अब फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक (Actor Satish Kaushik) की मौत मामले में जांच अधिकारी इंस्पेक्टर विजय सिंह (Investigating Officer Inspector Vijay Singh) पर सवाल उठे हैं। अभिनेता की मौत पर सवाल उठाकर हड़कंप मचा देने वाली महिला सान्वी मालू ने फिर दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा (Delhi Police Commissioner Sanjay Arora) को पत्र लिखा है और जांच अधिकारी को बदलने की मांग की है। महिला ने पत्र में कहा है कि जांच अधिकारी भ्रष्ट है और वह उसके दुष्कर्म मामले में सबूत मिटा चुका है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को सान्वी मालू को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा तो उसने जांच में शामिल होने से इंकार कर दिया। महिला ने कहा कि जब तक पुलिस जांच अधिकारी को नहीं बदलेगी, तब तक वह जांच में शामिल नहीं होगी। उसने बताया कि जांच अधिकारी ने उसके मामले के बहुत ही महत्वपूर्ण सबूतों को नष्ट कर और अवैध रूप से हटाकर उसके आरोपी पति को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
2. बढ़ सकती है राहुल गांधी की परेशानी, लंदन में दिए बयान पर विशेषाधिकार समिति गंभीर
लंदन (London) में संसद की कार्यवाही (Proceedings of Parliament) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, संसद की विशेषाधिकार समिति (Privileges Committee of Parliament) इस मामले में स्वत: संज्ञान ले सकती है। गौरतलब है कि राहुल ने लोकसभा में विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि बोलने के दौरान विपक्षी नेताओं का माइक बंद (Mic off opposition leaders) कर दिया जाता है। राहुल के इस बयान की उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के उपसभापति और लोकसभा स्पीकर ने आलोचना की थी। सरकारी सूत्रों ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस, डीएमके और वाम दलों को छोड़ कर अन्य विपक्षी दल भी राहुल की टिप्पणी से असहमत हैं। एक वरिष्ठ सदस्य के मुताबिक समिति ने लंदन में राहुल की टिप्पणी को गंभीरता से लिया है। लोकसभा के संदर्भ में की गई उनकी टिप्पणी तथ्यों से मेल नहीं खाती।
3. ‘PM मोदी की हत्या कराना चाहती है कांग्रेस’, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा आरोप
बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह (BJP MP Giriraj Singh) ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस पीएम मोदी की हत्या कराना चाहती है. पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक (lapse in the security of the prime minister) का हवाला देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा, अडाणी तो सिर्फ बहाना है, मोदी को गाली देना है. दस साल में इनकी सरकार विवादों में घिरी रही. 10 साल में मोदी की सरकार उम्मीदों से घिरी रही है. गिरिराज सिंह बोले, अब ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का खात्मा होगा, तभी ये सरकार खत्म होगी. पहले तो ये गालियां देते रहे, मौत का सौदागर कहते रहे, मर जा मोदी कहते रहे. अब खात्मे की तैयारी कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, पीएम मोदी जब कांग्रेस की सरकार में पंजाब गये थे तब उनको बीच फ्लाईओवर पर रोका गया था और उनको मारने की पूरी तैयारी कर ली गई थी. कांग्रेस अब उनकी मौत की बातें करने लगी है. उनके नेता अब प्रधानमंत्री के खात्मे की बातें करने लगे हैं.
4. BJP से निलंबित विधायक का ऐलान, कहा- ‘भारत को 2026 तक घोषित कर दिया जाएगा हिंदू राष्ट्र’
भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नेता व विधायक टी. राजा सिंह (MLA T. Raja Singh) ने कहा है कि भारत को 2026 तक अखंड हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाएगा। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रहाता में हिंदू संगठनों द्वारा हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टी. राजा सिंह ने कहा कि अहमदनगर और हैदराबाद शहरों का नाम बदलकर क्रमशः अहिल्याबाई नगर और भाग्यनगर कर दिया जाएगा। टी. राजा सिंह ने कहा, हिंदू मांग कर रहे हैं कि देश को अखंड हिंदू राष्ट्र बनाया जाए। अगर 50 से अधिक इस्लामिक देश और 150 से अधिक ईसाई राष्ट्र हो सकते हैं, तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित क्यों नहीं किया जा सकता, जहां बहुसंख्यक आबादी हिंदुओं की है। हैदराबाद में गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजा सिंह ने कहा कि चाहे कुछ भी हो 2025 और 2026 में भारत को ‘अखंड हिंदू राष्ट्र’ घोषित किया जाएगा। यह मैं नहीं कह रहा, यह सभी साधु-संतों की दहाड़ है और यह उनकी भविष्यवाणी है।
5. IND Vs AUS: टीम इंडिया ने लगातार 16 सीरीज जीतकर बनाया रिकॉर्ड, जानें किस-किस टीम को हराया
इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने लगातार 16वीं सीरीज घर में जीतकर रिकॉर्ड बना लिया। भारत ने लगातार 4वीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीत ली। पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया ने लगातार ऑस्ट्रेलिया को हराया। लेकिन तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जबकि अहमदाबाद में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया। इस तरह टीम इंडिया ने लगातार ऑस्ट्रेलिया से चौथी सीरीज जीती। टीम इंडिया ने नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद से अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। अपने घर में भारतीय टीम ने 2013 के बाद से अब तक लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीती थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर लगातार 16वीं जीत हासिल कर ली। ऐसा करके टीम इंडिया लगातार 16 टेस्ट सीरीज जीतने वाली दुनिया की इकलौती टीम बन गई है।
6. ‘भारत को इस्लामिक देश बनाने की साजिश’, PFI के खिलाफ NIA की पहली चार्जशीट
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने प्रतिबंधित संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (Popular Front of India) के दो गिरफ्तार सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। यह आरोप पत्र राजस्थान में संगठन द्वारा चलाई जा रही उग्रवादी गतिविधियों और एजेंडे से संबंधित मामले में दाखिल किया गया है। NIA के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को कोटा के मोहम्मद आसिफ उर्फ ‘आसिफ’ और राजस्थान के बारां के सादिक सर्राफ पर यहां की एक विशेष अदालत में भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। यह संघीय एजेंसी द्वारा इस मामले में दाखिल किया गया पहला आरोप पत्र है, जिसे पिछले साल 19 सितंबर को NIA मुख्यालय, नई दिल्ली में दर्ज किया गया था। आसिफ और सर्राफ के अलावा उदयपुर के एक अन्य PFI सदस्य मोहम्मद सोहेल को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
7. इमरान खान को गिरफ्तार करने घर पहुंची लाहौर पुलिस
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। लाहौर पुलिस (Lahore Police) उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर के बाहर पहुंच गई है। पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी जमान पार्क पहुंच गई है। इमारान खान के समर्थक भी उनके घर के बाहर जुट गए हैं। पुलिस और समर्थकों (police and supporters) के बीच झड़प की भी खबर है। उनकी गिरफ्तारी का तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (Tehreek-e-Insaf Party) के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। इमरान खान के समर्थक भड़क गए हैं और पुलिस पर पत्थर मार रहे हैं। पुलिस ने भी स्थिति को काबू में करने के लिए लाठी चार्ज की है। कल यानी 13 मार्च को एक अदालत ने इमरान के खिलाफ पहले से जारी अरेस्ट वारंट को फिर से लागू कर दिया था। पिछले हफ्ते लाहौर हाई कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई थी और अरेस्ट वारंट खारिज कर दिया गया था। इमरान खान के उपर 80 केस हैं।
8. 25 लाख रुपए बढ़ गया MP के विधायकों का स्वेच्छा अनुदान
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधायकों की स्वेच्छा अनुदान राशि (voluntary grant amount) बढ़ाकर 75 लाख कर दी गयी है. इसमें 25 लाख रुपए की बढ़ोतरी कर दी गयी है. सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने आज राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए ये ऐलान किया. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब विधायकों की स्वेच्छा अनुदान राशि ₹50 लाख से बढ़कर ₹75 लाख हो जाएगी. चुनाव से पहले स्वेच्छा अनुदान राशि बढ़ने पर विधायकों में खुशी है. प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा स्वेच्छा अनुदान राशि बढ़ने पर विधायकों को लोगों की मदद करने में सहूलियत होगी. छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में किसी बीमार के इलाज के लिए अनुदान देने में अब आसानी हो जाएगी. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी अनुदान बढ़ाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा अनुदान बढ़ने से लोगों की मदद करने में अब सहूलियत हो जाएगी. सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है. हालांकि कांग्रेस विधायक पाची लाल मेडा ने कहा सरकार को स्वेच्छा अनुदान की राशि में ₹5000000 की वृद्धि करना चाहिए. ताकि विधायक जरूरतमंदों की जरूरत को पूरा कर सकें.
9. PM मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में लिया गया बड़ा एक्शन
पंजाब सरकार (Government of Punjab) पिछले साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के राज्य के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक को लेकर जल्द ही केंद्र को एक कार्रवाई रिपोर्ट (action report) भेजेगी. इस मामले में पंजाब के 9 पुलिस अफसरों पर गाज गिरना तय है. जिस कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है वह सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा गठित समिति द्वारा प्रस्तुत निष्कर्षों पर आधारित है, जिसने पीएम मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक की जांच की थी. केंद्र ने हाल ही में इस मामले को लेकर राज्य को एक पत्र भेजा था. मुख्य सचिव वीके जंजुआ ने कहा कि हमें समिति (अदालत द्वारा गठित) की रिपोर्ट मिल गई है, जिसने सुरक्षा में चूक के लिए कुछ अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है. हम जल्द ही इस संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट केंद्र को भेजेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या एक पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सहित राज्य के 9 पुलिस अधिकारियों को कथित तौर पर रिपोर्ट में दोषारोपित किया गया है और क्या सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, मुख्य सचिव ने कहा कि कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई जरूरी होगी, वह की जाएगी.
10. `दिल्ली दंगा मामले में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, 9 लोग दोषी करार
दिल्ली दंगे (delhi riots) में कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 9 आरोपियों को दोषी पाया है. यहां तक कहा गया है कि हिंदू समुदाय की संपत्ति (property of hindu community) को नुकसान पहुंचाने के उदेश्य के साथ बवाल काटा गया था. कोर्ट ने इस बात पर भी जोर दिया है कि पुलिस द्वारा आरोपियों (accused) पर जो आरोप लगाए गए हैं, वो पूरी तरह साबित होते हैं. अपने फैसले में कोर्ट ने कहा कि आरोपी एक झुंड का हिस्सा बने थे, उस झुंड का जो पहले से सांप्रदायिक भावनाओं (communal feelings) से भरा बैठा था, उसका सिर्फ एक उदेश्य था, हिंदू समुदाय की संपत्ति को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जाए. पुलिस द्वारा लगातार पीछे हटने की अपील की गई थी, लेकिन झुंड ने अपने बवाल को जारी रखा. अब जानकारी के लिए बता दें कि एक याचिकाकर्ता की शिकायत पर कोर्ट ने ये टिप्पणी की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved