इलेक्टोरल बॉन्ड (electoral bond)की जानकारी सार्वजनिक (Public)होते ही अब पार्टियां चंदे (party donations)की बात से पल्ला झड़ाती नजर आ रही हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee)की तृणमूल कांग्रेस और बिहार सीएम नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने तो यह तक कह दिया कि कोई ये बॉन्ड उनके दफ्तर में छोड़ गया है। टीएमसी का कहना है कि उनके पास बॉन्ड खरीदने वालों की जानकारी नहीं है। साल 2018-19 के बॉन्ड की जानकारी से टीएमसी और जेडीयू ने इनकार किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 27 मई 2019 में टीएमसी ने भारत निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी में बॉन्ड पर भी बात की थी। पार्टी का कहना था, ‘इनमें से अधिकांश बॉन्ड हमारे दफ्तर भेजे गए और ड्रॉप बॉक्स में रखे गए या मैसेंजर्स के जरिए भेजे गए, जो हमारी पार्टी का समर्थन करना चाहते हैं।’ आगे बताया गया, ‘इनमें से अधिकांश ने अज्ञात रहने का फैसला किया, तो ऐसे में हमारे पास खरीदने वालों के नाम और अन्य जानकारियां नहीं हैं।’
2. हटवाई जाएं पीएम मोदी की तस्वीरें, ऐक्टिविस्ट ने चुनाव आयोग को भेज दिया लीगल नोटिस
चुनाव आयोग (election Commission) के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)की तारीखों का ऐलान (announcement)करते ही आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct)पूरे देश में लागू (Applicable)हो गई है। इसी मामले को लेकर पुणे के दो ऐक्टिविस्ट ने चुनाव आयोग को लीगल नोटिस भेज दिया है और कहा है कि सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी जगहों से प्र्धानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें हटवाई जाएं। रिपोर्ट के मुताबिक नोटिस में कहा गया है कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लए यह सुनश्चित करना जरूरी है कि प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल भी सोच-समझकर किया जाए। नोटिस में कहा गया है कि चुनाव आयोग को निर्देश देना चाहिए कि कार्यालयों, एयरपोर्ट, विमानों, रेलवे स्टेशनों, ट्रेन, मेट्रो, बस स्टेशन, बस स्टॉप और अन्य जगहों से पीएम मोदी की तस्वीरें हटवा ली जाएं। महाराष्ट्र के दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ वाली पीएम मोदी की एक तस्वीर भी नोटिस में अटैच की गई और कहा गया कि यह चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है। नोटि में कहा गया, हमारा सुझाव है कि चुनाव आयोग कार्यालयों को भी निर्देश दे कि चुनाव तक प्रेधानमंत्री मोदी की तस्वीरों को ढक दिया जाए।
व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने रूस में हुए राष्ट्रपति चुनाव (Presidential elections held in Russia) में बड़ी जीत हासिल की है, जिसके बाद पुतिन का पांचवी बार रूस का राष्ट्रपति बनना तय हो गया है। सोमवार को नतीजों की घोषणा होने के बाद पुतिन ने अपने पहले संबोधन में पश्चिमी देशों को धमकी देते हुए तीसरे विश्वयुद्ध की चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा कि रूस और अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो गठबंधन में अगर संघर्ष हुआ तो इसका मतलब ये है कि यह दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध से महज एक कदम दूर होगी और शायद ही कोई ऐसी परिस्थिति देखना चाहता है। साल 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से रूस और पश्चिमी देशों के संबंध सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने बीते महीने ही भविष्य में यूक्रेन में अपने सैनिकों को उतारने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया। इस बारे में जब पुतिन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘आज के आधुनिक दौर में कुछ भी संभव है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो तीसरा विश्वयुद्ध ज्यादा दूर नहीं है।’ पुतिन ने ये भी कहा कि ‘वैसे नाटो के सैनिक अभी भी यूक्रेन में मौजूद हैं। रूस को पता चला है कि युद्ध के मैदान में इंग्लिश और फ्रेंच भाषा बोलने वाले जवान भी मौजूद हैं। ये अच्छी बात नहीं है, खासकर उनके लिए क्योंकि वे बड़ी संख्या में यहां मर रहे हैं।’
4. देश की हर मां और बेटी शक्ति का रूप… मैं उनका पुजारी, ‘शक्ति’ पर PM मोदी का राहुल गांधी को जवाब
देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024 in the country) का बिगुल बज चुका है. लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुका है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना के जगतियाल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की हर मां और बेटी शक्ति का रूप…मैं उनका पुजारी हूं. उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र का उत्सव प्रारंभ हो चुका है और 13 मई को तेलंगाना के लोग नया इतिहास रचने वाले हैं. 13 मई को तेलंगाना में होने वाला मतदान ‘विकसित भारत’ के लिए होगा और जब भारत विकसित होगा तो तेलंगाना भी विकसित होगा. कल मुंबई में इंडी अलायंस की रैली थी. चुनाव घोषित होने के बाद इंडी अलायंस की ये पहली और उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रैली थी. उस रैली में उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया और उनके घोषणा पत्र का ऐलान है कि मेरी (इंडी अलायंस) लड़ाई शक्ति के खिलाफ है.
5, बांग्लादेश को प्याज निर्यात करेगा भारत, ट्रेडर्स से इतना प्याज खरीदेगी सरकार
पड़ोसी देश बांग्लादेश को महंगे प्याज (Onions are expensive for Bangladesh) से राहत मिलने वाली है. प्याज की आपूर्ति को बेहतर करने में बांग्लादेश (bangladesh) को भारत (India) से मदद मिलने वाली है. भारत सरकार पड़ोसी देश को सैंकड़ों टन प्याज मुहैया कराएगी, जिसके लिए अलग से तैयारियां की जा रही हैं. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार बांग्लादेश को प्याज की आपूर्ति करने के लिए ट्रेडर्स से खरीद करने जा रही है. इसके लिए ट्रेडर्स से 1,650 टन प्याज की खरीद की जाएगी. यह खरीद 29 रुपये प्रति किलो की दर से होगी. सरकार की ओर से प्याज की ये खरीदारी नेशनल को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड करेगी. इससे पहले सरकार ने कुछ देशों को प्याज का निर्यात करने की मंजूरी दी थी. मार्च की शुरुआत में जिन देशों को प्याज का निर्यात करने की मंजूरी दी गई, उनमें भूटान, बहरीन और मॉरीशस शामिल हैं. उन देशों को प्याज की आपूर्ति करने के लिए सरकार ने निर्यात में लगी पाबंदियों को कुछ आसान बनाया है. तीनों देशों को मिलाकर 64 हजार टन प्याज का निर्यात करने की मंजूरी दी गई है.
6. चुनाव आयोग ने हटाए 6 राज्यों के गृह सचिव, बंगाल के डीजीपी की भी छुट्टी
लोकसभा (Lok Sabha) की तारीकों का ऐलान करने के साथ ही चुनाव आयोग (election Commission) तैयारियों में जुट गया है. लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के उद्देशय से आयोग लगातार कदम उठा रहा है. चुनाव आयोग ने छह राज्यों (six states) गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिवों (home secretaries) को हटाने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग (General Administrative Department) के सचिव को भी हटा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (Director General of police) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है.
7. लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक सोशल मीडिया पर भी लागू हैं ये नियम, जान लो, वरना…
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) जिले के कलेक्टर आशीष सिंह (Ashish Singh) ने प्रतिबंधात्मक आदेश (Restraining Order) जारी कर दिए हैं. अपने आदेश के तहत उन्होंने बगैर इजाजत के धरना, प्रदर्शन, रैली, जुलूस आदि आयोजित करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिए हैं. डीएम के आदेश के तहत लाउडस्पीकर का उपयोग करने से पहले मंजूरी लेना भी अनिवार्य कर दिया गया है. इंदौर के कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है, ‘विभिन्न मुद्दों को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन, धरना, रैली, जुलूस आदि सक्षम अधिकारी से पूर्वानुमति लिए बगैर आयोजित नहीं किया जाएगा. लाउडस्पीकरों का प्रयोग निहित शर्तों के अधीन सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना किसी के लिए उपयोग में लाने की इजाजत नहीं है.’ रैली, जुलूस आदि में किसी भी तरह का अस्त्र, शस्त्र रखने और उसके प्रदर्शन पर रोक है. बिना अनुमति पंडाल आदि निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक संसाधन जैसे मोबाइल, कंप्यूटर, पोस्टर एवं अन्य सोशल मीडिया पर नियम विरुद्ध संदेश प्रसारण, मैसेज फारवार्डिंग, साम्प्रदायिक टिप्पणी, 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को एक स्थान पर एक समय में एकत्रित होना भी प्रतिबंध के दायरे में है.
8. देश में लोकसभा चुनाव के बीच किसान आंदोलन का क्या होगा? जानें रणनीति
एक तरफ निर्वाचन आयोग ने पूरे देश में लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है। देश में 7 चरणों में वोटिंग होगी, जिसका पहला चरण 19 अप्रैस से शुरू होगा। अंतिम चरण 1 मई को होगा, जिसके नतीजे 4 मई को आएंगे। इस बीच एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर आंदोलनरत किसानों ने क्या रणनीति बनाई है, जानिए? चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है, लेकिन इन सब के बीच किसान भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसी के साथ किसानों ने अपने इरादे भी साफ कर दिए हैं कि वो पीछे हटने वाले नहीं हैं। हरियाणा-पंजाब की शंभू बॉर्डर पर किसान एकजुट हैं। इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने साफ कहा है कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक किसान एक कदम भी पीछे नहीं लेंगे।
9. बिहार NDA में हुआ सीटों का बंटवारा, इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, जदयू के खाते में आई ये सीटें
बिहार में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Bihar) के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा (Seat distribution in NDA) हो गया है. चिराग पासवान (Chirag Paswan) की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े (BJP’s Bihar in-charge Vinod Tawde) ने एनडीए नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए गठबंधन की सभी सीटों का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि फॉर्मूले पर चर्चा हुई और एनडीए गठबंधन में शामिल सभी दलों ने इसे स्वीकार कर लिया हैं. जो फॉर्मूला तय हुआ है उसके मुताबिक, बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं चिराग पासवान की पार्टी को 5, मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को 1 सीट तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 1 सीट दी गई है. गौर करने वाली बात ये है कि इसमें पशुपति पारस की लोकजन शक्ति पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है. पारस ने कुछ दिन पहले ही बगावत के संकेत देते हुए कहा था कि उनके पास विकल्प खुले हुए हैं.
10. लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को तगड़ा झटका, सांसद संगीता आजाद ने थामा भाजपा का दामन
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है। बसपा सांसद संगीता आजाद (BSP MP Sangeeta Azad) सोमवार को भाजपा में शामिल हो गईं। संगीता आजाद रायबरेली की लालगंज लोकसभा सीट से बसपा की सांसद हैं। सांसद संगीता आजाद ने दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली है। साथ ही उनके पति पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन भी भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे। संगीता आजाद के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि संगीता आजाद सही मायनों में आज खुद को आजाद मान रही होंगी। अब वह पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने आईं हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीाम कुशवाहा भी भाजपा में शामिल हुईं। सीमा कुशवाहा ने वर्षों तक निर्भया कांड में निर्भया की मां की वकील के रूप में सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ा था। पार्टी में शामिल होने के बाद बीएसपी सांसद संगीता आजाद, पार्टी नेता आजाद अरिमर्दन और सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा समृद्धि (कुशवाहा) ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved