img-fluid

13 मई की 10 बड़ी खबरें

May 13, 2024

1. चीन की धमकी के बाद भारत सहित 26 देश हुए इकट्ठा, करेंगे दुनिया का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास

चीन (China) से उत्पन्न होने वाले कथित खतरों का मुकाबला करने के लिए दुनिया (World) के 26 देश (26 countries) एक साथ आए हैं। ये देश दुनिया के सबसे बड़े नौसैनिक अभ्यास (naval exercise) को भी अंजाम देंगे। इस अभ्यास का नाम एक्सरसाइज रिम ऑफ द पैसिफिक (RIMPAC) है। RIMPAC 2024 का आयोजन इस साल हवाई में हो रहा है। इस अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, कनाडा, चिली, कोलंबिया, डेनमार्क, इक्वाडोर, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इज़राइल, जापान, मलेशिया, मैक्सिको, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पेरू, कोरिया गणराज्य, फिलीपींस, सिंगापुर , श्रीलंका, थाईलैंड, टोंगा, यू.के., और यू.एस की नौसेनाएं शामिल होंगी। इस साल रिमपैक 2024 की थीम “साझेदार: एकीकृत और तैयार” है। इसे यह बताने का प्रयास माना जाता है कि रिमपैक न केवल कई देशों को एक साथ लाने के लिए बनाया गया एक अभ्यास है, बल्कि एक ऐसा आयोजन भी है जो अपने प्रतिभागियों को प्रत्येक देश की प्रशिक्षण और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवश्यक संबंधों और साझेदारी को विकसित करने का अवसर देता है।

2. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लिया बड़ा फैसला, यूक्रेन से युद्ध के बीच रक्षा मंत्री को पद से हटाया

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के युद्ध (war) के बीच ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने अपने रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु (Defense Minister Sergei Shoigu) को हटा दिया है। उन्होंने आंद्रेई बेलेसाउ (Andrei Belesau) को नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है। बेलेसाउ रूस के उपप्रधानमंत्री रह चुके हैं। बताया गया कि पुतिन ने शर्गेई शोइगु को रक्षा मंत्री पद से इसलिए मुक्त किया क्योंकि वह उन्हें शक्तिशाली सुरक्षा परिषद का सचिव नियुक्त करना चाहते हैं। फिलहाल निकोलाई पात्रुशेव इस पद को संभाल रहे हैं। युद्ध के बीच रक्षा उद्योग की समस्याओं को संभालने के लिए पुतिन को सर्गेई शोइगु पर ज्यादा विश्वास है। वह पुतिन के पुराने करीबी माने जाते हैं। बता दें कि नए रक्षा मंत्री बेलसाउ को आर्थिक मोर्चे का महारथी माना जाता है। ऐसे में उनको रक्षा मंत्री बनाने के फैसले पर लोग हैरान हैं। बता दें कि रूस यूक्रेन के खिलाफ फरवरी 2022 से जंग लड़ रहा है। रॉयटर्स के मुताबिक मंत्रिमंडल में जो भी बदलाव किए गए हैं उनको संसद में भी स्वीकृति मिलना तय है। वहीं जनरल स्टाफ के चीफ गेरासिमोव और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अपने पद पर बने रहेंगे।

3. MP: राजगढ़ में आर्मी ट्रक का टायर फटा, बेकाबू होकर यात्री बस से टकराया, हादसे में पांच की मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले (Rajgarh District) में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें दो आर्मी जवानों और तीन अन्य लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जिले के पीलूखेड़ी में एनएच 46 पर ओसवाल फैक्ट्री (Oswal Factory) के सामने हुआ। जानकारी के अनुसार आर्मी के ट्रक (Army Truck) का टायर फटने से वह यात्री बस (Tour bus) से टकरा गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल भी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी बस भोपाल की ओर जा रही थी। इस दौरान एनएच 46 पर ओसवाल फैक्ट्री के सामने अचानक आर्मी के ट्रक का टायर फटा और वह बस से टकरा गया। हादसे में बस सवार तीन यात्री और 2 आर्मी जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भेजा गया। वहीं, हादसे की सूचना पर आर्मी के कई अफसर और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।


4. Lok Sabha Elections: सोनिया गांधी ने Video संदेश में कहा-महालक्ष्मी योजना में हर महिला को 1 लाख देगी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में चौथे चरण (fourth stage) के लिए सोमवार को सुबह से ही वोटिंग (Voting) जारी है. इस बीच कांग्रेस (Congress) नेता और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने देश की महिलाओं के नाम एक वीडियो संदेश (video message) जारी किया है. सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना (Mahalaxmi Yojana) में हर महिला (every woman) को हर साल एक लाख रुपए (Rs 1 lakh) मिलेंगे. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं के योगदान का उल्लेख किया और कहा कि कांग्रेस के हाथ ही अब इनके हालात बदलेंगे. दरअसल, सोनिया गांधी ने कहा, ‘नमस्ते… मेरी प्यारी बहनों. स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है. हालांकि आज हमारी महिलाएं भयंकर महंगाई के बीच संकट का सामना कर रही हैं. उनकी मेहनत और तपस्या के साथ न्याय करने के लिए कांग्रेस एक क्रांतिकारी कदम लेकर आई है. कांग्रेस की ‘महालक्ष्मी’ योजना में हम गरीब परिवारों की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपए देंगे. कर्नाटक और तेलंगाना में पहले ही हमारी गारंटियों ने करोड़ों परिवारों की जिंदगी बदल दी है.

5. ‘केजरीवाल को पद से हटाइए’, सुप्रीम कोर्ट में हुई मांग तो जज साहब ने कहा- एक्शन लेना है तो…

दिल्ली शराब घोटाला केस (Delhi liquor scam case) में फंसे अरविंद केजरीवाल फिलहाल अंतरिम जमानत पर बाहर हैं. सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ाने के लिए एक याचिका दायर की गई. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में मांग की गई कि अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाया जाए. मगर सुप्रीम कोर्ट ने उसे जरा भी तवज्जो नहीं दी. जी हां, दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया और कहा कि वह इस मामले में दखल नहीं दे सकता है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में कहा गया कि अरविंद केजरीवाल के हिरासत में रहने की वजह से वह मुख्यमंत्री पद के संवैधानिक दायित्व को निभाने में सक्षम नहीं हैं. इसलिए उन्हें इस पद पर नहीं रहना चाहिए. इस पर जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि हिरासत में रहते हुए केजरीवाल का सीएम पद पर रहना या न रहना, नैतिकता का सवाल हो सकता है, पर ऐसा कानूनी अधिकार नहीं है, जिसका हवाला देकर उन्हें सीएम पद से हटाने की मांग की जाए. कोई एक्शन लेना है तो एलजी ले, लेकिन हम इस मामले में दखल नहीं देंगे.

6. CBSE Board 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां चेक करें अपना परिणाम

12वीं के बाद सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर (digilocker cbse result) से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 93.60 फीसदी रहा। पिछले साल से रिजल्ट 0.48 फीसदी अधिक रहा। पिछले साल 10वीं में 93.12 फीसदी बच्चे पास हुए थे। जबकि सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 87.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 12वीं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। यहां का पास प्रतिशत 99.91 है। दिल्ली वेस्ट का पास 95.64 प्रतिशत रहा। दिल्ली वेस्ट में 95.64 प्रतिशत और  दिल्ली ईस्ट में 94.51 प्रतिशत बच्चे पास हुए। सीबीएसई इस बार भी10वीं और 12वीं के टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं कर रहा है। अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए बोर्ड ऐसा कर रहा है। कुछ सालों से बोर्ड ने टॉपरों की लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है। बता दें कि वर्ष 2023 की 10वीं की परीक्षा में कुल 93.12 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। लड़कियां 94.25 फीसदी और लड़के 92.72 फीसदी पास हुए थे। पिछले साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों रिजल्ट में त्रिवेन्द्रम रीजन टॉप पर रहा था।


7. ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो पहना देंगे…’ मुजफ्फरपुर में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में जनसभा करने पहुंचे प्रधानमंत्री (Prime Minister ) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस (Congress) नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Iyer) द्वारा पाक (Pak) समर्थित बयान पर हमल बोला और करारा जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान (Pakistan ) ने चूड़ियां (bangles) नहीं पहनी है तो पहना देंगे.’ इसके अलावा उन्होंने लालू (Lalu) परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘राजद ने सिर्फ परिवारवाद दिया. बिहार में राजद का जंगलराज था.’ पीएम मोदी ने हाजीपुर में भी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘NDA को दिया आपका वोट केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा. RJD, कांग्रेस या इंडी अलायंस को दिया गया वोट तो वैसे भी बेकार हो जाएगा. इसलिए अपना वोट सरकार बनाने के लिए दीजिए, देश बनाने के लिए दीजिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दीजिए.’

8. ‘बूथ पर पहुंचीं मुस्लिम महिलाओं का बुर्का उठाकर चेक करने लगीं माधवी लता’, हैदराबाद से BJP उम्मीदवार पर केस

तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी की प्रत्याशी माधवी लता पर एफआईआर दर्ज हुई है. मालकपेट पुलिस स्टेशन में यह केस आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत दर्ज किया गया है. माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया प तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मतदान केंद्र पर दौरे के दौरान मुस्लिम महिलाओं के पहचान पत्र की जांच करते देखा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि BJP उम्मीदवार माधवी लता मतदान केंद्र के अंदर मुस्लिम महिलाओं को बुर्का हटाने के लिए कह रही हैं और उनके पहचान पत्र की जांच करते दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं वह उनसे उनकी पहचान बताने को लिए भी कह रही है. इस मामले को लेकर BJP उम्मीदवार माधवी लता का कहना है कि उनके द्वारा मुस्लिम महिलाओं से उनकी पहचान वेरिफाय करने का अनुरोध किया गया था और ऐसा करना कोई गलत काम नहीं है.


9. ‘स्वाति मालीवाल के साथ CM आवास के बाहर हुआ दुर्व्यवहार’, BJP नेता का दावा

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेताओं ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Rajya Sabha MP Swati Maliwal) के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA ने मारपीट की है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, “स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पीए ने उनके साथ मारपीट की है. उन्होंने दिल्ली मुख्यमंत्री आवास से पीसीआर को कॉल किया.” मालवीय ने दावा किया, “स्वाति मालीवाल केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी चुप्पी साधे थीं. यहां तक स्वाति भारत में भी नहीं थीं और वे लंबे वक्त तक भारत नहीं लौटीं.” इससे पहले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, “आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी? क्या केजरीवाल के पीए बिभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की? क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा? ईश्वर करें मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो.”

10. भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार, अगले साल इस देश को पछाड़ देगा!

दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (World’s 5th largest economy) से अब भारत वर्ल्ड की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी (Economy) बनने के लिए तैयार है. ये दावा G-20 के शेरपा और नीति आयोग के पूर्व CEO अमिताभ कांत (Former CEO of NITI Aayog Amitabh Kant) ने किया है. अमिताभ कांत के मुताबिक अगले साल भारत जापान को पीछे छोड़कर 5वें से चौथे नंबर पर आ जाएगा. फिलहाल भारत की GDP का आकार अमेरिका, चीन, जर्मनी और जापान के बाद 5वें स्थान पर है. साल 2022 में भारत की इकोनॉमी ब्रिटेन से आगे निकलकर दुनिया की टॉप-5 अर्थव्यवस्थाओं में शुमार हो गई थी. जबकि करीब एक दशक पहले तक भारतीय GDP दुनिया में 11वीं सबसे बड़ी थी. फिलहाल भारत की जीडीपी करीब 3.7 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान है. अमिताभ कांत के मुताबिक 2013 में फ्रैजाइल 5 से 2024 में दुनिया की टॉप-5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने तक भारत की यात्रा शानदार रही है. उन्होंने कहा कि अप्रैल में रिकॉर्ड GST कलेक्शन, पिछली तीन तिमाहियों में 8 फीसदी से ज्यादा की विकास दर, भारतीय मुद्रा रुपये में 27 देशों से व्यापार किया जाना, महंगाई को काबू में रखना भारतीय इकॉनमी की मुख्य उलब्धियां हैं. फ्रैजाइल 5 को 2013 में मॉर्गन स्टेनली के एनालिस्ट ने इस्तेमाल किया था. ये भारत समेत पांच उभरते देशों के ग्रुप के लिए इस्तेमाल किया गया था जिनकी अर्थव्यवस्था उस दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी. फ्रैजाइल 5 में भारत के अलावा बाकी चार देश ब्राज़ील, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ़्रीका और तुर्की थे.

Share:

इंदौर में पिछली बार से कम हुआ मतदान, जानिए कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

Mon May 13 , 2024
इंदौर (Indore): देश में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. चौथे चरण की वोटिंग के साथ ही मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों के लिए चुनाव संपन्न हो गए हैं. आज 13 मई को प्रदेश की 8 लोकसभा सीट- इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, धार, देवास, खरगोन और खंडवा में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved