img-fluid

10 मार्च की 10 बड़ी खबरें

March 10, 2023

1. जर्मनी के हैम्बर्ग में जबरदस्‍त फायरिंग, हमले में 6 लोगों की गई जान, कई घायल

जर्मनी (Germany) से एक दिल दहला देने वाली हिंसक घटना की खबर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी जर्मनी के हैम्बर्ग (Hamburg) शहर में एक हमले में छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए हैं। हैम्बर्ग पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि अलस्टरडॉर्फ इलाके (Alsterdorf locality) में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। हैम्बर्ग पुलिस ने कहा, “अलस्टरडॉर्फ में एक बड़ा पुलिस ऑपरेशन चल रहा है। हम फिलहाल इस हिंसक घटना के कारणों का पता लगा रहे हैं।” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह गोलीबारी (crossfire) डीलबोगे स्ट्रीट पर जेहोवा में हुई थी। पुलिस ने कहा, “प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि ग्रॉस बोर्सटेल जिले में डेलबोगे स्ट्रीट पर एक चर्च में गोली चलाई गई। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हम बड़ी संख्या में अपने जवानों और अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर हैं।” डीडब्ल्यू न्यूज ने बताया कि चल रहे ऑपरेशन के बीच आसपास रहने वाले निवासियों को अपने घरों में ही रहने के लिए कहा गया है।

 

2. शी जिनपिंग की बढ़ी ताकत, लगातार तीसरी बार बने चीन के राष्ट्रपति, पहली बार हुआ ऐसा

चीन के राष्ट्रपति (president of china) शी जिनपिंग (Xi Jinping) तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बन गए हैं। शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर जिनपिंग को चीन का अगला राष्ट्रपति चुन लिया गया। बता दें कि यह पहली बार है कि कोई नेता लगातार तीसरी बार देश का राष्ट्रपति चुना गया है। बीते साल अक्टूबर में चीन की पीपल्स पार्टी की सालाना नेशनल पीपल्स कांग्रेस का आयोजन किया गया था। उसी नेशनल पीपल्स कांग्रेस में शी जिनपिंग को सर्वोच्च नेता चुना गया था। शुक्रवार को जिनपिंग ने आधिकारिक तौर पर अपना पद संभाल लिया। शुक्रवार को ही जिनपिंग को चीन के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन का अध्यक्ष भी चुन लिया गया। राष्ट्रपति चुने जाने के बाद शी जिनपिंग सोमवार को पार्टी की संसदीय बैठक को संबोधित करेंगे। वहीं सोमवार शाम में ही शी जिनपिंग पत्रकारों से बात करेंगे। इस हफ्ते की शुरुआत में ही चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने एक ड्राफ्ट प्लान पेश किया था, जिसमें बताया गया है कि कम्युनिस्ट पार्टी सरकार पर अपना सीधा नियंत्रण बढ़ाने वाली है।

 

3. नगालैंड में 20 साल बाद नगरपालिका चुनाव का एलान, महिलाओं को मिलेगा 33 फीसदी आरक्षण

नगालैंड (Nagaland) में 20 साल बाद नगरपालिका चुनाव होने जा रहे हैं। बता दें कि राज्य चुनाव आयोग ने स्थानीय शहरी निकाय चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। आयोग ने कहा है कि राज्य के 39 स्थानीय शहरी निकायों में चुनाव होगा। चुनाव में 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। नगालैंड की नवनिर्वाचित नेफ्यू रियो सरकार की मंगलवार को पहली कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 33 फीसदी महिला आरक्षण के साथ स्थानीय निकाय चुनाव कराने पर विचार विमर्श किया गया। नगालैंड राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त टी महाबेमो यानथन ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की शुरुआत 3 अप्रैल से होगी और यह 10 अप्रैल तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 12 और 13 अप्रैल को होगी। वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल होगी। नगालैंड में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे। बता दें कि नगालैंड में आखिरी बार साल 2004 में स्थानीय निकाय चुनाव हुए थे लेकिन उसके बाद से नगा शांति वार्ता के कुछ अनसुलझे मुद्दों की वजह से स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराए जा सके।

 


 

4. अग्निवीरों के लिए BSF में 10% आरक्षण की घोषणा, आयु-सीमा में छूट, शर्तें लागू

केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) की रिक्तियों में पूर्व-अग्निवीरों के लिए 10% आरक्षण की घोषणा की है. साथ ही ऊपरी आयु-सीमा मानदंडों में छूट दी गई है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि उम्मीदवार अग्निवीरों के पहले बैच का हिस्सा हैं या बाद के बैचों के. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना के माध्यम से यह घोषणा की है, जिसे 6 मार्च, 2023 की तारीख से जारी किया गया है. इसे लागू करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, जनरल ड्यूटी कैडर रिक्रूटमेंट रूल्स, 2015 में संसोधन किया है, जो गुरुवार (9 मार्च) से लागू हो गया है. गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक कॉन्स्टेबल पद के लिए अग्निवीरों के पहले बैच के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी, जबकि इसके बाद के सभी बैचों के उम्मीदवारों ऊपरी आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी. अधिसूचना के मुताबिक बीएसएफ में भर्ती होने के लिए आवेदन करने वाले पूर्व-अग्निवीरों को ‘शारीरिक दक्षता परीक्षा’ से छूट दी जाएगी. गौरतलब है कि केंद्र 4 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद देश की तीनो सेनाओं से रिलीज होने वाले अधिक से अधिक ‘अग्निवीरों’ को नियमित करने के लिए कई उपायों की घोषणा कर रहा है.

 

5. शराब कांड में अब अरविंद केजरीवाल की होगी गिरफ्तारी, ठग सुकेश चंद्रशेखर का दावा

ठग सुकेश चंद्रशेखर (Thug Sukesh Chandrasekhar) ने शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में अपनी पेशी के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि शराब नीति में अगली गिरफ्तारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की होगी. उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल वजीर हैं, वे अपना टास्क बखूबी निभा रहे हैं. एक-एक का पर्दाफाश करूंगा.’ सुकेश ने शराब नीति से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि शराब नीति मामले में अभी और गिरफ्तारियां होंगी और इस केस से उसका कोई लेनादेना नहीं है. सुकेश चंद्रशेखर पर मनीलॉन्ड्रिंग के अलग-अलग मामले दर्ज हैं और वह अभी जेल में है. वहीं, सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में 26 फरवरी को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इस नीति को अब रद्द किया जा चुका है.

 

6. इमरान खान को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, दो हफ्ते तक गिरफ्तारी पर रोक

आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान (neighboring country pakistan) में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) विवादों के बीच सुर्ख़ियों में हैं. मुश्किलों में घिरे इमरान खान को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, बलुचिस्तान हाईकोर्ट ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान के खिलाफ क्वेटा की स्थानीय अदालत द्वारा जारी गैर जमानती वॉरंट को दो सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि इमरान के खिलाफ बुधवार (8 मार्च) को आतंकवाद के आरोप का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में क्वेटा की एक कोर्ट ने पाकिस्तान दंड संहिता की कई धाराओं के तहत दर्ज एक मामले में गैर-जमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया. इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि खान को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्वेटा पुलिस की एक टीम खान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर पहुंची थी.

 


 

7. सोमनाथ भारती बनाए गए दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक सोमनाथ भारती (MLA Somnath Bharti) को दिल्ली जल बोर्ड का नया उपाध्यक्ष (new vice president of water board) बनाया गया है। इससे पहले आप विधायक सौरभ भारद्वाज (AAP MLA Saurabh Bhardwaj) दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष थे। सौरभ भारद्वाज को गुरुवार को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग मंत्री (Minister of Industries) बनाया गया है। सोमनाथ भारती मालवीय नगर से विधायक हैं। इससे पहले वह दिल्ली सरकार में कानून, पर्यटन, प्रशासनिक सुधार, कला और संस्कृति मंत्री चुके हैं। वहीं, सौरभ भारद्वाज दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा से विधायक हैं। बता दें सौरभ भारद्वाज पहली बार 2013 में विधायक चुने गये थे। सौरभ भारद्वाज ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह 49 दिन की केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। उनके पास परिवहन, खाद्य और आपूर्ति, पर्यावरण आदि विभाग थे।

 

8. H3N2 वायरस को लेकर कल नीति आयोग की अहम बैठक

H3N2 वायरस (H3N2 virus) का खतरा बढ़ता जा रहा है. भारत में इंफ्लुएंजा H3N2 (influenza H3N2) की वजह से पहले दो मरीजों की मौतें रिकॉर्ड की गई हैं. यह दोनों ही केस हरियाणा और कर्नाटक (Haryana and Karnataka) में सामने आए हैं. कर्नाटक के मरीज को बुखार, गले में इन्फेक्शन, खांसी जैसे गंभीर लक्षण दिखाई दिए थे. यह जानकारी हेल्थ डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को जारी की है. 82 साल के हासन जिले के अलूर तालुक में रहने वाला मरीज 24 फरवरी को हासन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती किया गया था. मरीज की 1 मार्च को मौत हो गई है. देश में इस गंभीर वायरस की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड (central government alert mode) में है. अब नीति आयोग शनिवार को इस पर अहम बैठक करने जा रहा है. इस मीटिंग में राज्यों में इस वायरस की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी. सभी राज्यों की स्थिति का जायजा लिया जाएगा. इसके बाद किसी राज्य को अगर केंद्र की जरूरत है तो उसे जरूरत मुहैया कराई जाएगी.

 


 

9. OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता की मौत, 20वीं मंजिल से गिरे

ओयो (OYO) के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) के पिता रमेश अग्रवाल (Ramesh Agarwal) का शुक्रवार को निधन हो गया. खबरों के अनुसार, गुरुग्राम (Gurugram) में एक ऊंची इमारत से गिरने की वजह से उनकी मौत हुई है. ओयो के एक प्रवक्ता ने रितेश अग्रवाल के पिता के निधन की पुष्टि की है. साथ ही रितेश अग्रवाल ने भी एक बयान जारी कर कहा कि उनके पिता का निधन हो गया है. डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम के अनुसार, घटना की जानकारी लगभग एक बजे मिली. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि रमेश अग्रवाल की मौत 20वें फ्लोर से गिरने की वजह से हुई है. वो DLF क्रिस्टा सोसायटी में रहते थे. पुलिस के अनुसार, वो अपने घर की बालकनी से गिर पड़े, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त घर के अंदर बेटा रितेश अग्रवाल, बहू और उनकी पत्नी भी मौजूद थीं. सात मार्च को रितेश अग्रवाल ने गीतांशा सूद से शादी रचाई थी. शादी के तीन दिन बाद ही यह दुखद घटना घटी है.

 

10. ED ने TMC नेता शांतनु बनर्जी को किया गिरफ्तार

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले (bengal teacher recruitment scam) में एक बार फिर गिरफ्तारी हुई है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने टीएमसी नेता शांतनु बनर्जी (TMC leader Shantanu Banerjee) को गिरफ्तार कर लिया है. हुगली यूथ तृणमूल कांग्रेस (Hooghly Youth Trinamool Congress) के नेता शांतनु बनर्जी को तलब किया था. ईडी सूत्रों के मुताबिक, शांतनु को शुक्रवार को तलब किया गया था. उससे पूछताछ चल रही थी, लगभग सात घंटे तक पूछताछ की गई, लेकिन पूछताछ के दौरान असहयोग करने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उनसे शिक्षा क्षेत्र में भर्ती भ्रष्टाचार के बारे में विभिन्न जानकारी हासिल की गई थी. बता दें कि हुगली तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता कुंतल घोष को भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उसके बाद ईडी ने शांतनु बनर्जी से कई बार पूछताछ की थी. ईडी सूत्रों के मुताबिक, शांतनु को कुंदन के बारे में काफी जानकारी थी, लेकिन उसने सब नहीं बताया था. जांच अधिकारियों के हाथ कई दस्तावेज लगे हैं. शांतनु उनका जवाब जानता है. शांतनु बनर्जी को पिछले फरवरी में साल्टलेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

Share:

समाज के लिए कैंसर है भ्रष्टाचार

Sat Mar 11 , 2023
– लालजी जायसवाल देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई बहुत समय से चली आ रही है। यह परिणाम तक कब पहुंचेगी कह पाना कठिन है। पिछले दिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पैसे की भूख ने भ्रष्टाचार को कैंसर की तरह पनपने में मदद की है। बहरहाल, यह टिप्पणी कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रधान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved