• img-fluid

    31 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 31, 2023

    1. एक और ‘राहुल गांधी’ 2024 तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, अयोग्य घोषित

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) लोकसभा की सदस्यता (Membership of the Lok Sabha) जाने के बाद सियासी बवाल में घिरे हुए हैं। इसी बीच निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने उनके हमनाम (राहुल गांधी/पिता वेलसम्मा) के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। खबर है कि उनका नाम चुनाव खर्च का हिसाब नहीं देने वाले नेताओं की सूची में शामिल किया गया है। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 2019 में वायनाड सीट से निर्दलीय उतरे ‘राहुल’ को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित (Disqualified from contesting elections) कर दिया है। उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय के रूप में लड़ा था और केरल की वायनाड सीट से 2196 वोट हासिल किए थे, जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ी जीत दर्ज की थी।

     

    2. एक साल में घरेलू सिलेंडर हुआ महंगा, कॉमर्शियल के गिरे दाम, कल फिर होंगे अपडेट

    1 अप्रैल 2023 (1 April 2023) से नया वित्त वर्ष (new financial year) शुरू होने जा रहा है। सरकार ने डीमैट अकाउंट (demat account) में नॉमिनी ऐड करने और पैन-आधार लिंक (PAN-Aadhaar Link) करने की लास्ट डेट बढ़ा कर करोड़ों लोगों को राहत दी है पर क्या एलपीजी (LPG) की कीमतों में राहत मिलेगी या दाम बढ़ेंगे? यह तो एक अप्रैल (1st April 2023) को ही पता चलेगा जब पेट्रोलियम कंपनियां (petroleum companies) रेट अपडेट करेंगी, लेकिन पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG cylinder) 103 रुपये महंगा (costlier by Rs 103) हुआ है। वहीं, कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 134 रुपये सस्ता.

     

    3. पीएम मोदी और मोहन भागवत 9 साल बाद एक साथ मंच पर आएंगे नजर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh -RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) अगले महीने एक साथ मंच पर दिखाई देंगे। 2014 के बाद पहली बार पीएम मोदी और भागवत एक साथ एक मंच पर दिखाई देंगे। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी के 27 अप्रैल को नागपुर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (National Cancer Institute-NCI) और भारतीय विद्या भवन की कोराडी शाखा में एक सांस्कृतिक केंद्र सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने की संभावना है। पीएम मोदी के नागपुर दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा करने की भी संभावना है। भागवत और मोदी कैंसर अस्पताल में मंच साझा करेंगे। कैंसर संस्थान आधुनिक उपकरणों से युक्त 460 बिस्तरों वाला अस्पताल है। इसे संघ परिवार के लोग चलाते हैं। जामथा में समृद्धि एक्सप्रेसवे के पास करीब 25 एकड़ में फैले इस अस्पताल में भविष्य में लगभग 7 लाख वर्ग फुट निर्मित क्षेत्र के साथ 10 मंजिलें होंगी और यह देश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल होगा।

     


     

    4. वडोदराः रामनवमी जुलूस पर पथराव करने वालों को मस्जिद-कब्रिस्तान से पकड़ा, अब तक 25 गिरफ्तार

    गुजरात (Gujarat) के वड़ोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा (Ram Navami 2023 Shobha Yatra) के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना (stone pelting incident) के बाद पुलिस टीम तलाशी अभियान चला रही है. यहां कल यानी गुरुवार को हुए पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था. घटना के बाद तुरंत मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया. पत्थरबारी की यह घटना फतेहपुर रोड इलाके में हुई. घटना दो जगहों पर हुई है. उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ भी की. घटना में कई लोग घायल हो गए. इस वजह से इलाके में तनाव का माहौल हो गया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर कर दिया। संयुक्त सी.पी मनोज निनामा ने बताया, क्राइम ब्रांच सीसीटीवी सर्विलांस का काम कर रही है. उसकी जानकारी हमसे साझा की जाएगी. अभी तक हमने 22 लोगों को हिरासत में लिया है. हमारे साथ फोर्स तैनात है. 3 कंपनियां लगाई गई हैं।

     

    5. कर्नाटक चुनावः देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर, कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka assembly elections) का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस (Congress) को चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। पर पार्टी के लिए यह लड़ाई इतनी आसान नहीं है। पार्टी को जीत की दहलीज तक पहुंचने के लिए अपने वोट प्रतिशत में वृद्धि (Increase in vote percentage) के ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने की भी रणनीति (Strategy to win more seats) बनानी होगी। क्योंकि, वर्ष 2018 के चुनाव में वोट प्रतिशत में दो फीसदी के इजाफे के बावजूद पार्टी को पिछले चुनाव के मुकाबले 44 सीट का नुकसान हुआ था। पिछले करीब 20 वर्षों से कांग्रेस का वोट प्रतिशत 35 से 40 फीसदी के बीच रहा है। ऐसे में पार्टी के लिए परंपरागत मतों के अलावा वोट हासिल किए बगैर जादुई आंकड़ा हासिल करना आसान नहीं है। पार्टी की नजर दलित मतों पर है। क्योंकि, पिछले कुछ वर्षों में हुए चुनावों में दलित और आदिवासी मतदाताओं ने भाजपा का समर्थन किया है। कर्नाटक की 224 सीट में 36 सीट अनुसूचित जाति और 15 सीट एसटी के लिए आरक्षित हैं।

     

    6. नितिन गडकरी फिलहाल नहीं लेंगे राजनीति से संन्यास, दावों को किया खारिज

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने गुरुवार को राजनीति से संन्यास (Political retirement) लेने के दावों को खारिज कर दिया। भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह बयान दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरा राजनीति से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। मीडिया को इस मामले पर अपनी रिपोर्टिंग में जिम्मेदार पत्रकारिता (Responsible journalism) को बनाए रखना चाहिए।” इस मौके पर गडकरी ने 15 हजार करोड़ रुपये की तीन नई परियोजनाओं की भी घोषणा की। इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई-गोवा हाईवे के निर्माण कार्य का हवाई निरीक्षण भी किया। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इस अवसर पर महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 66 का बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा और सड़क जनवरी 2024 में यातायात के लिए खुल जाएगी।

     


     

    7. नवरात्र में माता वैष्‍णो देवी के दर पहुंचे इतने श्रद्धालु, पांव रखने तक की नहीं थी जगह, ऐसा रहा नजारा

    चैत्र नवरात्र 2023 (Chaitra Navratri 2023) का गुरुवार को समापन हो गया. नवरात्रि का त्‍योहार पूरे देशभर में पूरे भक्तिभाव और धूमधाम से मनाया गया. खासतौर पर हिंदुओं के पवित्र तीर्थ स्‍थल माता वैष्‍णो देवी (Mata Vaishno Devi) पर नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की बेहद भारी भीड़ उमड़ी. हालात ये थे कि माता वैष्‍णो देवी भवन (Mata Vaishno Devi Bhawan) में पांव तक रखने की जगह नहीं थी. इस बार नवरात्रों में माता वैष्‍णो देवी के दर्शन को तीन लाख से ज्‍यादा श्रद्धालु आए. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) के अनुसार, नवरात्रों में माता वैष्‍णो देवी के दर्शन के लिए भक्‍तों की भारी भीड़ रही. बोर्ड के अनुसार, नवरात्रों के पावन 9 दिनों में माता वैष्णो देवी मंदिर में 3.20 लाख श्रद्धालुओं ने माथा टेककर आशीर्वाद लिया.

     

    8. हावड़ा में फिर पत्थरबाजी, ममता बोलीं- हिंसा के पीछे BJP का हाथ, दोषियों को नहीं छोड़ेंगे

    पश्चिम बंगाल के हावड़ा (Howrah in West Bengal) में रामनवमी की हिंसा के बाद शुक्रवार की नवाज के बाद फिर पत्थरबाजी की घटना घटी है. हालांकि पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है. इस बीच, रामनवमी पर हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया कि हावड़ा में हुई हिंसा के लिए भाजपा और अन्य दक्षिणपंथी संगठन जिम्मेदार हैं. उन्होंने लोगों से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की. ममता बनर्जी ने बांग्ला टेलीविजन समाचार चैनल को दिया साक्षात्कार में कहा कि हावड़ा की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हावड़ा में हुई हिंसा के पीछे न तो हिंदू थे और न ही मुसलमान. भाजपा बजरंग दल और ऐसे अन्य संगठनों के साथ हिंसा में शामिल थी. पीटीआई न्यूज के अनुसार उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन सभी की मदद करेगी जिनकी संपत्तियों को झड़पों में नुकसान पहुंचाया गया. यह दावा करते हुए कि “प्रशासन के एक वर्ग में ढिलाई” थी, उन्होंने कहा कि संघर्ष में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस बीच, पुलिस ने 38 लोगों को हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया है.

     


     

    9. गुजरात HC ने आदेश बदला, PM मोदी की डिग्री मांगने पर केजरीवाल पर ठोका जुर्माना

    गुजरात हाई कोर्ट ने आज शुक्रवार को केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के 2016 के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें उसकी ओर से गुजरात यूनिवर्सिटी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को “पीएम नरेंद्र दामोदर मोदी के नाम पर पीजी डिग्री के बारे में जानकारी” दिए जाने करने का निर्देश दिया गया था. हाई कोर्ट ने साथ ही सीएम केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी ठोक दिया है. गुजरात हाई कोर्ट ने फैसला बदलते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है, और गुजरात राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण में यह राशि जमा करने का निर्देश दिया है.

     

    10. इंदौर में 36 मौतों के बाद एक्शन शुरू, भवन अधिकारी और इंस्पेक्टर सस्पेंड; मंदिर भी सील

    मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore of Madhya Pradesh) के पटेल नगर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Beleshwar Mahadev Jhulelal Temple) में हुए दर्दनाक हादसे में नगर निगम प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. इंदौर नगर निगम प्रशासन ने स्नेह नगर उद्यान में समय रहते कार्रवाई नहीं करने वाले भवन अधिकारी और बिल्डिंग इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भवन अधिकारी और बिल्डिंग इंस्पेक्टर के सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं. दूसरी ओर प्रशासन ने बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे की जांच के चलते सील कर दिया है. इंदौर के पटेल नगर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे के तूल पकड़ने पर इंदौर नगर निगम ने अपने दो अधिकारियों पर एक्शन लिया है. इंदौर शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मंदिर में हुए भीषण हादसे के बाद उन्होंने इंदौर नगर निगम के एक भवन अधिकारी और एक भवन निरीक्षक को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं.

    Share:

    मवेशी घुसने को लेकर हुई फायरिंग में एक की मौत, आधा दर्जन घायल, भारी पुलिस बल तैनात

    Fri Mar 31 , 2023
    पन्ना (Panna)। पन्ना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरदुआ (Village Hardua under Panna Kotwali area) में शुक्रवार को गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। पता चला है कि यादव एवं बाजपेयी दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश (old rivalry) चल रही थी। जानकारी के अनुसार कोतवाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved