• img-fluid

    22 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 22, 2023

    1. पाकिस्तान में आया 6.8 तीव्रता के भूकंप, एक बच्ची समेत 9 की मौत, करीब 300 घायल

    मंगलवार की रात पौने 10 बजे के करीब पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा (Pakistan-Afghanistan border) पर हिन्दुकुश क्षेत्र (Hindukush region) में आए भूकंप के तेज झटकों (strong tremors of earthquake) से नुकसान की खबर अब आने लगी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक मिली सूचना के मुताबिक नौ लोगों की जान गई (nine people died) है। इसमें स्वात इलाके की एक बच्ची भी शामिल है। दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई। जिले में 20 से ज्यादा भवनों के गिरने और कई बिल्डिंग्स में दरार आने की सूचना है। जब 30 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे थे, तब पाकिस्तान के कई हिस्से अंधेरे में डूबे थे। इससे नुकसान का सही अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। बुधवार को दिन होते ही भूकंप से हुए नुकसान की खबरें आने लगी हैं। 300 से ज्यादा लोग भूकंप से हुए नुकसान में घायल हुए हैं।

     

    2. दिल्ली में लगे PM मोदी के विवादित पोस्टर, पुलिस का बड़ा एक्शन, 6 गिरफ्तार

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का विवादित पोस्टर (controversial poster) लगाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली पुलिस ने कई पोस्टर जब्त किये हैं और इस मामले में ताबड़तोड़ एक्शन (Prompt action in the matter) लेना शुरू कर दिया है। इन विवादित पोस्टरों को दिल्ली में चिपकाने को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का नाम भी उछाला जा रहा है। पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवादित पोस्टर सार्वजनिक संपत्तियों पर लगाने को लेकर विभिन्न थानों में डिफेसमेंट एक्ट में एफआईआर दर्ज की है। स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 100 एफआईआर दर्ज की है। पीएम मोदी के विवादित पोस्टर पूरे शहर में लगाने के मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इन पोस्टरों में प्रिंटिग प्रेस का डिटेल नहीं है। इस मामले में प्रिंटिंग प्रेस ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकलने के बाद एक वैन को रोका गया। कुछ पोस्टर सीज किये गये और गिरफ्तारी भी हुई है।

     

    3. WhatsApp से CM नीतीश कुमार को दी जान से मारने की धमकी, आरोपी सूरत से गिरफ्तार

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) को व्हाट्सएप जरिये जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. धमकी देने के मामले में पटना के सचिवालय थाने में केस दर्ज किय गया है. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे पटना लाने की तैयारी हो रही है. जानकारी के अनुसार, धमकी देने के मामले में आरोपी युवक को बिहार पुलिस और गुजरात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सूरत के लाना से गिरफ्तार किया गया है. केस दर्ज करने के बाद आरोपी को पटना के सचिवालय थाने की टीम सूरत रवाना हुई थी. धमकी देने वाले आरोपी का नाम अंकित मिश्रा है. उसे सूरत के लस्करा से अरेस्ट किया गया है. मामले में बिहार पुलिस सूरत पहुंची थी. सूरत पुलिस भी थोड़ी देर में पूरे मामले पर प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है. हालांकि, पूरे मामले में एडीजीपी हेडक्वार्टर और पटना एसपी कुछ भी नहीं बता रहे हैं.

     


     

    4. PM Modi ने लॉन्च किया ये खास ऐप, अब ना टूटेगी पाइपलाइन, ना ही कटेगा इंटरनेट कनेक्शन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है. PM Modi ने इसी के साथ Call Before U Dig मोबाइल ऐप को भी लॉन्च किया है. क्या है ये ऐप और किस तरह से आएगा काम, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं. CBuD यानी Call Before u Dig एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो भारत सरकार के संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग की एक बड़ी पहल है. इस मोबाइल ऐप को लाने के पीछे का उद्देश्य यह है कि खुदाई करने वाले कंपनियां खुदाई का काम शुरू करने से पहले स्तह के नीचे कौन सी कैबल (बिजली की कैबल) या फिर वायर (टेलीकॉम कंपनी की वायर आदि) या फिर कौन सी पाइपलाइन लगाई गई है इसके बारे में इस ऐप के जरिए पूछताछ कर पाएगे. अब तक खुदाई करने से पहले इस बात का पता नहीं लगाया जाता था जिस वजह से जिस भी कंपनी की वायर, कैबल या फिर पाइपलाइन खुदाई वाली स्तह के नीचे होने की वजह से अक्सर डैमेज हो जाती थी. गतिशक्ति संचार पोर्टल के मुताबिक, CBuD मोबाइल ऐप के जरिए खुदाई करने वाले या फिर खुदाई करने वाली एजेंसी जिस एरिया में खुदाई करना चाहते हैं उस क्षेत्र में मौजूद अंडरग्राउंड कैबल आदि की जानकारी पहले ही प्राप्त कर सकते हैं.

     

    5. Delhi Budget 2023: दिल्ली सरकार का 78,800 करोड़ का बजट, जानें आपके लिए क्या है खास

    दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Finance Minister of Delhi Government Kailash Gehlot) ने नए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बुधवार को दिल्ली विधानसभा में राज्य के लिए 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. उन्होंने जी-20 की तैयारियों के तहत नौ योजनाओं का भी ऐलान किया. पहली बार बतौर वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार का बजट पेश किया. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफा देने के बाद गहलोत को वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिली थी. दिल्ली सरकार का 2022-23 के लिए बजट का आकार 75,800 करोड़ रुपये और इससे पहले के वित्त वर्ष 2021-22 में 69,000 करोड़ रुपये था. अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा, अगर बजट मनीष सिसोदिया पेश करते तो ज्यादा खुशी होती,वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं. यह बजट लोगों की आकांक्षाओं और उम्मीदों की अभिव्यक्ति है. गहलोत ने कहा कि यह स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली को समर्पित बजट है जिसमें अगले दस वर्ष के दौरान 1,400 किलोमीटर के सड़क नेटवर्क की मरम्मत पर 19,466 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

     

    6. तमिलनाडु के कांचीपुरम में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 लोगों की हुई मौत

    तमिलनाडु के कांचिपुरम जिले (Kanchipuram district of Tamil Nadu) में एक पटाखा फैक्टी में आग लगने के बाद धमाका हुआ जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. कांचीपुरम की कलेक्टर एम आरती के मुताबिक, पटाखा फैक्ट्री में धमाका जिले के कुरुविमलाई गांव में हुआ. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. उनका कहना है, “रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. स्पॉट क्लियर है. पुलिस इस पर और जांच करेगी. इसके बाद हमें और जानकारी मिलेगी.” वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस घटना में कम से कम 16 लोग घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि इस फैक्ट्री के मालिक की पहचान नरेंद्रन नाम से हुई है और इसमें कम से कम 25 लोग काम करते थे. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि इस फैक्ट्री का लाइसेंस था या नहीं. पुलिस का कहना है कि पटाखों में आग उस वक्त लग गई जब इन्हें बनाने के बाद धूप में बाहर सुखाने के लिए रखा गया था. इसके बाद आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री के अंदर रखे पटाखे भी इसकी जद में आ गए और जोरदार धमाका हुआ.

     


     

    7. दिल्ली में एक बार फिर आया भूकंप, जानिए कितनी रही तीव्रता

    दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर भूकंप आया है. रिक्टर स्केल (richter scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 2.7 रही. जानकारी के मुताबिक बुधवार 22 मार्च को शाम 16:42 बजे दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके (mild tremors of earthquake) महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र पश्चिमी दिल्ली रहा. इससे पहले बीती रात भी दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. मंगलवार रात आए भूकंप के वक्त काफी देर तक धरती हिलती रही थी. बता दें कि मंगलवार रात 10:17 बजे दिल्ली-NCR में भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए थे. मंगलवार रात आए भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई थी. इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र रहा. सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक रात 10:17 बजे अफगानिस्तान के कालाफगन से 90 किमी की दूरी पर यह झटके ज्यादा महसूस किए गए. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा चमोली, उत्तरकाशी के गंगा घाटी, यमुनाघाटी, मसूरी, पंजाब के मोगा, बठिंडा, मानसा, पठानकोट, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली और जयपुर में भूकंप के झटके महूसस किए गए.

     

    8. PM मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच की उच्चस्तरीय बैठक, इन बातों पर दिया जोर

    देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज यानी बुधवार को अहम बैठक (important meeting) की। इस दौरान देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई। जानकारी के मुताबहिक, कोरोना के मामलों में तेजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों (Situation and public health preparedness) की समीक्षा के लिए यह उच्च स्तरीय बैठक (high level meeting) बुलाई थी। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों से पता चला कि भारत में 1134 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए। मौजूदा वक्त में 7,026 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इस दौरान पांच लोगों की मौत भी हुई। छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक मौत की खबर है। इसके अलावा एक कोरोना संक्रमित की जान केरल में गई। देश में दैनिक सकारात्मकता 1.09 फीसदी दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 0.98 प्रतिशत आंकी गई।

     


     

    9. फेमस डायरेक्टर ने किया धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम पर फिल्म बनाने का ऐलान

    पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra shastri) का बागेश्वर धाम (Bageshawar dham) आज कल काफी सुर्खियों में हैं. आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा नहीं होगा, जो बागेश्वर धाम को न जानता होगा. बागेश्वर धाम की दिव्य चमत्कारिक (divine wondrous) शक्तियां सभी को मंत्रमुग्ध कर देती है. ऐसे में लोगों की आस्था बागेश्वर धाम (Faith Bageshwar Dham) से गहरी होती जा रही हैं. ऐसे में फिल्म मेकर अभय प्रताप सिंह (Film maker Abhay Pratap Singh) ने ऐलान किया है कि वो जल्द ही बागेश्वर धाम पर फिल्म बनाएंगे. दरअसल बागेश्वर धाम पर फिल्म बनाने की पहल निर्देशक और लेखक अभय प्रताप सिंह ने की है. अभय सिंह ने बताया कि बागेश्वर धाम की धार्मिक महत्ता पर फिल्म बनाकर वो उनके धार्मिक, मानवतावादी और सामाजिक कार्यों को सिनेमा के जरिए दिखाएंगे. गौरतलब है कि फिल्म के निर्देशक अभय सिंह लेखक भी हैं. ये फिल्म APS Pictures के द्वारा प्रस्तुत की जाएगी.

     

    10. राष्ट्रपति मुर्मू ने उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला को पद्म भूषण से किया सम्मानित

    देश के जाने-माने उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) को व्यापार और उद्योग क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित गरिमामय समारोह में बिड़ला को सम्मानित किया. समारोह में कुल 106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार (Padma Awards) से सम्मानित किया गया. कुमार मंगलम बिड़ला इस सम्मान को हासिल करने के साथ ही बिड़ला परिवार में पद्म पुरस्कार पाने वाली चौथी हस्ती बन गए हैं. इससे पहले उनकी मां राजश्री बिड़ला को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. दादा बसंत कुमार बिड़ला को भी पद्म भूषण पुरस्कार मिला था. वहीं उनके परदादा घनश्याम दास बिड़ला पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित हुए थे. इस अवॉर्ड को ग्रहण करते हुए कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि राष्ट्र निर्माण और ट्रस्टीशिप की भावना ने मेरे परिवार को पीढ़ियों से दिशा दिखाई है. ये सम्मान हासिल करना बेहद सुखद है. मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस सम्मान के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. मैं इस अवॉर्ड को 36 देशों के अपने 1 लाख 40 हजार साथियों की ओर से ग्रहण कर रहा हूं. आदित्य बिरला ग्रुप ने जिंदगियों को समृद्ध करने में जो भूमिका निभाई है ये अवॉर्ड उसे मान्यता देता है.

    Share:

    राष्ट्र की सांस्कृतिक पहचान और विक्रमी संवत

    Thu Mar 23 , 2023
    – सुरेश हिन्दुस्थानी वर्तमान भारत में जिस प्रकार से सांस्कृतिक मूल्यों का क्षरण हुआ है, उसके चलते हमारी परंपराओं पर भी गहरा आघात हुआ है। यह सब भारतीय संस्कृति के प्रति कुटिल मानसिकता के चलते ही किया गया। आज भारत के कई लोग इस तथ्य से अवगत नहीं हैं कि भारतीय संस्कृति क्या है, हमारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved