img-fluid

12 मार्च की 10 बड़ी खबरें

March 12, 2024

1. PM की अगुवाई वाली समिति तय करेंगी चुनाव आयुक्‍तों की नियुक्ति, SC पहुंचा मामला

केंद्र ने चुनाव आयुक्तों (election commissioners)के दो रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया (Process)शुरू कर दी है। दरअसल चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के रिटायरमेंट (Anoop Chandra Pandey’s retirement)और अरुण गोयल (Arun Goyal)के अचानक (Suddenly)इस्तीफे से बनी रिक्तियों को भरने के लिए 15 मार्च तक दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति होने की संभावना है। उससे पहले सुप्रीम कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की गई है। इसमें चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति दिसंबर 2023 में लागू नए कानूनी प्रावधानों के बजाय ‘अनूप बरनवाल’ मामले में संविधान पीठ के निर्देशानुसार करने का निर्देश देने की गुहार लगाई गई है। इसमें कहा गया है कि ये नियुक्तियां प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के पैनल द्वारा की जाएं। शीर्ष अदालत की संविधान पीठ ने दो मार्च 2023 को कहा था कि मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) और चुनाव आयुक्तों (ईसी) की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा एक पैनल की सलाह पर की जाएगी। इस पैनल में प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और मुख्य न्यायाधीश शामिल होंगे। पिछले साल दिसंबर में संसद द्वारा पारित नए कानून में शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायाधीश की जगह एक केंद्रीय मंत्री को पैनल में रखने का प्रावधान है।

2. आंध्र में NDA दलों के बीच सीटें फाइनल, 17 सीटों पर TDP तो 6 पर बीजेपी लड़ेगी चुनाव, जनसेना को मिली 2 सीट

देश में होने वाले आगामी आम चुनाव (General election) में अब कुछ ही वक्त बचा है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए राजनीतिक पार्टियों (political parties) ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. तो दूसरी ओर बीजेपी (BJP) साउथ में अपने दुर्ग को मजबूत बनाने के लिए क्षेत्रीय दलों से बातचीत कर रही है. अब जानकारी आ रही है कि भाजपा, चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और पवन कल्याण की पार्टी जन सेना ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का फैसला किया है. तीनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है. आंध्र प्रदेश में टीडीपी 17 लोकसभा सीटों तो बीजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पवन कल्याण की पार्टी जनसेना 2 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी.

3. अब दूसरे संगठन ने किया आव्‍हान, किसानों ने फिर रामलीला मैदान में बुलाई महापंचायत

संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) एक बार फिर दिल्ली (Delhi)को थामने की तैयारी कर रही है। एसकेएम ने 14 मार्च (गुरुवार) को नई दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan)में ‘किसान महापंचायत’ (‘Kisan Mahapanchayat)बुलाई है। इसमें देशभर के किसान, खासकर उत्तर भारत के किसान बड़ी संख्या में शामिल होंगे। हालांकि, अभी तक किसान संगठन को दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम से महापंचायत करने की हरी झंडी नहीं मिली है। संयुक्त किसान मोर्चा के चार सदस्यों की समिति अभी भी दिल्ली पुलिस और एमसीडी के अधिकारियों से महापंचायत करने की इजाजत लेने की कोशिशों में जुटी है। मीडिया के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के डीसीपी हर्षवर्द्धन और एसकेएम नेताओं के साथ कई दौर की बैठकें हुई हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय समन्वय समिति के सदस्य मिंदर सिंह पटियाला ने बताया कि 8 मार्च को दिल्ली पुलिस उप आयुक्त के साथ बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने सकारात्मक रुख दिखाया है। उन्होंने कहा, “हम दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों से भी मिले, जिन्होंने हमें बताया कि अगर दिल्ली पुलिस अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे देती है तो MCD भी महापंचायत के लिए आसानी से एनओसी दे देगी।”


4. MP समेत चार राज्यों में NIA की छापेमारी, बड़वानी और खंडवा में अवैध हथियारों को लेकर कार्रवाई

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह चार राज्यों (four states) में छापेमारी (raids) की। अवैध हथियारों (illegal weapons) को लेकर की जा रही कार्रवाई में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) और खंडवा (Khandwa) में भी एनआईए कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार बड़वानी बेल्ट अवैध हथियारों का गड़ माना जाता है। यहां से खालिस्तानी गैंगस्टर्स को हथियारों की सप्लाई होने की जानकारी एजेंसी को मिली है। एनआईएए की खालिस्तानी गैंगस्टर गठजोड़ मामले में छापे मारे है। इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अलग-अलग 30 ठिकानों पर एनआईए की सर्चिंग होने की बात सामने आ रही है।

5. ‘भारतीय रेल आधुनिकता की रफ्तार पर बढ़ती रहेगी आगे’, वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं (rail projects) की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित (dedicated nation) किया। साथ ही 10 वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय रेल आधुनिकता की रफ्तार पर ऐसे ही आगे बढ़ती रहेगी और ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा, ‘विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है। देश के कोने-कोने में परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है, नई योजनाएं शुरू हो रही हैं। अगर मैं साल 2024 की ही बात करूं, तो इन करीब 75 दिन में 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। अकेले पिछले 10-12 दिन में ही 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है।’

6. लोकसभा चुनाव से पहले CAA का दांव, बंगाल में ममता के लिए टेंशन तो BJP को मिलेगा फायदा?

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की सियासी तपिश के बीच मोदी सरकार (Modi government) ने सोमवार शाम को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही देशभर में सीएए कानून लागू हो गया है. सीएए के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए गैर-मुस्लिम को नागरिकता मिल सकेगी. 2024 के लोकसभा चुनाव की सियासी पिच पर उतरने से पहले मोदी सरकार ने सीएए को लागू कर अपने ‘हिंदुत्व’ के तरकश में एक और तीर सजा लिया है, जिसके एक साथ कई राजनीतिक हित साधने की रणनीति है. सवाल उठता है कि सीएए के लागू होने से लोकसभा चुनाव पर क्या असर पड़ेगा? सीएए की अधिसूचना जारी होते ही बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘जो कहा सो किया’… मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना जारी कर पीएम ने अपनी गारंटी पूरी की. बीजेपी ने सीएए की पूरी टाइम लाइन भी दी गई है, जिसमें कहा है कि सीएए कानून 1955 में बदलाव के लिए नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 में संसद में पेश किया गया, लेकिन मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 10 दिसंबर 2019 को लोकसभा और इसके अगले दिन राज्यसभा में पास हुआ. 12 दिसंबर 2019 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही सीएए कानून बना और चार साल के बाद अब मोदी सरकार ने सोमवार को सीएए की अधिसूचना जारी कर दी.


7. पोखरण में सेना ने दिखाई स्वदेशी हथियारों की ताकत, PM मोदी ने देखा ‘भारत शक्ति’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 12 मार्च राजस्थान दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वह पोखरण में त्रि-सेवा लाइव फायर और युद्ध अभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के तालमेल से प्रदर्शित ‘भारत शक्ति’ को देख रहे हैं. वह 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ जैसलमेर के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में ‘भारत शक्ति’ अभ्यास देख रहे हैं. यह भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष डोमेन में खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाला मल्टी डोमेन ऑपरेशन का प्रदर्शन है. अभ्यास में भाग लेने वाले प्रमुख उपकरण और हथियार प्रणालियों में टी-90 टैंक, धनुष और सारंग गन सिस्टम, आकाश हथियार सिस्टम, लॉजिस्टिक्स ड्रोन, रोबोटिक म्यूल्स, एडवांस हल्के हेलीकॉप्टर और मानव रहित हवाई वाहनों की एक श्रृंखला शामिल है.

8. CAA के नियमों पर लगेगी रोक? सुप्रीम कोर्ट पहुंची मुस्लिम लीग, याचिका में कही ये बात

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) द्वारा अधिसूचित नियमों के कार्यान्वयन पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की है। अपनी याचिका में मुस्लिम लीग ने कहा है कि नागरिकता संशोधन नियम मनमाने हैं और केवल धार्मिक पहचान के आधार पर व्यक्तियों के एक वर्ग को अनुचित लाभ देते हैं, जो संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन है। याचिका में कहा गया है कि CAA के प्रावधानों को चुनौती देने वाली लगभग 250 याचिकाएं शीर्ष अदालत के समक्ष लंबित हैं और यदि CAA को असंवैधानिक माना जाता है, तो एक असामान्य स्थिति उत्पन्न होगी। इसमें कहा गया है कि ऐसा होने की स्थिति में जिन लोगों को लागू अधिनियम और नियमों के तहत नागरिकता मिल गई होगी, उनकी नागरिकता छीननी होगी। इसमें कहा गया, “इसलिए CAA और लागू नियमों के कार्यान्वयन को तब तक के लिए स्थगित करना प्रत्येक व्यक्ति के सर्वोत्तम हित में है जब तक कि कोर्ट मामले का फैसला नहीं कर देता।’


9. नायब सिंह सैनी बने हरियाणा के नए CM, साथ ही इन 5 दिग्गज नेताओं ने मंत्रिपद की शपथ ली

नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) ने नए मुख्यमंत्री (Chief Minister) के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है. इसके बाद उन्होंने पूर्व सीएम खट्टर (Former CM Khattar) के पैर भी छुए. वह कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) से बीजेपी (BJP) सांसद हैं और ओबीसी का प्रमुख चेहरा माने जाते हैं. सैनी पूर्व में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष (State President) भी रह चुके हैं. विधायक कंवरपाल सिंह (Kanwarpal Singh) ने मंत्रिपद (ministership) की शपथ ली. कंवरपाल हरियाणा के यमुनानगर जिले के रहने वाले है. वह इससे पहले भी शिक्षा मंत्री, वन मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा वह हरियाणा विधानसभा (Assembly) के स्पीकर रह चुके हैं. हरियाणा (Haryana) के बल्लभगढ़ से बीजेपी विधायक मूलचंद शर्मा खट्टर सरकार में परिवहन और खनन मंत्री रहे हैं. आज उन्होंने फिर से मंत्री पद की शपथ ली है. वह लगातार अपनी सीट से दूसरी बार विधायक बने थे.

10. कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, नकुलनाथ का छिंदवाड़ा से टिकट, देखें सूची

निर्वाचन आयोग (Election Commission) कभी भी आगामी आम चुनावों की तारीखों का ऐलान (Announcement of dates of upcoming general elections) कर सकता है. इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब जानकारी आ रही है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 43 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है तो बीजेपी के सोमवार को कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां को चूरू लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा इस लिस्ट में जोरहाट से गौरव गोगोई, सिलचर से सुरज्या खान, जालोर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया है.

Share:

Paytm यूजर्स 15 मार्च के बाद भी कर सकेंगे वॉलेट का इस्तेमाल

Wed Mar 13 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Resere Bank of India) ने पेटीएम ग्राहकों (Paytm user) को बड़ी राहत दी है. अगर आप भी पेटीएम यूजर (Paytm user) हैं तो आपको 15 मार्च के बाद ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वॉलेट का यूज करने वाले 85 प्रतिशत ग्राहक 15 मार्च के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved