img-fluid

16 मई की 10 बड़ी खबरें

May 16, 2023

1. दिल्ली में फिर एक स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली (Delhi) के एक और स्कूल को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस (Police) और अन्य टीम मौके पर पहुंच गई हैं और जांच की जा रही है। इससे पहले भी कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। चुकी है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के साकेत के पुष्प विहार स्थित अमृता पब्लिक स्कूल में मंगलवार सुबह 6:45 बजे बम रखे होने की सूचना मिली। बम की सूचना ईमेल के जरिए दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य टीम मौके पर पहुंच गई।  दक्षिण जिला डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि मेल आने के बाद स्कूल में चेकिंग अभियान शुरू किया गया। सभी जगह चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। उनका कहना है कि यह पता किया जा रहा है कि यह मेल कहां से और किसने भेजी है।

 

2. नीति आयोग की बैठक में शामिल होगी ममता बनर्जी, राज्य के समस्याओं पर चर्चा करने को तैयार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) 27 मई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होने वाली है। इस बैठक में वह राज्य के समस्याओं को सबके सामने रखेगी। ममता ने दावा किया कि भूतपूर्व योजना आयोग राज्यों को बोलने और समस्याओं को हल करने के लिए मंच दिया था, लेकिन केंद्र नीति आयोग में चर्चा करने के लिए एजेंडा तय करता है। उन्होंने कहा- “मैं इस बैठक में शामिल होने वाली हूं, क्योंकि राज्य की समस्याओं को बताते के लिए इसके अलावा कोई दूसरा मंच नहीं है। भले ही मुझे यहां बोलने के लिए अंत में समय जाए।” ममता ने कहा- “भले ही वह मुझे शाम में या सबके बाद बोलने का अवसर प्रदान करें, लेकिन मैं फिर भी बैठक में शामिल होने के लिए जाऊंगी। मैं पश्चिम बंगाल से संबंधित कई समस्याओं को बढ़ाती रही हूं और मैं उन्हें यहां सबके सामने रखूंगी।”

 

3. आखिर क्यों गूगल के CEO को वैक्सीन सर्टिफिकेट की रखनी पड़ती है हार्डकॉपी? केंद्रीय मंत्री ने बताई वजह

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने शिमला में एक रोजगार मेला में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अब तक 2,88,000 लोगों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। वहीं उन्होंने भ्रष्टाचार को खत्म करने पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हमें भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है। वहीं, उन्होंने गूगल के सीईओ सुंदर पिचई से मिले एक वाक्या को बताया। उन्होंने कहा कि पिचई मुझसे दिल्ली में एक कार्यक्रम में मिले थे। उन्होंने अपनी जेब से एक कागज निकाला और कहा कि ठाकुर जी मेरा वैक्सीन सर्टिफिकेट तो आज भी मेरे पास रहता है। मुझे दुनियाभर में हार्डकॉपी लेकर जाना पड़ता है। लेकिन भारत में सभी के पास उनके फोन में वैक्सीन सर्टिफिकेट होता है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए, जो कोई भी देश नहीं कर पाया है, वो हमने कर दिखाया। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री खुलकर सबके विचार सुनते हैं। और वह यह भी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि हम क्या-क्या कर सकते हैं। जैसे- गैस सिलेंडर धरातल पर पहुंचाना। मंत्री ने कहा कि 9 करोड़ 60 लाख बहनों को सिलेंडर दिया जा चुका है। वहीं साढ़े तीन करोड़ लोगों को पक्के घर दिए गए। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि घर की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर हो।

 


 

4. नौकरी के बदले जमीन: लालू यादव के करीबियों पर CBI छापा, बिहार से दिल्ली तक रेड

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के द्वारा RJD विधायक किरण देवी (Kiran Devi) सहित कई अन्य आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. किरण देवी के बिहार के पटना, भोजपुर सहित कई लोकेशन हैं, बताया जा रहा है कि सीबीआई इन सभी स्थानों पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. किरण देवी के बारे में बताया जाता है कि वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के बेहद करीबी हैं. मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी की कार्रवाई भोजपुर के अंगियांव स्थित आवास और पटना के सरकारी आवास पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है. सीबीआई द्वारा 9 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई द्वारा जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. CBI मुख्यालय के द्वारा इस खबर की पुष्टि भी की गई है. सीबीआई अधिकारी के मुताबिक पटना, भोजपुर के साथ -साथ दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा में सर्च ऑपरेशन हो रहा है.

 

5. अमरनाथ यात्रा अपडेट: अब इस उम्र के लोग नहीं कर पाएंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra ) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. नए नियमों के मुताबिक अब 13 साल से कम या 75 साल से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को अमरनाथ यात्रा पर जाने की मंजूरी नहीं दी जाएगी. अमरनाथ की सालाना तीर्थयात्रा के लिए पंजीकरण 17 अप्रैल से शुरू हो गया था. बड़ी संख्या में लोग परमिट हासिल करने के लिए देश भर की नामित बैंक शाखाओं में पहुंचने लगे हैं. दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिनों तक चलने वाली तीर्थ यात्रा एक जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलने वाली है. नए नियमों के मुताबिक छह सप्ताह से अधिक की गर्भावस्था वाली किसी भी महिला को यात्रा का भी रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. बाबा अमरनाथ की यात्रा दो रास्तों से की जा सकती है. पहला- दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पहलगाम के जरिये पारंपरिक 48 किलोमीटर का मार्ग और दूसरा मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर छोटा लेकिन खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग.

 

6. NIA कोलकाता की टीम पहुंची खंडवा, ISIS से तार जुड़े होने की संभावना

खंडवा में कोलकाता NIA की टीम ने शहर के मोघट थाना क्षेत्र (Moghat police station area) के खानशाहवाली क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की है । अब्दुल रक़ीब कुरैशी नामक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। रक़ीब पर सिमी तथा ISIS से जुड़े होने का संदेह है । मामले की पुष्टि खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने की। आतंकी संगठन सिमी के सदस्य रहे रकीब कुरैशी के घर आज कोलकाता NIA की टीम ने दबिश दी। रकीब के कमरे में दो घंटे तक सर्चिंग की गई। NIA के अधिकारियों ने परिवार के लोगों से भी पूछताछ की। कोलकाता NIA के दो अधिकारी कोतवाली और मोघट पुलिस की टीम के साथ खानशाहवाली कालोनी में रकीब कुरैशी के घर पहुंचे। परिवार से रकीब के कमरे की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि रकीब का कमरा पहली मंजिल पर है। इसके बाद अधिकारियों ने उसके कमरे में पहुंचकर सर्चिंग की। करीब दो घंटे तक कमरे को छाना। इस दौरान स्थानीय पुलिस की टीम चौकस नजर आई। पुलिस ने चारों तरफ से रकीब के घर को घर रखा था। इसके साथ ही छत से भी नजर रखी जा रही थी।

 


 

7. अब टाटा ग्रुप Apple के साथ मिलकर बनाएगा Iphone, ये है पूरा प्लान

देश के प्रमुख इंडस्ट्रियल घरानों में से एक टाटा ग्रुप ने नमक, सुई, प्लेन के बाद अब बेंगलुरु में एपल के आईफोन (Apple’s iPhone) बनाना शुरू कर दिया है. अब देश में जल्द ही पहली मेकइनइंडियाफोन लांच होंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने भारत में iPhone 15 वर्जन के फोन बनाने के लिए Tata Group के साथ पार्टनरशिप कर ली है. इतना ही नहीं ऐपल की इस नई सीरीज के मेक इन इंडिया फोन को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है. इससे पहले फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और लक्सशेयर जैसी कंपनियां भारत में आईफोन असेंबल करती रही हैं, लेकिन अब टाटा ग्रुप भी इस दौड़ में शामिल हो गया है. टाटा ग्रुप इंडिया में एपल के आईफोन बनाने वाली चौथी कंपनी होगी. Tata Group ने Wistron की भारतीय प्रोडक्शन लाइन का अधिग्रहण पूरा कर लिया है, जहां iPhone 15 वर्जन के फोन को असेंबल किया जाएगा. टाटा ग्रुप ने कंपनी की प्रोडक्ट लाइन का अधिग्रहण कर लिया है, इसलिए यह भारत में iPhone निर्माण के लिए नया कॉन्ट्रैक्ट पार्टनर बन जाएगा. ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन का बेंगलुरु के बाहर नरसापुरा में प्लांट है.

 

8. भाजपा ने अपने सभी सांसदों से मांगा रिपोर्ट कार्ड, जानिए वजह

कर्नाटक (Karnataka) में हुई करारी हार से बौखलाई भाजपा (BJP) ने अपने सभी सांसदों का रिपोर्ट कार्ड (Report Card) मांगा है। सभी प्रदेश अध्यक्षों (all state presidents) को एक महीने के भीतर सभी सांसदों के लोकसभा क्षेत्रों (Lok Sabha constituencies) में हुए कार्यों की समीक्षा कर एक रिपोर्ट पार्टी की केंद्रीय इकाई को देनी है। सांसदों का रिपोर्ट कार्ड उनके लोकसभा क्षेत्रों में केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों की स्थिति, सांसदों की जनता के बीच लोकप्रियता, क्षेत्र में बिताए गए समय और सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता के आधार पर बनाया जाएगा। 2024 में टिकट बंटवारे के लिए यह बड़ा आधार बन सकता है। इसके पूर्व भी एक बार सांसदों और मंत्रियों से अपने-अपने क्षेत्रों में हुए कार्यों की जानकारी मांगी गई थी। 30 मई से 30 जून के बीच एक महीने तक चलने वाले ‘विशेष जनसंपर्क अभियान’ (Vishesh Jansampark Abhiyan) के अंतर्गत देश के 396 लोकसभा क्षेत्रों में जनता से संवाद किया जाएगा। इसी दौरान प्रदेश की टीमों के द्वारा सांसदों के क्षेत्रों में हुए कार्यों की जानकारी एकत्र की जाएगी। जिन लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति कमजोर है, उन पर विशेष तौर पर फोकस कर अगले एक वर्ष के अंदर जनसंपर्क किया जाएगा। पार्टी ने 70 ऐसे लोकसभा क्षेत्रों की पहचान की है, जहां पार्टी ने कम अंतर से जीत हासिल की थी। ऐसे सभी लोकसभा क्षेत्रों में विशेष तौर पर कार्य किया जाएगा और जनता से संपर्क स्थापित किया जाएगा।

 


 

9. PM मोदी इस दिन कर सकते है नए संसद भवन का उद्घाटन

नया संसद भवन (new parliament building) बनकर तैयार हो चुका है. उम्मीद हैं कि नव निर्मित संसद भवन (newly built parliament house) का औपचारिक उद्घाटन इस महीने के अंत तक किया जाएगा. इसका उद्घाटन 26 मई को हो सकता है, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नौ साल पहले 2014 में पद की शपथ ली थी. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री 970 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बने नए भवन का उद्घाटन किए जाने की बात कही जा रही है. नए संसद में कई आधुनिक, हाईटेक और सुरक्षा के लिहाज से इंतजाम किए गए हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जुलाई में शुरू होने वाला आगामी मानसून सत्र नए भवन में आयोजित होने की संभावना नहीं है. इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ऐसी अटकलें हैं कि जी20 देशों की संसदों के अध्यक्षों की बैठक इस साल के अंत में नए भवन में हो सकती है. भारत 2023 के लिए जी20 की अध्यक्षता कर रहा है.

 

10. UP के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी का निधन

उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) में पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी (Former Minister Harishankar Tiwari) का मंगलवार शाम निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कल उनका अंतिम संस्कार (Funeral) होगा. उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में गोरखपुर (Gorakhpur) स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. हरिशंकर तिवारी की गिनती क़द्दावर नेताओं (strong leaders) में होती थी. निधन की सूचना मिलते ही उनके घर और गोरखपुर हाता पर समर्थकों की भीड़ जुट गई है. यूपी की कई सरकारों में मंत्री रहे हरिशंकर तिवारी एक ज़माने में पूर्वांचल के बाहुबली कहे जाते थे. उनके बेटे भी राजनीति में संसद और विधायक रह चुके हैं. चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से वयोवृद्ध बाहुबली हरिशंकर तिवारी का नाम बार-बार उभरकर सामने आता है. वे इस सीट से लगातार 22 वर्षों (1985 से 2007) तक विधायक रहे. पूर्वांचल के ब्राह्मणों में अच्छी पैठ रखने वाले हरिशंकर तिवारी पांच बार कैबिनेट मंत्री रहे. वे छह बार विधायक बने. हरिशंकर तिवारी ने पहला चुनाव 1985 में निर्दलीय लड़ा था, फिर अलग-अलग राजनीतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़कर जीतते रहे. तीन बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते व यूपी सरकार में मंत्री भी बने थे. 2007 के चुनाव में बसपा ने राजेश त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया था.

Share:

भारत में डिजिटल क्रांति अन्य देशों के लिए बन रही है मिसाल

Wed May 17 , 2023
– प्रहलाद सबनानी भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता मिलना एक वरदान की तरह साबित होता दिखाई दे रहा है। भारत ने हाल ही के वर्षों में कई क्षेत्रों में जो अतुलनीय प्रगति की है, इसे देखकर जी-20 समूह के सदस्य देश आश्चर्यचकित हो रहे हैं। भारत चूंकि जी-20 समूह के सदस्य देशों की विभिन्न […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved