1. होली से पहले महंगाई का तगड़ा झटका, 350 रुपये से ज्यादा बढ़े LPG सिलेंडर के दाम
घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) और कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) के दाम में बड़ी वृद्धि की गई है। आठ महीने के बाद घरेलू सिलेंडर के रेट 50 रुपये महंगा हुआ है। बता दें 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) के दाम स्थिर थे। जबकि, कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ गए हैं। अगर आज की बात करें तो एक मार्च को दिल्ली में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 1769 रुपये की जगह अब 2119.5 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में पहले कीमत 1870 रुपये थी, अब 2221.5 रुपये हो गई है। मुंबई में इसकी कीमत 1721 से बढ़कर अब 2071.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में 1917 रुपये का मिलने वाला सिलेंडर अब 2268 रुपये में मिलेगा।
2. ग्रीस में बड़ा हादसा, यात्री ट्रेन से टकराई मालगाड़ी; 26 लोगों की मौत, 85 से ज्यादा घायल
ग्रीस से बड़ी खबर (big news from greece) आ रही है। यहां दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस घटना में अब तक 26 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 85 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये हादसा ग्रीक शहर थेसालोनिकी और लारिसा के बीच हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, देर रात एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था, जिसके चलते कई बोगियां पटरी से उतर गईं। तीन बोगियों में आग लग गई। पैसेंजर ट्रेन में सवार बड़ी संख्या में यात्री इस हादसे का शिकार हो गए। अब तक 16 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 85 से ज्यादा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें 25 की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रीस की राजधानी एथेंस से लगभग 235 मील उत्तर में टेम्पी के पास हुई इस घटना के बाद के कई वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इनमें देखा जा सकता है कि किस तरह से राहत-बचाव कार्य जारी है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, ‘कई डिब्बे पटरी से उतर गए। तीन बोगियों में भयानक आग लग गई।’ दमकल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक इस घटना में 16 लोगों की मौत हुई है। कम से कम 85 घायल हैं।
3. मुकेश अंबानी, अमिताभ और धर्मेंद्र के घर को बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात शख्स के फोन से मचा हड़कंप
महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस (Nagpur Police of Maharashtra) के पास एक अज्ञात शख्स का ऐसा कॉल आया, जिससे हड़कंप मच गया। अनजान शख्स की तरफ से पुलिस को किए गए कॉल में देश के कई जाने-माने शख्सियतों के घर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। शख्स ने पुलिस को कॉल कर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर धमाका करने की बात कही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन करने वाले शख्स ने दावा किया कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में धमाका होगा। फोन पर शख्स ने अमिताभ और धर्मेंद्र जैसे फिल्मी सितारों के घर में भी धमाका करने की बात कही। इस फोन कॉल के बाद नागपुर पुलिस अलर्ट हो गई और इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दे दी। फिलहाल मुंबई पुलिस कॉल करने वाले शख्स की तलाश में जुटी हुई है। नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक अज्ञात शख्स ने फोन कर बताया कि बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर के बाहर बम प्लांट किए गए हैं। इस फोन कॉल के बाद नागपुर पुलिस ने इसकी जानकारी तुरंत मुंबई पुलिस के साथ साझा की, जिसके बाद बम निरोधक दस्तों की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी शुरू कर दी। इस फोन कॉल पर शख्स ने यह भी दावा किया कि आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए 25 आतंकवादी दादर पहुंच चुके हैं।
4. BJYM का हिंसक प्रदर्शन, विधानसभा में जबरन घुसने की कोशिश, पुलिस वालों पर पथराव
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मंगलवार को ओडिशा विधानसभा (Odisha Legislative Assembly) तक एक मार्च के दौरान झड़प में पार्टी के कई समर्थक और पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस दौरान पुलिस के कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास (Naba Kishore Das) की हत्या मामले में सीबीआई (CBI) जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का आरोप लगाया. विधानसभा के सामने महात्मा गांधी मार्ग उस समय रण क्षेत्र में बदल गया जब पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं (BJP Yuva Morcha) को रोका. पुलिस ने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने उन पर बोतलें, अंडे फेंके और पथराव किया जिसके बाद उसने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया. झड़प में कई सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ता घायल हो गए.
5. केजरीवाल कैबिनेट में मंत्री बनेंगे सौरभ भारद्वाज और आतिशी! LG को भेजे गए नाम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कैबिनेट में मंत्री (cabinet minister) बनाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नाम उपराज्यपाल को भेजे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी. दरअसल, दिल्ली में मंगलवार को चले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. दोनों मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोपों पर गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत को वित्त तथा बिजली विभाग, जबकि सामाजिक कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद को शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उन्हें मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों की नियुक्ति होने तक यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली मंत्रिमंडल में सौरभ भारद्वाज और आतिशी को लाने के पीछे एकमात्र वजह यही है कि जल्द-से-जल्द विभागों का सही से बंटवारा कर दिया जाए, ताकि किसी एक पर इसका भार ना पड़े.
6. MP Budget: 1 लाख सरकारी नौकरियां मिलेंगी, खेल विभाग को दिए 738 करोड़ रुपए, बजट की 11 बड़ी बातें
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj government of Madhya Pradesh) ने बुधवार को बजट पेश किया. प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लिहाजा 2023-24 का यह बजट महत्वपूर्ण है. साथ ही शिवराज सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट भी. ऐसे में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आम लोगों के मद्देनजर तमाम घोषणाएं की हैं. इनमें सरकारी नौकरी, स्कूली छात्राओं को स्कूटी, महिला सशक्तीकरण जैसे कई ऐलान किए गए हैं. एमपी विधानसभा में बजट भाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा भी किया. गैस सिलेंडर के बढ़े दाम और अन्य मुद्दों को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने हंगामा किया. विपक्ष के विधायकों ने रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर सदन में जोरदार हंगामा किया. इसके बाद सभी सदस्य नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के साथ सदन से वॉकआउट कर गए. कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए.
7. ड्रैगन की नापाक साजिश का खुलासा, चीन के ड्रोन को भारत भेजता है पाकिस्तान
पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) में चीन के ड्रोन (Chinese drone) का इस्तेमाल किया है. फॉरेंसिक रिपोर्ट में इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पाकिस्तान ड्रोन के जरिए अक्सर ड्रग्स और हथियार भारत की सीमा में भेजने का प्रयास करता रहा है. हालांकि, मुस्तैद बीएसएफ जवान उसके नापाक इरादों को हर बार नाकाम कर देते हैं. बीएसएफ ने 25 दिसंबर 2022 को पाकिस्तान से आने वाले एक ऐसे ही ड्रोन को बर्बाद कर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया था. इस ड्रोन को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया तो चीन और पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. 25 दिसंबर 2022 को एओआर बीओपी राजाताल, अमृतसर सेक्टर में एक पाकिस्तानी क्वाडकॉप्टर ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी की और नीचे गिरा दिया. ड्रोन को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए बीएसएफ मुख्यालय भेज दिया गया. इस संबंध में पुलिस स्टेशन गरिंडा, जिला अमृतसर में केस दर्ज किया गया था.
8. BBC को मानना होगा भारत का कानून, जयशंकर का ब्रिटिश मंत्री को करारा जवाब
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (Indian Foreign Minister S Jaishankar) ने बीबीसी (BBC) दफ्तरों पर हुए आईटी सर्वे को लेकर ब्रिटेन को तगड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी संस्था क्यों न हो उसे भारतीय कानूनों का पालन करना होगा. जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली से कहा कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए. दरअसल, इससे पहले ब्रिटिश विदेश मंत्री क्लेवरली ने बीबीसी टैक्स से जुड़ा मुद्दा विदेश मंत्री एस. जयशंकर के समक्ष उठाया था. इसके जवाब में उन्होंने यह बातें कहीं. आयकर विभाग की टीमों ने बीते दिनों बीबीसी के मुंबई और दिल्ली के दफ्तरों पर लगातार तीन दिनों तक छापेमारी की थी. इस दौरान आईटी विभाग ने दफ्तरों से कई डॉक्यूमेंट्स बरामद किए. सर्वे के दौरान कई कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए थे. इसको लेकर पिछले दिनों काफी विवाद खड़ा हो गया था. विपक्ष के लोग केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. विपक्षी पार्टियों ने कहा था कि मोदी सरकार ने बदले की भावना से ये कार्रवाई की है. बता दें कि ये पूरा विवाद पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ के बाद खड़ा हुआ था. इस डॉक्यूमेंट्री में 2002 में हुए गुजरात दंगे को दिखाया गया है, इस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
9. इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे प्रधानमंत्री, केंद्र पर जमकर बरसे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने विधायकों और पार्षदों (legislators and councilors) के साथ बैठक के बाद केंद्र सरकार (Central government) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दिल्ली के अच्छे कामों को रोक रहे हैं. इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की तरह आज प्रधानमंत्री जी (Prime Minister) अति कर रहे हैं. ऐसा ही घमंड इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को भी हुआ था. जब ज्यादा अति हो जाती है तो ऊपर वाला झाड़ू चालता है. साथ ही मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर भी उन्होंने केंद्र पर हमला बोला. केजरीवाल (Kejrival) ने कहा कि पूरे देश को दोनों मंत्रियों पर गर्व है. सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने स्थ्य के क्षेत्र को मॉडल दिया. वहीं मनीष सिसोदिया ने दुनिया को शिक्षा का मॉडल दिया. लेकिन पीएम ने दोनों को जेल में डलवा दिया. अब आतिशी और सौरभ भारद्वाज (Atishi and Saurabh Bhardwaj) दोनों का कामकाज संभालेंगे.
10. WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को सौंपी कप्तानी
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के लिए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। अब भारत के दो कप्तान मुंबई इंडियंस के भी कप्तान हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत और मुंबई इंडियंस के कप्तान (captain of mumbai indians) पहले से हैं। उनके साथ इस क्लब में अब हरमनप्रीत कौर भी शामिल हो गई हैं। हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका में पिछले महीने हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हरमनप्रीत के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का लंबा अनुभव है। वह तीन टेस्ट, 124 वनडे और 151 टी20 मैचों में खेल चुकी हैं। हरमन के साथ मुंबई की टीम में इंग्लैंड की नताली सीवर और न्यूजीलैंड की अमेलिया केर जैसी दिग्गज खिलाड़ी भी हैं। हरमन के अनुभव को वरीयता दी गई है। उन्होंने 20 साल की उम्र में डेब्यू किया था। उन्होंने मार्च 2009 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। हरमनप्रीत को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें मुंबई ने 1.8 करोड़ की कीमत पर खरीदा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved