• img-fluid

    30 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 30, 2023

    1. प्रधानमंत्री 1 अप्रैल को आएंगे भोपाल, वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का करेंगे शुभारंभ

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 1 अप्रैल को भोपाल के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस (Indian Army Commander’s Conference) में शामिल होंगे और भोपाल से दिल्ली के बीच शुरू होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) का शुभारम्भ करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने के लिए 30 मार्च को भोपाल पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 1 अप्रैल की भोपाल यात्रा की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही कार्यक्रमों के समय और स्वरूप से संबंधित चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

     

    2. Opinion Poll: कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिलने की संभावना

    कर्नाटक विधानसभा चुनावों (Karnataka Assembly Election) की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में चुनावी बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने बुधवार को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया है। राज्य में 10 मई को एक ही चरण में मतदान (Single phase polling on May 10) होगा और परिणाम 13 मई को जारी किए जाएंगे। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सत्ता में वापसी के लिए पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के कई दिग्गज लगातार राज्य के दौरे पर रहे हैं। बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस (Congress) ने भी सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. राज्य में जनता दल (सेक्युलर) तीसरी प्रमुख पार्टी है। इस चुनावी माहौल में राज्य की जनता के मन में क्या है, इसे जानने के लिए एक प्रसिद्ध टीवी न्यूज चैनल द्वारा सी वोटर के साथ किया गया एक ओपिनियन पोल सामने आया है। इसमें 24 हजार 759 लोगों की राय ली गई है। ओपिनियन पोल कर्नाटक में सभी सीटों पर किया गया है। ओपिनियन पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है।

     

    3. पहले पुलिस को चमका…अब सरेंडर की 3 शर्तें, क्‍या अकाल तख्त प्रमुख की बात मानेगा अमृतपाल?

    भगोड़े अमृतपाल सिंह (Fugitive Amritpal Singh) ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में भगोड़े ने पुष्टि की कि उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था और वह पुलिस घेरा तोड़कर भागने में सफल रहा था. पांच मिनट के इस वीडियो में अमृतपाल पंजाब पुलिस (Amritpal Punjab Police) के सामने सरेंडर से पहले अपनी शर्तें रखता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो किस जगह पर शूट किया गया इसकी पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि यह वीडियो यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में शूट किया गया है. साथ ही कहा जा रहा है कि यह वीडियो ब्रिटेन के यूट्यूब चैनल (Youtube channel) से अपलोड किया गया, जिसे कि अब भारत में बैन कर दिया गया है. इस वीडियो में अमृतपाल ने अकाल तख्त के प्रमुख ज्ञानी हरप्रीत सिंह का जिक्र करते हुए उनसे इस बैसाखी पर ‘सरबत खालसा’ बैठक बुलाने की अपील की है.

     


     

    4. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव की तारीखों का एलान, इमरान खान को झटका

    पाकिस्तान के चुनाव आयोग (Election Commission of Pakistan) ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। एलान के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के प्रांतीय चुनाव के लिए 8 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे। बुधवार को पाकिस्तान चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि इससे पहले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के गवर्नर ने 28 मई को चुनाव होने की बात कही थी। हालांकि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए गवर्नर ने चुनाव आयोग से अपील की थी कि राज्य में 8 अक्तूबर तक चुनाव ना कराए जाएं। इसे इमरान खान की पार्टी के लिए झटका माना जा रहा है जो पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में जल्द चुनाव कराने की मांग कर रही है। बता दें कि जब इमरान खान की सरकार केंद्र की सत्ता से बाहर हुई थी तो पीटीआई ने पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय विधानसभाओं को भी भंग कर दिया था। इस पर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने नियमों के तहत जल्द पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा राज्यों में प्रांतीय चुनाव कराने का आदेश दिया था। इसके बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 30 अप्रैल तक चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों को कुछ समय के लिए टालने का फैसला किया था।

     

    5. सलमान खान को मिली बड़ी राहत, पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले में दर्ज FIR रद्द

    बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Bollywood actor Salman Khan) को बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2019 में पत्रकार से मारपीट और दुर्व्यवहार मामले में एक्टर के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया है। बता दें कि वर्ष 2019 में एक पत्रकार ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। गुरुवार को बॉम्बे हाइकोर्ट ने इस शिकायत को खारिज कर दिया है। बता दें कि आज इस मामले में जस्टिस भारती डांगरे ने फैसला सुनाते हुए कहा कि, ‘सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख द्वारा दायर की गई एप्लीकेशन स्वीकार की जाती हैं। कोर्ट ने एक्टर के खिलाफ लगे आरोपों को गलत बताया है। हाईकोर्ट ने पिछले साल एक निचली अदालत द्वारा सलमान खान और शेख को जारी की गई प्रक्रिया को भी रद्द कर दिया है। बता दें कि मार्च 2022 में एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सलमान खान और बॉडीगार्ड नवाज शेख को समन जारी करते हुए 5 अप्रैल को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया था। दोनों को यह ऑर्डर पत्रकार की शिकायत के आधार पर दिया गया था। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में अशोक पांडे नाम के एक पत्रकार ने आरोप लगाया था कि सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख ने उनके साथ मारपीट और अभद्रता की।

     

    6. पूर्व CM येदियुरप्पा का बड़ा एलान, नहीं लड़ेंगे चुनाव, BJP के लिए कही ये बड़ी बात

    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Former Chief Minister of Karnataka BS Yeddyurappa) ने बुधवार को बड़ा एलान किया। उन्होंने साफ कर दिया कि इस बार वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। येदियुरप्पा ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए इसका एलान किया। कहा, ‘मैंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। सीएम पद से भी इसलिए इस्तीफा दिया था क्योंकि मैं पहले ही 80 साल की उम्र पार कर चुका हूं। भले ही मैं 80 साल से अधिक हो गया हूं, मैं इस बार ही नहीं बल्कि अगली बार भी राज्य में घूमूंगा। हम देखेंगे कि न केवल इस बार बल्कि अगली बार भी हमें बहुमत मिले।’ येदियुरप्पा ने आगे कहा, ‘हमें कर्नाटक में पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में, हम सत्ता में वापस आएंगे। कांग्रेस भ्रष्ट है इसलिए 40% कमीशन के झूठे आरोप लगा रही है, मतदाता में ये कोई मुद्दा नहीं है।’ कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान बुधवार को हुआ। राज्य में 10 मई को मतदान होना है। 13 मई को इसके नतीजे आएंगे। राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा है। कर्नाटक में इस वक्त भाजपा की सरकार है। चुनाव आयोग के अनुसार, इस चुनाव में कुल पांच करोड़ 21 लाख 73 हजार 579 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 2.59 करोड़ महिला, जबकि 2.62 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में कुल 9.17 लाख मतदाता ऐसे होंगे, जो पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है।

     


     

    7. अमित शाह ने कहा- UPA सरकार के दौरान CBI मुझ पर PM मोदी को फंसाने के लिए…

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए यानी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुजरात में एक कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए उन पर दबाव डाला था. ‘राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023’ में नेटवर्क18 समूह (Network18) के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी से बातचीत में अमित शाह ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने के लिए कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधा. गृह मंत्री ने कहा, ‘2014 और 2019 में हमने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने का वादा किया था. विपक्ष क्या चाहता है कि जो भ्रष्टाचार करे उसपर मुक़दमा ना दर्ज हो.’ उन्होंने कहा कि सीबीआई कांग्रेस सरकार के दौरान कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में पीएम मोदी, जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो उनको फंसाने के लिए मुझ पर दबाव बना रही थी. इसके बावजूद भाजपा ने कभी हंगामा नहीं किया.

     

    8. अमृतपाल सिंह मामले में पकड़े गए लोगों में से 348 रिहा, पंजाब सरकार ने दी जानकारी

    पंजाब सरकार (Government of Punjab) ने अकाल तख्त को सूचित किया है कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के दौरान प्रिवेंटिव कस्टडी में लिए गए 360 लोगों में से 348 को अब रिहा कर दिया गया है. अकाल तख्त के जत्थेदार के निजी सचिव जसपाल सिंह ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार की ओर से संदेश मिला है कि बाकी लोगों को भी जल्द रिहा कर दिया जाएगा. बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने राज्य सरकार को अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के दौरान पकड़े गए सभी सिख युवकों को रिहा करने का अल्टीमेटम दिया था. जत्थेदार ने पुलिस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने के लिए राज्य सरकार की निंदा भी की थी. जत्थेदार के अल्टीमेटम से कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस ने कहा था कि हिरासत में लिए गए लोगों में से करीब 30 हार्डकोर अपराधी हैं. वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि सत्यापन के बाद बाकी को छोड़ दिया जाएगा.

     


     

    9. इंदौर बावड़ी हादसे का बड़ा अपडेट: 13 लोगों की मौत, 17 लोग घायल; गृहमंत्री ने की पुष्टि

    रामनवमी पर इंदौर के बेलेश्वर मंदिर (Beleshwar Temple of Indore) में हुए दुखद हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। इसकी जानकारी गृह मंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जांच के आदेश दे दिए है। इसी के साथ दिवंगत लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए की राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की है। घायलों के नि: शुल्क उपचार के साथ ही 50 हजार की सहायता राशि भी दी जाएगी। इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि घटनास्थल से अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं जिनमें से 10 शव महिलाओं के और एक पुरुष का है। गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिन 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया था, उनमें से भी 2 की मौत हो गई है। इस तरह अब तक मरने वालों का आंकड़ा 13 हो गया है, वहीं घायलों की संख्या 13 है। इसी के साथ दो बच्चे भी लापता हैं। उन्होने कहा कि हादसे के बाद बावड़ी के पानी में दलदल जैसी स्थिति बन गई है और अब उसे खाली कराया जा रहा है।

     

    10. गुजरात में रामनवमी की शोभा यात्रा पर पथराव

    रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर अलग-अलग राज्यों से शोभायात्रा पर पथराव (stone pelting on procession) की खबरें आ रही हैं. शोभायात्रा पर गुजरात के वडोदरा (Vadodara of Gujarat) में दो बार पथराव हो गया. वहीं बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस पर हमला हुआ और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके अलावा जुलूस (Procession) के दौरान लखनऊ से भी कहासुनी हुई थी. सबसे पहले आपको वडोदरा (Vadodara) की घटना के बारे में बताते हैं. यहां वडोदरा के फतेपुरा इलाके में सुबह शोभायात्रा निकाली गई थी. इसपर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बाद शाम को इसी इलाके में दूसरी शोभायात्रा निकली. इसपर भी वहां पथराव हो गया. पथराव के दौरान की कुछ वीडियोज भी सामने आए. इसमें लोग जान बचाकर भागते भी दिख रहे हैं. इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं. इसके बाद पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबर आई. वहां हावड़ा में रामनवमी का जुलूस निकल रहा था. उसी वक्त वहां हिंसा हुई. हिंसा की वजह फिलहाल सामने नहीं आई. लेकिन बाद के कुछ वीडियोज जरूर सामने आए हैं. वहां कई वाहनों को आग के हवाले किया गया है.

    Share:

    मिशन मोड में भारत की पर्यटन क्षमताओं को बढ़ावा

    Fri Mar 31 , 2023
    – पुनीत चटवाल पूरी दुनिया में सबसे तेजी से उभरते पर्यटन गंतव्यों में से एक, भारत का यात्रा और पर्यटन क्षेत्र, भरोसेमंद विकास की रूपरेखा प्रदान करता है। एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के बाद, अब यह क्षेत्र बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए तैयार है। पर्यटन क्षेत्र को एक मिशन के तौर पर विकसित करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved