1. J&K : अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) के अंदवान सागम (Andwan Sagam) इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों (terrorists and security forces) के बीच मुठभेड़ (Encounter) होने की खबर सामने आ रही है. कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अंडवान सागर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है. जिसमें 2-3 आतंकियों को घेरा (2-3 terrorists surrounded) जा रहा है। यह एनकाउंटर अंडवान सागम इलाके में शुरू हुआ है. पुलिस और सुरक्षाबल लगातार एक्शन में हैं. इस एनकाउंटर की जानकारी कश्मीर पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल से दी। अंदवान सागम इलाके में चल रहे इस एनकांउटर की जानकारी पुलिस ने दी है. इसी के साथ पुलिस और सुरक्षाबल के जवान मौके पर मौजूद हैं। पिछले हफ्ते भी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें दो जवान शहीद हो गए. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) जम्मू जोन, मुकेश सिंह बताया कि मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत 4 जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ जिले के कंडी वन क्षेत्र में शुरू हुई थी. राजौरी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. इस ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने एक ब्लास्ट भी किया जिसमें दो जवान मारे गए जबकि चार घायल हो गए. घायलों में एक अधिकारी भी मौजूद था।
2. यूक्रेन की सीमा के पास रूस के दो लड़ाकू विमान और दो सैन्य हेलीकॉप्टरों को मार गिराया
रूस यूक्रेन (Russia Ukraine) के बीच चल रहे संघर्ष में दोनों तरफ काफी नुकसान हो रहा है। यह संघर्ष न जाने कहां जाकर रुकने यह पाना अभी काफी मुश्किल है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि शनिवार को यूक्रेन की सीमा के पास दो रूसी लड़ाकू जेट (Russian fighter jet) और दो सैन्य हेलीकॉप्टरों को मार गिराया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सू-34 लड़ाकू बमवर्षक, सू-35 लड़ाकू विमान और दो एमआई-8 हेलीकॉप्टरों को पूर्वोत्तर यूक्रेन से सटे ब्रांस्क क्षेत्र में घात लगाकर निशाना बनाया और एक साथ गिरा दिया गया। इस बीच, रूसी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, पोस्ट किए गए वीडियो में यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर को स्पष्ट रूप से मार गिराया गया है। एक रूसी मीडिया ने बताया कि लड़ाकू विमानों को यूक्रेन (ukraine) के चेर्निहाइव क्षेत्र में लक्ष्यों पर एक मिसाइल और बम हमला करना था, और हेलीकॉप्टर उन्हें वापस करने के लिए थे लेकिन इससे पहले वह निशाना बन गए। हालांकि यूक्रेन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, आमतौर यूक्रेन पर रूस के अंदर हमलों की खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार करता है।
3. विधानसभा चुनावः मप्र, छग, राजस्थान.. इन राज्यों में भी कर्नाटक मॉडल अपनाएगी कांग्रेस!
क्या कांग्रेस (Congress) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka assembly elections) में जीत के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की भाजपा (BJP) से सीधे टकराने और उसे हराने की औषधि ढूंढ ली है? ऐसा निष्कर्ष निकालना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन स्थानीय मुद्दों, नेताओं और योजनाओं पर केंद्रित रहते हुए उसने जो परिणाम कर्नाटक में हासिल किया, उसे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मिली जीत का बड़ा रूप कहा जा रहा है। यही नहीं, आने वाले महीनों में तीन अन्य बड़े राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनाव में वह इसी रणनीति को दोहरा सकती है। कांग्रेस को इस जीत से क्या मिला, क्या असर होगा, इस संदर्भ में इसका विश्लेषण रोचक हो सकता है। कांग्रेस 2019 आम चुनाव के बाद से हिमाचल प्रदेश को छोड़ सभी विधानसभा चुनाव हारी। भाजपा के सामने हर चुनाव में उसकी हार निश्चित मानने का ट्रेंड बनता दिख रहा था। कर्नाटक की जीत ने कांग्रेस को राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आत्मविश्वास से भर दिया है। हालांकि, पिछली बार इन्हीं तीनों राज्यों में जीत के बाद कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनाव हार गई थी। कांग्रेस को यह याद रखना होगा।
4. भारत जोड़ो यात्रा का जादू! कर्नाटक की बंपर जीत ने बढ़ा राहुल गांधी का कद
कांग्रेस (Congress) ने कर्नाटक ((Karnataka election results)) का किला फतेह कर लिया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की अगुवाई में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है और इस जीत पर कांग्रेस देशभर में जश्न मना रही है। कर्नाटक चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले का लिटमस टेस्ट (litmus test) भी माना जा रहा था. जिस तरह से पीएम मोदी PM Nodi की अगुवाई में बीजेपी (BJP) ने कर्नाटक में जोरदार चुनाव प्रचार किया और उसके बाद भी कांग्रेस ने कर्नाटक में बड़ी जीत हासिल करके कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने का काम किया. कांग्रेस आसानी से 130 के आंकड़े को पार गई है. आज कांग्रेस के छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े से बड़े नेता, हर कोई जीत के जश्न में डूबा है।
5. INS Mormugao ने मिसाइल फायरिंग में किया कमाल, टारगेट को किया सफलतापूर्वक ध्वस्त
भारत की नवीनतम गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस मोरमुगाओ (Latest Guided-Missile Destroyer INS Mormugao) ने अपनी पहली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (brahmos supersonic cruise missile) फायरिंग के दौरान टारगेट पर सफलतापुर्वक निशाना साधा है। स्वदेशी तौर पर निर्मित जहाज और उसके शक्तिशाली हथियार भारत नौसेना की मारक समक्षा और आत्मनिर्भरता को प्रदर्शित करता है।
6. BSE-NSE ने दी खुशखबरी, Adani की इन 3 कंपनी के इंवेस्टर्स को होगा फायदा
अडानी ग्रुप (Adani Group) के सितारे गर्दिश से बाहर आते दिख रहे हैं. अब बीएसई और एनएसई (BSE and NSE) ने ग्रुप की 3 कंपनियों को बड़ी राहत दी है, जो इन कंपनियों के शेयर्स में इंवेस्ट करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अडानी ग्रुप की ये तीन कंपनियां अडानी टोटल गैस लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड हैं. दरअसल अडानी ग्रुप की इन तीनों कंपनियों के शेयर्स पर दोनों स्टॉक एक्सचेंज ने अपनी निगरानी बढ़ा दी थी. इन तीनों के शेयर्स को एडिशनल सर्विलांस मीजर्स फ्रेमवर्क के दायरे में रखा था, जिससे अब उन्हें बाहर कर दिया गया है. बीएसई और एनएसई इन तीनों कंपनियों के शेयर्स को 15 मई से एएसएम फ्रेमवर्क से बाहर करने जा रही हैं. इससे पहले इन कंपनियों के शेयर होल्डर्स के हितों की रक्षा के लिए ही स्टॉक एक्सचेंज ने इन्हें एएसएम फ्रेमवर्क में रखा था. अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन को 24 मार्च को इस दायरे में रखा गया था. जबकि अडानी ग्रीन एनर्जी को पिछले महीने ही इस फ्रेमवर्क में लाया गया था.
7. ’22 दिन हो गए, बीजेपी से हमारे पास कोई नहीं आया’, पहलवान बोले- महिला सांसदों को लिखेंगे लेटर
दिल्ली में जंतर मंतर (Jantar Mantar in Delhi) पर धरना दे रहे पहलवानों का रविवार (14 मई) को एक बार फिर दर्द छलक उठा. पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. साक्षी मालिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट ने पीसी के दौरान कहा कि 22 दिन हो गए हैं, अभी तक बीजेपी से कोई हमारे पास नहीं आया. ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा कि कल हम बीजेपी की महिला सांसदों को लेटर लिखकर उनसे मदद मांगेंगे, उनके घर पर लेटर पहुंचाएंगे. हमें सभी समाज के लोगों का समर्थन चाहिए. हम लोग जो आरोप लगा रहे हैं, वो सही हैं. इसलिए आप सभी लोग हमारे समर्थन में आएं. विनेश फोगाट ने अपील की कि मंगलवार को सभी लोग अपने-अपने जिला मुख्यालय में जाकर ज्ञापन दें. हमारे समर्थन में 16 मई को सत्याग्रह करें.
8. RAW ने पाकिस्तान में घुसकर किया ऑपरेशन, अपनी ही सेना को पाक अधिकारी ने बताया फिसड्डी
पाकिस्तान की आर्मी (army of pakistan) भारत में ड्रग्स और नकली नोटों को पहुंचाने वालों को मदद कर रही है. साथ ही पाकिस्तानी फौज (Pakistani army) और खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस खालिस्तानी सशस्त्र समूहों की फंडिग कर रही हैं. इस बात का खुलासा पाकिस्तानी सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी ने किया है. दरअसल, भारत के वांछित आतंकवादी और खालिस्तान कमांडो फोर्स के मुखिया परमजीत सिंह पंजवार की हत्या के कुछ घंटों पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड मेजर आदिल फारूक राजा ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो बनाया. रिटायर्ड मेजर ने वीडियो में कहा कि लाहौर में पंजवार के साथ सिक्योरिटी थी, इसके बावजूद उसे दिन दहाड़े गोली मार दी गई. रिटायर्ड मेजर आदिल फारूक राजा ने अपने वीडियो में दावा किया कि इस घटना को भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) ने अंजाम दिया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान के लाहौर में अज्ञात हमलावरों ने परमजीत सिंह पंजवार की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
9. दाऊद और ISI से जुड़े 12 हजार करोड़ की पकड़ी गई ड्रग्स के तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और इंडियन नेवी (Indian Navy), एंटी-ड्रग एजेंसी (anti-drug agency) के जॉइंट ऑपरेशन (joint operation) में नशे के एक बड़ी खेप पकड़ी गई. ये खेप केरल तट (Kerala Coast) के पास एक बड़े वेसल से पकड़ी गई, जिसका वजन 25 क्विंटल यानी 2500 किलो है. ड्रग का नाम मेथामफेटामाइन है. इसकी कीमत का अनुमान 12,000 करोड़ रुपए का लगाया गया है. इस बीच NCB के DDG ऑपरेशन संजय कुमार सिंह ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान में बैठा शातिर भारत में करोड़ों रुपए की ड्रग्स भेज रहा है. बताया गया है कि 12 हजार करोड़ की पकड़ी गई ड्रग्स के तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान ISI से जुड़े पाए गए हैं. एजेंसियां चौकन्नी हो गई है. उन्होंने ड्रग के साथ संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को धर दबोचा है, जिसके जरिए सच सामने आएगा. NCB ने बयान जारी कर बताया है कि हिंद महासागर में एक वेसल को रोके जाने के बाद पाकिस्तानी नागरिक को ड्रग बरामदगी के सिलसिले में हिरासत में लिया. उसे और ड्रग्स को कोचीन के मट्टनचेरी तट पर लाया गया. एजेंसी ने पूरे नेटवर्क को खंगालने के लिए जांच शुरू कर दी है.
10. जाट महाकुंभ: CM शिवराज का बड़ा ऐलान- वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का होगा गठन
मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) में आज जाट महाकुंभ (Jat Mahakumbh) के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड (Veer Tejaji Welfare Board) का गठन किया जाएगा. इसके अलावा तेजा दशमी पर ऐच्छिक अवकाश (Optional Holiday on Teja Dashami) का ऐलान भी कर दिया गया. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि मैं घोषणा मशीन नहीं हूं आपको अगले महाकुंभ में हिसाब दूंगा. रविवार (14 मई) को जाट समाज ने अपनी तमाम मांगों को लेकर महाकुंभ के मंच से बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के सामने रखा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन करने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि जब इमरजेंसी के दौरान पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले गई थी और बाद में जब वे जमानत पर छूटे थे तो जाट समाज ने ही उनकी मदद की थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved