img-fluid

15 मार्च की 10 बड़ी खबरें

March 15, 2023

1. चीन अपनी सेवानिवृत्ति की आयु में करेगा बढ़ोत्‍तरी, जाने ड्रैगन ने क्‍यों लिया ये फैसला

चीन (China) में लोगों की बढ़ती उम्र और बुजुर्गों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए चरणबद्ध तरीके से रिटायरमेंट की उम्र (retirement age) बढ़ाने पर विचार कर रहा है। चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने मंगलवार को चीन के मानव संसाधन मंत्रालय (ministry of human resources) के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ का हवाला देते हुए कहा कि चीन अपनी सेवानिवृत्ति की आयु को धीरे-धीरे और देश की तेजी से बढ़ती आबादी से निपटने के लिए चरणों में बढ़ाने की योजना बना रहा है। चाइनीज एकेडमी ऑफ लेबर एंड सोशल सिक्योरिटी साइंसेज के अध्यक्ष जिन वेइगैंग ने कहा कि चीन “सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के लिए प्रगतिशील, लचीले रास्ते को तलाश रहा है।” इसका मतलब है कि शुरुआत में इसमें कुछ महीनों की बढ़ोतरी होगी और बाद में इसे और बढ़ाया जाएगा।

 

2. लालू परिवार को जमीन बेची तो मिली रेलवे में नौकरी, CBI ने किया बड़ा दावा

जमीन के बदले नौकरी घोटाले में दाखिल आरोपपत्र (charge sheet filed) में सीबीआई ने कहा कि लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के परिवार को अपनी जमीन बेचने वाले अपात्र उम्मीदवारों को रेलवे के निर्धारित मानदंडों व प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए नौकरियां दी गईं। इन उम्मीदवारों ने प्रत्यक्ष रूप से या अपने निकटतम रिश्तेदारों/परिजनों के माध्यम से तत्कालीन (2004-09 में) केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों को अपनी जमीन बाजार कीमत से 1/4 से 1/5 तक अत्यधिक रियायती दरों पर बेची थी। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में विशेष जज गीतांजलि गोयल ने सीबीआई के आरोपपत्र को संज्ञान में लेने के बाद हाल ही में लालू, उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और 14 अन्य को बुधवार के लिए समन किया है। सीबीआई ने पिछले साल अक्तूबर में यह आरोपपत्र दाखिल किया था।

 


 

3. शूटरों को दिए गए थे नए मोबाइल और फर्जी सिम, वारदात से पहले कर लिए बंद…उमेश पाल मर्डर में बड़ा खुलासा

उमेश पाल (Umesh Pal) की हत्या से पूर्व अतीक के बेटे असद समेत सभी शूटरों को अलग-अलग मोबाइल और सिम कार्ड दिए गए थे। बताया जा रहा है कि फर्जी नाम और पते से मोबाइल व सिम कार्ड खरीदे गए थे। यह बात भी सामने आई है कि ज्यादा पैसा देकर पहले से एक्टिव सिम कार्ड (active sim card) लिए गए थे। पुलिस से बचने के लिए धूमनगंज पहुंचने के बाद यानी वारदात को अंजाम देने से लगभग एक घंटा पूर्व शूटरों ने अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिए थे ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस (location trace) न हो सके। इसके अलावा चैट और मैसेज भी मिटा दिए गए थे ताकि अगर मोबाइल किसी के हाथ लग भी जाता है तो कोई रिकार्ड न मिले। हालांकि कोई भी पुलिस अफसर अभी यह बात आधिकारिक तौर पर नहीं कह रहा है। बताया जा रहा है कि अब पुलिस फरवरी 2023 में खरीदे गए एक्टिव सिम कार्ड की जानकारी एकत्र कर रही है। सर्विलांस की मदद से यह पता लगा रही है कि कौन-कौन से नए सिम कार्ड इस्तेमाल किए गए हैं। हजारों मोबाइल नंबरों के बीच इन शूटरों की पहचान करने में पुलिस को समय लग रहा है। पुलिस थोक में सिम कार्ड खरीदने वाले का भी पता लगा रही है। इस बात को इसलिए भी बल मिल रहा है क्योंकि अतीक के बेटे असद ने अपना आईफोन पहले ही लखनऊ (Lucknow) स्थित अपार्टमेंट में छोड़ दिया था। पुलिस वह आईफोन वहां से बरामद कर चुकी है। घटना के वक्त उसके पास कोई और फोन और सिम था।

 

4. राजधानी रांची में 87 जगहों पर धारा 144 लागू, जानें क्या है कारण

झारखंड की राजधानी रांची (Jharkhand capital Ranchi) में मैट्रिक की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर किसी तरह की कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही है. परीक्षा को देखते हुए राजधानी के 87 परीक्षा केंद्रों पर 14 मार्च 2023 से 5 अप्रैल तक धारा 144 लगा दी गई है, ताकि परीक्षा में किसी तरह की कोई भी अड़चन ना आने पाए. जैक बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार, जैक की ओर से आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल 2023 तक निर्धारित है. रांची के 87 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:45 बजे से दोपहर के 1:05 तक परीक्षा आयोजित की गई है. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों के परीक्षा केंद्रों में भीड़ उमड़ने से विधि व्यवस्था भंग होने की आशंका बनी रहती है. इसे देखते हुए धारा 144 का पालन सख्ती से होना जरूरी है.

 

5. के. कविता शराब घोटाले में ED के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची, 24 मार्च को सुनवाई

भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chief Minister K Chandrasekhar Rao) की बेटी के. कविता ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी पर रोक की गुहार लगाई है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिंह की पीठ ने तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य कविता की याचिका पर 24 मार्च को सुनवाई के लिए सहमति जताई. कविता के वकील ने याचिका पर तत्काल सुनावाई का अनुरोध करते हुए कहा, क्या किसी महिला को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में बुलाया जा सकता है? उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से कानून के खिलाफ है. प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में 11 मार्च को कविता से नौ घंटे पूछताछ की थी. इससे पहले उन्होंने कहा था कि महिला आरक्षण के मुद्दे पर वह शाम में राजनीतिक दलों, नागरिक संगठनों और अन्य लोगों के साथ गोलमेज सम्मेलन करेंगी.

 

6. नहीं रहे ‘नुक्कड़’ अभिनेता समीर खाखर, 70 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन के बाद अब सिनेमाजगत से एक बुरी खबर सामने आई है। अभिनेता समीर खाखर (Sameer Khakhar) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। समीर खाखर ने छोटे छोटे किरदारों से ही दर्शकों के दिलों को जीतने का काम किया था। एक वक्त के बाद समीर ने सिनेमाई दुनिया को अलविदा कह दिया था और अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। अमेरिका से आने के बाद फिल्मों के अलावा समीर ने कुछ टीवी शोज में भी काम किया जैसे अदालत और संजीवनी। इसके अलावा ज़ी5 की वेब सीरीज़ सनफ्लॉवर में भी ये नज़र आए। यूट्यूब पर रिलीज़ हुई शॉर्ट फिल्म पुराना प्यार में भी ये दिखे। साल 2020 में ये उस वक्त चर्चाओं में आ गए थे जब ये नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म सीरियस मैन में नज़र आए थे। इस फिल्म में ये एक पॉलिटिशियन बने थे और अपने इस रोल को निभाने में इन्हें बड़ा मज़ा भी आया था।

 


 

7. गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को दी चेतावनी, कहा- माफी नहीं मांगी तो देंगे ठोस जवाब

गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) ने जेल से दिए एक इंटरव्यू में कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या मैंने नहीं, गोल्डी बराड़ ने करवाई थी। उसने इस इंटरव्यू में बॉलीवुड स्टार सलमान खान को फिर से धमकी दी है और कहा कि उसे पैसे के लिए नहीं मकसद के लिए मारेंगे। उसने कहा कि सलमान ने काले हिरण के शिकार के मामले में हमारे समाज से माफी नहीं मांगी तो उसका ठोस जवाब मिलेगा। जेल से वीडियो इंटरव्यू कैसे दे रहा है, इस सवाल के जवाब पर उसने कहा कि फोन इधर-उधर हो जाते हैं और इस तरह से हम जेल में मैनेज कर लेते हैं। एक निजी मीडिया संस्‍थान को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस से जब सवाल किया गया कि क्या सलमान को वो शोहरत के लिए मारना चाहता है, तो उसने जवाब दिया कि नाम बड़ा करने के लिए ही मारना होता तो शाहरुख खान को मार देते। उसने कहा कि जुहू बीच पर कम लोग नहीं घूमते हैं, किसी को भी उठा लेते। सलमान ने ठीक नहीं किया है, उसने हमारे समाज को नीचा दिखाया है। सलमान को धमकी वाली चिट्ठी भेजने पर पूछे गए सवाल के जवाब में उसने कहा कि मैंने कोई चिट्ठी नहीं भेजी है।

 

8. इस साल 54 आतंकवादी और 44 आतंकी संगठनों को किया गया बैन

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) ने बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) को बताया कि 2023 में 15 मार्च तक 54 आतंकवादी और 44 आतंकी संगठनों (Terrorist organizations) को गैर कानूनी गतिविधियां अधिनियम (Unlawful Activities Prevention Act-UAPA) के तहत प्रतिबंधित किया गया है। इनमें चार संगठन सबसे ज्यादा खूंखार हैं। दरअसल, नित्यानंद राय बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि इन संगठनों का देश में किसी न किसी आतंकी घटनाओं में संलिप्तता रही है। इन संगठनाें और आतंकवादियों को यूएपीए अधिनियम की पहली लिस्ट में शामिल किया गया है। द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF), पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF), जम्मू और कश्मीर गजनवी फोर्स (JKGF) और खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF)।

 


 

9. बढ़ता जा रहा H3N2 वायरस का खतरा, इस राज्य में बंद हुए स्कूल

कोरोना (Corona) के बाद अब H3N2 वायरस (H3n2 virus) का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश भर में इस वायरस से अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे ज्यादा केस आए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister of Maharashtra) ने बताया है कि राज्य में अबतक इस वायरस के 352 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की संख्या एक दिन में ही दोगुनी हो गई है और साथ ही 2 लोगों की मौत भी हुई है। वायरस के प्रसार को देखते हुए पुडुचेरी में सभी स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। महाराष्ट्र के अहमदनगर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा एक युवा पिछले हफ्ते अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए अलीबाग गया था। वहां से लौटने के बाद उसकी तबियत खराब होने लगी। जांच में पता चला कि वह कोविड-19 और H3N2 वायरस से संक्रमित था। अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई।

 

10. पंजाब मंत्रिमंडल में एक बार फिर बड़ा फेरबदल, इन मंत्रियों के बदले विभाग

पंजाब मंत्रिमंडल (punjab cabinet) में बुधवार को बड़ा फेरबदल (major overhaul) हुआ है। मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) से शहरी विकास विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क वापस ले लिया गया है। हाउसिंग और शहरी विकास विभाग अब सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) अपने पास रखेंगे। इसके बदले अमन अरोड़ा को प्रशासनिक सुधार विभाग मिला है। अरोड़ा के पास अब चार विभागों की जिम्मेदारी होगी। आतिथ्य सत्कार विभाग को सीएम ने अपने पास से अनमोल गगन मान को दे दिया है। वहीं मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा से खाद्य प्रसंस्करण विभाग वापस लिया गया है। अब ये विभाग लालजीत सिंह भुल्लर के पास होगा। वहीं चेतन सिंह चौड़ामाजरा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सौंपा गया है। मंत्री मीत हेयर से प्रंबधकीय सुधार विभाग वापस लेकर अमन अरोड़ा को सौंप दिया गया है। मीत हेयर से प्रिंटिंग व स्टेशनरी, उच्च शिक्षा विभाग भी वापस लिया गया और जल स्त्रोत व खनन विभाग सौंपे गए हैं।

Share:

नेमप्लेट से क्यों दूर है अबतक आधी दुनिया

Thu Mar 16 , 2023
– आर.के. सिन्हा पिछली आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। महिलाओं को घर और घर से बाहर, उनके जायज हक देने को लेकर तमाम वादे किए गए और अनेक बातें भी हुईं। यह तो हर साल ही इस तारीख को होता है। इसमें कुछ भी नया नहीं है। यह सब आगे भी होता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved