1. राहुल गांधी को उनके पिता की तरह बम से उड़ाने की धमकी, गृह मंत्रालय ने बढ़ाई सुरक्षा
महाराष्ट्र (Maharashtra) की नासिक पुलिस (Nashik Police) को इनपुट मिले हैं कि कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former President Rahul Gandhi) को उनके पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की तरह से बम (bomb threat inputs) से उड़ा दिया जाएगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर उनकी न्याय जोड़ो यात्रा के दौरान बम से हमला होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने इनपुट मिलने के बाद राहुल के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही दिल्ली पुलिस, यूपी व मध्यप्रदेश पुलिस से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा कड़ी करने को कहा है। अभी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। उनकी न्याय जोड़ो यात्रा 2 मार्च को मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रही है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश के बाद 24 अकबर रोड स्थित उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके आवास के पास पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र पुलिस व दिल्ली पुलिस को इनपुट को जांचने के आदेश दिए हैं। दोनों राज्यों की पुलिस ये पता कर रही है राहुल गांधी पर हमले के जो इनपुट मिले हैं वह कितने गंभीर हैं। स्पेशल सेल को जांच में लगाया है।
2. ‘मुझे सियासी दायित्व से आजाद कर दें’, लोकसभा चुनाव से पहले गौतम गंभीर ने चौंकाया
लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) से पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने एक बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है. गौतम गंभीर ने राजनीति से दूरी बनाने का फैसला लिया है. इससे साफ है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट की वजह से अपनी रानजीतिक जिम्मेदारियों से आजाद होना चाहते हैं. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से कर्तव्य मुक्त किए जाने की गुहार लगाई है. गौतम गंभीर ने शनिवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ‘मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं. जय हिन्द!’
3. राजस्थान बीजेपी में बड़ा बदलाव, सीपी जोशी ने टीम में किया भारी उलटफेर
लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान बीजेपी में बड़ा बदलाव (Big change in Rajasthan BJP) सामने आया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी टीम में भारी फेरबदल कर दिया है. शुक्रवार आधी रात को हुए इस बदलाव में कई पदाधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. वहीं कुछ की जिम्मेदारियां बदली गई हैं. जबकि टीम में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं. इस बदलाव में 10 प्रदेश उपाध्यक्ष, 5 प्रदेश महामंत्री और 13 प्रदेश मंत्रियों का ऐलान किया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार नारायण पंचारिया, बालकनाथ योगी, चुन्नीलाल गरासिया, मुकेश दाधीच, सरदार अजयपाल सिंह, प्रभुलाल सैनी, सीआर चौधरी, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा और नाहर सिंह जोधा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं दामोदर अग्रवाल, श्रवण सिंह बगड़ी, जितेंद्र गोठवाल, संतोष अहलावत और ओम प्रकाश भड़ाना को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. इसी तरह से विजेंद्र पूनिया, वासुदेव चावला, भूपेंद्र सैनी, पिंकेश पोरवाल, मिथिलेश गौतम, आईदान सिंह भाटी, अनिता कटारा, महेंद्र कुमावत, अनंतराम बिश्नोई, सांवलाराम देवासी, अनुसुइया गोस्वामी, अजीत मांडन और स्टेफी चौहान को प्रदेश मंत्री बनाया गया है. इनके साथ ही पंकज गुप्ता को प्रदेश कोषाध्यक्ष और अनिल सिसोदिया को सह कोषाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी दी गई है.
मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा, “सात राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी, बीजपी, सीपीआई (एम), कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों से- बसपा, सपा और अपना दल हमसे मिलने आए. इन सभी का कहना है कि चुनाव आयोग की ओर से जो मानक तय किए गए हैं, उसे और अधिक सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. पुलिस सभी के लिए समान होनी चाहिए. चुनाव में धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.” मुख्य चुनाव आयुक्त आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए 29 फरवरी से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर थे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों से धोखाधड़ी के मामलों (fraud cases) की जांच करने के लिए भी कहा है.
5. Google Play Store से भारतीय ऐप्स हटाने पर केंद्र सरकार हुई सख्त, अश्विनी वैष्णव ने कही ये बात
गूगल (Google) ने कई सारी भारतीय ऐप्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने करीब 10 ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है। गूगल की तरफ से यह कार्रवाई बिल पेमेंट विवाद को लेकर की गई है। गूगल के मुताबिक जो ऐप डेवलपर्स बिलिंग पॉलिसी को फॉलो नहीं कर रहे थे उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। गूगल की तरफ से ऐप्स को लेकर उठाए गए इस कदम के बाद अब भारत सरकार भी सख्त हो गई है। गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स को हटाने के कदम पर भारतीय सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। इस मामले में अब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से गूगल को ऐप हटाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बिल पेमेंट विवाद को सुलझाने के लिए के लिए सरकार ने अगले सप्ताह एक बैठक भी बुलाई है। इस बैठक में गूगल, गूगल प्ले स्टोर और ऐप डेवलपर्स के साथ साथ सरकार के लोग भी शामिल होंगे।
6. BJP के जयंत सिन्हा नहीं लड़ना चाहते लोकसभा चुनाव, बताई ये वजह
पूर्व मंत्री और हजारीबाग से भाजपा के सांसद जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) ने आगामी लोकसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई और कहा कि वह अपना पूरा ध्यान भारत तथा पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने पर केन्द्रित करना चाहते हैं। सिन्हा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से ‘‘प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों’’ से उन्हें मुक्त करने का ‘अनुरोध’ किया है ताकि वह अपना पूरा ध्यान भारत और पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने पर केन्द्रित कर सकें। उन्होंने कहा,‘‘ यकीनन मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा।’’ भाजपा नेता ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे पिछले दस वर्षों में भारत और हरीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला। इसके अलावा मुझे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, माननीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेतृत्व ने कई अवसर दिए। सभी का हृदय से आभार। जय हिन्द।’’
7. ‘बिहार तभी आगे बढ़ेगा, जब…’, गरीबों-वंचितों का सामर्थ्य बढ़ाने में जुटी BJP सरकार- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। इस बीच उन्होंने शनिवार को औरंगाबाद में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का विकास तभी होगा जब राज्य के गरीब आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारी सरकार हर गरीब, दलित, आदिवासी और वंचितों की क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि साथियों बिहार आगे बढ़ेगा, जब बिहार का गरीब आगे बढ़ेगा। इसलिए हमारी सरकार देश के हर गरीब, आदिवासी, दलित और वंचित का सामर्थ्य बढ़ाने में जुटी है। बिहार के लगभग 9 करोड़ लाभार्थियों को पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है। एनडीए गठबंधन में फिर से वापसी करने पर नीतीश कुमार पहली बार बिहार में पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त भी किया। उन्होंने कहा कि हम अब कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि हम आपके साथ हैं। अब हमें कहीं नहीं जाना है।
8. MP: राहुल गांधी से दो कुर्सी छोड़कर बैठे कमलनाथ, भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची मुरैना
सांसद और कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Bharat-Jodo-Nyay-Yatra) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रारंभ हो गई है। उन्होंने राजस्थान के धौलपुर से मुरैना (Morena) जिले की सीमा पार की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) उनके साथ गाड़ी में मौजूद हैं। राहुल गांधी के पहुंचने से पहले ही मुरैना में सभास्थल भरा था, और सभास्थल के बाहर हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे, जो उन्हें सुनने के लिए उत्सुक थे। मुरैना के पिपरई में राहुल गांधी की सभा के मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ भी मौजूद हैं। उनकी कुर्सी राहुल गांधी की कुर्सी से दो कुर्सी छोड़कर लगाई गई है। मंच पर मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गेहलोत भी मौजूद हैं। राहुल गांधी डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने भारत जोड़ो यात्रा भी निकाली थी, जिसमें हजारों लोग हमारे साथ चले। उन्होंने बताया कि देश में बीजेपी और आरएसएस नफरत, हिंसा और डर फैला रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी (First list of 195 Lok Sabha candidates released) कर दी है. लिस्ट में पीएम मोदी (PM Modi) समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम (Names of 34 Union Ministers) शामिल हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (BJP National General Secretary Vinod Tawde) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आज हम कर रहे हैं. विनोद तावड़े ने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा 34 मंत्रियों को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी की पहली सूची में 28 महिलाएं, 27 एसटी, 18 एसटी और 18 ओबीसी और 47 युवा नेता शामिल हैं, जिनको लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिला है.
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Madhya Pradesh) को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी (BJP released the first list of candidates) कर दी है. इनमें 24 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. पार्टी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से उम्मीदवार बनाया (Scindia made candidate from Guna) है. बीडी शर्मा को खजुराहो से उम्मीदवार (BD Sharma candidate from Khajuraho) बनाया गया है. विदिशा से शिवराज सिंह चौहान को टिकट (Ticket to Shivraj Singh Chauhan from Vidisha) दिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved