (India) श्रीलंका (Sri Lanka) में स्थित एक बंदरगाह (A port ) के विकास पर 500 करोड़ रुपये खर्च (500 crore rupees spent) करने जा रहा है. श्रीलंका की कैबिनेट (Cabinet of Sri Lanka) ने इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कांकेसंथुरई पोर्ट (Kankesanthurai Port) श्रीलंका के उत्तरी प्रांत (Northern Province of Sri Lanka) में स्थित है। केकेएस बंदरगाह 16 एकड़ के क्षेत्र में फैला है और यह पुडुचेरी में करईकल बंदरगाह से 104 किलोमीटर दूर है। पुडुचेरी के अलावा तमिलनाडु के नागपट्टनम से कांकेसंथुरई पोर्ट के लिए आवागमन की सुविधा है.दोनों स्थानों के बीच 111 किलोमीटर की दूरी को साढ़े तीन घंटे में तय किया जा सकता है।

3. दिल्ली में फिर बड़ा एक्शन, महिला आयोग से 223 कर्मचारियों की छुट्टी, LG ने चलाया डंडा

दिल्ली महिला आयोग (Women’s Commission) के कर्मचारियों (employees) पर दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) का बड़ा एक्शन हुआ है. दिल्ली के एलजी (LG) विनय सक्सेना (Vinay Saxena) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली महिला आयोग से 223 कर्मचारियों की छुट्टी (223 employees fired) कर दी है. एलजी के आदेश पर दिल्ली महिला आयोग ने अपने 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. दरअसल, ये सभी कर्मचारी वे कर्मचारी हैं, जिनकी नियुक्ति दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने की थी. आरोप है कि दिल्ली महिला आयोग की तत्कालीन अध्यक्ष स्वाति मलीवाल ने नियमों के विरुद्ध जाकर बिना अनुमति के इनकी नियुक्ति की थी.


4. चंद्रमा पर उम्मीद से पांच-आठ गुना ज्यादा पानी, ISRO की नई स्टडी में खुलासा

चंद्रमा (Moon) पर उम्मीद से ज्यादा बर्फ (Ice) मौजूद है. लेकिन ये सतह के नीचे हैं. इसे खोदकर निकाला जा सकता है. उसका इस्तेमाल चांद पर कॉलोनी (Colony) बनाने के लिए कर सकते हैं. यह खुलासा ISRO ने किया है. इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, आईआईटी (IIT) कानपुर, यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया, जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी और आईआईटी-आईएसएम धनबाद के वैज्ञानिकों ने मिलकर यह स्टडी की है. नई स्टडी में यह खुलासा हुआ है कि चांद की जमीन यानी सतह से करीब दो-चार मीटर नीचे उम्मीद से ज्यादा बर्फ है. पहले की गणना से पांच से आठ गुना ज्यादा बर्फ है. बर्फ का ये खजाना चंद्रमा के दोनों ध्रुवों पर है. इसलिए जमीन में ड्रिलिंग करके बर्फ को निकाला जा सकता है. ताकि भविष्य में लंबे समय के लिए इंसान चंद्रमा पर रह सके. इससे दुनिया की कई स्पेस एजेंसियों को फायदा होगा.

5. जिस हिंदू आस्था को मुगल नहीं तोड़ पाए, उसे कांग्रेस तोड़ना चाहती है… खरगे को PM मोदी का जवाब

गुजरात के सुरेंद्रनगर (Surendranagar of Gujarat) में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने भगवान राम और भगवान शिव के संबंध में एक खतरनाक बयान दिया है. हिंदू समाज को बांटने के लिए खेल ​खेला गया है. वे रामभक्तों और शिवभक्तों में भेद करके लड़ाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ये हजारों-हजार साल से चली आ रही हमारी परंपराएं हैं. जिन परंपराओं को मुगल भी तोड़ नहीं पाए, अब कांग्रेस उन्हें तोड़ना चाहती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस हिंदू आस्था में भी भेद करने का प्रयास कर रही है. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ की एक जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया के लिए प्रचार के दौरान राम और शिव वाला बयान दिया था. उन्होंने कहा था हमारे प्रत्याशी का नाम शिवकुमार है, ये राम से मुकाबला करेगा क्योंकि ये शिव है.

6. 3000 रुपए तक सस्ता हो सकता है सोना, ये रही पूरी रिपोर्ट

अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व (Central Bank of America Fed Reserve) ने बुधवार को अपनी ब्याज दरों में लगातार 6वीं बार कोई बदलाव ना करने का फैसला लिया. इस फैसले से उन्होंने उन तमाम अफवाहों को धराशाई कर दिया कि आने वाले महीने में ब्याज दरों को बढ़ाया जा सकता है. इसका मतलब है कि फेड आने वाले महीने में ब्याज दरों में इजाफे का कोई प्लान नहीं बना रही है. जिसके बाद विदेशी बाजारों से लेकर भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में गोल्ड की कीमत में इजाफा देखने को मिला. वैसे दोपहर तक ये तेजी धीरे-धीरे कम होती रही. जानकारों की मानें तो अभी तक फेड की ओर से कोई संकेत ​नहीं मिला है कि ब्याज दरों में कटौती कब की जा सकती है. साथ ही संकेत ये भी मिला है कि मौजूदा साल में फेड की ओर से जो 3 कटौती करनी थी, उसकी संख्या घटाकर एक कर दी गई है. इसके असर से गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है. आने वाले दिनों में गोल्ड मौजूदा लेवल से करीब 3000 रुपए तक सस्ता हो सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गोल्ड की कीमत को लेकर एक्सपर्ट किस तरह की भविष्यवाणी कर रहे हैं?


7. इंदौर से अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद भी BJP को मिलेगी कड़ी टक्कर? कांग्रेस ने चल दी ये चाल

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने से मतदाता नाराज हैं. मतदाताओं की नाराजगी इस बात से हैं कि उन्हें कांग्रेस को वोट देना था, लेकिन अब उनके पास कांग्रेस का विकल्प नहीं है. वहीं बीजेपी सपोर्टर इस बात से खुश हैं कि शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) की अब ज्यादा से ज्यादा मतों से जीत होगी. बीजेपी सपोर्टर का कहना है कि इंदौर में पिछले 35 सालों में बीजेपी के अलावा कोई बड़ा दल उभर कर सामने नहीं आ सका, जिसने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की हो. इस बार जिस तरह से समीकरण बदले और अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) ने बीजेपी का दामन थाम लिया. अब कांग्रेस का कोई प्रत्याशी मैदान में ही नहीं है, ऐसे में कांग्रेस के पास केवल नोटा (NOTA) का ऑप्शन है जिसे लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया है. इंदौर में सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को अपील की जा रही है कि वह NOTA का विकल्प चुने और NOTA के बटन को दबाए.

8. गैरजमानती वारंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, कहा- आम तौर पर जारी नहीं होना चाहिए

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपने एक हालिया फैसले में कहा है कि गैर-जमानती वारंट आम तौर पर जारी नहीं किया जाना चाहिए, जब तक कि आरोपी पर कोई संगीन आपराधिक आरोप न हो और उसके कानूनी प्रक्रिया को प्रभावित करने या सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका न हो. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि हालांकि गैर-जमानती वारंट जारी करने के बारे में कोई विस्तृत दिशा-निर्देश नहीं है, शीर्ष अदालत ने कई मौकों पर टिप्पणी की है कि गैर-जमानती वारंट तब तक जारी नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि आरोपी पर कोई संगीन आपराधिक आरोप न हो और उसके कानूनी प्रक्रिया को प्रभावित करने या सबूतों से छेड़छाड़ अथवा उसे नष्ट करने की आशंका न हो. खंडपीठ में न्यायमूर्ति एस.वी.एन. भट्टी भी शामिल थे. शीर्ष अदालत ने समन के आदेश को रद्द करते हुए कहा क‍ि इस संबंध में कानून में स्थिति स्पष्ट है कि गैर-जमानती वारंट आम तौर पर जारी नहीं किया जाना चाहिए और किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता को तब तक प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि समाज और राष्ट्र के व्यापक हित में ऐसा करना जरूरी न हो.


9. महिलाओं की बड़ी जीत, देश के इस सर्वोच्च संस्थान में भी नारी शक्ति को मिला आरक्षण

न्यायिक क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण (Women empowerment in judicial field) की दिशा में सुप्रीम कोर्ट का एक और कदम आगे बढ़ा है. सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में एक-तिहाई महिला आरक्षण लागू करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने बीडी कौशिक के मामले में सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसले को साफ करते हुए ये निर्देश दिए हैं. पीठ के निर्देश के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के ट्रेजरार यानी कोषाध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित रहेगा. इसके अलावा एसोसिएशन की कार्यसमिति के नौ में से तीन सदस्यों के पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे. सीनियर एडवोकेट्स के लिए सीनियर कार्यकारिणी के छह सदस्यों में से दो, सामान्य कार्यकारिणी के नौ में से तीन सदस्य महिलाएं ही होंगी. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ किया कि यह आरक्षण पात्र महिला सदस्यों को अन्य पदों के लिए चुनाव लड़ने से नहीं रोकेगा.

10. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की एक और लिस्ट, बृजभूषण शरण सिंह की जगह बेटे को टिकट

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने उत्तर प्रदेश की दो अहम सीट कैसरगंज और राय बरेली की सीट (Kaiserganj and Rae Bareli seat) पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने कैसरगंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brij Bhushan Sharan Singh) के बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, पार्टी ने रायबरेली लोकसभा सीट से दिनेश सिंह को टिकट दिया है. इस बात के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि बीजेपी कैसरगंज में मौजूदा सांसद बृज भूषण शरण सिंह का टिकट काट सकती है. गुरुवार को यह खबर भी सामने आई थी कि बीजेपी हाईकमान ने कैसरगंज लोकसभा को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के बातचीत की. जिसके बाद अब टिकट का ऐलान किया गया है. हाल ही में बृजभूषण सिंह ने बीजेपी को इशारों ही इशारों में संकेत दिया था कि अगर पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह अन्य विकल्प तलाश सकते हैं.

Share:

इंदौर लोकसभा चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में एक और याचिका

Thu May 2 , 2024
निर्दलीय ने नामांकन फार्म वापसी को चुनौती दी इंदौर (Indore)। इंदौर लोकसभा चुनाव (Indore Lok Sabha elections) को लेकर हाई कोर्ट में एक और याचिका आज दायर की गई। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन फार्म जमा करने वाले धर्मेंद्र सिंह झाला ने इस याचिका में सवाल उठाया है कि जब उन्होंने फार्म वापस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved