• img-fluid

    15 मई की 10 बड़ी खबरें

  • May 15, 2023

    1. तमिलनाडु: जहरीली शराब से 3 महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

    तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों (Villupuram and Chengalpattu districts) में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने (drinking poisoned wine) से तीन महिलाओं (three women) सहित 10 लोगों की मौत (10 people died) हो गई। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम के पास एकियारकुप्पम के रहने वाले छह लोगों की रविवार को मौत हो गई। अधिकारियों ने आगे कहा कि चेंगलपट्टू जिले के मदुरंथगम में शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई और रविवार को एक दंपति की मौत हो गई। इन सभी चारों की मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई है। वर्तमान में, दो दर्जन से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है और जानकारी के मुताबिक वे ठीक हैं।

     

    2. कांगड़ा में गहरी खाई में गिरा गेहूं से लदा ट्रक, हादसे में 5 लोगों की मौत, CM सुक्खू ने जताया शोक

    हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले में धर्मशाला (Hospice) के पास रविवार को गेहूं से लदा एक ट्रक 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में ट्रक सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसा रसेहर गांव में दोपहर के वक्त हुआ। मारे गए लोगों में एक ही परिवार के तीन शामिल हैं। कांगड़ा जिला (Kangra District) जनसंपर्क अधिकारी (डीपीआरओ) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। कांगड़ा जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस के कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव का काम शुरू किया। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उथड़ाग्रान पंचायत के पास गेहूं से लदा ट्रक संपर्क मार्ग के किनारे खाई में गिर गया। मृतकों की पहचान सुनील कांत (Sunil Kant), उनकी पत्नी सीता देवी और बेटी तृषा देवी के अलावा आरती, मिलाप चंद के रूप में की गई है। घायलों में सुनील कांत के बेटे अभिनव और अभिषेक, पूजा, प्रगति और अनिल कांत शामिल हैं।

     

    3. Mission 2024: जून में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे PM मोदी, UP में होंगी 3 रैलियां

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 (Prime Minister Narendra Modi Government 2.0) के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने (completion of nine years) के उपलक्ष्य में भाजपा (BJP) एक महीने तक प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी देश में रैलियां कर चुनावी शंखनाद करेंगे, इनमें तीन रैलियां उत्तर प्रदेश में करने की योजना है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chowdhary) और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) ने रविवार शाम पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक में इसकी जानकारी दी। नगर निकाय चुनाव में जीत का परचम फहराने के साथ ही भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। मोदी सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल 30 मई को पूरा हो रहा है। मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा प्रदेश में महा सपंर्क अभियान चलाएगी। 15 मई से 15 जून तक मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। भाजपा के नेता प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संपर्क कर मोदी सरकार में हुए बदलाव को बताएंगे। लोकसभा स्तर पर पांच और विधानसभा स्तर पर चार अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों के लिए प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला और संजय राय की अगुवाई में कमेटी गठित की गई है।

     


     

    4. मल्लिकार्जुन खड़गे को मानहानि मामले में सम्मन, संगरूर जिला कोर्ट ने भेजा नोटिस

    कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को संगरूर जिला अदालत (Sangrur District Court) ने मानहानि मामले (Defamation Case) में सम्मन भेजा है. इस मामले में याचिका दायर करने वाले हितेश भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंग दल की तुलना देश विरोधी संगठन जैसे सिमी और अलकायदा के साथ की थी. साथ ही कांग्रेस ने कर्नाटक में सत्ता में आने पर बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की बात भी कही थी. जिसके विरोध में हिंदू सुरक्षा परिषद और बजरंग दल हिंद के संस्थापक हितेश भारद्वाज ने संगरूर कोर्ट में मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

     

    5. कैसे हुई 25 करोड़ की डील? समीर वानखेड़े को लेकर CBI की FIR में बड़ा खुलासा

    केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा क्रूज पोत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किये जाने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (bollywood actor shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को नहीं फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में बड़ा खुलासा हुआ है. एनसीबी की विजिलेंस टीम ने 11 मई को सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद अगले दिन 12 मई को एफआईआर फाइल की गई. 2 अक्टूबर 2021 को कोर्डेलिया क्रूज पर हुई छापेमारी के खिलाफ 25 अक्टूबर 2021 को विजिलेंस जांच शुरू हुई थी, जिसमें 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी एवं विजिलेंस एनसीबी के तत्कालीन मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े और मामले में दो अन्य एनसीबी के तत्कालीन अधीक्षक विश्व विजय सिंह खुफिया अधिकारी आशीष रंजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी.

     

    6. केन्द्र की डॉक्टरों को चेतावनी, जेनरिक दवा नहीं लिखी तो होगी कार्रवाई

    देश में जेनरिक दवाओं (generic drugs) के इस्तेमाल को लेकर केंद्र सरकार अब सख्त हो गई है. सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी कर अपने सभी डॉक्टरों को जेनरिक दवा लिखने की हिदायत दी है. सरकार ने कहा कि अगर डॉक्टर अपनी पर्ची में जेनरिक दवा नहीं लिखते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य सेवा के डायरेक्टर जनरल ने आदेश जारी करते हुए बात की वार्निंग दी है कि जो कोई भी डॉक्टर जेनरिक दवाओं को अपने पर्ची में शामिल नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है. आदेश में कहा गया है कि कुछ डॉक्टरों की ओर से ब्रांडेड दवाएं लिखी जा रही है जो कि ठीक नहीं है. जानकारी के मुताबिक इसके अतिरिक्त मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का डॉक्टरों से मिलने के लिए भी नए दिशा निर्देश जारी किया गया है. डॉ अतुल गोयल ने अपने नोटिस में डॉक्टरों को इस बात की हिदायद दी है कि किसी भी सूरत में अपनी पर्ची पर केवल जेनरिक दवाओं को ही लिखें.

     


     

    7. बिहार से ही जलेगी हिंदू राष्ट्र की ज्वाला, धीरेंद्र शास्त्री का ऐलान

    पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) के बिहार (Bihar) आगमन का आज तीसरा दिन है. सोमवार को बाबा ने दिव्य दरबार (Divya Darwar) लगाया और लोगों के नाम की पर्चियां निकाली. और लोगों को उनकी समस्या का समाधान बताया. इस दौरान बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) ने खुले मंच से यह ऐलान किया कि बिहार से ही हिंदू राष्ट्र की ज्वाला जलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विदेशों में भी लोग सीता राम कहते हैं. एक दिन ऐसा आएगा जब भारत में सबको सीता राम कहना होगा. बाबा ने मंच से कहा- बिहार में का बा? फिर उन्होंने खुद ही इसका जवाब दिया बिहार में बागेश्वर बाबा बा. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि बिहार के लोग पिछड़े हैं. लेकिन मेरा मानना है कि बिहार के लोग पिछड़े नहीं है. यहां के लोग तो भक्ति से भरे हैं. बाबा ने कहा कि बिहार को समझना है तो यहां कुछ दिन बिताना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे बालाजी ने हमें शक्ति दी है कि भगवान को नहीं मानने वालों, संतों को नहीं मानने वाले और उन्हें पाखंडी बताने वालों को करारा जवाब दे सकें.

     

    8. पाकिस्तान: संसद में उठी इमरान खान को फांसी देने की मांग

    पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री (former prime minister of pakistan) इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी से शुरू हुआ बवाल अब तक थम नहीं रहा है. इमरान खान को तो सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट से जमानत (bail from high court) मिल गई. लेकिन अब उनके विरोध में सत्ता पक्ष की तमाम पार्टियां सड़क पर उतर आई हैं. इमरान की रिहाई के खिलाफ पाकिस्तान डेम्रोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रही है. पाकिस्तान की संसद में इमरान को फांसी देने की मांग उठने लगी है. नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद खान ने कहा कि इमरान खान ने जो गुनाह किए हैं उसके लिए उन्हें सरेआम फांसी दे देनी चाहिए. इस दौरान रियाज ने अदालतों के फैसलों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अदालतें इमरान खान का ऐसे स्वागत कर रही हैं जैसे कि वह उनके दामाद हों. वहीं, शहबाज शरीफ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.

     


     

    9. ममता बनर्जी कांग्रेस को 200 सीटों पर समर्थन देने को राजी

    कर्नाटक (Karnataka) में जीत के बाद अब कांग्रेस पार्टी (congress party) को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने समर्थन देने की बात कही है. ममता बनर्जी का कहना है कि TMC उन राज्यों में कांग्रेस का समर्थन करने को तैयार है, जहां वे मजबूत हैं. इसके अलावा ममता ने कहा कि कांग्रेस को बंगाल जैसे राज्यों में TMC की मदद करनी होगी. बता दें कि TMC प्रमुख ममता बनर्जी 2024 के आम चुनाव का फॉर्मूला तय करने के लिए सभी विपक्षी दलों के बीच बातचीत शुरू करना चाहती हैं. राज्य सचिवालय नबन्ना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं कोई जादूगर नहीं हूं, न ही ज्योतिषी. मैं नहीं कह सकती कि भविष्य में क्या होगा. लेकिन मैं आपको एक बात बता सकती हूं, जहां क्षेत्रीय पार्टी मजबूत है वहां बीजेपी नहीं लड़ सकती है और जहां लोग निराश हैं वहां भी. कर्नाटक में डाला गया वोट बीजेपी सरकार के खिलाफ एक जनादेश है.’

     

    10. सचिन पायलट ने बताई 3 मांगें, 15 दिन का अल्टीमेटम देकर दी आंदोलन की चेतावनी

    राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Former Deputy CM Sachin Pilot) पेपर लीक और भ्रष्टाचार (paper leak and corruption) के मुद्दे पर अपनी 5 दिन की जन संघर्ष यात्रा (Jan Sangharsh Yatra) का महापुरा में समापन किया. 11 मई को अजमेर से 125 किलोमीटर की यात्रा कर जयपुर पहुंचे पायलट ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने वसुंधरा सरकार (Vasundhara Government) के दौरान हुई लूट को लेकर सीएम गहलोत (CM Gehlot) को चिट्ठी लिखी, बार-बार निवेदन किया और फिर अनशन भी किया लेकिन मेरी मांग नहीं सुनी गई और राजे सरकार के करप्शन के मामलों पर कोई एक्शन नहीं लिया. पायलट ने कहा कि जनता के सामने हमारी कथनी और करनी में फर्क नहीं होना चाहिए. वहीं पायलट ने मंच से कहा कि मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि अगर मैं किसी भी पद पर रहूं या ना रहूं, जनता के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा और अगर मेरी मांगे आने वाले 15 दिनों तक नहीं मानी गई तो मैं पूरे प्रदेश में आंदोलन करूंगा और गांव-गांव जाकर अपनी आवाज बुलंद करूंगा.

    Share:

    एरोड्रम थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर के घर में मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

    Mon May 15 , 2023
    इंदौर, विजय मोदी। इंदौर (Indore) के एरोड्रम थाना क्षेत्र (Aerodrome Police Station Area) के दुर्गा नगर में उज्जैन जिले के बड़नगर (Badnagar in Ujjain district) का रहने वाला अंकित बजरंगी (Ankit Bajrangi) का शव संदिग्ध अवस्था मे पवन लिम्बोडिया नामक व्यक्ति के घर में पाया गया है। एरोड्रम थाना क्षेत्र के ACP राजीव भदौरिया (ACP […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved