1. लॉरेंस वोंग बने सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति थर्मन ने दिलाई पद की शपथ
अर्थशास्त्री (economist) लॉरेंस वोंग (Lawrence Wong ) ने सिंगापुर (Singapore) के चौथे प्रधानमंत्री (Prime Minister) के रूप में शपथ ली. बता दें कि 51 साल के वोंग 72 साल के ली सीन लूंग (Lee Hsien Loong) की जगह लेंगे. 67 वर्षीय राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) ने वोंग को शपथ दिलाई. ली सीन लूंग 2 दशक तक सिंगापुर के प्रधानमंत्री के पद पर रहे. वोंग और ली सीन लूंग दोनों नेता सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी के हैं. जो पिछले 5 दशक से अधिक समय से सिंगापुर का नेतृत्व कर रही है. प्रधानमंत्री का पद संभालने से पहल वोंग देश के डिप्टी पीएम के पद पर थे. लेकिन अब वह पीएम और वित्त मंत्री के रूप में सरकार का नेतृत्व करेंगे. वोंग ने मंत्री स्तर पर बड़े बदलाव नहीं करने के कारण कई तरह के व्यवधानों का हवाला दिया था. साथ ही कहा था कि इसने बचने की जरूरत है.
2. स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर हमले पर मोदी ने जताया दुख, लिखा- खबर से गहरे सदमे में हूं
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हुए जानलेवा हमले की खबर पर पीएम मोदी ने दुख जताया और इसे हमले के कायरतापूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की। बुधवार को एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को कई गोलियां मारी गईं, जिसने इस छोटे से देश को झकझोरकर रख दिया और पूरे यूरोप में इसकी गूंज सुनाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा ‘स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हुई गोलीबारी की खबर से गहरा सदमा पहुंचा। मैं इस कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करता हूं और पीएम फिको के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस मुश्किल समय में भारत स्लोवाकिया के लोगों के साथ खड़ा है।’
3. टीम इंडिया के कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच, मेसी से बेहतर है गोल औसत
भारत (India) के सबसे बड़े फुटबॉलर (footballer) सुनील छेत्री (sunil chhetri) ने संन्यास (retirement) का ऐलान ( announced) कर दिया है. भारतीय कप्तान ने कहा कि वह कुवैत (Kuwait) के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप (fifa world cup) क्वालीफिकेशन मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह देंगे. यह मैच 6 जून को खेला जाएगा. सुनील छेत्री ने भारत के लिए 150 मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 94 गोल किए हैं. सुनील छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल मैचों में सबसे अधिक गोल करने वाले टॉप-5 फुटबॉलर्स में शामिल हैं. सबसे अधिक 128 गोल करने का विश्व रिकॉर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम है. ईरान के अली देई (108) दूसरे और लियोनेल मेसी (106) तीसरे नंबर पर हैं. इन तीनों के बाद सुनील छेत्री हैं. मलेशिया के मुक्तार देहारी (89) पांचवें नंबर पर हैं.
4. स्मृति ईरानी का बड़ा दावा, कांग्रेस के गुंडों ने मेनका गांधी पर किया था हमला
उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट (Amethi seat of Uttar Pradesh) पर चुनावी जंग और दिलचस्प हो गई है। अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ऐलान कर दिया है कि उनका मुकाबला प्रियंका गांधी वाड्रा से है। खास बात है कि प्रियंका किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ रही हैं, लेकिन खबर है कि वह अमेठी के प्रचार अभियान में सक्रिय हैं। इधर, 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी के बजाए रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। ईरानी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को हराया था। प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं बच्चों वाली राजनीति में नहीं पड़ना चाहती। मेरी प्रतिद्वंदी प्रियंका वाड्रा हैं। वह बैकस्टेज से लड़ रहीं हैं। भाई कम से कम सामने से तो लड़ा था। 2014 में भी राहुल सिर्फ 1.07 लाख वोट से जीते थे और वो भी मुलायम सिंह यादव की मदद से।’
5. Covishield की तरह ही Covaxin के भी है खतरनाक साइड इफेक्ट युवा लड़कियां सबसे ज्यादा प्रभावित
कोरोना महामारी (corona epidemic) के वक्त इससे बचाव के लिए देश में बड़े पैमाने पर लोगों ने कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) टीके (vaccines) लगवाए थे. लेकिन, धीरे-धीरे अब इन दोनों टीकों के साइड इफेक्ट (side effects) की बात सामने आने लगी है. कोविशील्ड को विकसित करने वाली ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनिका (AstraZeneca) ने पिछले दिनों वहां की एक अदालत में स्वीकार किया था कि उसके टीके से कुछ लोगों में गंभीर बीमारी हो सकती है. इसी तरह अपने देश में विकसित भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के साइड इफेक्ट को लेकर एक रिपोर्ट आई है. इसमें दावा किया गया है कि इस वैक्सीन को लगवाने के करीब एक साल के भीतर ठीक ठाक संख्या में लोगों में इसके साइड इफेक्ट देखे गए. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित किशोर लड़कियां थीं.
6. ‘मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकेगी, अगर…’, कोर्ट की अहम टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक अहम टिप्पणी करते हुए कहा है कि ईडी पीएमएलए कानून के प्रावधानों के तहत अगर विशेष अदालत ने शिकायत पर स्वतः संज्ञान ले लिया है तो फिर ईडी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती। कोर्ट ने कहा कि ईडी को अगर आरोपी को हिरासत में लेना है तो उसे पहले संबंधित कोर्ट में आवेदन देना होगा और आवेदन से संतुष्ट होने के बाद ही कोर्ट, ईडी को आरोपी की हिरासत देगी। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि अगर आरोपी किसी समन के अनुपालन के लिए विशेष अदालत में पेश हुआ है तो यह नहीं माना जा सकता कि वह हिरासत में है। सुप्रीम कोर्ट पीठ ने कहा कि जो आरोपी समन के बाद अदालत में पेश हुआ है तो उसे जमानत के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है और उस पर पीएमएलए कानून की धारा 45 की जुड़वा शर्त भी लागू नहीं होती है।
7. सस्ता प्याज, पेट्रोल-डीजल के दाम में भी भारी कटौती, क्या पटरी पर लौटी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था
पाकिस्तान से पेट्रोल डीजल की बढ़ी रेट (Petrol diesel rate increased from Pakistan) के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है, जो महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तानियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, अभी पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल के दाम 15.39 रुपये प्रति लीटर घटा दिए, वहीं डीजल के रेट में 7.88 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. पाकिस्तान में नए पेट्रोल के दाम 273.1 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल के नए दाम 274.08 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, अब खबर है कि पाकिस्तान सस्ते रेट पर प्याज भी उपलब्ध करा रहा है, जिसकी वजह से भारत को नुकसान उठाना पड़ रहा है. इससे कुछ एक्सपर्ट ये भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट रही है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान पर बहुत कर्ज है और उसे ब्याज चुकाना पड़ता है.
8. PM मोदी भदोही पहुंचे, बोले- हिंदुओं को मारकर बहाने की बात करते हैं इनके नेता
लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के मद्दनेजर 4 चरणों की वोटिंग हो चुकी है। पांचवे चरण की वोटिंग 20 मई को की जाएगी। इस बाबत पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी मोर्चा संभाले हुए हैं। दरअसल गुरुवार को पीएम मोदी का आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ का दौरा है। हालांकि आजमगढ़, जौनपुर और भदोही का वो दौरा कर चुके हैं और प्रतापगढ़ का दौरा करना बाकी है। बता दें कि पीएम मोदी ने 11 बजे आजमगढ़ के लालगंज में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद जौनपुर में 2 बजे और अब भदोही में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री प्रतापगढ़ के जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके एक नेता कहते है कि वे हिंदुओं को मारकर भागीरथी नदी में बहा देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी की सपा सरकार आतंकी संगठन सिमी पर मेहरबान थी। इन्होंने सिमी के आतंकी को जेल से रिहा कर दिया था। बुआ-बबुआ को लेकर पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि क्या अखिलेश यादव ने अपनी बंगाल वाली बुआ से पूछा कि यूपी-बिहार के लोगों को बंगाल में बाहरी क्यों कहते हैं। टीएमसी के लोग यूपी-बिहार के लोगों को बंगाल में गाली क्यों देते हैं। यूपी के लोगों के टीएमसी के लोगों और सपा के लोगों ने क्या समझ रखा है।
9. कोर्ट के समन पर हुए हाजिर तो नहीं पूरी करनी होगी जमानत की दोहरी शर्त- सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने एक अहम फैसले में स्पष्ट किया है कि अगर मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में कोई आरेापी यदि कोर्ट के समन पर हाजिर हुआ है तो उसे पीएमएलए की धारा 45 के तहत जमानत की दोहरी शर्त पूरी नहीं करनी होगी. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में साफ कर दिया कि जमानत की दोहरी शर्त सिर्फ उन्हीं अभियुक्तों पर लागू होगी जिन्हें जांच के बाद गिरफ्तार किया गया है. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला उस मामले में आया है, जिसमें ये सवाल किया गया था कि क्या मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किसी आरोपी को जमानत के लिए दोहरे परीक्षण से गुजरना होता है. जस्टिस अभय एस ओका और उज्जल भुइयां की खंडपीठ ने इस मामले में 30 अप्रैल को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि यदि आरोपी समन के मुताबिक अदालत में पेश होता है, तो उसे हिरासत में लेने के लिए ईडी को कोर्ट में आवेदन करना होगा और पर्याप्त सबूत भी दिखाने होंगे.
मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior of Madhya Pradesh) की महारानी राजमाता स्व. माधवी राजे सिंधिया (Late Queen Rajmata Madhavi Raje Scindia) पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. उन्हें उनके बेटे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने मुखाग्नि दी. 16 मई की शाम सिंधिया की छतरी पर उनका अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित राज परिवार के लोग मौजूद थे. सिंधिया की छतरी पर आने से पहले राजमाता माधवी राजे की रानी महल से अंतिम यात्रा निकाली गई. इस अंतिम यात्रा में उनके दर्शन के लिए हुजूम उमड़ पडा. स्व. माधवी राजे का पार्थिव शरीर दोपहर को अंतिम दर्शन के लिए ग्वालियर के रानी महल में रखा गया था. दोपहर 3.30 बजे महल से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई. उसके बाद यह अंतिम यात्रा सिंधिया छतरी पर पहुंची. यहां सिंधिया राजवंश के पुरोहितों ने परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार की तैयारी की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved