1. शादी के बंधन में बंधी निर्मला सीतारमण की बेटी, समारोह में कोई राजनीतिक हस्ती या VIP नहीं था शामिल
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की बेटी परकला वांगमयी (Prakala Wangmayi) सात जून को शादी के बंधन में बंध गई. शादी समारोह बेंगलुरु (Bangalore) में एक होटल में हुआ. शादी बेहद सादगी से संपन्न हुई, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शरीक हुए. शादी में कोई राजनीतिक हस्ती या वीवीआईपी शामिल नहीं हुई. निर्मला की बेटी परकला की शादी प्रतीक से हिंदू परंपरा के अनुसार उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई. इस मौके पर दुल्हन ने गुलाबी रंग की साड़ी और हरे रंग का ब्लाउज पहना था. वहीं दूल्हे ने सफेद रंग का पंचा और शॉल पहनी थी. निर्मला सीतारमण ने इस खास दिन पर मोलाकलमरु साड़ी पहनी थी. निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी ने राष्ट्रीय अखबार के साथ काम किया है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट से मास्टर्स डिग्री ली है. वह नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता की पढ़ाई भी कर चुकी हैं.
2. अफगानिस्तानः डिप्टी गवर्नर के जनाजे में हुआ विस्फोट, 11 लोगों की मौत, 30 घायल
अफगानिस्तान (Afghanistan) के बदख्शान प्रांत (Badakhshan Province) के डिप्टी गवर्नर निसार अहमद अहमदी (Deputy Governor Nisar Ahmad Ahmadi) के अंतिम संस्कार के दौरान गुरुवार को एक मस्जिद के पास हुए विस्फोट (blast near mosque) में 11 लोगों की मौत (11 people died) हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमाका बदख्शान के फैजाबाद स्थित नवाबी मस्जिद के पास हुआ। हमलावरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बता दें, बदख्शान के डिप्टी गवर्नर निसार अहमद अहमदी की मंगलवार सुबह एक आत्मघाती हमले में मौत हो गई थी। बदख्शान की प्रांतीय राजधानी फैजाबाद में हुए हमले में डिप्टी गवर्नर के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी और 10 अन्य लोग घायल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को अहमदी के जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर के अनुसार, गुरुवार को नबावी मस्जिद के पास हुए विस्फोट में मारे गए लोगों में तालिबान का एक पूर्व पुलिस अधिकारी भी शामिल था और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ताकोर ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संचार एवं संस्कृति विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बगलान के पूर्व पुलिस प्रमुख सफीउल्लाह समीम गुरुवार को विस्फोट में मारे गए।
3. भारत में भी फेसबुक और इंस्टाग्राम मेटा वेरीफाइड शुरू, जानें क्या है प्रोसेस और प्राइस
लॉन्च होने के महीनों बाद मेटा वेरीफाइड (meta verified) (इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजरों को उनकी पहचान वेरीफाई करता है) भारत आ रहा है। हालांकि यह ट्विटर से अलग है। मेटा विरासत सत्यापित बैज का सम्मान कर रहा है। भारत में iOS और Android पर वेरीफाई कराने वालों को इसके लिए प्रति माह 699 रुपये देने होंगे। यूजर बाद की तारीख में वेब पर भी वेरीफाई करा सकेंगे। सदस्यता के साथ यूजरों को वेरीफाइड बैज, प्रतिरूपण (impersonation) से सुरक्षा और एकाउंट सपोर्ट मिलेगा। व्यवसाय फिलहाल मेटा वेरीफाइड के लिए योग्य नहीं हैं, क्योंकि सोशल नेटवर्क “भविष्य में व्यवसायों के लिए एक मूल्यवान सब्सक्रिप्शन की पेशकश कर सकता है।”
4, इसी तरह गिरता रहा टका तो डूब जाएगी बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था!
बांग्लादेश की मुद्रा की कीमत में लगातार हो रही गिरावट से देश की वित्तीय स्थिरता के लिए खतरा पैदा हो गया है। यह बात खुद वित्त मंत्रालय के एक दस्तावेज में कही गई है। साल 2023-24 से 2025-26 के लिए सरकार की वित्तीय नीति संबंधी इस दस्तावेज में कई ऐसे पहलुओं का जिक्र है, जिनको लेकर आगाह किया गया है। बांग्लादेश में जो वित्तीय समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, उनमें एक बिजली सब्सिडी से जुड़ी है। सरकारी वक्तव्य में चेतावनी दी गई है कि अगर अमेरिकी डॉलर एक टका और महंगा हुआ, तो बिजली पर सरकार का सब्सिडी खर्च 474 करोड़ टका बढ़ जाएगा। अगर टका के मूल्य में इस वित्त वर्ष में दस फीसदी और गिरावट आई, तो सरकारी पर मौजूद ऋण में 3,800 करोड़ टका की बढ़ोतरी हो जाएगी।
5. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने नहीं दी हेट स्पीच, अदालत में बोली दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शुक्रवार को कहा कि पहलवानों के खिलाफ हेट स्पीच का कोई मामला नहीं बनता है, जैसा कि उनके पास दायर एक शिकायत में कहा गया है. पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है और कोर्ट ने रिपोर्ट को रिकॉर्ड में ले लिया है. दिल्ली पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पहलवानों ने किसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, ऐसे सबूत नहीं है. पुलिस ने शिकायतकर्ता बम बम महाराज द्वारा प्रस्तुत वीडियो क्लिप का हवाला देते हुए अपनी स्टेटस रिपोर्ट में कहा है, ‘प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विवादित नारा कुछ सिख प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाया गया था.’ पटियाला हाउस कोर्ट में दायर अपनी स्टेटस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा है, ‘शिकायतकर्ता ने एक पेन ड्राइव भी मुहैया कराया है, जिसमें इस खबर और प्रोटेस्ट का वीडियो क्लिप है, जिसमें कुछ अज्ञात सिख प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के खिलाफ विवादित नारे लगाते हुए देखा जा सकता है. शिकायत की ओर से उपलब्ध करायी गई सामग्री और वीडियो क्लिप के अवलोकन से पता चलता है कि पहलवानों द्वारा अभद्र भाषा के प्रयोग का कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता है. इस वीडियो क्लिप में बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अन्य पहलवान ऐसा कोई नारा लगाते नहीं दिख रहे हैं. इसलिए, अदालत से यह अनुरोध किया जाता है कि कृप्या उनके खिलाफ दर्ज शिकायत को खारिज किया जाए. न्यायालय द्वारा पारित किसी भी निर्देश/आदेश का सभी पक्ष पालन करेंगे.’
6. मध्य प्रदेश में बनेगी 7700 KM लंबी सड़क, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क भी होगा, लागत 26000 करोड़
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को जल्द बड़ी सौगात मिलने वाली है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने मध्य प्रदेश में चल रही 26000 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं के तहत सूबे में कुल 7700 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जानी हैं. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव ने बताया कि कुल 1350 किलोमीटर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का 245 किलोमीटर लंबा हिस्सा मध्य प्रदेश से गुजर रहा है. राज्य में इसके कुल 9 खंडों में से केवल एक हिस्से में महज पखवाड़े भर का काम बाकी है. अनुराग जैन ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अगले साल दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है. इससे देश के दोनों महानगरों के बीच का फासला महज 12 घंटे में तय किया जा सकेगा. इंदौर में उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली से मुंबई की दूरी मौजूदा 24 घंटे के मुकाबले महज 12 घंटे में तय की जा सकेगी. यह स्थिति दिसंबर 2024 के आस-पास आ जाएगी, जब इस परियोजना के सारे खंडों में काम पूरा हो जाएगा.
7. गांवों में जन औषधि केंद्र, सस्ते इलाज की दिशा में मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम
मोदी सरकार (Modi Government) ने देश में 2000 और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (Pradhanmantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra) खोलने का ऐलान कर दिया है. मोदी सरकार के इस फैसले से गांव-देहात और गरीब मध्यमवर्गीय किसानों को काफी फायदा पहुंचने वाला है. भारत सरकार ने देशभर में दो हजार प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने की अनुमति दी है. इस फैसले के बाद अब गांव-देहात के लोग भी अपने घर पर ही मेडिसिन का दुकान (Medicine Shop) खोल कर लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. केंद्रीय सहकारिता और गृह मंत्री अमित शाह और रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. मोदी सरकार इसी साल अगस्त तक एक हजार प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र और शेष बचे 1000 जन औषधि केंद्र दिसंबर तक खोल देगी. बता दें कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में कम दाम पर दवाइयां मिलती हैं. देश में इस समय 9400 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं. इन जन औषधि केंद्रों पर अभी 1800 प्रकार के दवाइयां और 285 मेडिकल डिवाइस मिल रहे हैं. हालांकि, पिछले कुछ महीनों से इन जन औषधि केंद्रों पर दवाइयां और मेडिकल डिवाइस नहीं मिलने की भी काफी शिकायतें आ रही हैं.
8. वेश्याओं के साथ फोटो से ड्रग्स तक… जो बाइडेन के बेटे की अश्लील तस्वीरें लीक, मचा हड़कंप
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के बेटे हंटर बाइडेन के लैपटॉप से लगभग 9,000 तस्वीरें हासिल करके एक दक्षिणपंथी समूह मार्को पोलो ने उनको पब्लिश कर दिया है. BidenLaptopMedia.com पर पोस्ट की गई 8,864 तस्वीरों में हंटर बाइडेन को ड्रग्स लेते, वेश्याओं के साथ मस्ती करते और उनकी फैमिली के साथ की भी कई फोटो मौजूद हैं. इन तस्वीरों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी भी नजर आ रहीं हैं. डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन के छोड़े गए लैपटॉप से ये तस्वीरें ली गईं हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी तस्वीरें 2008 और 2019 के बीच की हैं. इन्हें हवाई, काबो सान लुकास, कोसोवो, चीन, लंदन, पेरिस, रोम और दुनिया भर की अन्य जगहों पर लिया गया है.
9. मणिपुर हिंसा की जांच के लिए CBI ने बनाई SIT, डीआईजी रैंक के अधिकारी को कमान
मणिपुर में हुई हिंसा की जांच को लेकर सीबीआई (CBI investigates violence in Manipur) ने डीआईजी रैंक के अधिकारी के तहत विशेष जांच दल (SIT) का शुक्रवार (9 जून) का गठन किया. पिछले दिन राज्य में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गई थीं. इन झड़पों में कम से कम 100 लोग मारे जा चुके हैं और 310 अन्य घायल हुए हैं. वहीं, 37,450 लोग फिलहाल 272 राहत शिविरों में रह रहे हैं. मणिपुर में मेइती समुदाय की आबादी 53 प्रतिशत है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है. वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 फीसदी है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में बसती है. राज्य में शांति बहाली के लिए सेना और असम राइफल्स के लगभग 10,000 जवान तैनात किए गए हैं.
10. BJP का ‘मिशन 2024’, NDA कुनबा बड़ा करने की तैयारी, इन दलों के साथ शुरू करेगी नई पारी
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले बीजेपी ने एनडीए के कुनबे (clans of NDA) को बड़ा करने के लिए नए सिरे से पहल तेज कर दी है. इस कवायद में एनडीए के पुराने घटक दलों के साथ-साथ कुछ नए दलों के साथ गठबंधन की कोशिश भी की जा रही है. पुराने NDA घटकदलों के साथ नए सिरे से बातचीत और नए घटकदलों को जोड़ने का जिम्मा खुद गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उठाया है. एनडीए के घटक दलों को नए सिरे से एक साथ लाने की पहल तब शुरू हुई है, जब यूपीए समेत तमाम विपक्षी दलों के दर्जनों नेता लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक साझा मंच तैयार कर बीजेपी को चुनौती देना चाहते हैं. लगभग ढाई दशक पुराने एनडीए घटक दलों की अहमियत धीरे धीरे कम होती गई थी और पिछले 9 सालों में एनडीए दलों की संख्या भी काफी कम हुई है, खासकर तब जब इसके पुराने घटक दल, अकाली दल, शिवसेना और जेडीयू इसके हिस्सा नहीं रहे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved