• img-fluid

    20 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 20, 2023

    1. अमृतपाल सिंह की तलाश के बीच ड्राइवर और चाचा ने किया पुलिस के सामने सरेंडर

    खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश के लिए पंजाब पुलिस (Punjab Police) का सर्च ऑपरेशन तेजी से चल रहा है. इस बीच दावा है कि अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह (Harjeet Singh) और ड्राइवर हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. दरअसल, शनिवार (18 मार्च) को पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके कई समर्थकों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू की थी. अब खबर है कि अमृतपाल के चाचा और उसके ड्राइवर ने खुद शनिवार आधी रात पुलिस के सामने पेश हुए. दोनों अमृतपाल की मर्सिडीज कार में आए थे जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतपाल, ड्राइवर और चाचा तीनों शनिवार को एक ही मर्सिडीज कार में भागे थे. माना जा रहा है कि अमृतपाल भी पुलिस के सामने जल्द पेश हो सकता है. डीआईजी स्तर का एक अधिकारी अमृतपाल के सरेंडर के लिए उसके चाचा हरजीत सिंह से नेगोशिएट कर रहे हैं. वहीं, हरजीत सिंह से एक 32 बोर का पिस्तौल और एक लाख रुपए बरामद हुए हैं.

     

    2. 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को सभी 80 सीटों पर हराएंगे, अखिलेश यादव का चौंकाने वाला दावा

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सभी 80 सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने भाजपा पर चुनावी वादे पूरे न करने का आरोप भी लगाया। कोलकाता में सपा की बैठक के बाद अखिलेश ने कहा- “भाजपा वालों को जब वोट की जरूरत होती है, तब वे वादे करते हैं। बीते दिनों में लोगों के खर्च और बेरोजगारी बढ़ी है। लेकिन उन्होंने (भाजपा ने) चुनाव से पहले किया गया कोई वादा पूरा नहीं किया है।” अखिलेश ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि भाजपा को 2024 चुनाव में हराना जरूरी है, इसलिए कांग्रेस और अन्य पार्टियों को अपनी भूमिका तय करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “कई राज्यों के मुख्यमंत्री ऐसा गठबंधन बनाने की कोशिश में हैं, जो साथ काम कर सके। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ऐसी कोशिश कर रहे हैं, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी इसी प्रयास में हैं।” अखिलेश ने कहा कि गठबंधन के नाम पर बाद में फैसला होगा।

     

    3. भारत में कोरोना ने फिर बजाई खतरे की घंटी, नए मामलों की संख्या बढ़ी

    भारत में कोविड-19 (Covid-19 Case In India) ने फिर चिंता बढ़ा दी है, अब देशभर में संक्रमण के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यानी सोमवार को ताजा आंकड़ों को अपडेट किया है. मंत्रालय के अनुसार, 1 दिन में कोरोना के 918 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल एक्टिव केस बढ़कर 6,350 हो गए हैं. मंत्रालय ने चार मरीजों के मौत की भी सूचना दी है. उभरते केसों पर शीर्ष चिकित्सा निकाय अहम बैठक करेंगे. भारत के डेली कोविड मामलों में उछाल आया है. कल, देशभर में 1,070 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए, जो चार महीनों में सबसे अधिक थे. पिछली बार भारत में 1,000 से अधिक कोविड मामले 6 नवंबर, 2022 को दर्ज किए गए थे. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को गाइडलाइंस जारी की है. गाइडलाइंस में कहा गया है, “एंटीबायोटिक्स का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि जीवाणु संक्रमण का संदेह न हो.”

     


     

    4. अब बेटियों को मिलेगा ‘सुषमा स्वराज’ अवार्ड, जानिए 2024 से पहले BJP की प्लानिंग

    पूरे उत्तर प्रदेश में अब बेटियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उन्हें ‘सुषमा स्वराज अवार्ड’ (Sushma Swaraj Award) प्रदान किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री व सुषमा स्वराज अवार्ड की प्रदेश संयोजक डॉ कीर्तिका अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. डॉ. कृतिका अग्रवाल ने आगे बताया कि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य की अगुवाई में यह कार्यक्रम किया जा रहा है. इसमें प्रत्येक जनपद से कम से कम दस बेटियों का चयन किया गया है. यह संख्या और ज्यादा भी हो सकती है इन्हें अवार्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. प्रशस्ति पत्र में भारत की पूर्व में रही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की फोटो भी लगी होगी. इस कार्यक्रम के जरिए बेटियों का उत्साह बढ़ाना और उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. सभी जनपदों में महिला मोर्चा की पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह अभियान चलाया जा रहा है.

     

    5. PM मोदी की चीन में इंटरनेट उपयोग करने वालों के बीच बढ़ी लोकप्रियता

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लोकप्रियता (Popularity) देश और दुनिया में लगातार बढ़ती जा रही है। इसका ताजा उदाहरण विरोधी माने जाने वाले पड़ोसी देश चीन (China) में बढ़ती लोकप्रियता है। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की पत्रिका डिप्लोमैट में प्रकाशित एक लेख में पीएम मोदी चीन में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों (नेटिजेन) के बीच बेहद लोकप्रिय हैं, उन्हें सम्मान से मोदी लाओक्सियन कहा जाता है, जिसका अर्थ मोदी अमर हैं। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के बावजूद, किसी अंतरराष्ट्रीय नेता के लिए यह एक दुर्लभ सम्मानजनक संदर्भ है। रणनीतिक मामलों पर केंद्रित पत्रिका डिप्लोमैट के लेख चीन में भारत को कैसे देखा जाता है। पत्रकार म्यू चुनशान ने यह भी लिखा कि ज्यादातर चीनी मानते हैं कि मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के प्रमुख देशों के बीच संतुलन बना कर रख सकते हैं। चुनशान चीनी सोशल मीडिया विशेष रूप से सिना वेइबो का विश्लेषण करने के लिए मशहूर हैं। सिना वेइबो चीन में ट्विटर जैसा सोशल मीडिया मंच है और इसके 58.2 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं।
    बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें एक ईमेल से भेजा गया है। इस संबंध में बांद्रा पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धारा 506(2), 120(बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है और घर गैलेक्‍सी (Galaxy Home ) के बाहर सुरक्षा भी कड़ी कर दी है। पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बांद्रा पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, ईमेल को मोहित गर्ग की आईडी से भेजा गया था। ईमेल में लिखा था, गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) तुम्हारे बॉस सलमान खान से बात करना चाहते हैं। सलमान ने लॉरेंस का इंटरव्यू देखा है और नहीं देखा है तो देख लो। गोल्डी इस मामले को खत्म करने के लिए सलमान खान से मिलना चाहता है, अगर समय हो तो उसे अभी सूचित करें क्योंकि अगली बार हम एक बड़ा झटका देंगे।

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) 20 से 22 मार्च तक रूस (Russia) की यात्रा पर रहेंगे। उनकी इस पहल को यूक्रेन से युद्ध (war with ukraine) के बीच में रूस को चीन के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। चीन के राष्ट्रपति के रूप में तीसरे कार्यकाल की ताकतवर शुरुआत करने के बाद से ही शी जिनपिंग की रूस यात्रा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद जिस तरह यूक्रेन को पश्चिमी जगत का भरपूर समर्थन मिला है, उस दौर में जिनपिंग की रूस यात्रा को चीन के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। अब चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग 20 से 22 मार्च तक रूस की यात्रा करेंगे। इस दौरान वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ बातचीत भी करेंगे।

     

    वन रैंक वन पेंशन (one rank one pension) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अहम फैसला सुनाया है. शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को झटका देते हुए चार किश्तों में एरियर के भुगतान की मांग को खारिज कर दिया है. साथ ही सर्वोच्च अदालत ने केंद्र से तीन किश्तों में पेंशनर्स को भुगतान करने का निर्देश दिया है. कोर्ट पहले ही वन रैंक वन पेंशन के सिलसिले में आदेश जारी कर चुका है, लेकिन सरकार ने कोई ठोस प्रस्ताव नहीं दिया था. अब सरकार का कहना है कि एक साथ भुगतान करना मुश्किल है, और कोर्ट से चार किश्तों में भुगतान की मोहलत मांगी, जिसे चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने स्वीकार नहीं किया, और तीन किश्तों में भुगतान का निर्देश दिया. केंद्र ने कोर्ट को बताया कि 10-11 लाख पेंशनर्स का बकाया इस साल 31 अगस्त, 30 नवंबर और अगले साल 28 फरवरी तक भुगतान कर दिया जाएगा. कोर्ट ने यह साफ किया कि इसका असर पूर्व कर्मियों के पेंशन के इक्वलाइजेशन पर नहीं पड़ेगा.

     


     

    9. अमृतपाल सिंह अभी भी फरार, विदेशी फंडिंग का शक, पंजाब पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

    वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Waris Punjab De chief Amritpal Singh) की तलाश जारी है. अभी तक अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. इस बीच पंजाब पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) हो रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब पुलिस ऑपरेशन अमृतपाल के संबंध में जानकारी दे रही है. पुलिस ने बताया है कि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है. आईजीपी पंजाब ने कहा कि ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पंजाब पुलिस साफ कह रही है कि गिरफ्तारी अभी बाकी है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि राज्य में शांति का माहौल और स्थिति नियंत्रण में है.

     

    10. कोरोना की चपेट में आई BJP सांसद और अभिनेत्री किरण खेर

    भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री किरण खेर (Actress Kirron Kher) कोरोना की चपेट में आ गई है। किरण खेर ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive) आई है। मेरे संपर्क में आने वाले लोग कृपया अपनी जांच करवाएं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि खेर हाल ही में राम दरबार में एक कार्यक्रम में गई थी। वहां उनके साथ मेयर अनूप गुप्ता (Mayor Anoop Gupta) और कमिश्नर अनिंदिता मित्रा (Commissioner Anindita Mitra) समेत अन्य अफसर थे।

    Share:

    विश्व कठपुतली दिवस: मनोरंजन करती कठपुतलियां

    Tue Mar 21 , 2023
    – रमेश सर्राफ धमोरा हम हर साल 21 मार्च को विश्व कठपुतली दिवस मनाते हैं। इसका उद्देश्य कठपुतली को वैश्विक कला के रूप में मान्यता देना है। यह दुनिया भर के कठपुतली कलाकारों का सम्मान करने का एक प्रयास भी है। एक समय कठपुतली को सिर्फ मनोरंजन का माध्यम समझा जाता था। आज कठपुतली कला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved