• img-fluid

    6 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 06, 2023

    1. अरब सागर में एंटी शिप ब्रह्मोस का परीक्षण, मिसाइल ने लगाया सटीक निशाना

    भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने रविवार को बूस्टर के साथ अरब सागर (Arabian Sea) में सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल (Supersonic BrahMos missile) के एंटी शिप संस्करण का परीक्षण (test anti ship version) किया। जहाज से लॉन्च की गई ब्रह्मोस मिसाइल ने 2.8 मैक या ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना तेज गति से उड़कर लक्ष्य पर सटीक हमला किया, जिससे एयरोस्पेस की दुनिया में एक बार फिर भारत की आत्मनिर्भरता के प्रति प्रतिबद्धता मजबूत हुई। भारतीय नौसेना ने पिछले साल अप्रैल में अंडमान और निकोबार कमांड के साथ संयुक्त रूप से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी शिप संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। नौसेना की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत ब्रह्मोस मिसाइल का रविवार को एक बार फिर सफल परीक्षण किया गया है। इसके बूस्टर को डीआरडीओ ने डिजाइन किया है। मिसाइल का परीक्षण कोलकाता क्लास के गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर वारशिप से किया गया। मिसाइल ने अरब सागर में अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया। मिसाइल में स्वदेशी सामग्री बढ़ाने पर ब्रह्मोस एयरोस्पेस लगातार काम कर रहा है।

     

    2. Earthquake: निकोबार में महसूस किए गए 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके

    अंडमान-निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) के निकोबार द्वीप क्षेत्र (Nicobar Islands Region) में सोमवार सुबह भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह लगभग 5:07 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी (Earthquake intensity 5.0 on the Richter scale) गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की है। भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।

     

    3. ब्रिटेन में अवैध प्रवासन के खिलाफ कानून लाएंगे प्रधानमंत्री सुनक, संसद में जल्द हो सकता है पेश

    इंग्लिश चैनल (english channel) के सहारे ब्रिटेन में हो रहे अवैध प्रवासन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Prime Minister Rishi Sunak) सख्त कानून लाने जा रहे हैं। उन्होंने प्रवासियों के मुद्दे से निपटने के लिए एक नए प्रस्तावित कानून लाने की घोषणा की। उनकी सरकार इस मुद्दे को हल करने के लिए अगले सप्ताह संसद में कानून पेश करने की योजना बना रही है। प्रधानमंत्री सुनक ने इस वर्ष के लिए अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में पड़ोसी देश फ्रांस के साथ ब्रिटेन की समुद्री सीमा के बीच इस अवैध मार्ग पर नकेल कसने का मामला उठाया था। एक अखबार को दिए साक्षात्कार में सुनक ने कहा है कि अवैध रूप से ब्रिटेन में आने की गलती न करें, अगर आप यहां इस तरह आते हैं तो आप यहां नहीं रह पाएंगे।

     


     

    4. महज आठ की उम्र में पिता ने किया था यौन शोषण, खुशबू सुंदर का चौंकाने वाला खुलासा

    यौन शोषण या उत्पीडन एक ऐसा शब्द है, जिसका नाम सुनते ही किसी को भी गुस्सा आना लाजमी है। लेकिन अगर यह किसी के साथ होता है तो सोचिए उसके शरीर को तो तकलीफ होती ही है, लेकिन मानसिक हालत क्या होती है, इस बारे में तो अंदाजा लगाना भी काफी मुश्किल है। वहीं अगर शोषण किसी अपने के द्वारा किया गया हो तो तकलीफ और ज्यादा बढ़ जाती है। हाल ही में अभिनेत्री/राजनेता खुशबू सुंदर (actress khushboo Sundar) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि जब वह काफी छोटी थीं, तब बचपन में उनके पिता ने उनका शोषण किया था। अभिनेत्री से लेकर पॉलिटिशियन तक का सफर तय करने वाली खुशबू सुंदर अक्सर चर्चा में रहती हैं। खुशबू हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बनी थीं। जिसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि जब वह महज आठ साल की थीं तो उनके पिता ने उनके साथ यौन शोषण किया था। अभिनेत्री के इस खुलासे के बाद हर कोई दंग रह गया है। खुशबू ने कहा, उन्हें लगता है कि जब एक बच्चे के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, तो यह बच्चे को पूरी जिंदगी के लिए डरा देता है और यह एक लड़की या लड़के के बारे में नहीं है।

     

    5. राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI की टीम, जमीन के बदले नौकरी मामले में हुई कार्रवाई

    इस वक्त पटना से बड़ी खबर आ रही है. दरअसल सीबीआई (CBI) की टीम सोमवार को राबड़ी देवी (Rabri Devi) के घर पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार CBI की टीम जमीन के बदले नौकरी घोटाला (IRCTC Job Scam) मामले में आज सुबह पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड आवास पहुंची, जहां सीबीआई के अधिकारी राबड़ी देवी से पूछताछ कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई की 15 लोगों टीम तीन से चार वाहनों में सवार होकर सीधे राबड़ी आवास के अंदर पहुंचे, जहां उन्होंने पहले आवास में मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों से जानकारी ली. फिर राबड़ी देवी को लेकर जानकारी मांगी. मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और राबड़ी देवी के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधानसभा पहुंच गए हैं. हालांकि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे व बिहार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव फिलहाल राबड़ी आवास में ही मौजूद हैं.

     

    6. जेल में मनेगी सिसोदिया की होली, 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए

    आबकारी नीति में घोटाले (scams in excise policy) के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister Manish Sisodia) को बड़ा झटका लगा है. सीबीआई आज यानि सोमवार को सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची. पेशी के बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें, सिसोदिया पिछले कुछ दिनों से सीबीआई की रिमांड पर थे. आज उनकी रिमांड खत्म हुई थी, जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश के बाद सिसोदिया की होली जेल में ही मनेगी. बता दें कि 4 मार्च को स्पेशल जज एमके नागपाल की कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की 2 दिन की रिमांड बढ़ाते हुए 6 मार्च तक के लिए CBI हिरासत में भेज दिया था.सीबीआई ने आबकारी मामले में 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. मनीष सिसोदिया पिछले 7 दिनों से CBI हिरासत में हैं.

     


     

    7. मोदी का चीन पर एक और वार, ऐसे खत्म होगा भारत में चीनी खिलौनों का व्यापार

    देश के भविष्य यानी नौनिहालों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने चीन पर एक और वार किया है. सस्ते चीनी खिलौनों (Chinese Toys in India) को भारत के बाजार से उखाड़ फेंकने लिए मोदी सरकार जहां पहले इनके आयात और गुणवत्ता से जुड़े नियमों कड़ा कर चुकी है. वहीं अब देसी खिलौंनों का उत्पादन बढ़ाने के लिए 3500 करोड़ रुपये की एक शानदार योजना तैयार की है. भारत सरकार देश में खिलौनों की मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 3,500 करोड़ रुपये की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना ला रही है. इसके लिए कैबिनेट नोट भी तैयार किया गया है. सस्ते होने की वजह से चीनी खिलौनों की गुणवत्ता खराब होती है. इसलिए देश में इनके आयात को हतोत्साहित करने के लिए सरकार पहले ही गुणवत्ता मानक लेकर आ चुकी है. वहीं अब पीएलआई स्कीम से देश में ही खिलौनों का उत्पादन बढ़ेगा. इस स्कीम से घरेलू खिलौना कंपनियां हर तरह के खिलौने बनाने को प्रेरित होंगी.

     

    8. उमेशपाल हत्याकांड में बड़ा एक्शन, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम हॉस्टल सील

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या के 10 दिन बीत चुके हैं. आरोपियों के खिलाफ यूपी पुलिस बड़े स्तर पर ऑपरेशन (large scale operation) चला रही है. अभी तक पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक शूटर और एक मददगार मारा गया है. साथ ही अतीक एंड गैंग की संपत्ति पर बुलडोजर भी गरज रहा है. पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई के इसी क्रम में Allahabad University के मुस्लिम हॉस्टल को सीज कर दिया गया है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स और अधिकारियों की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. गौरतलब है कि हत्याकांड के आरोपियों में से एक सदाकत खान इसी हॉस्टल में रहता था. पुलिस का दावा है कि उमेश पाल की हत्या करने के लिए हॉस्टल के कमरा नंबर-36 में मीटिंग की गई थी. बीते दिनों प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया था, “हत्याकांड की साजिश मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में रची गई थी. वारदात में शामिल साजिशकर्ता सदाकत खान पुत्र शस्मशाद खान को यूपी एसटीएफ ने अरेस्ट किया है. वो गाजीपुर का रहने वाला है और एलएलबी का छात्र बताया जा रहा है, जो कि मुस्लिम हॉस्टल में रह रहा था.”

     


     

    9. मुंबई और नागपुर में ED की रेड, बेहिसाब आभूषण और करोड़ों रुपए नकद जब्त

    महाराष्ट्र (Maharashtra) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र में तलाशी अभियान (search operation) चलाया। ईडी ने मुंबई और नागपुर (Mumbai and Nagpur) के 15 अलग-अगल स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पंकज मेहदिया, लोकेश और कथिक जैन की ओर से किए गए निवेश धोखाधड़ी के संबंध में सर्वेक्षण किया गया है। अब तक 5.51 करोड़ रुपये के बेहिसाब आभूषण और 1.21 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं। आगे की जांच जारी है। जांच एजेंसी के मुताबिक, कथित घोटाले के मुख्य आरोपी पंकज मेहदिया, लोकेश जैन और कार्तिक जैन के आवासों और कार्यालयों पर तलाशी ली गई। इसके अलावा मुख्य लाभार्थियों के कार्यालय और आवासीय परिसरों में भी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 5.51 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण, लगभग 1.21 करोड़ रुपये की नकदी, डिजिटल उपकरण और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

     

    10. फिर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बने माणिक साहा, 8 मार्च को लेंगे शपथ

    त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री (new chief minister of tripura) के नाम पर फैसला हो गया है। यहां पार्टी ने माणिक साहा (Manik Saha) पर ही भरोसा जताया है। जानकारी के मुताबिक, माणिक साहा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ (Oath of Chief Minister) लेंगे। साहा दूसरी बार राज्य में सरकार की कमान संभालेंगे। इससे पहले त्रिपुरा भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार शाम को हुई। इसमें माणिक साहा के नाम पर सहमति बनी और उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। शपथ ग्रहण समारोह आठ मार्च को हो सकता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। इससे पहले पिछले साल मई में माणिक साहा को तत्कालीन सीएम बिप्लब कुमार देब के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री बनाया गया था। माणिक साहा ने 15 मई 2022 को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

    Share:

    MP के कई जिलों में तेज बारिश, उज्जैन में गिरे ओले, किसानों को भारी नुकसान

    Mon Mar 6 , 2023
    उज्जैन: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में सोमवार शाम 4 बजे के बाद मौसम ने करवट ले ली. भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain) समेत कई जिलों में अचानक तेज हवा आंधी तूफान के साथ कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि देखी गई. बारिश व ओला वृष्टि (Rain-ola) की वजह से पकी पकाई किसानों की गेहूं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved