• img-fluid

    24 मार्च की 10 बड़ी खबरें

    March 24, 2023

    1. मुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी घोषणा, मप्र में गठित होगा स्वर्ण कला बोर्ड

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि सोनी समाज (sony society) के बिना सामाजिक कार्य नहीं चल सकते हैं। भारतीय संस्कृति (Indian culture) को बनाये रखने में सोनी समाज का अहम योगदान है। सोनी समाज आभूषणों का निर्माता है। आभूषण हजारों सालों से लोग पहनते आ रहे हैं। सोनी समाज अपनी कला के लिए जाना जाता है। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में स्वर्ण कला बोर्ड गठित करने की घोषणा (Announcement to set up Golden Arts Board) की। मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार शाम अपने निवास पर आयोजित सोनी महापंचायत में समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक रामपाल सिंह, राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी, बीडीए अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी, पूर्व विधायक बद्रीनाथ सोनी सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने प्रारंभ में पुष्प-वर्षा कर सोनी समाज के लोगों का स्वागत तथा सोनी समाज की नौ कन्याओं का पूजन किया।

     

    2. LIC के नये चेयरमैन होंगे सिद्धार्थ मोहंती, एफएसआईबी ने किया चुनाव

    सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी (Public Sector Insurance Company) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation of India (LIC)) के नये स्थाई चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती (New permanent chairman Siddharth Mohanty) होंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों का चयन करने वाले वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने सिद्धार्थ मोहंती का नाम तय किया है। एफएसआईबी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि एलआईसी के नये चेयरमैन का चयन चार प्रबंध निदेशकों में से किया गया है। ब्यूरो के मुताबिक एलआईसी के चेयरमैन का चयन कंपनी के प्रबंध निदेशकों में से किया गया है। एफएसआईबी की अनुशंसा पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी।

     

    3. 3200 पुलिसकर्मी, केंद्रीय बलों के 1400 जवान तैनात…फिर भी फरार होने में कामयाब रहा अमृतपाल

    ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल सिंह (Chief of ‘Waris Punjab De’ Amritpal Singh) आखिरकार पंजाब (Punjab) से बाहर भागने में कामयाब हो गया। वह आठ जिलों की पुलिस पर भारी पड़ा। हरियाणा (Haryana) में अमृतपाल को पनाह देने वाली महिला की गिरफ्तारी के बाद साफ हो गया है कि वह 19 मार्च को ही पंजाब छोड़ हरियाणा में प्रवेश कर गया था, जबकि पुलिस पंजाब के गांवों में ही खाक छानती रही। जिस दिन वह भागा, उस दिन जालंधर (Jalandhar) में आठ जिलों के 3200 पुलिसकर्मी व अधिकारी, दो केंद्रीय बलों की कपंनियों के 1400 जवान तैनात थे। 50 नाकों पर चेकिंग की जा रही थी लेकिन पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई। वह एक के बाद एक कई गाड़ियां बदल कर पुलिस को चकमा देता रहा। जिन इलाकों में पुलिस उसे तलाश रही थी, वहां से वह आराम से बाइक पर सवार होकर जालंधर के सबसे आखिरी इलाके में पहुंचा और बाद में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे से हरियाणा निकल गया। इससे पंजाब पुलिस और उसके खुफिया तंत्र पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। केंद्र और पंजाब सरकार (Government of Punjab) की 22 दिन की योजना पर पुलिस ने पानी फेर दिया।

     


     

    4. भारत दौरे पर आए अजय बंगा निकले Corona Positive, आज PM मोदी से होनी है मुलाकात

    विश्व बैंक (World Bank) के अध्यक्ष पद (President ) के लिए नामित अजय बंगा (Ajay Banga) अपने विश्व दौरे के अंतिम चरण में दो दिवसीय दौरे पर भारत (India) पहुंच गए हैं, लेकिन नई दिल्ली (New Delhi) में नियमित परीक्षण के दौरान बंगा कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं और फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं। यह जानकारी अमेरिकी वित्त विभाग ने गुरुवार को दी। भारत में पिछले दो हफ्तों में इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,134 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 7,026 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, नई दिल्ली में बुधवार को 5.08 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ कोरोनावायरस के 84 मामले दर्ज किए।

     

    5. मशहूर फिल्ममेकर प्रदीप सरकार का निधन, 67 की उम्र में ली अंतिम सांस

    बीते कुछ वक्त में सिनेमाई दुनिया से कई बुरी खबरें सामने आ चुकी हैं। राजू श्रीवास्तव और सतीश कौशिक के बाद अब एक और दुखद खबर सामने आई है। फिल्ममेकर प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) का निधन (death) हो गया है। 67 की उम्र में प्रदीप सरकार ने अपनी आखिरी सांस ली। निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) और अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने प्रदीप सरकार को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और याद किया। प्रदीप सरकार का निधन कैसे हुआ है, इस बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। प्रदीप सरकार के निधन की दुखद खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और सेलेब्स व दर्शक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फिल्ममेकर हंसल मेहता ने प्रदीप सरकार की तस्वीर के साथ लिखा- ‘प्रदीप सरकार दादा, रेस्ट इन पीस।’ वहीं मनोज बाजपेयी ने हंसल के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ‘ओह… ये बहुत शॉकिंग है। रेस्ट इन पीस दादा।’ इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।

     

    6. उत्तर कोरिया ने पानी के भीतर हमला करने वाले परमाणु ड्रोन का परीक्षण

    दक्षिण कोरिया (South Korea) और अमेरिका के संयुक्त युद्ध अभ्यास (US joint warfare exercises) के बीच उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक बार फिर उन्हें चुनौती दी है। उत्तर कोरिया ने पानी के भीतर हमला करने वाले परमाणु ड्रोन का परीक्षण (nuclear drone test) किया है। साथ ही फायरिंग ड्रिल कर चार क्रूज मिसाइल भी दागी हैं। इस समय दक्षिण कोरिया और अमेरिका का संयुक्त युद्धाभ्यास चल रहा है। उत्तर कोरिया इस युद्धाभ्यास का विरोध कर रहा है। उत्तर कोरिया की ओर से लगातार संवेदनशील हथियारों का परीक्षण कर दोनों देशों को चुनौती भी दी जा रही है। अब एक बार फिर उत्तर कोरिया ने पानी के भीतर हमला करने वाले परमाणु ड्रोन का परीक्षण किया। ये ड्रोन इतना खतरनाक है कि इसके हमले से पानी के भीतर टी-सुनामी लाया जा सकता है। युद्ध के समय दुश्मन की नौसेना को तबाह करने के उद्देश्य से इससे हमला किया जा सकता है। इस परीक्षण के दौरान उत्तर कोरिया के ड्रोन ने 59 घंटे से अधिक समय तक पानी के भीतर भ्रमण किया और शुक्रवार को अपने पूर्वी तट से पानी में विस्फोट कर दिया। अभी उत्तर कोरिया की ओर से ड्रोन की परमाणु क्षमताओं के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है। जानकारी दी गयी है कि पानी के भीतर हमला करने वाले परमाणु ड्रोन को किसी भी तट और बंदरगाह पर तैनात किया जा सकता है या ऑपरेशन के लिए सतह से किसी भी जहाज से खींचकर लाया जा सकता है।

     


     

    7. राहुल गांधी को लगा बड़ा झटका, 2 साल की सजा के बाद लोकसभा सदस्यता खत्म

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को शुक्रवार को लोकसभा से अयोग्य घोषित (Disqualified from Lok Sabha) किया गया है. लोकसभा सचिवालय की तरफ से जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है. आदेश के मुताबिक, सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर केरल के वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य पाए जाते हैं. दरअसल, सूरत की एक अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें बृहस्पतिवार को दो साल कारावास की सजा सुनाई थी. इस फैसले के बाद से ही राहुल गांधी पर लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने का खतरा मंडराने लगा था.

     

    8. सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को लेकर बनेगी कमेटी, केंद्र का ऐलान

    देश में पुरानी पेंशन (old pension) और नई पेंशन स्कीम (Pension Scheme) को लेकर सरकार और विपक्षी दलों (government and opposition parties) के बीच खींचतान देखने को मिल रही है. हर गैर-बीजेपी शासित राज्यों में विपक्ष ये मुद्दा उछाल रहा है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पुरानी पेंशन को बड़ा मुद्दा बनाया था और सरकार बनने के बाद इसे लागू करने का ऐलान भी कर दिया है. अब शुक्रवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन से संबंधित मुद्दों पर गौर करने के लिए समिति गठित करने का प्रस्ताव रखा है. वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त सचिव के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई जाएगी. यह कमेटी नई पेंशन स्कीम का रिव्यू करेगी. वित्त मंत्री ने लोकसभा में फाइनेंस बिल पेश किया और हंगामें के बीच ही इस पर वोटिंग हुई. लोकसभा में फाइनेंस बिल को पास करा लिया गया. देश में एक जनवरी 2004 से NPS यानी नई पेंशन स्कीम लागू है. दोनों पेंशन के कुछ फायदे और कुछ नुकसान भी हैं. पुरानी पेंशन स्कीम के तहत रिटायरमेंट के वक्त कर्मचारी के वेतन की आधी राशि पेंशन के रूप में दी जाती है. क्योंकि पुरानी स्‍कीम में पेंशन का निर्धारण सरकारी कर्मचारी की आखिरी बेसिक सैलरी और महंगाई दर के आंकड़ों के अनुसार होता है.

     


     

    9. सदस्यता रद्द होने के बाद सामने आई राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या बोले

    लोकसभा की सदस्यता रद्द (Membership of Lok Sabha canceled) किए जाने पर अब राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया (Rahul Gandhi’s first reaction) सामने आई है. राहुल गांधी ने कहा कि मैं हर कीमत चुकाने के लिए तैयार हूं. मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं. मानहानि मामले (defamation case) में गुजरात की सूरत कोर्ट (Surat Court of Gujarat) की ओर से दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद आज यानी शुक्रवार को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द (Cancellation of Lok Sabha membership) कर दी गई. लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं और इसके लिए मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं. राहुल गांधी से इस ट्वीट से पहले उनकी बहन और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट सामने आया था. राहुल गांधी पर एक्शन के बाद कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली गई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की लोकप्रियता की वजह से सत्ताधारी पार्टी घबरा गई है. जिसकी वजह से विपक्षी नेताओं के खिलाफ इस तरह के एक्शन लिए जा रहे हैं.

     

    10. राहुल गांधी के लिए सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, भोपाल में पटरी पर लेट रोकी ट्रेन

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द (Cancellation of Lok Sabha membership) होने के बाद कांग्रेस नेता आक्रोशित (Congress leader angry) हो गए है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव (President Arun Yadav) ने कहा कि आज लोकतंत्र का काला दिन है। वहीं, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया (Dr. Vikrant Bhuria) ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं के साथ पटरी पर लेट कर दक्षिण सुपरफास्ट ट्रेन रोक दी। भूरिया ने कहा कि तानाशाह सरकार (dictatorial government) ने आज लोकतंत्र की हत्या की है। इसका जवाब देश की जनता देंगी। वहीं, पीसीसी मुख्यालय पर एनएसयूआई ने मशाल जुलूस निकालकर लोकतंत्र का काला दिवस के रूप में मनाया। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं। हम इनसे लड़ेंगे और जीतेंगे। आज का दिन देश में काला दिवस के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि सदन व देश में सच बोलने की आजादी तक नहीं है। कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से राहुल गांधी के साथ खड़ी है।

    Share:

    गणेश शंकर विद्यार्थी: विद्यार्थी का प्रताप और कानपुर

    Sat Mar 25 , 2023
    – योगेश कुमार गोयल महान पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के लेखों में गजब की ताकत थी। उनकी कलम ने ब्रिटिश हुकूमत की नींद हराम कर दी थी। जब उनकी कलम चलती थी तो अंग्रेजों की जड़ें हिल जाती थीं। उनकी लेखनी से ब्रिटिश सरकार इस कदर भयभीत रहती थी कि क्रांतिकारी लेखन के लिए उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved