• img-fluid

    26 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 26, 2024

    1. दुनिया को 92 अरबपति देना वाला भारत का यह शहर फिर से टॉपर, चीन ने खोया अपना रुतबा

    मायानगरी मुंबई (Mumbai)सात साल बाद फिर से अपना खोया रुतबा (lost status)हासिल कर ली है। अरबपतियों के शहर (city of billionaires)के रूप में अब मुंबई एशिया (Mumbai Asia)में नंबर वन है। जबकि, न्यूयॉर्क के बाद अरबपतियों के मामले में मुंबई अब दुनिया में तीसरे स्थान पर है। न्यूयॉर्क 119 अरबपतियों वाला शहर है। दूसरे स्थान पर 97 अरबपतियों के साथ लंदन है। हारून की लिस्ट के मुताबिक मैक्सिमम सिटी 26 नए अरबपतियों जोड़ने के कारण चीन की राजनीतिक और सांस्कृतिक राजधानी से आगे निकलने में कामयाब रही है। बीजिंग में एक साल में 18 अरबपति अब करोड़पति बन गए हैं। यानी अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं। अब बिजिंग में केवल 91 अरबपति रह गए हैं और यह दुनिया में चौथे और एशिया में दूसरे स्थान पर है। पांचवें स्थान पर 87 अरबपतियों के साथ शंघाई है। मुंबई के सभी अरबपतियों की कुल संपत्ति 445 अरब डॉलर है। यह पिछले साल की तुलना में 47% अधिक है। जबकि, बीजिंग के अरबपतियों की कुल संपत्ति 265 अरब डॉलर है। यह पिछले साल की तुलना में 28% कम है। मुंबई पर एनर्जी और फार्मास्यूटिकल्स जैसे सेक्टर से पैसों की बारिश हो रही है। इसमें मुकेश अंबानी जैसे अरबपति खूब मुनाफा बटोर रहे हैं।

    2. बिहार का ‘मौसम विज्ञान केंद्र’ बना देश का NO.1 सेंटर, सटीक पूर्वानुमान के लिए किया गया सम्मानित

    मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) को मौसम पूर्वानुमान संबंधी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वर्ष 2023 का देश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ मौसम केंद्र के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. दरअसल, विश्व मौसम विज्ञान दिवस की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र को वर्ष 2023 के लिए देश में ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मौसम विज्ञान केंद्र’ का खिताब दिया गया. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह को यह पुरस्कार प्रदान किया. वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि ब्रिटिश कोर ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा 1867 में पटना मौसम विज्ञान वेधशाला शुरू किया गया था.

    3. AAP का पीएम आवास का घेराव, दिल्ली पुलिस ने कहा- प्रदर्शन की अनुमति नहीं

    आबकारी नीति भ्रष्टाचार (excise policy corruption) के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार (26 मार्च) को आप नेता और कार्यकर्ता पीएम आवास का घेराव करेंगे. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस बीच पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है. डिप्टी पुलिस कमिश्नर देवेश कुमार महला ने कहा, ‘कोई अनुमति (आप को विरोध प्रदर्शन के लिए) नहीं दी गई है. हमने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएम आवास और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर पर्याप्त तैनाती की है. किसी भी मार्च या प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी.” दिल्ली पुलिस में कहा है कि सुरक्षा कारणों से, लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर एंट्री/एग्जिट अगली सूचना तक बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस ने पीएम के आधिकारिक आवास सात, लोक कल्याण मार्ग की सुरक्षा कड़ी कर दी है. पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के कई अन्य इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी की है. दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन की वजह से नई दिल्ली और मध्य दिल्ली के इलाकों में आवाजाही प्रभावित हो सकती है.


    4. BJP ने चार राज्यों के उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम किए जारी, जानें कहां-किसे उतारा

    भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल (Gujarat, Himachal Pradesh, Karnataka and West Bengal) में होने वाले उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बता दें, भाजपा ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

    5. BJP सांसद दिलीप घोष की ममता बनर्जी पर विवादित टिप्पणी, सुप्रिया श्रीनेत का भी आया बयान

    भारतीय जनता पार्टी की नेता और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) पर विवादित टिप्पणी का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपमानजनक टिप्पणी की गई है. पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष ममता बनर्जी पर निशाना साधने के दौरान विवादित टिप्पणी कर दिए. दिलीप घोष ने कहा, ‘बांग्ला को अपना भतीजा चाहिए. बिहार से, उत्तर प्रदेश से…दीदी ने गोवा जाकर कहा, मैं गोवा की लड़की हूं. त्रिपुरा गईं और कहा कि मैं त्रिपुरा की लड़की हूं. वो पहले ये फैसला ले लें कि उनके पिता कौन है. किसी की बेटी होना ठीक नहीं है.’ इस बयान के बाद दिलीप घोष टीएमसी के निशाने पर आ गए. पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री शशि पांजा ने कहा, दिलीप और बीजेपी को नहीं पता कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाए. ममता के इस अपमान का जवाब दिया जाना चाहिए. दिलीप घोष बीजेपी की संस्कृति का नमूना हैं. उधर, टीएमसी चुनाव आयोग से दिलीप घोष की शिकायत करेगी.

    6. पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 5 चीनी नागरिकों समेत 6 की मौत

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa of Pakistan) में बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है. शांगला जिले में हुए इस हमले में पांच चीनी नागरिकों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. यह आत्मघाती हमला चीनी नागरिकों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के शांगला की बिशाम तहसील में विस्फोटक से भरे एक वाहन ने दूसरे वाहन को टक्कर मारी जिसके बाद बड़ा विस्फोट हो गया. घटना की जो तस्वीर सामने आई है उसमें आप देख भी सकते हैं कि विस्फोट के बाद एक वाहन खाई में गिरा हुआ नजर आ रहा है. विस्फोट की वजह से उसमें आग लगी हुई है. बताया जा रहा है कि जिस वाहन को निशाना बनाया गया उसमें कई चीनी नागरिक सवार थे, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एन्य नागरिक की भी मौत हुई है.


    7. बीजेपी उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी, मणिपुर से कटा केंद्रीय मंत्री का टिकट

    भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। लिस्ट में तीन प्रत्याशियों के नाम हैं। बीजेपी ने राजस्थान के दौसा से सांसद जसकौर मीणा का टिकट काटकर कन्हैया लाल मीणा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, करौली धौलपुर के सांसद डॉ मनोज राजौरिया का भी टिकट कट गया है। मनोज की जगह इंदू देवी जाटव को बीजेपी ने टिकट दिया है। दौसा से कांग्रेस ने मुरारी लाल मीणा को उम्मीदवार घोषित किया है। करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने यहां से भजनलाल जाटव को टिकट दिया है। भाजपा ने प्रदेश की 25 लोकसभा सीट में से 24 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। उधर, मणिपुर की एक सीट के लिए भी बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। मणिपुर इनर से सांसद केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह का टिकट कट गया है। राजकुमार की जगह बीजेपी ने टी बसंत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

    8. YouTube की भारत में बड़ी कार्रवाई, प्लेटफॉर्म से हटाए 22 लाख से ज्यादा वीडियो; 2 करोड़ चैनल भी हुए बैन

    YouTube ने भारत में बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने प्लेटफॉर्म से 22 लाख से ज्यादा वीडियो को हटा दिया है। कंपनी ने रिपोर्ट जारी करके बताया कि पिछले साल की चौथी तिमाही में Google के वीडियो प्लेटफॉर्म से 2.25 मिलियन यानी 22 लाख 50 हजार वीडियो हटाए गए हैं। यूट्यूब से इन वीडियो को अक्टूबर 2023 से लेकर दिसंबर 2023 के बीच हटाए गए हैं। Google ने मंगलवार 26 मार्च 2024 को जारी अपने रिपोर्ट में बताया कि 30 देशों में भारत से सबसे ज्यादा वीडियो को उसके प्लेटफॉर्म से हटाए गए हैं। वहीं, सिंगापुर से 12.4 लाख और अमेरिका से 7.8 लाख के करीब वीडियो को हटाया गया है। ग्लोबली वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने 9 मिलियन यानी 90 लाख वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटाए हैं, जिनमें से 96 प्रतिशत वीडियो को गूगल के मशीन ने फ्लैग किया था। यूट्यूब द्वारा हटाए गए कुल वीडियो में से 53.46 प्रतिशत वीडियो को केवल एक व्यू मिला था। वहीं, 27.07 प्रतिशत वीडियो ऐसे थे, जिन्हें हटाए जाने से पहले महज 1 से 10 व्यूज मिले थे। यूट्यूब ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि प्लेटफॉर्म से हटाए गए ये वीडियो उनकी कम्युनिटी गाइडलाइंस को मैच नहीं कर रहे थे।


    9. कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, सांसद रवनीत बिट्टू भाजपा में शामिल

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले तमाम नेताओं दल बदल की राजनीति में लगे हुए हैं. अब पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका (Big blow to Congress) लगा है. जानकारी आ रही है कि पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह (Former Punjab CM Beant Singh) के पोते रवनीत बिट्टू (Ravneet Bittu) ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. रवनीत बिट्टू लुधियाना से वर्तमान में सांसद हैं और उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी का करीबी माना जाता था. बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने मंगलवार शाम को भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर रवनीत बिट्टू को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और बुके देकर उनका स्वागत किया. रवनीत बिट्टू की गिनती पंजाब में दिग्गज नेताओं में होती थी. वो तीन बार से सांसद हैं. उन्होंने साल 2009 आनंदपुर साहिब सीट से सांसद चुने गए. इसके बाद साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी.

    10. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अब तक उतारे 405 उम्मीदवार, 101 सांसदों के काटे टिकट

    आगामी लोकसभा चुनाव (upcoming lok sabha elections) के मद्देनजर बीजेपी धीरे-धीरे उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है. पार्टी की तरफ से अब तक कुल 6 लिस्ट जारी की जा चुकी हैं. इनमें अभी तक 405 उम्मीदवार घोषित किए गए (405 candidates declared) हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि पार्टी ने जो लिस्ट जारी की हैं, उनमें मौजूदा 291 सांसदों में से 101 सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 33, दूसरी में लिस्ट 30, पांचवी लिस्ट में 37 और छठी लिस्ट में 1 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं. इनमें कई राज्य मंत्री भी शामिल हैं. बीजेपी (BJP) द्वारा जिन बड़े सांसदों के टिकट काटे गए हैं उनमें वरुण गांधी, प्रज्ञा ठाकुर, रमेश बिधूड़ी, दर्शना जरदोष, रमेश पोखरियाल निशंक, प्रताप सिम्हा, वी.के सिंह, अनंत हेगड़े, अश्विनी चौबे, हर्षवर्धन, गौतम गंभीर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं मणिपुर के तीनों सांसदों का टिकट इस बार काट दिया गया है. बताया जा रहा है कि मणिपुर की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने तीनों सांसदों का टिकट काटने का फैसला किया है और नए चेहरों पर दांव खेला है.

    Share:

    MP चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी, शिवराज समेत ये नाम है शामिल

    Tue Mar 26 , 2024
    भोपाल। मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव (Madhya Pradesh Lok Sabha Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नाम शामिल है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 7 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी शासित 6 राज्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved