• img-fluid

    30 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 30, 2024

    1. शराब घोटाला: AAP के मंत्री कैलाश गहलोत को ED का समन, पूछताछ के लिए हुए हाजिर

    आबकारी नीति (excise policy) से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत को समन भेजा है. गहलोत दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री हैं. वह पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसी मामले में 21 मार्च को जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद ईडी ने गहलोत को समन भेजा. ईडी ने कैलाश गहलोत को समन जारी करते हुए शनिवार को ही पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया था. वहीं कैलाश गहलोत ने कहा था कि वह आज ही ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होंगे. नजफगढ़ से विधायक गहलोत उस पैनल का हिस्सा थे, जिसने अब निरस्त हो चुकी शराब नीति का मसौदा तैयार किया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि गहलोत को मामले में पूछताछ के लिए उपस्थित होने और धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है.

    2. भारत रत्न से पांच हस्तियां सम्मानित, आडवाणी समेत 5 विभूतियों को मिला सम्मान

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) शनिवार को दो पूर्व प्रधानमंत्रियों (मरणोपरांत) और अनुभवी भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत पांच प्रतिष्ठित हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया. भारत रत्न से सम्मानित होने वाली पांच हस्तियों में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण को छोड़कर बाकी सभी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह तथा पी.वी. नरसिम्हा राव, प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत सम्मानित किया गया. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया था : यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव गारू को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. एक प्रतिष्ठित विद्वान और राजनेता के रूप में नरसिम्हा राव गारू ने विभिन्न क्षमताओं में बड़े पैमाने पर भारत की सेवा की.’

    3. कांग्रेस के जितनी संपत्ति उससे दोगुना देना पड़ सकता है टैक्‍स, जानें पूरा मामला

    कांग्रेस को अस्तित्व के संकट (Congress faces existential crisis) का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आयकर विभाग पार्टी से उसकी कुल संपत्ति (लगभग 1,430 करोड़ रुपये) की तुलना में लगभग दोगुनी धनराशि बतौर कर बकाए के तौर पर भुगतान करने को कह सकता है. कांग्रेस ने शुक्रवार को बताया कि उसे 5 वित्‍त वर्ष (असेसमेंट ईयर या मूल्यांकन वर्ष) के लिए 1,823 करोड़ रुपये के आयकर मांग का नोटिस दिया गया है. पार्टी को अभी तीन और मूल्यांकन वर्षों के लिए नोटिस भेजा जाना है. सूत्रों ने बताया कि 31 मार्च से पहले शेष मांग नोटिस की तामील के बाद कांग्रेस से वसूली जाने वाली कुल राशि 2,500 करोड़ रुपये को पार कर सकती है. यह कांग्रेस के लिए अब तक की सबसे बड़ी चुनौती हो सकती है, क्योंकि पार्टी की कुल संपत्ति लगभग 1,430 करोड़ रुपये है, जबकि बकाए टैक्‍स की देनदारी 2500 करोड़ रुपये है. आकलन वर्ष 2023-24 के लिए अपने नवीनतम आईटी रिटर्न में कांग्रेस ने कहा था कि उसके पास लगभग 657 करोड़ रुपये का कोष, 340 करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति और 388 करोड़ रुपये की नकदी और नकद समकक्ष है- कुल मिलाकर लगभग 1,430 करोड़ रुपये.


    4. तिहाड़ में बंद सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें! गृह मंत्रालय ने अब इस मामले में CBI जांच के दिए आदेश

    गृह मंत्रालय (home Ministry) ने दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है. सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से “प्रोटेक्शन मनी” के रूप में 10 करोड़ रुपये की उगाही करने का आरोप है. सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल पर तिहाड़ जेल में जबरन वसूली का रैकेट चलाने और दिल्ली की विभिन्न जेलों में बंद हाई प्रोफाइल कैदियों से प्रोटेक्शन मनी वसूलने का आरोप है. इसके अलावा महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल समेत तिहाड जेल के अन्य अधिकारियों राजकुमार और मुकेश प्रसाद पर साल 2019-22 के बीच 12.50 करोड़ रुपये वसूलने के आरोप लगाया था. इसको लेकर महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के LG को एक शिकायत भी भेजी थी. आरोप है कि सत्येंद्र जैन व तिहाड़ जेल के अन्य अधिकारियों ने पैसे की एवज में अपने सरकारी पद का दुरप्रयोग करते हुए जेल में बंद कैदियों को जेल मैन्युअल के खिलाफ कई सुविधायें मुहैया करवाई थीं. बता दें कि कि मनी लॉन्ड्रिंग के केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन को तत्कालीन जेल अधिकारियों ने न सिर्फ जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दी बल्कि अन्य कैदियों से मसाज तक मुहैया करवाई थीं.

    रॉयटर्स समाचार एजेंसी (reuters news agency) ने एक स्थानीय समाचार पत्र के हवाले से बताया कि शनिवार को नीदरलैंड में काफी संख्या में लोगों को बंधक बना लिया गया है। इसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। इस दौरान 150 से ज्यादा घरों को पुलिस ने खाली करवाया है। सूचना के अनुसार डच के एडे में एक बार में एक व्यक्ति ने हथियारों और विस्फोटकों के साथ कई लोगों को बंधक बना लिया है। पुलिस ने कहा कि इलाके में 150 घरों को खाली करा लिया गया है और घटनास्थल पर विशेष इकाइयां तैनात की गई हैं। पुलिस बलों के मौके पर पहुचने के बाद लोगों को इलाके से दूर रहने को कहा गया है। रॉयटर्स के अनुसार, पुलिस ने एक बयान में कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं है कि बंधक स्थिति में आतंकवादी कोण है। पुलिस बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराने के प्रयास में जुटी है

    6. टिकट नहीं मिला तो पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, लेकिन पूर्णिया सीट नहीं छोड़ेंगे

    बिहार में अलायंस (INDIA Alliance in Bihar) में सीटों का बंटवारा तो हो गया लेकिन पूर्णिया सीट को लेकर आरजेडी-कांग्रेस में अभी भी बात नहीं बनी है। इसमें एक तरफ पप्पू यादव हैं और दूसरी तरफ आरजेडी है। पप्पू यादव ने ऐलान किया है कि वो इस सीट को नहीं छोडेंगे। मतलब साफ है कि वो पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। पप्पू यादव ने फैसला किया है कि वो कांग्रेस के सिंबल पर पूर्णिया से मैदान में उतरेंगे और अगर ऐसा भी नहीं हुआ तो वो निर्दलीय के तौर पर पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे। ऐसी ख़बर है कि 2 अप्रैल को पप्पू यादव पूर्णिया से नामांकन भी दाखिल करेंगे। हालांकि पप्पू यादव के पूर्णिया से नामांकन भरने के पीछे भी एक पेंच है। इसमें पेंच ये है कि INDIA गठबंधन की सदस्य पार्टी RJD पहले ही इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। पूर्णिया सीट से आरजेडी ने बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है। पूर्णिया सीट अब इंडी गठबंधन के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो रही है। जहां RJD ने कांग्रेस को पूर्णिया सीट देने से मना कर दिया, वहीं पप्पू यादव पूर्णिया सीट से लड़ने पर अड़े हुए हैं। पप्पू यादव कांग्रेस से सिंबल मांग रहे हैं। पप्पू का कहना है कि अगर उन्हें सिंबल नहीं मिला तो पूर्णिया से निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं। खबर तो यहां तक है कि 2 अप्रैल को पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन भर सकते हैं।


    7. BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए राजनाथ सिंह के नेतृत्व में बनाई इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी

    भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव घोषणापत्र समिति की घोषणा (Announcement of Election Manifesto Committee) की. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 27 सदस्यीय समिति की घोषणा की, जिसकी अध्यक्षता पूर्व बीजेपी प्रमुख राजनाथ सिंह करेंगे. मेनिफेस्टो कमेटी की संयोजक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बनाया गया है जबकि सहसंयोजक पीयूष गोयल को बनाया गया है. मेनिफेस्टो कमेटी को क्षेत्र और अनुभव के अलावा सभी वर्गों की आकांक्षाओं को समाहित करने की कोशिश के तहत निर्माण किया गया है. इसमें क्षेत्रीय संतुलन और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हर राज्य के नेताओं को सूची में समाहित किया गया है. इसके अलावा पीएम के GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी) फॉर्मूला को भी ध्यान रखते हुए इस सूची को बनाया गया है. ऐसे में इससे ये साफ दिखता है कि मेनिफेस्टो में इन चार वर्गों को ध्यान में रखकर कुछ अहम घोषणाएं की जा सकती हैं.

    8. LJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, चिराग पासवान हाजीपुर से लड़ेंगे चुनाव

    लोक जनसत्ता पार्टी (राम विलास) ने बिहार की पांच सीटों पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दी. पार्टी के मुखिया चिराग पासवान (Party chief Chirag Paswan) हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. वैशाली सीट से वीणा देवी, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी, जमुई से अरुण भारती और खगड़िया से राजेश वर्मा को मैदान में उतारा है. हाजीपुर वही सीट से जहां से चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस सांसद हैं.


    9. NCP शरद पवार गुट ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सुप्रिया सुले को मिला टिकट

    देश में लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024)का बिगुल बज गया है। राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। पार्टियों की ओर से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। इसी क्रम में एनसीपी शरद पवार गुट (NCP Sharad Pawar faction) ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) को एक बार फिर बारामाती सीट से उम्मीदवार बनाया है। एनसीपी शरद पवार गुट ने वर्धा से अमर काले और डिंडोरी से भास्कर राव बगरे को टिकट दिया है, जबकि शिरूर से अमोल कोल्हे और अहमदनगर से नीलेश लंके को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वर्धा से उम्मीदवार अमर काले कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। वे शुक्रवार को ही एनसीपी शरद गुट में शामिल हुए थे। शरद गुट ने वर्धा से टिकट दिया है।

    10. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 8वीं लिस्ट, सनी देओल को नहीं मिला टिकट, देखें सूची

    भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर अपनी आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने सनी देओल (sunny deol) का पत्ता काट दिया है. उनकी जगह पर गुरदासपुर लोकसभा सीट (Gurdaspur Lok Sabha seat) से दिनेश सिंह ‘बब्बू’ को टिकट दिया गया है. अम़तसर से तरणजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu from Amtsar) को टिकट दी गई है. इस लिस्ट में तीन राज्यों के 11 कैंडिडेट का नाम है। ओडिशा में 3, पंजाब में 6 और पश्चिम बंगाल में 2 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। भाजपा ने जालंधर से AAP के पूर्व सांसद रिंकू को टिकट मिला है। यह पहली बार है जब भाजपा पंजाब की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 8 लिस्ट में 418 नामों का ऐलान कर चुकी है। भाजपा ने 28 मार्च को उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में दो राज्यों के दो कैंडिडेट का नाम था। महाराष्ट्र के अमरावती से नवनीत राणा को टिकट दिया गया है। वहीं दूसरा नाम गोविंद करजोल का है, जो कर्नाटक के चित्रदुर्ग से चुनाव लड़ेंगे।

    Share:

    सत्ता की चाबी युवाओं के हाथ

    Sun Mar 31 , 2024
    – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लोकसभा चुनाव में अब लगभग साफ हो गया है कि सत्ता की चाबी युवा मतदाताओं के हाथ में ही रहने वाली है। यह बात राजनीतिक दलों को भी समझ में आ गई है। यही कारण है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा युवाओं को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved