1. अतीक से भी ज्यादा खतरनाक है डॉन मुख्तार अंसारी, पूर्व पुलिस अधिकारी का बड़ा दावा
माफिया अतीक अहमद (Mafia Ateeq Ahmed) और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद नजरें एक ओर डॉन मुख्तार अंसारी (Don Mukhtar Ansari) पर हैं। शनिवार को ही एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार को गैंगस्टर एक्ट में 10 साल की सजा सुनाई है। अब गाजीपुर के एक पूर्व पुलिस अधिकारी का दावा है कि अतीक से ज्यादा खतरनाक मुख्तार है। खास बात है कि मुख्तार कभी अतीक की ही पुराने जिप्सी वाहन में सवार होकर घूमता था। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गाजीपुर के पूर्व एडिशनल एसपी शंकर जयसवाल (Former Additional SP Shankar Jaiswal) मुख्तार को अतीक से भी ज्यादा खतरनाक बता रहे हैं। उनका कहना है कि वह बेहद शातिर है और अपनी बात से पलट सकता है। उन्होंने करीब 27 साल पुरानी एक घटना का जिक्र किया और बताया कि किस तरह से मुख्तार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी।
2. मप्रः पूर्व मंत्री दीपक जोशी छोड़ेंगे भाजपा, थामेंगे कांग्रेस का हाथ
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा (BJP) को बड़ा झटका लग सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी (Former Chief Minister Kailash Joshi) के बेटे और शिवराज सरकार में मंत्री (Minister in Shivraj government) रहे दीपक जोशी (Deepak Joshi) जल्द भाजपा छोड़ छोड़ेंगे। बताया जा रहा है कि वे कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। दीपक जोशी भाजपा के टिकट पर वर्ष 2018 में हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे। वर्ष 2020 में कमलनाथ सरकार गिरने के दौरान हाटपिपल्या से कांग्रेस विधायक मनोज चौधरी भाजपा में आ गए और भाजपा के टिकट पर विधायक बन गए। तब से जोशी नाराज चल रहे थे। इससे पहले जोशी शिवराज सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे हैं। उनके पिता मप्र के मुख्यमंत्री पद पर रहे और बागली विधानसभा क्षेत्र से नौ बार विधायक रहने का रिकार्ड भी उन्हीं के नाम है।
3. तिहाड़ जेल में फिर हुआ गैंगवार, कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हुई हत्या
दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में हुए गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Gangster Tillu Tajpuria) की हत्या कर दी गई। टिल्लू पर हुए जानलेवा हमले के बाद उसे दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। जेल नंबर 8 में बंद योगेश टुंडा नाम के कैदी ने लोहे की ग्रिल से जेल नंबर 9 में बंद टिल्लू पर हमला किया था। जेल अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसकी हत्या कर दी। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है। एडिशनल डीसीपी वेस्ट ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे तिहाड़ जेल से डीडीयू अस्पताल लाए गए दो विचाराधीन कैदियों के संबंध में सूचना मिली थी। उनमें से एक सुनील उर्फ टिल्लू को बेहोशी की हालत में लाया गया था, बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य व्यक्ति रोहित का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।
4. Operation Kaveri: सूडान में फंसे 3400 भारतीयों की हुई सुरक्षित वापसी, जल्द पहुंचेंगे घर
संकट से जूझते सूडान (Sudan) से भारतीय नागरिकों (Indian citizens) की सकुशल वापसी (safe return) जारी है। खबर है कि ‘ऑपरेशन कावेरी’ (Operation Kaveri) के तहत अब तक करीब 3400 भारतीयों की वतन वापसी (3400 Indians return homeland) हो चुकी है। कहा जा रहा है कि बाकी बुधवार तक भारत पहुंच जाएंगे। भारत सरकार ने 24 अप्रैल को इस अभियान की शुरुात की थी। इसके तहत नागरिकों को राजधानी खार्तूम ले जाया जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों का अंतिम जत्था बुधवार तक स्वदेश पहुंच सकता है। खास बात है कि सभी भारतीय सूडान छोड़ चुके हैं और अब सेफ जोन में हैं। सरकार के अभियान में सोमवार को निजी कंपनी स्पाइसजेट की भी एंट्री हो गई है। कंपनी सोमवार को जेद्दा से भारतीय नागरिकों को लेकर कोच्चि पहुंची। स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसकी ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत सूडान से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सऊदी अरब से भारत के विभिन्न शहरों तक और उड़ानों का संचालन करने की योजना है। स्पाइसजेट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह और भारतीयों को लाने के प्रयासों में समन्वय करने के लिए विदेश मंत्रालय तथा सऊदी अरब में भारतीय दूतावास के नियमित संपर्क में है।
5. शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष का पद छोड़ने का किया ऐलान
शरद पवार (Sharad Pawar) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के अध्यक्ष का पद छोड़ने का ऐलान (announced the resignation of the president) किया है। मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर (YB Chavan Center of Mumbai) में उनकी किताब के विमोचन का आज कार्यक्रम हो रहा है। शरद पवार ने कांग्रेस छोड़कर 1999 में एनसीपी बनाई थी।
6. ममता सरकार को कलकत्ता HC से झटका! कर्मचारियों को नबान्न अभियान की अनुमति
डीए की मांग कर रहे राज्य सरकारी कर्मचारियों (राज्य सरकारी कर्मचारियों) को ‘नबान्न अभियान‘के मार्ग को बदलने के साथ हाईकोर्ट ने अनुमति दे दी. कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजशेखर मंथा ने सरकारी कर्मचारियों के नबान्न अभियान कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है. सरकारी कर्मचारियों का संगठन फरीघाट से बंकिम सेतु, एमजी रोड और हावड़ा मैदान तक मार्च करेगा. राज्य सरकार कर्मचारी 4 मई को साढ़े बजे से साढ़े चार बजे तक जुलूस निकालेंगे. राज्य सरकार के कर्मचारी लंबे समय से बकाये डीए की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं और ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि ममता बनर्जी ने डीए बढ़ाने की मांग कई बार खारिज कर चुकी है. हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार जिस रास्ते से सरकारी कर्मचारियों ने सोचा था कि वे जाएंगे. उस रास्ते से नबान्न नहीं जा सकते. समन्वय समिति सहित सरकारी कर्मचारियों के कई संगठनों ने डीए की 4 मई को नबान्न अभियान कार्यक्रम की मांग को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. मंगलवार को मामले की सुनवाई हुई.
7. मानहानि केस में राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं, याचिका पर फैसला सुरक्षित
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Senior Congress leader Rahul Gandhi) को फिलहाल गुजरात हाई कोर्ट (Gujarat High Court) से राहत नहीं मिली है. गुजरात हाई कोर्ट ने उनकी याचिका पर अंतरिम संरक्षण देने से इनकार किया है. हालांकि उनकी दोषसिद्धि के खिलाफ और जेल की सजा के खिलाफ लगी याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने उनके लिए अंतरिम संरक्षण की मांग की थी, इस पर जस्टिस हेमंत प्रच्छक ने किसी तरह की अंतरिम सुरक्षा देने से इनकार किया है. राहुल गांधी की याचिका पर फैसला हाई कोर्ट के वेकेशन के बाद सुनाया जाएगा. शिकायतकर्ता पुरुणेश मोदी की ओर से वरिष्ठ वकील एडवोकेट निरुपम नानवती के पक्ष को सुनने के बाद सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने बेंच के सामने उनके सभी आरोपों को खारिज किया और कहा कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह कहीं से भी नैतिक अधमता के एलीमेंट नहीं है. सिंघवी ने कहा कि वह एक गैर गंभीर और जमानती अपराध था जिसमें दोषसिद्धि को सस्पेंड किया जाना चाहिए.
8. बाल-बाल बचे DK शिवकुमार, हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
कांग्रेस (Congress) की कर्नाटक (Karnataka) इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एक हवाईअड्डे पर मंगलवार दोपहर को आपात स्थिति में उतारा (emergency landing) गया. दरअसल, हेलीकॉप्टर के कॉकपिट की खिड़की (cockpit window) से एक पतंग (चीस) टकरा गई थी. इसके बाद उसे आपात स्थिति में उतारा गया. कांग्रेस नेता कोलार जिले (Kolar District) के मुलबगल में एक जनसभा में शामिल होने जा रहे थे. शिवकुमार के करीबी सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने बेंगलुरु में जाक्कुर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी लेकिन एक पतंग उससे टकरा गई. इसके कारण कॉकपिट का शीशा टूट गया और हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा. हेलीकॉप्टर में शिवकुमार और पायलट के साथ एक कन्नड़ समाचार चैनल के पत्रकार भी थे, जो उनका इंटरव्यू ले रहे थे. सूत्रों ने बताया कि शिवकुमार समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
9. इंदौर में बड़ा हादसा, क्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, कई घायल
इंदौर (Indore) के बाणगंगा इलाके (Banganga locality) में मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, बाणगंगा ब्रिज (Banganga Bridge) उतर रही एक क्रेन को निजी बस वाले ने ओवरटेक किया। क्रेन और बस दोनो की रफ्तार में थी। इस बीच बस से बचने में तीन बाइक सवार क्रेन के नीचे आ गए। कुछ ही दूरी पर चल रहा रिक्शा चालक भी क्रेन के पहिए में आ गया। वही कुछ राहगीरों को भी टक्कर लगी हे। अभी घटना में 4 लोगो की मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस मौके पर ही। घटना के बाद रोड पर जाम लग गया। जिसे हटाने का प्रयास किया जा रहा ही। घायल को अस्पताल ले जाया जा रहा है। वही मृतकों की पहचान की जा रही ही। बस और क्रेन जब्त कर दोनो के ड्राइवर पुलिस कस्टडी में ले लिए गए।
10. ICC टेस्ट रैंकिंग में फिर नंबर-1 बनी टीम इंडिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टेस्ट में बादशाहत खत्म हो गई है. दरअसल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में टीम इंडिया ने उसे पछाड़ते हुए नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (latest icc test rankings) में टीम इंडिया (Team India) टॉप पर पहुंच गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर लुढ़की. ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 15 महीनों से नंबर 1 टेस्ट टीम बनी हुई थी हालांकि भारतीय टीम ने उसके इस सफर का अंत कर दिया. बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे हैं. दोनों के बीच 7 जून से खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. मैच लंदन के द ओवल मैदान पर होगा. इस खिताबी मैच से पहले टीम इंडिया का नंबर 1 की कुर्सी पर पहुंचना उसके लिए एक बड़ी जीत की तरह है. जाहिर तौर पर इससे टीम इंडिया का मनोबल बढ़ेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved