1. RBI की एमपीसी बैठक तीन अप्रैल से, रेपो दर में 0.25 फीसदी इजाफा संभव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India -RBI) की द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (bi-monthly monetary policy committee) (एमपीसी) की समीक्षा बैठक तीन अप्रैल से शुरू होगी। रिजर्व बैंक की तीन दिनों तक चलने वाली ये बैठक छह अप्रैल को नीतिगत ब्याज दर संबंधी फैसले (policy interest rate decisions) के साथ खत्म होगी। आरबीआई एक बार फिर रेपो दर में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी (0.25 percent increase in repo rate) कर सकता है। आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि आरबीआई की अगली एमपीसी बैठक में रेपो दर में 0.25 फीसदी की एक और वृद्धिकर सकता है। जानकारों का मानना है कि खुदरा महंगाई दर के छह फीसदी के संतोषजनक स्तर से ऊपर बने रहने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व समेत कई केंद्रीय बैंकों के आक्रामक रुख के बीच रिजर्व बैंक एमपीसी की समीक्षा बैठक यह फैसला कर सकता है। दरअसल यह वित्त वर्ष 2023-24 की पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक होगी।
2. Salman Khan के लिए Rakhi Sawant ने लॉरेंस बिश्नोई से मांगी माफ़ी
राखी सावंत (Rakhi Sawant) पिछले कुछ दिनों से फिर सुर्खियों में हैं। राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने पति आदिल दुर्रानी के साथ अपने विवाद के बाद खबरों में बनी हुई हैं। सभी जानते हैं कि राखी सावंत सलमान खान (Salman Khan) को अपना भाई मानती हैं। अब राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे में वे सलमान खान के लिए लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगती दिख रही हैं। सलमान खान ने राखी सावंत के बुरे वक्त में उनकी बहुत मदद की थी। राखी सावंत की मां जब अस्पताल में थीं, तब सलमान खान ने उनकी मां के इलाज में मदद की थी। कुछ दिन पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से सीधे सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। इससे हर कोई हैरान है। इतना ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है।
3. राहुल को मिली विपक्षी दलों की सहानुभूति, कांग्रेस पार्टी को संगठनात्मक तौर पर मिल सकता है लाभ
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कांग्रेस (Congress) आक्रामक है। पार्टी राष्ट्रव्यापी आंदोलन की तैयारी कर रही है, ताकि सरकार को घेरते हुए लोगों की सहानुभूति हासिल की जा सके। वहीं, पार्टी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए गठबंधन का भी दबाव बढ़ा है। बीते सप्ताह सूरत की कोर्ट ने उन्हें आपराधिक मामले में दोषी करार दिया था। पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल को सूरत की अदालत के सजा सुनाने और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने के बाद विपक्षी दलों के समर्थन से गदगद है। कांग्रेस रणनीतिकार मानते हैं कि यह सकारात्मक बदलाव है और पार्टी को इसका फायदा उठाना चाहिए। वहीं, पार्टी को भरोसा है कि इस फैसले से संगठनात्मक तौर पर लाभ मिलेगा। कांग्रेस संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करने की संभावनाओं पर विचार कर रही है। पार्टी अप्रैल के पहले सप्ताह में राजधानी दिल्ली में बड़ी रैली कर सकती है। एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस रैली में विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित करने पर भी विचार किया जा रहा है।
4. उमेश पाल अपहरण कांड में लगी ये बड़ी धाराएं, माफिया अतीक को हो सकती है फांसी तक की सजा
अतीक अहमद, अशरफ अहमद (Ateeq Ahmed, Ashraf Ahmed) और उमेश पाल अपहरण कांड (umesh pal kidnapping case) के अन्य सभी आरोपितों पर जो आरोप लगाए गए हैं उनमें भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की विभिन्न धाराएं शामिल हैं। इनमें आईपीसी की धारा 364 ए सबसे बड़ी है जो अपहरण के लिए दंड का प्रावधान करती है। अधिवक्ताओं का कहना है कि इस मामले में अधिकतम सजा फांसी या आजीवन कारावास तक की हो सकती है। शासकीय अधिवक्ता गुलाबचंद अग्रहरी ने बताया कि इस मामले में अधिकतम सजा फांसी या आजीवन कारावास और जुर्माना की व्यवस्था है। 147, 148, 149, 323, 341, 504, 506, 342, 364, 34, 120 बी भारतीय दंड संहिता एवं सातवां आपराधिक दंड विधि संशोधन अधिनियम।
5. कोरोना के सक्रिय मामले दस हजार के पार, संक्रमण दर 3.19% से ज्यादा
देश में कोरोना (Corona) के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं। 134 दिन बाद रविवार को देश में कोरोना के एक्टिव केस दस हजार से अधिक हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार, रविवार को देश में 1805 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब मरीजों के बढ़ते ही संक्रमण दर 3.19% हो गई है। मतलब डेली पॉजिटिविटी रेट 3.19 फीसदी हो गया है। इसी तरह वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.39 प्रतिशत हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब कुल 10 हजार 300 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। रविवार को 9,433 एक्टिव केस थे। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में छह लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। इसी के साथ संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,837 हो गया है। चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 24 घंटे की अवधि में एक-एक की मौत हुई। केरल में दो मौतें दर्ज की गईं।
6. सुप्रीम कोर्ट की बैंकों को फटकार, किसी का भी अकाउंट डिफॉल्ट घोषित करने से पहले बताना जरूरी
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बैंकों को सोमवार को झटका लगा है. बैंक लोन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. बैंकों को कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि लोन लेने वालों का भी पक्ष सुनना जरुरी है. बिना उनके पक्ष को सुने कोई भी फैसला लेना उचित नहीं है. साथ ही जब तक लोन लेने वाले का पक्ष न सुना जाए तब तक उनके अकाउंट को डिफ़ॉल्ट न घोषित किया जाये. कोर्ट ने कहा कि बिना उनका पक्ष सुने या बिना सुनवाई के लोन लेने वालों के अकाउंट को फ्रॉड की केटेगरी में डालने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं. ऐसे करने से उनका अकाउंट ‘ब्लैक लिस्ट’ हो जायेगा. इसलिए बैंकों को ‘ऑडी अल्टरम पार्टेम’ यानि धोखाधड़ी पर मास्टर निर्देशों को पढ़ना चाहिए और लोन लेने वालों को सुनवाई का मौका देना चाहिए. कोर्ट ने आगे सुनवाई में कहा कि ‘ऑडी अल्टरम पार्टेम’ की गाइडलाइन को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक एकाउंट्स को फ्रॉड या डिफाल्टर अकाउंट की केटेगरी पता करने के लिए ये जरूर पढ़ा जाए. क्योंकि डिफाल्टर घोषित करने के लिए बैंकों को तगड़ा रीजन बताना पड़ेगा. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिसंबर 2020 में तेलंगाना हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर आज सुनवाई की है.
7. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के पास भीषण विस्फोट
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul the capital of Afghanistan) में एक बड़ा विस्फोट (big bang) हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर में काबुल के डाउनटाउन में दाउदजई ट्रेड सेंटर के पास यह विस्फोट हुआ है. इस ब्लास्ट में कितना नुकसान हुआ है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. स्थानीय मीडिया की माने तो यह विस्फोट बेहद ही भीषण था. इस वजह से आस पास के इलाके में दहशत का माहौल है.
8. लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, खाली करना होगा सरकारी बंगला
लोकसभा (Lok Sabha) से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति (Lok Sabha Housing Committee) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला (Government allotted bungalow) खाली करने का नोटिस दिया है. बीते शुक्रवार ही लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता को रद्द (Cancellation of membership from Lok Sabha) कर दिया था. राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे. दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा सुनाई थी. अदालत के इस फैसले के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी. जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत स्पीकर ने यह कार्रवाई की. बता दें कि राहुल गांधी लुटियंस दिल्ली में 12, तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में रहते हैं. वो बंगला साल 2004 से ही राहुल गांधी के नाम पर आवंटित है.
9. कर्नाटक के भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा गिरफ्तार
कर्नाटक (Karnataka) के चन्नागिरी से भाजपा विधायक के मदल विरुपक्षप्पा (BJP MLA Virupakshappa) को पुलिस ने अरेस्ट किया है. उन्हें रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार (Arrested) किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने हाल में ही बीजेपी विधायक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की थी. तभी से विधायक की गिरफ्तारी तय मानी जा रही थी. लोकायुक्त की एक ब्रांच ने पिछले दिनों विधायक के बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था. करप्शन विंग टीम को BJP विधायक के ऑफिस से 1.7 और घर से करीब छह करोड़ रुपए मिले थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोकायुक्त को घूस मांगने की शिकायत मिली थी.मामले में कार्रवाई के बाद विधायक ने कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड ( केएसडीएल) के प्रेसिडेंट पद से रिजाइन दे दिया था. उनके बेटे पर आरोप था कि ये रिश्वत वो अपने पिता की तरफ से ले रहे है.
10. कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाई गई मादा चीता की मौत
श्योपुर (Sheopur) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में नामीबिया से लाई गई मादा चीता की मौत (death of female cheetah) हो गई है. 5 साल की साशा किडनी संक्रमण (kidney infection) से पीड़ित थी. 22 जनवरी को किडनी की बीमारी से पीड़ित होने की सूचना मिली थी. बताया जा रहा है कि भारत की धरती पर आने से पहले ही किडनी की बीमारी से जूझ रही थी और नामीबिया में उसका ऑपरेशन भी हो चुका था, लेकिन यह बात छिपाई गई थी. कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में बने कंपार्टमेंट नंबर 5 में दो मादा चीता सवाना और सियाया के साथ रही रही मादा चीता साशा के गत 22-23 जनवरी को बीमार होने के लक्षण पता चले थे. इसके बाद उसे बड़े बाड़े से छोटे बाड़े में शिफ्ट किया गया. साशा खाना नहीं खा रही थी और सुस्त रह रही थी. इसके बाद कूनो नेशनल पार्क में मौजूद तीन डॉक्टर और भोपाल से पहुंची डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो मादा चीता की किडनी में इंफेक्शन पाया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved