• img-fluid

    3 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 03, 2024

    1. भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम, पहले कट रहा था टिकट, लेकिन वफादारी ने दिया मौका

    भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए उम्मीदवारों (candidates) की पहली लिस्ट जारी की। 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया। भाजपा की पहली लिस्ट में कई नाम ऐसे हैं जो चौंका रहे हैं। लिस्ट जारी होने से पहले कुछ सासंदों के टिकट कटने की चर्चा थी, लेकिन फिर भी उन्हें वफादारी और अच्छे काम के चलते मौका मिला है। इसके अलावा दल बदलकर आये मजबूत नेताओं के भी उम्मीदवार बनाया गया। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती से साकेत मिश्रा और दिल्ली में बांसुरी स्वराज जैसे नए चेहरों को मैदान में उतारकर सियासी पंडितों को चौंका दिया है। इसके अलावा भाजपा ने महेंद्र पांडे (चंदौली) और साक्षी महाराज (उन्नाव) को उम्मीदवार बनाकर पार्टी लाइन के प्रति वफादारी के लिए पुरस्कृत किया है। इससे पहले इन्हें हटाए जानें की अटकलें थी। तीन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिप्लब कुमार देब और सर्बानंद सोनोवाल का नाम भी पहली लिस्ट में शामिल है। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित और चार बार के सांसद रहे हर्ष वर्धन, प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी को हटा दिया गया है।

    2. बीजेपी आलाकमान ने शिवराज सिंह को बुलाया दिल्ली, वसुंधरा राजे का काटा टिकट, समझिए सियासी मायने

    बीजेपी (BJP) ने राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) में से 15 पर प्रत्याशी घोषित कर दिए है। जबकि 10 सीटों को होल्ट पर रखा है। बीजेपी आलाकमान ने इस बार 7 सांसदों को टिकट काट दिए है। लेकिन खास बात यह है कि बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को लोकसभा का टिकट देकर दिल्ली बुलाया है। जबकि वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को टिकट नहीं दिया है। वसुंधरा राजे के बेटे दुश्यंत सिंह को अपनी परंपरागत सीट झालावाड़ से फिर टिकट दिया है। सियासी जानकार वसुंधरा राजे को दिल्ली नहीं बुलाने के पीछे वजह बता रहे हैं। कुछ जानकारों का कहना है कि वसुंधरा राजे के आगे आलकमान झुक गया है। वसुंधरा राजे राजस्थान छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। एक तरह से वसुंधरा राजे अड़ गई गई है। सियासी जानकारों का कहना है कि वसुंधरा राजे की जगह उनके बेटे को टिकट दिया गया है। मतलब वसुंधरा राजे का बेटा ही दिल्ली की राजनीति में सक्रिय रहेगा। सियासी जानाकारों का यह भी कहना है कि शिवराज सिंह को विधायक रहते टिकट दिया है। जबकि वसुंधरा राजे को नहीं दिया है। वसुंधरा राजे भी विधायक है। ऐसे में हो सकता है कि राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन होने पर वसुंधरा राजे को फिर से राज मिल सकता है।

    3. राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कार्यक्रम में हुआ बदलाव, कल से शुरू होगी यात्रा; आज पटना रवाना होंगे

    कांग्रेस (Congress) महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat-Jodo-Nyaya-Yatra) का आज 50वां दिन है। इसके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है, क्योंकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को विपक्ष की रैली में शामिल होने के लिए पटना जाना है। इसलिए आज वो अग्निवीर योजना को लेकर बातचीत करेंगे। फिर कल से ये यात्रा शिवपुरी से शुरू होगी। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी रैली में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी होने वाली है। वहीं सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि एनसीपी, आप और डीएमके के साथ हम सकारात्मक दिशा में जा रहे हैं। हमने यूपी में अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं। वहीं जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएलडी असली लोकदल नहीं है, असली आरएलडी हमारे साथ है।


    4. आसनसोल से नहीं लड़ पाऊंगा चुनाव- BJP टिकट के बाद बोले भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह

    भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने आज रविवार को पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. बीजेपी ने कल शनिवार को पवन सिंह को आसनसोल से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने का ऐलान किया था. हालांकि टिकट मिलने के बाद कल पवन सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इसके लिए धन्यवाद भी किया था. भारतीय जनता पार्टी ने कल 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी जिसमें पश्चिम बंगाल की 20 सीटें भी शामिल थी. इन 20 सीटों में आसनसोल संसदीय सीट भी शामिल थी जहां से पवन सिंह को टिकट दिया गया था. लेकिन टिकट मिलने के कई घंटे के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर कहा, “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.”

    5. ‘भारत में पाकिस्तान से ज्यादा बेरोजगारी…’, PM मोदी की नीतियों पर बरसे राहुल गांधी

    कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जोरदार हमला किया है. ग्वालियर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat jodo Nyay Yatra) के दौरान उन्होंने पीएम पर कई सवाल उठाए. राहुल गांधी ने भारत में बढ़ती बेरोजगारी (Unemployment) का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हिन्दुस्तान (Hindustan) में पाकिस्तान (Pakistan) से दोगुनी बेरोजगारी है. भारत में बंग्लादेश और भूटान से भी ज्यादा बेरोजगारी है. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज की यात्रा का सपना दिखा, नरेंद्र मोदी ‘गरीबों की सवारी’ रेलवे को भी उनसे दूर करते जा रहे हैं. हर साल 10% बढ़ता किराया, डायनमिक फेयर के नाम पर लूट, बढ़ते कैंसलेशन चार्जेज और महंगे प्लेटफॉर्म टिकट के बीच लोगों को एक ऐसी ‘एलीट ट्रेन’ की तस्वीर दिखाकर बहलाया जा रहा है जिस पर गरीब पांव तक नहीं रख सकता.

    6. BJP की लिस्ट के अगले दिन चालू हुआ Namo App से पार्टी का चंदा अभियान, जानिए PM मोदी ने कितना दिया डोनेशन

    बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट निकालने के बाद चंदा अभियान शुरु कर दिया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी को चंदा नमो ऐप (NaMo App) के जरीये 2000 रुपये का चंदा दिया है. पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, मुझे पार्टी में योगदान देकर खुशी हो रह है. एक विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करें. पीएम मोदी ने आम लोगों से भी पैसे डोनेट करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, “मैं सभी लोगों से नमो ऐप के माध्यम से डानेशन कर भारत के निर्माण का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं.” इससे पहले 1 मार्च को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने भी पार्टी को चंदा दिया था. उन्होंने बीजेपी को एक हजार का चंदा दिया, जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने एक्स पर शेयर किया. इस दौरान उन्होंने कहा था, “मैंने भारत को विकसित भारत बनाने के पीएम मोदी के दृष्टिकोण को अपना व्यक्तिगत समर्थन देने के लिए बीजेपी को डोनेशन दिया है. आइए हम सभी आगे आएं और नमो ऐप का के मध्यम से इस डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग जन आंदोलन में शामिल हों.”


    7. पाकिस्तान को मिला नया प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ के हाथ दूसरी बार आई कमान

    पाकिस्तान (Pakistan) के नवनिर्वाचित संसद में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (Pakistan Muslim League-Nawaz) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan People’s Party) ने आसानी से बहुमत हासिल कर लिया है। दोनों पार्टियों ने सर्वसम्मति से शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) को प्रधानमंत्री (Prime Minister) का उम्मीदवार चुन लिया है। ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब शहबाज शरीफ को गठबंधन सरकार (coalition government) का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री चुना गया है। पाकिस्तान में आम चुनाव होने से पहले उनके भाई नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने नवाज के सामने ऐसी शर्त रख दी कि शहबाज को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मौका मिल गया। बता दें कि शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। अब वह लगातार दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए हैं। 72 वर्षीय शहबाज़, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की ओर से सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुने गए हैं। उन्हें 336 सदस्यीय सदन में 201 वोट हासिल हुए हैं।

    8. Flipkart ने लॉन्च की UPI सर्विस, Google Pay और Paytm को मिलेगी कड़ी टक्कर

    अगर आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) के ग्राहक हैं और ऑनलाइन शापिंग करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फ्लिपकार्ट ने अपने भारतीय ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। कंपनी ने अब भारत (India) में अपनी UPI सर्विस को लॉन्च (launches) कर दिया है। यानी अब आप दूसरे यूपीआई मैथड की तरह ऑनलाइन पेमेंट (online payment) के लिए फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे। Flipkart UPI सर्विस लॉन्च होने के बाद गूगल पे, पेटीएम, फोनपे जैसे ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। अब अगर आपको कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट करना है तो आप फ्लिपकार्ट के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन करके आसानी से पेमेंट कर सकेंगे। फ्लिपकार्ट यूपीआई के जरिए आप बिजल बिल, मोबाइल रिचार्ज जैसे काम कर सकते हैं।


    9. MP में भाजपा ने जातीय समीकरण का रखा खास ध्यान, OBC को 33% टिकट, 5 ब्राह्मण उम्मीदवार

    भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Madhya Pradesh) के लिए घोषित अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में जातीय समीकरण का खास ध्यान (Special attention to caste equation) रखा है. सबसे ज्यादा 33% टिकट ओबीसी वर्ग को दिया गया है. पार्टी द्वारा घोषित 24 उम्मीदवारों की सूची में आठ टिकट ओबीसी वर्ग के (Eight tickets to OBC category) नेताओं को दी गई है. इसके बाद नाराज ब्राह्मण वोटरों को खुश करने के हिसाब से करीब 5 टिकट उनके नेताओं को दी गई है. यहां बताते तो चले कि मध्य प्रदेश में ओबीसी की आबादी लगभग 50% है. इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी ने 24 में से 8 सीटों पर ओबीसी वोटों के गणित का ध्यान में रखकर उम्मीदवारों के नाम तय किये गए है. ओबीसी के भीतर तीन सीटों पर किरार-धाकड़, दो पर कुर्मी, एक पर कुशवाहा, एक पर लोधी और एक सीट पर मराठा को टिकट दिया गया है. पांच ब्राह्मण उम्मीदवार भी इस लिस्ट में हैं. क्षत्रिय-राजपूत और वैश्य समाज से एक-एक उम्मीदवार को पहली लिस्ट में जगह दी गई है.

    10. 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे किसान, 10 मार्च को रेल जाम का ऐलान

    देश के किसान (Farmer) इस वक्त सड़कों पर बैठे हैं. किसान पंजाब से दिल्ली कूच (Delhi Couch) करना चाहते हैं. प्रदर्शनकारी शंभू बॉर्डर पर डटे हैं. किसानों का कूच रोकने के लिए दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा (Security on all borders of Delhi) चाक चौबंद है. इसी बीच किसानों ने ऐलान किया है कि वह 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर (Farmer leader Sarwan Singh Pandher) और जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) ने कहा कि हरियाणा-पंजाब को छोड़कर दूसरे राज्यों के किसान 6 मार्च को बिना ट्रैक्टर ट्राली के दिल्ली कूच करेंगे. साथ ही 10 मार्च को पूरे देश में रेल रोको आंदोलन भी किया जाएगा. किसान नेताओं ने बताया कि रेल रोको आंदोलन 12 बजे से लेकर 4 बजे तक चलेगा. बठिंडा के गांव बलों में किसान शुभकरण की अंतिम अरदास के समय यह ऐलान किए गए. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दूसरे राज्यों के किसानों को कहा है कि वो पैदल, ट्रेन या फिर बस से दिल्ली कूच करें. इसके अलावा शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान वहीं बैठ कर अपना आंदोलन चलाएंगे. 10 मार्च को हम पूरे भारत में 12 से चार बजे तक रेल चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है. जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपने भाषण में कहा जो लड़ाई शुभकरन ने लड़ी है उसने पूरे किसान अंदोलन को संदेश दिया है की आज पुरे भारत में बैठे किसानों को यह लड़ाई जीतनी होगी. डल्लेवाल ने कहा कि किसानों पर बम फेंके गए. एक तरफ सरकार किसानों से मीटिंग कर चर्चा कर रही है दूसरी तरफ बॉर्डर पर बैठे किसानों पर अत्याचार कर रही है.

    Share:

    Samsung के पुराने फोन होंगे नए, मिलेगा ऐंड्रॉयड 15 का मजा

    Mon Mar 4 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। सैमसंग का स्मार्टफोन (Samsung smartphone) रखने वाले यूजर्स को लिए बड़ी खुशखबरी है। अब पुराने फोन में भी नए फीचर्स का मजा मिलेगा। कंपनी जल्द ही अपने डिवाइसेज के लिए ऐंड्रॉयड 15 अपडेट लाने वाली है। कुछ दिन पहले गूगल पिक्सल डिवाइसेज के लिए यह अपडेट रिलीज हुआ था। इसके बाद से ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved