• img-fluid

    27 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 27, 2024

    1. PoK को वापस लाना भारत का लक्ष्‍य, वहां के सभी हिंदू-मुस्लिम भी भारतीय: अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah)ने मंगलवार को इस बात पर जोर दिया कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party ) और पूरी संसद दृढ़ता (full parliament determination)से इस बात मानते हैं कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (pakistan occupied kashmir) भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने जोर देकर यह भी कहा कि वहां रहने वाले मुस्लिम और हिंदू दोनों ही भारतीय हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, ”पीओके में रहने वाले मुस्लिम और हिंदू भाई भारतीय हैं। जिस जमीन पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा किया है, वह भारत की है। इसे वापस पाना हर भारतीय और हर कश्मीरी का लक्ष्य है।” इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से पाकिस्तान की साजिशों से दूर रहने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, “आज पाकिस्तान भूख और गरीबी की मार से घिरा हुआ है। वहां के लोग भी कश्मीर को स्वर्ग के रूप में देखते हैं। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि अगर कोई कश्मीर को बचा सकता है, तो वह प्रधानमंत्री मोदी हैं।”

    2. वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर, क्‍या 40 साल बाद फिर एकजुट होगा गांधी परिवार?

    क्या इस बार के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में 40 साल पुरानी पारिवारिक-सियासी दुश्मनी का खात्मा होने जा रहा है? बात गांधी परिवार (Gandhi family) की हो रही है, जिससे आने वाले वरुण गांधी (Varun Gandhi) को कांग्रेस (Congress) में शामिल होने का पहला खुलेआम ऑफर दिया गया है. पीलीभीत से वरुण का टिकट कटा तो कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वो गांधी होने की कीमत चुका रहे हैं. सवाल ये है कि क्या BJP और अपनी ही सरकार को हर मुद्दे पर घेरने वाले वरुण गांधी कांग्रेस में जा सकते हैं? मेनका गांधी और सोनिया गांधी के बीच शुरू हुई पारिवारिक रार अब वरुण और राहुल तक भी जारी है. दरअसल, पीलीभीत से बीजेपी ने वरुण गांधी का पत्ता काट कर जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया. इसके बाद अब सबकी नजरें वरुण गांधी के अगले कदम पर है. क्योंकि अपनी ही पार्टी और सरकार के खिलाफ बोलने वाले वरुण को लेकर बीजेपी ने अपनी चाल चल दी है. वरुण पीलीभीत से बीजेपी के सांसद हैं और जब उनका टिकट कटा तो कांग्रेस ने फायरब्रांड बीजेपी नेता को ऑफर देकर यूपी की राजनीति को गरमा दिया है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होने का जिस तरह न्योता दिया वो काफी अहम है.

    3. BJP ने 10 मंत्रियों समेत 103 सांसदों का काटा टिकट, बड़बोले नेताओं पर गिरी गाज

    भाजपा (BJP) की मंगलवार को जारी छठी सूची (sixth list) में तीन और सांसदों (three more MPs Tickets) का टिकट काट दिया गया। पार्टी ने अब तक दस मंत्रियों समेत 103 सांसदों (103 MPs including ten ministers) को फिर मौका नहीं दिया। 2019 के चुनाव में पार्टी ने 119 सांसदों का टिकट काटा था। भाजपा ने इस बार न सिर्फ अलोकप्रिय बल्कि बड़बोले व बयानों से विवाद खड़ा करने वाले सांसदों से भी पीछा छुड़ाया है। इनमें गोडसे को महान बताने वाली भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा (Bhopal MP Sadhvi Pragya), समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी करने वाले प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma), संसद में अल्पसंख्यक समुदाय के सांसद के खिलाफ टिप्पणी करने वाले रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) और पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधने वाले वरुण गांधी (Varun Gandhi) जैसे नेता शामिल हैं।


    भूटान (Bhutan) की मदद के लिए भारत (India) की तरफ से 5 अरब डॉलर की दूसरी किश्त (Second tranche of $5 billion) भेजी गई है। इस किश्त की मदद से भूटान में ग्यालसुंग परियोजना से संबंधित बुनियादी ढांचे का विकास होगा। भूटान में भारत के राजदूत (Ambassador of India) सुधाकर दलेला (Sudhakar Dalela) ने भूटान के विदेश मंत्री (Bhutan’s Foreign Minister) ल्योनपो डी.एन. धुंगयेल (Lyonpo D.N. Dhungyel) से मुलाकात कर किश्त सौंपी। भूटान में भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि इस किश्त के साथ ही भारत ने भूटान के साथ हुए समझौते के तहत शाही सरकार के लिए कुल दस अरब रुपये जारी कर दिए हैं। इससे पहले 28 जनवरी 2024 को भी भारत ने भूटान के लिए पांच अरब रुपये की किश्त जारी की थी।

    5. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, शुगर लेवल 46 तक गिरा

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की तबीयत बिगड़ गई है. सूत्रों के मुताबिक ईडी कस्टडी में अरविंद केजरीवाल की तबियत बिगड़ी है. उनका शुगर लेवल लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है. सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 46 तक गिर गया है. डॉक्टरों का कहना है कि शुगर लेवल का इतना नीचे जाना बहुत खतरनाक है. इससे पहले बुधवार को सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मंगलवार की शाम को जेल में अपने पति से मिलने गई. उन्हें डायबिटीज है, शुगर लेवल ठीक नहीं चल रहे, लेकिन निश्चय दृढ़ है. वे बहुत सच्चे देशभक्त निडर और साहसी व्यक्ति हैं. उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करना. उन्होंने कहा है मेरा शरीर जेल में है. लेकिन, आत्मा आप सबके बीच है. आंखें बंद करो तो मुझे अपने आस-पास ही महसूस करोगे.

    6. पंजाब में AAP को बड़ा झटका, सांसद सुशील कुमार रिंकू BJP में हुए शामिल

    लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. पंजाब में आम आदमी पार्टी भी खुद को मजबूत करने के लिए लगी है. लेकिन इसी बीच पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है. जालंधर से आम आदमी पार्टी के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू आज बीजेपी में शामिल हो गयें हैं. इनके साथ-साथ जालंधर पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयें हैं. आप के विधायक शीतल अंगुराल ने सुबह ही पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए पंजाबी भाषा में लिखा था कि ”मैं आम आदमी पार्टी की सभी जिम्मेदारी से इस्तीफा देता हूं!” आपको बता दें, ये पंजाब से जालंधर पश्चिम विधानसभा से विधायक हैं. लोकसभा चुनाव के बीच आप पार्टी के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है.


    7. SBI के करोड़ों ग्राहकों को झटका, 1 अप्रैल से 75 रुपए महंगी हो जाएगी ये सर्विस

    देश के 40 करोड़ से अधिक लोगों को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बड़ा झटका दिया है. महंगाई की मार से जूझ रही आम जनता को अब एसबीआई की इस एक सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए पहले के मुकाबले 75 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे. नए चार्जेस 1 अप्रैल 2024 से ही लागू हो जाएंगे, यानी अब आपके पास राहत के बस 4 दिन ही बचे हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऐलान किया है कि उसके कुछ चुनिंदा एटीएम कम डेबिट कार्ड पर अब पहले से 75 रुपए अधिक तक एनुअल मेंटिनेंस चार्ज देना होगा. यानी बैंक के कुछ डेबिट कार्ड रखना अब आपको पहले से महंगा पड़ने वाला है. एसबीआई के नोटिफिकेशन के मुताबिक अब से क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टेक्टलेस डेबिट कार्ड के साथ-साथ युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड जैसे इमेज कार्ड और प्लेटिनम डेबिट कार्ड एवं प्राइड या प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के चार्जेस को बढ़ाया है.

    8. पूर्णिया से पप्पू यादव का पत्ता कटा, लालू ने RJD का सिंबल बीमा भारती को दिया

    जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी का दामन थाने वाली बीमा भारती को पार्टी ने पूर्णिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. बीमा भारती ने बताया कि उन्हें पार्टी की ओर से सिंबल दे दिया गया है. इसी के साथ बिहार की पूर्णिया सीट को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा संशय भी खत्म हो गया. आरजेडी की ओर से बीमा भारती का पार्टी का सिंबल मिलने से पप्पू यादव का पत्ता कट गया है. पिछले कई दिनों ने इस सीट को लेकर आरजेडी और कांग्रेस आमने सामने थे. खुद पप्पू यादव ने ये ऐलान किया था कि वह चुनाव लड़ेंगे तो पूर्णिया से नहीं तो कहीं से चुनाव नहीं लड़ेंगे.माना जा रहा है कि लालू ने बीमा भारती को टिकट देकर पप्पू यादव का पूरा खेल खराब कर दिया है. पप्पू यादव ने पिछले दिनों कांग्रेस का दामन थाम लिया था, उन्होंने अपनी पार्टी का भी कांग्रेस में विलय कराया था. माना जा रहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूर्णिया सीट पर दावेदारी का आश्वासन मिलने के बाद ही पप्पू यादव ने यह कदम उठाया था. इसीलिए पिछले कई दिनों ने कांग्रेस और आरजेडी के बीच पूर्णिया सीट को लेकर बातचीत ठनी थी. अब लालू यादव ने बीमा भारती को आरजेडी का सिंबल देकर पप्पू यादव का खेल पूरी तरह खराब कर दिया है.


    9. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 7वीं लिस्ट, नवनीत राणा को मिला टिकट, देखें सूची

    आगामी लोकसभा चुनाव (upcoming Lok Sabha elections) के लिए बीजेपी ने अपनी सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में अमरावती सीट (Amravati seat) के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार उतार दिया है. वह पहले निर्दलीय सांसद थीं. बीजेपी ने अपनी सातवीं लिस्ट में लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बीजेपी ने अमरावती (एससी) सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Independent MP Navneet Rana) को टिकट दिया है तो वहीं कर्नाटक के चित्रदुर्ग (एससी) सीट से दोविंद करजोल को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने तीन उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने राजस्थान और मणिपुर की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे. इंदु देवी जाटव को राजस्थान के करौली-धौलपुर सीट से और कन्हैया लाल मीणा को राजस्थान के दौसा लोकसभा से कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा के खिलाफ मैदान में उतारा है. इनके अलावा थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को मणिपुर के इनर सीट से उम्मीदवार बनाया है.

    10. MP चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, खड़गे-जीतू पटवारी समेत इन नेताओं को मिला मौका

    मध्यप्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections to be held in Madhya Pradesh) के लिए कांग्रेस पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge), सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नाम शामिल है।

    Share:

    लेफ्ट' जेएनयू से जेएनयू तक

    Thu Mar 28 , 2024
    – आर.के. सिन्हा जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों को सफलता मिलने के बाद जिस तरह से कुछ कथित बुद्धिजीवी कहे जाने वाले विद्वानों ने सोशल मीडिया में टिप्पणियां की हैं, उन्हें हास्यास्पद ही माना जाएगा। इन विद्वानों ने लेफ्ट पार्टियों के उम्मीदवारों की कामयाबी को आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved