1. इंडोनेशियाः जकार्ता के सरकारी तेल भंडारण डिपो में लगी भीषण आग, 17 की मौत, 50 घायल
इंडोनेशिया (Indonesia) की राजधानी जकार्ता (Jakarta) में शुक्रवार रात एक तेल भंडारण डिपो में भीषण आग (fuel storage depot fire) लगने से कम से कम 17 लोगों की मौत (At least 17 people died) हो गई। वहीं, इस घटना में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है। तेल भंडारण डिपो सरकारी कंपनी (government company) का है। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी जकार्ता में सरकारी ऊर्जा कंपनी पेर्तामिना (Pertamina) के तेल डिपो में भीषण आग लगने के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए और जान बचाकर भागे। प्रशासन ने आस-पास के रिहायशी इलाकों को खाली करा लिया था। उत्तरी जकार्ता के अग्निशमन विभाग ने कहा कि आग में दो बच्चों सहित 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 50 अन्य घायल हो गए। अग्निशमन विभाग के प्रमुख ने मीडिया को बताया कि आग की चपेट में आने से कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे आग लगी। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
2. मप्र में लम्बे समय बाद मिले कोरोना के आठ नए मरीज
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लंबे समय बाद कोरोना के आठ नए मरीज (eight new corona patients) सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इंदौर में छह (six in indore) और भोपाल में दो नए संक्रमित (Two new infected in Bhopal) मिले हैं। यह मामले 459 लोगों के सैंपलों की जांच में सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 15 हो गई है। इंदौर में 8, भोपाल में 6 और ग्वालियर में एक सक्रिय मरीज है। दरअसल, मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम होते गए और जनवरी के मध्य तक प्रदेश पूरी तरह कोरोना से मुक्त हो गया था, लेकिन पिछले तीन दिन से यहां नए मामले मिलने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया। इसकी वजह लोगों का इस महामारी के प्रति लापरवाहीपूर्ण रवैया है, क्योंकि कोरोना से संबंधित प्रतिबंध समाप्त होने के बाद मास्क-सैनेटाइजर के उपयोग के साथ-साथ दो गज की दूरी के नियम का पालन भी बंद हो गया है। लोग अब भीड़-भीड़ में जाने से भी नहीं कतराते हैं।
3. मुकेश अंबानी बोले- हम आंध्र प्रदेश में 40 हजार करोड़ का निवेश कर सबसे बड़ा डिजिटल नेटवर्क बना रहे
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष (Chairman of Reliance Industries) और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने विशाखापत्तनम में कहा है कि हम राज्य में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करके सबसे बड़ा और सबसे अच्छा डिजिटल नेटवर्क पदचिह्न बना रहे हैं। मुकेश अंबानी ने कहा कि इसमें हमारे 4जी नेटवर्क में राज्य का 98 फीसदी हिस्सा शामिल है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में 5G का रोलआउट 2023 के अंत तक पूरा हो जाएगा। इससे अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र को लाभ होगा और आंध्र प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। रिलायंस ने आंध्र प्रदेश में 20,000 से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां और बड़ी संख्या में अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा की हैं। यह यहां शिक्षा के क्षेत्र में भी काम कर रही है। हम राज्य में 10 गीगावाट नवीकरणीय सौर ऊर्जा में भी निवेश करेंगे।
4. मोदी सरकार ने पूरी की कर्मचारियों की मांग, Old Pension Scheme पर आया बड़ा फैसला
ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की मांग कर रहे कर्मचारियों के लिए राहत की खबर आई है. केंद्र सरकार (Central government) के कर्मचारियों के एक चुनिंदा समूह को पुरानी पेंशन योजना चुनने का एक मौका दिया गया है. कार्मिक मंत्रालय ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. सरकार ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में बताया कि आखिर किन चुनिंदा कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) चुनने का मौका दिया जा रहा है. आइये विस्तार से जानते हैं कि आखिर सरकार के इस फैसले का लाभ किन कर्मचारियों को मिलेगा? शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को अधिसूचित किये जाने की तारीख 22 दिसंबर, 2003 से पहले विज्ञापित या अधिसूचित पदों के तहत केंद्र सरकार की सेवाओं में शामिल होने वाले कर्मचारी केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1972 (अब 2021) के तहत पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने के पात्र हैं. संबंधित सरकारी कर्मचारी 31 अगस्त, 2023 तक इस विकल्प का उपयोग कर सकते हैं.
5. मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, नहीं मिली जमानत; 10 मार्च को अगली सुनवाई
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Delhi’s Rouse Avenue Court) में आज पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) को पेश किया गया. कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया. कोर्ट अब 10 मार्च को अगली सुनवाई करेगी. वहीं सीबीआई रिमांड पर कोर्ट का फैसला आना अभी बाकी है. सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए तीन दिन की और रिमांड दी जाए. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि सिसोदिया से पूछताछ की रिकॉर्डिंग सीडी में है. पूछताछ के लिए अभी आरोपियों का आमना-सामना नहीं हुआ है. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि केस के दस्तावेजों की जानकारी सिसोदिया ने नहीं दी है. अभी आरोपियों से आमना-सामना होना बाकी है. इस पर कोर्ट ने कहा कि किससे आमाना सामना कराना चाह रहे हो. सीबीआई ने कहा कि अभी कुछ अधिकारियों से मनीष का आमना-सामना करवाया गया है. सीबीआई ने कोर्ट को जानकारी दी कि पूरे पूछताछ की रिकॉर्डिंग सीडी में है. उसे कोर्ट में दिखा नहीं सकते हैं. वहीं कोर्ट ने पूछा कि कितने घंटे पूछताछ हुई तो सीबीआई ने बताया कि रोज आठ घंटे पूछताछ होती है.
6. अमृतपाल पर गरमाई सियासत, 10 दिन बाद भी FIR नहीं, विपक्ष के निशाने पर मान सरकार
स्वयंभू सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के समर्थकों की भीड़ द्वारा तलवारों, बंदूकों और धारदार हथियारों से लैस होकर अमृतसर के अजनाला थाने में हमला करने व अपने साथी लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान सिंह का रिहा करवाने के मामले में पंजाब की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और भाजपा सहित सभी राजनीतिक दलों ने मामले में भगवंत मान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीते शुक्रवार को भी शुरू हुए बजट सत्र में घटना को लेकर सभी दल हंगामा करते रहे, लेकिन आज शनिवार को 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मामले में FIR दर्ज नहीं हुई है. अमृतपाल और उसके समर्थकों की गिरफ्तारी को लेकर अब पंजाब के विभिन्न संगठन और राजनीतिक दल उसकी गिरफ्तारी पर सवाल उठा रहे हैं.
7. स्पूतनिक वी कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाले रूसी वैज्ञानिक की हत्या, बेल्ट से दबाया गला
रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी (Corona Vaccine Sputnik V) तैयार करने वाले एक वैज्ञानिक की हत्या कर दी गई है. इस रूसी वैज्ञानिक का नाम आंद्रे बोतिकोव (andrey botikov) बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आंद्रे बोतिकोव की मॉस्को स्थित उनके घर में बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार भी किया है. रूसी मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है. घटना गुरुवार की बताई जा रही जब रूसी वैज्ञानिक अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए, इस बारे में रूसी समाचार एजेंसी तास ने इंवेस्टिगेटिव कमेटी ऑफ द रूसी फेडरेशन के हवाले से बताया कि गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स में वरिष्ठ शोधकर्ता के रूप में काम करने वाले 47-वर्षीय बोतिकोव गुरुवार को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. खबरों के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2021 में कोविड टीके पर अपने काम के लिए बोतिकोव को ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड पुरस्कार से सम्मानित किया था. रिपोर्ट के अनुसार, बोतिकोव उन 18 वैज्ञानिकों में से एक थे, जिन्होंने 2020 में स्पूतनिक वी टीका विकसित किया था.
8. CM शिवराज ने दी बड़ी सौगात, MP को मिला 53वां जिला
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एक बड़ी घोषणा की है। खास बात यह है कि सीएम शिवराज ने यह सौगात विंध्य अंचल को दी है, रीवा जिले की तहसील मऊगंज (Mauganj) अब मध्य प्रदेश का 53वां जिला बनेगा। सीएम शिवराज ने मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा (Announcement to make Mauganj a district) कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि रीवा जिले से अलग होकर मऊंगज मध्य प्रदेश का 53वां जिला बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मेरे भाइयों-बहनों, आज से मऊगंज को जिला बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी और 15 अगस्त को इस जिला मुख्यालय पर झण्डा फहराया जायेगा। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं।’ बता दें कि मऊगंज को लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठ रही थी। मऊगंज जिले में हनुमना, मऊगंज और नईगढ़ी तहसील शामिल रहेंगी। जिसमें दो विधानसभा क्षेत्र मऊगंज और देवतालाब विधानसभा शामिल रहेगी। अभी तक यह दोनों विधानसभा और तीनों तहसीलें रीवा जिले में आती थी। जिससे मऊगंज क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है।
9. CM अशोक गहलोत पर दर्ज हुआ मानहानि का केस, जानिए पूरा मामला
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने शनिवार को मानहानि का केस (defamation case) दर्ज कराया है। शेखावत ने यह केस दिल्ली (Delhi) के राउज एवेन्यू कोर्ट में दर्ज कराया है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मेरा और मेरे परिवार का नाम एक ऐसी कोऑपरेटिव सोसायटी के साथ जोड़कर चरित्र हनन किया, जिसका न तो मैं और न ही मेरे परिवार का कोई प्राथमिक सदस्य है। गहलोत ने मेरी दिवंगत मां को अभियुक्त बना दिया। इसके चलते मैंने धारा 500 के तहत मानहानि का मुकदमा दायर किया है। मानहानि के मुकदमे को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार किया है। गहलोत ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत के मानहानि के केस का हम स्वागत करेंगे, कम से कम इसी बहाने ये केस आगे बढ़ेगा। जिन 2-3 लाख गरीबों के पैसे डूबे हैं उनका पैसा कहां गया? वो खुद मुजरिम हैं, उनकी पत्नी, साला, पिता जी और माता जी का नाम है। उन्होंने कहा कि इन्हें शर्म आनी चाहिए थी, मंत्री बनने के बाद इन्हें आगे बढ़कर लोगों से बात करनी चाहिए थी। ये केस आगे बढ़ेगा तो गरीबों का ये मुद्दा राष्ट्रीय मुद्दा बनेगा। मैं चाहता हूं कि PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तक ये बात जाए। दरअसल, सीएम गहलोत ने 21 फरवरी को सचिवालय में बजट की समीक्षा बैठक के बाद कहा था कि संजीवनी घोटाले में गजेंद्र सिंह और उनका पूरा परिवार शामिल है। शेखावत ने इसे षडयंत्र बताते हुए इसी मानहानि केस के लिए इसी टिप्पणी को आधार बनाया है।
10. कांग्रेस नेता ने बीच सड़क पर मुंडवाया सिर, कहा- ममता सरकार को गिराने के बाद ही रखूंगा बाल
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) पर अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद गिरफ्तार कांग्रेस नेता कौस्तव बागची (Congress leader Kaustav Bagchi) को जमानत मिल गई है। जमानत मिलने के बाद वे बीच सड़क बैठ गए और अपना सिर मुंडवाया (shaved head)। साथ ही ममता सरकार को बंगाल से विदा करने की शपथ ली। कौस्तव ने कहा कि जब तक ममता बनर्जी की सरकार की राज्य से विदाई नहीं हो जाती है, वे अपने सिर पर बाल नहीं रखेंगे। कौस्तव बागची कोलकाता हाईकोर्ट के वकील भी हैं। वे बीते कुछ सालों से ममता सरकार के खिलाफ काफी मुखर रहते हैं। दरअसल, सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर व्यक्तिगत हमला किया था। इसके विरोध में कौस्तव ने एक निजी टीवी चैनल पर ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved