1. हेल्थ केयर के लिए वर्ल्ड बैंक से 8,200 करोड़ का कर्ज लेने का फैसला
देश में हेल्थ केयर सुविधाओं (health care facilities) को और बेहतर करने के लिए भारत सरकार (Government of India) ने वर्ल्ड बैंक (World Bank) से 1 अरब डॉलर यानी करीब 8,200 करोड रुपये (1 billion dollars i.e. about 8,200 crore rupees) का कर्ज लेने का फैसला किया है। भारत सरकार और वर्ल्ड बैंक के बीच हेल्थ केयर सेक्टर के लोन के लिए शुक्रवार को ही हस्ताक्षर किए गए हैं। भारत को ये कर्ज दो किश्तों में दिया जाएगा। विश्व बैंक से मिलने वाले इस कर्ज का इस्तेमाल प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएमएबीएचआईएम) के लिए किया जाएगा, जिससे देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को और अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जा सके। इस लोन से पहले चरण में देश के 7 राज्यों उत्तर प्रदेश, ओडीशा, केरल, पंजाब, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाने पर फोकस किया जाएगा।
2. ”पठान” ने तोड़ा ”बाहुबली 2” का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (SRK) की ”पठान” Pathan रिकॉर्ड कमाई करती जा रही है। अब रिलीज के 38 दिन बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर ”बाहुबली 2” (bahubali 2) का रिकॉर्ड (record) तोड़ दिया है। ”पठान” के सामने बॉलीवुड की अन्य फिल्में सचमुच मुंह के बल गिरी हैं। अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन जैसे बड़े कलाकारों का जादू भी ”पठान” के आगे फीका पड़ गया है। ”पठान” ने रिलीज के 38वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर ”बाहुबली 2” का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म ”पठान” का शुक्रवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से अब फिल्म ”पठान” के हिंदी वर्जन ने कुल 511.75 करोड़ की कमाई कर ली है। अन्य भाषाओं में 529.44 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1029 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण स्टारर यह फिल्म रिलीज होने के एक महीने बाद भी करोड़ों की कमाई कर रही है।
3. नौ विपक्षी नेताओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर कही यह बात
आबकारी नीति मामले (Excise Policy Matters) में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मामले पर अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के नौ नेताओं ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। चिट्ठी में कहा गया है कि इस बात से आप में सहमत होंगे कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। विपक्ष के नेताओं के खिलाफ जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, उन कार्रवाई से ऐसा प्रतीत होता है कि हम एक लोकतंत्र से तानाशाही की ओर बढ़ रहे हैं। पत्र में कहा गया कि 26 फरवरी 2023 को दिल्ली में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी काफी लंबी कवायद के बाद और बिना कोई सबूत साझा किए बिना की गई। सिसोदिया पर लगाए गए सभी आरोप निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं। इस कार्रवाई से पूरे देश की जनता में रोष है। मनीष सिसोदिया को स्कूल शिक्षा में शानदार बदलाव लाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में सिसोदिया का गिरफ्तारी दुनिया के सामने राजनीतिक साजिश का उदाहण पेश करती है। इससे इस बात को भी बल मिलता है कि भारत में लोकतांत्रिक मूल्य भाजपा शासन में खतरे में हैं।
4. नेपाल में पूर्व PM माधव नेपाल के भाई की छत से गिरकर मौत
अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद संकट में फंसे गौतम अडानी (Gautam Adani) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट (Tony Abbott) का साथ मिला है। टोनी एबॉट ने इन आरोपों को सिर्फ आरोप बताते हुए खारिज कर दिया। एबॉट ने कहा, “आरोप लगाना आसान है। लेकिन कुछ आरोप लगाया गया है, वह सच नहीं हो जाता है। सामान्य कानून के सिद्धांतों के बारे में मुझे पता है कि आप दोषी साबित होने तक निर्दोष हैं।” उन्होंने आगे कहा, ”तो अगर इसमें कुछ भी है, तो मुझे यकीन है कि नियामक इस पर गौर करेंगे। लेकिन जहां तक मेरा संबंध है, ऑस्ट्रेलिया में अडानी समूह ने जो विश्वास दिखाया है, उसके लिए मैं आभारी हूं।” उन्होंने निवेशों के साथ ऑस्ट्रेलिया में नौकरियां और धन पैदा करने के लिए अडानी समूह को श्रेय दिया, और नरेंद्र मोदी सरकार के ऑस्ट्रेलियाई कोयले की मदद से भारत में लाखों लोगों को 24×7 बिजली सुनिश्चित करने के प्रयासों का जिक्र किया।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने रविवार से महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना लागू की है. यह योजना मुख्य रूप से विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं के लिए शुरू की गई है. इस योजना में सरकार इन महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देगी. इसके आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, वार्ड और आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगा कर भरे जाएंगे. इस योजना से प्रदेश की हजारों महिलाओं को जीवन चलाने में मदद मिलेगी. इस योजना की ग्राम स्तर तक तारीफ हो रही है. ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना के बारे में सरकार का कहना है कि इससे मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय शुरू हो रहा है. लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाडली बहना योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इसमें प्रदेश सरकार महिलाओं के खातों में हर महीने की 10 तारीख को एक हजार रुपये डालेगी. जानकारी के मुताबिक, इस योजना को खासतौर पर विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता बहनों को ध्यान में रखकर लागू किया गया है.
9. कभी भी गिरफ्तार हो सकते है इमरान खान, घर पहुंची पुलिस
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। इस्लामाबाद पुलिस (islamabad police) उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लाहौर पहुंच गई है। मामले को देखते हुए इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-e-Insaf) के पदाधिकारियों मे सभी सदस्यों को उनके घर पर पहुंचने के लिए कहा है। पाकिस्तानी सरकारी समाचार एजेंसी जियो न्यूज की ओर से बताया गया है कि इस्लामाबाद पुलिस पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर में जमान पार्क स्थित आवास पर रविवार को तोशखाना मामले में गिरफ्तारी वारंट के साथ पहुंची। बताया गया है कि कुछ दिनों पहले एक कोर्ट ने तोशखाना मामले में उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। आरोप है कि वह अदालत में पेश नहीं हुए थे। इस बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने इमरान खान की संभावित गिरफ्तारी को रोकने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से फौरन उनके आवास पर पहुंचने की अपील की है। सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया कि सभी कानूनी आवश्यकताएं पूरी होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी पीएम को गिरफ्तार किया जाएगा।
10. बुरहानपुर बना 100 फीसदी घरों में नल कनेक्शन देने वाला MP का पहला जिला, PM मोदी ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) में हुए जल जीवन मिशन के तहत नारी शक्ति के प्रयासों (efforts of women power) की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक ट्वीट कर की है . प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा कि बुरहानपुर में नारी शक्ति का यह प्रयास देशभर के लिए मिसाल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में हुए जल जीवन मिशन के तहत नारी शक्ति के प्रयासों की सराहना की. प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा कि बुरहानपुर में नारी शक्ति का यह प्रयास देशभर के लिए मिसाल है. खंडवा संसदीय क्षेत्र की नेपानगर विधानसभा के ग्राम खड़की (खातला) की मंजू बाई ने कल्याणी स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के साथ मिलकर जल जीवन मिशन पर उल्लेखनीय कार्य किया है. उसे लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. इस पर खंडवा सांसद ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्रवासियों के लिए गौरव की बात है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved