• img-fluid

    25 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 25, 2023

    1. इमरान खान ने की लाहौर में बड़ी रैली की घोषणा, बोले- मेरी रैली में आना लोगों का संवैधानिक अधिकार

    पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) ने शनिवार (25 मार्च) की रात को लाहौर की पाकिस्तान मीनार पर एक रैली (rally) बुलाई है. उन्होंने कहा, आज हम पाकिस्तान मीनार पर अपना छठा जलसा करने जा रहे हैं, और अगर इस जलसे में कोई आने से आपको रोकता है तो आप उसको बता देना, यहां आना आपका संवैधानिक अधिकार है. इमरान खान ने एक ट्वीट कर कहा, आज रात पाकिस्तान के मीनार में हमारा छठा जलसा होगा और मेरा दिल मुझसे कहता है कि यह सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. मैं तरावीह की नमाज के बाद शहर के सभी लोगों से इसमें शिरकत करने की अपील करता हूं. इमरान ने कहा, इस रैली में वह पाकिस्तान की हकीकी आजादी को लेकर अपनी बात देश की जनता से साझा करेंगे.

     

    2. कर्नाटक में BJP का चुनावी दांव: मुसलमानों का आरक्षण किया खत्‍म

    कर्नाटक (Karnataka) में BJP सरकार ने चुनाव से ठीक पहले बड़ा दांव खेला है। राज्य के मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) की अगुवाई वाली सरकार ने मुसलमानों के लिए दिया जाने वाला 4 फीसदी आरक्षण खत्म कर दिया है। मुख्‍यमंत्री बोम्मई ने काह कि कर्नाटक कैबिनेट ने अल्पसंख्यकों के लिए 4 फीसदी आरक्षण खत्म करने का फैसला किया है। अब उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के तहत लाया जाएगा। इसके साथ ही राज्य के आरक्षण कोटे में भी बदलाव किए गए हैं। वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय के आरक्षण में इजाफा किया गया है। मुस्लिमों के 4 फीसदी आरक्षण को इन्हीं दो समुदायों में बांटने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को आरक्षण पर बड़ा फैसला लिया है। अन्य पिछड़े समुदायों (OBC) की सूची से मुसलमानों को हटाकर उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए कोटे में समायोजित कर दिया है। वहीं, सियासी तौर पर महत्वपूर्ण लिंगायत और वोक्कालिगा जाति के लिए तय कोटे में 2 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया गया है।

     

    3. अदालत में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसदी-विधायकी खत्म होने के खिलाफ याचिका दायर, की गई यह मांग

    मोदी सरनेम पर मानहानि मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सूरत कोर्ट की ओर से सजा सुनाई गई और इसके ठीक अगले दिन उन्हें लोकसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। अब शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई गई है, जिसमें मांग की गई है कि विधायी संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों को दोषी पाए जाने के बाद उन्हें अपने आप ही अयोग्य घोषित नहीं किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में लोक प्रतिनिधि कानून की धारा 8(3) की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है, जिसके तहत किसी भी मामले में कोर्ट द्वारा दोषी पाए गए जनप्रतिनिधि की विधायी संस्थान से सदस्यता अपने आप ही खत्म हो जाती है। लोक-प्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 8(3) के मुताबिक, अगर किसी नेता को दो साल या इससे ज्यादा की सजा सुनाई जाती है तो उसे सजा होने के दिन से उसकी अवधि पूरी होने के बाद आगे छह वर्षों तक चुनाव लड़ने पर रोक का प्रावधान है। अगर कोई विधायक या सांसद है तो सजा होने पर वह अयोग्य ठहरा दिया जाता है। उसे अपनी विधायकी या सांसदी छोड़नी पड़ती है।

     


     

    4. Air India के बाद अब Akasa की ऊंची उड़ान, देगी 1000 को नौकरी और इतने प्लेन का ऑर्डर

    देश में एविएशन सेक्टर (aviation sector) में बड़ा बूम देखा जा सकता है. एक तरफ जहां जेवर जैसे नए एयरपोर्ट्स (new airports) बन रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जेट एयरवेज की वापसी होने जा रही है और टाटा ग्रुप की लीडरशिप में एअर इंडिया ने खुद को फिर से एक ग्लोबल एयरलाइंस बनाने का प्लान बनाया है. ऊंची उड़ान भरने की इस कड़ी में अब नई एयरलाइंस आकासा एयर भी शामिल हो गई है. कंपनी सैकड़ों नए प्लेन का ऑर्डर देने के साथ ही 1,000 की भर्ती भी करने जा रही है. शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला के इंवेस्टमेंट वाली आकासा एयर अपने ऑपरेशन को बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए एक तरफ कंपनी की प्लानिंग फ्लाइट्स सर्विस को बेहतर बनाने की है, तो दूसरी तरफ कंपनी अपनी कुल वर्कफोर्स स्ट्रेन्थ को 3,000 तक पहुंचाने की है. आकासा एयर के सीईओ विनय दुबे ने एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कंपनी मार्च 2024 तक 1,000 लोगों की भर्ती करेगी. ऐसा करके कंपनी अपनी वर्कफोर्स स्ट्रेंथ को 3,000 से ऊपर ले जाएगी. इसमें भी 1,100 करीब सिर्फ पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट्स होंगे. उन्होंने कहा कि एविएशन सेक्टर में हायरिंग हमेशा एडवांस में की जाती है.

     

    5. कोर्ट का ऐतिसहासिक फैसला! धोखाधड़ी मामले में चिट फंड कंपनी के चेयरमैन को सुनाई 250 साल की सजा

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे जिले सीहोर के जिला सत्र न्यायालय (District Sessions Court) में एक अनोखा और ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया. जिसमें आम निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने और पैसा हड़पने के मामले में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के आधार पर चिटफंड कंपनी (Chit Fund Company) के चेयरमैन पर 6 लाख 50 हजार का जुर्माना और 250 साल की सजा का ऐलान किया गया यह फैसला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस संबंध में जब एबीपी संवाददाता ने जिला न्यायालय के सहायक अभियोजन अधिकारी प्रमोद अहिरवार से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि विशेष न्यायाधीश संजय कुमार शाही की कोर्ट ने साईं प्रसाद कंपनी (Sai Prasad Company) के चेयरमैन बालासाहेब भापकर आरोपी जीतेंद्र दीप सिंह राजेश वर्मा और लखन को अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत सजा सुनाई है. क्योंकि इन लोगों पर आरोप था कि उन्होंने भोले-भाले ग्रामीणों को लालच देकर उनसे साईं प्रसाद कंपनी में निवेश कराया जिसकी धनराशि उन्हें 5 वर्ष बाद प्राप्त होनी थी लेकिन 5 वर्ष बाद राशि के स्थान पर निवेशकों को कंपनी के कार्यालय में केवल ताला नसीब हुआ और आरोपी मुकर गए.

     

    6. CM शिवराज का ऐलान- 15 अगस्त तक होंगी 1 लाख से अधिक शासकीय भर्तियाँ

    युवा नीति और पोर्टल (Youth Policy and Portal) के शुभारंभ के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने एमपी के युवाओं के लिए एक और बड़ी घोषणा की है। सीएम ने ऐलान किया है कि आगामी 15 अगस्त तक 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सरकारी भर्ती, स्व-रोजगार और लर्न एंड अर्न योजना से हर युवा को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रदेश की सभी शासकीय पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए वन टाइम परीक्षा शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की जा रही है। इसमें वर्ष में मात्र एक बार प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। नीमच में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल सीएम ने कहा कि केन्द्रीय परीक्षाओं की लिखित परीक्षा में उतीर्ण और साक्षात्कार के लिए दिल्ली आमंत्रित युवाओं को नई दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में प्राथमिकता से नि:शुल्क आवास सुविधा दी जायेगी। प्रदेश में हर युवा को उसकी योग्यता के अनुरूप रोजगार दिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना से युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण के साथ ही 8 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय भी दिया जाएगा।

     


     

    7. कर्नाटक में PM मोदी ने किया मेट्रो और मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन, विपक्ष पर भी बरसे, बोले- कुछ पार्टियों ने…

    पीएम मोदी (PM Modi) ने शनिवार को कर्नाटक दौरे पर बेंगलुरु में नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो की व्हाइटफील्ड (कादुगोडी) से कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन की सवारी के लिए मेट्रो टिकट भी खरीदा. बेंगलुरु मेट्रो का ये 13.71 किलोमीटर लंबे हिस्से का ये दूसरा फेज है. इस दौरान उन्होंने मेट्रो में मौजूद लोगों से बातचीत भी की. इसके अलावा पीएम मोदी ने चिक्काबल्लापुर में श्री मधुसूदन साईं मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सबके प्रयास से भारत विकसित हो रहा है. सबकी भागीदारी से देश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज यहां जिस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जा रहा है, वह मानवता की सेवा के मिशन को आगे बढ़ाएगा. इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर भी हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ पार्टियों ने भाषाओं पर खेल खेला. पहले की सरकारों ने कन्नड़ में मेडिकल, इंजिनियरिंग शिक्षा पढ़ाने की दिशा में कदम नहीं उठाए.

     

    8. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवायजरी

    देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona virus) की लहर दस्तक दे रही है. हाल ही में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा (Increase in corona virus cases) देखा गया है. कोरोना के खतरे के बीच फ्लू के भी कई मामले सामने आ रहे हैं जो कि लगातार घातक होता जा रहा है. आम आदमी के स्वास्थ्य (Health) पर दो तरफा हमले के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने एडवाइजरी जारी (advisory issued) की है. इस एडवायजरी में कोरोना वायरस के दौरान पालन किए गए नियमों को दोहराया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह भी खबर आ रही है कि अगले महीने की 10 और 11 अप्रैल को कोरोना वायरस से निपटने के लिए हमारे देश में सुरक्षा इंतजामों का जायजा (मॉक ड्रिल) लिया जाएगा. जिसमें इससे संबंधित सभी सुविधाओं, स्टाफ और दवाइंयों के स्टॉक की जांच की जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की मॉक ड्रिल भारत में की जा चुकी है जब कि पड़ोसी देश चीन में कोरोना की भयानक लहर आई हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से चर्चा के लिए 27 मार्च को शाम 4.30 पर मीटिंग की जाएगी. यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होगी. इसी मीटिंग में मॉक ड्रिल से संबंधित सभी जानकारी दी जाएगी.

     


     

    9. PM मोदी की सुरक्षा में चूक, प्रधानमंत्री की तरफ भागता आया शख्स

    कर्नाटक (Karnataka) में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना सामने आई है. यहां पीएम की रैली के दौरान सुरक्षा में सेंध (security breach) लगी है. तीन महीने के अंदर दूसरी बार पीएम की सुरक्षा में गड़बड़ी से हड़कंप मच गया है. एक शख्स को पीएम की तरफ दौड़ लगाने की कोशिश करते वक्त पकड़ा गया है. मौके पर पुलिसबल मुस्तैद (police force ready) था. जैसे ही उस शख्स ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने बीच रास्ते में पकड़ लिया. सुरक्षा एजेंसियों (security agencies) ने उसे हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. शख्स के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. ये पूरी घटना दावणगेरे (Davanagere) की है. यहां पीएम मोदी का रोड शो निकाला जा रहा था. सड़क के दोनों तरफ भीड़ जुटी थी और नारेबाजी चल रही थी. इसी बीच, शख्स ने भागकर पीएम तक पहुंचने की कोशिश की है. पीएम की गाड़ी के पास ये शख्स पहुंच गया था. बताया गया कि ये शख्स काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था. पीएम के इतने करीब पहुंच जाना गंभीर सवाल माना जा रहा है.

     

    10. प्रदेश में 75 आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

    मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले (transfer of officers) आदेश जारी हुए है। मध्यप्रदेश में 75 आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के तबादले किये गए है। बैतूल, धार, अशोकनगर, रतलाम, बड़वानी. छतरपुर दतिया सहित कई जिलों के एसपी बदले गए है।

    Share:

    क्यों होते हैं भारतीय दूतावासों पर हमले

    Sun Mar 26 , 2023
    – आर.के. सिन्हा हाल के दौर में ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका तथा आस्ट्रेलिया स्थित भारतीय दूतावासों/ उच्चायोगों पर लगातार हो रहे उग्र प्रदर्शन तथा हमले सिद्ध कर रहे हैं कि उपर्युक्त देशों की पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियां कितनी काहिल और नकारा हैं। वे इन हमलों को रोकने में नाकाम हैं। ये शर्मनाक है। बीते कुछ दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved