1. हरियाणा के नूंह में आग के लपटों में घिरी पर्यटक बस, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
हरियाणा के नूंह(Nuh of Haryana) में शुक्रवार को देर रात पर्यटक बस(tourist bus) में आग लगने से आठ लोगों की दर्दनाक मौत(painful death) हो गई। इस हादसे में लगभग 24 लोग घायल(Injured) हो गए। घटना देर रात डेढ़ बजे की है। बस में करीब 60 लोग सवार थे। वीडियो फुटेज में बस आग की लपटों में घिरी हुई दिख रही थी और वह किसी फ्लाईओवर या पुल जैसी दिखने वाली जगह पर खड़ी है। आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, यह घटना नूह में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस वे पर घटी है। बस में सवार पंजाब और चंडीगढ़ के श्रद्धालु मथुरा वृंदावन से लौट रहे थे। केएमपी एक्सप्रेसवे पर जिला नूंह के तावड़ू उपमंडल में पहुंचते ही यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बचाव कार्य किया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। एक बुजुर्ग प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि आग लगने के बारे में पता चलने के बाद वह बस से बाहर कूद गई और खुद को बचाया। उन्होंने आगे कहा कि एक बाइक सवार व्यक्ति ने बस में आग लगी देखी और ड्राइवर को सचेत करने के लिए ओवरटेक किया।
2. AAP का दावा, केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की संपत्ति जब्त करने की तैयारी?
आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ed) बीजेपी (bjp) की राजनीतिक शाखा (political branch) की तरह काम कर रहा है। दिल्ली एक्साइज (excise) पॉलिसी की जांच का इरादा पार्टी को फंसाना है। प्रवर्तन निदेशालय (ed) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। इसमें आम आदमी पार्टी को भी बतौर आरोपी नामजद किया गया है। यह पहली बार है जब मौजूदा मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में नामजद किया गया है। इसी को लेकर आप ने आरोप लगाया कि अब सीएम केजरीवाल और पार्टी की संपत्तियां जब्त की जाएंगी।
भारत और रूस (India and Russia) की मित्रता (Friendship) पूरी दुनिया में मशहूर है। जब-जब संकट आया है दोनों देशों ने एक-दूसरे की मदद की है। अब इस दोस्ती में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। दोनों देश अपने लोगों को वीजा फ्री टूरिस्ट एंट्री (Visa free tourist entry) देने की कार्य योजना पर काम कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 में इसे मूर्त रूप दिया जा सकता है। एक रूसी मंत्री के मुताबिक, रूस और भारत (India and Russia) के बीच यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए द्विपक्षीय समझौते (Bilateral agreements) पर अगले महीने यानी जून में बातचीत शुरू होगी। एक रिपोर्ट में कहा गया रूसी मंत्री ने यह भी कहा कि मॉस्को और नई दिल्ली वीजा फ्री टूरिस्ट ग्रुप को एक-दूसरे देश में भेजने और पर्यटन संबंधों को बढ़ावा देने की योजना पर गंभीरता से काम कर रहे हैं।
4. एलन मस्क की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- अगले 30 सालों में मंगल ग्रह पर बसेगा शहर, रहेंगे लोग
मंगल ग्रह (Mars planet) तक पहुंचना इंसान के लिए स्वप्न रहा है। आज भी पृथ्वी के करीब के इस ग्रह के रहस्यों को जानने की उत्सुकता इंसान में बरकरार है। इस बीच तकनीक की दुनिया के दिग्गज एलन मस्क (Elon Musk) ने भविष्यवाणी (Prediction) की है कि अगले 30 सालों में मंगल ग्रह पर शहर बस जाएंगे। इनमें लोग रहा करेंगे। यह उस कल्पना के साकार होने जैसा होगा, जिसमें लोग कहते हैं कि अब मंगल और चांद पर भी कॉलोनियां बसेंगी। स्पेसएक्स के फाउंडर मस्क ने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने एक फॉलोवर के ट्वीट का जवाब देते यह बात कही। एलन मस्क ने कहा कि हम मंगल ग्रह पर उतरने से बस कुछ ही साल दूर हैं। उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में चालक दल से इतर भी लोगों को भेजेंगे। 10 साल में जमीन पर रहने वाले लोगों को मंगल पर पहुंचाएंगे। अगले 20 साल में एक शहर और निश्चित रूप से 30 साल में सभ्यता बनाने में कामयाब होगें। मस्क द्वारा की गई नवीनतम अंतरिक्ष भविष्यवाणियों पर उनके फॉलोअर्स चर्चा कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रया दे रहे है। एक प्रशंसक ने ट्वीट किया इतने सारे लोगों के लिए यह एक अकल्पनीय… उम्मीद है मैं प्रगति देखने के लिए 10 साल और जीवित रहूंगा।’
5. आतिशी का बड़ा दावा, लंबे समय से BJP नेताओं के संपर्क में हैं’ स्वाति मालीवाल
आप सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) मारपीट मामले पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) पर एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) का एक भर्ती घोटाले का मामला चल रहा है। अब इस मामले में जांच चल रही है। इसलिए ऐसा लगता है कि भाजपा का ये जो फॉर्मूला है कि अलग-अलग नेताओं पर केस करना, उसी फॉर्मूले को स्वाति मालीवाल पर इस्तेमाल किया गया होगा। हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से वे (स्वाति मालीवाल) लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं तो दिल्ली पुलिस इस बात की जांच करे कि ये कैसा षडयंत्र है। इस पर पूरी जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल किस तरह से भाजपा के संपर्क में थीं। आप नेता आतिशी ने कहा कि जिस तरह विपक्षी नेताओं को ब्लैकमेल करने और उन्हें भाजपा में शामिल करने के लिए ईडी, सीबीआई, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, आयकर विभाग, आर्थिक अपराध शाखा का इस्तेमाल किया गया, उसी तरह स्वाति मालीवाल मामले में भी यही फॉर्मूला प्रयोग किया गया है। स्वाति मालीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस किया है, एफआईआर हो चुकी है और जांच चल रही है और इसी का इस्तेमाल करते हुए स्वाति मालीवाल से ये साजिश रची गई और उन्हें मोहरे की तरह इस्तेमाल किया गया।
6. अरविंद केजरीवाल ने क्यों की रूस से भारत की तुलना? पाकिस्तान, बांग्लादेश का भी किया जिक्र
दिल्ली के मुख्यमंत्री (cm) अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने शुक्रवार को भारत (india) की तुलना रूस (russia) से की है। उन्होंने पीएम मोदी (pm modi) पर परोक्ष रूप स कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत बहुत खतरनाक दौर से गुजर रहा है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में इंडिया गठबंधन की रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा, वर्तमान में देश में हालात बहुत खतरनाक हैं। पुतिन (putin) रूस के राष्ट्रपति हैं। पुतिन ने सभी प्रतिद्वंद्वी नेताओं को या तो जेल भेज दिया या उन्हें मरवा दिया। फिर चुनाव कराए और 87 प्रतिशत वोट मिले। उन्होंने आगे कहा, बांग्लादेश में हाल ही में चुनाव हुए। सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया और शेख हसीना चुनाव में जीत गईं। पाकिस्तान चुनाव में देश के सबसे वरिष्ठ नेता इमरान खान को जेल हो गई। उनकी पार्टी नष्ट हो गई। उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह छीन लिया गया। इसके बाद वहां चुनाव कराए गए।
7. ‘बुंदेलखंड में बन रहे तोप के गोले पाकिस्तान का सफाया कर देंगे’- अमित शाह
लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के पांचवे चरण के प्रचार के लिए अमित शाह उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचे हैं. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘बुंदेलखंड में बन रहे तोप के गोले पाकिस्तान का सफाया कर देंगे’. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, योगी जी मुख्यमंत्री बने और उत्तर प्रदेश के विकास की शुरुआत हुई. एक जमाना था जब उत्तर प्रदेश में देसी कट्टे बनते थे, लेकिन मोदी जी ने बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाया, अब यहां तोप के गोले बनते हैं. पाकिस्तान ने अगर कोई भी गलती की तो ये बुंदेलखंडी गोला पाकिस्तान पर गिरेगा और उसका सफाया कर देगा. अमित शाह ने कहा, इस भूमि ने मुगलों के सामने भी लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों के सामने भी लड़ाई लड़ी. अब हमारे देश में मौजूद देशी अंग्रेजों के खिलाफ भी बुंदेलखंड को लड़ाई लड़नी है. चुनाव के 4 चरण समाप्त हो चुके हैं. 4 चरण में मोदी जी 270 सीटें लेकर ट्रिपल सेंचुरी की ओर आगे बढ़ गए हैं और राहुल बाबा के इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है. अब ये निश्चित हो गया है कि मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
8. स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं बोले केजरीवाल, कल BJP दफ्तर कूच करने का किया ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन इसमें स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं बोला। उन्होंने यह ऐलान किया कि कल दोपहर 12 बजे वे अपने विधायकों और सांसदों समेत पार्टी के नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय की ओर कूच करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी पर सोची समझी साजिश के तहत आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के जो भी मंत्री अच्छे काम कर रहे थे सबको एक-एक कर साजिश के तहत जेल में डाला गया।
9. पांचवें चरण में 49 सीटों के लिए होगी वोटिंग, स्मृति ईरानी से राहुल गांधी तक ये है चर्चित सीटें
देश में इस वक्त लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha elections) हो रहे हैं। अब तक लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया (Lok Sabha election process) के चार चरण पूरे हो चुके हैं। वहीं पांचवें दौर का चुनाव प्रचार शनिवार को थम गया। इस चरण के लिए मतदान 20 मई को है। इस चरण में आठ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 49 सीटों के लिए वोटिंग होगी। इन प्रदेशों से 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पांचवें चरण के लिए एक संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 14 है। जिन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है उनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani), पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) समेत कई हाई-प्रोफाइल चेहरे भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की केंद्र में सरकार के हैट्रिक बनाने पर मध्य प्रदेश के नेताओं (leaders of madhya pradesh) को भी अहम जिम्मेदारी मिलेगी। मध्य प्रदेश में चार चरणों के चुनाव संपन्न (Four phases of elections concluded in Madhya Pradesh) हो चुके हैं। देश में सात चरणों में चुनाव हो रहे है। उसके बाद चार जून को रिजल्ट आएगा। इन चुनाव में भाजपा की सरकार बनती है तो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) का भी केंद्र में अहम जिम्मेदारी मिलना तय माना जा रहा है। शिवराज को केंद्र में बड़े मंत्रालय की कमान मिल सकती है। वहीं, वीडी को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिलना तय माना जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। प्रदेश के चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़े नेता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved