ओडिशा के बालासोर (Balasore of Odisha) में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस के छह से सात डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दूसरी ट्रैक पर आ रही एक ट्रेन से टकरा गए। समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से देर रात को जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, हादसे में अब तक 280 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस ट्रेन हादसे के बाद अब तक 42 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। वहीं, 38 के रूट बदले गए हैं। आपको बता दें कि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से भी कैंसल किया गया है। कुछ को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। डिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की जान चली गई है। मौत का आंकड़ा अभी बढ़ने की संभावना है। इस बीच स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटनास्थल पर पहुंचे हैं। बोगियों में से लगातार शवों के निकलने का सिलसिला जारी है। रेस्क्यू की कमान अब ना से सुपुर्द की गई है। सेना के जवान दुर्घटनाग्रस्त बोगियों से लगातार शवों को और घायलों को बाहर निकालर अस्पताल भेज रहे हैं.
2. अमृतसर में पाक ड्रोन की घुसपैठ; रखी थीं 38 करोड़ की हेरोइन
पाक ने एक बार फिर अपनी औकात दिखा दी है। अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) पर चौकस बीएसएफ जवानों ने फिर एक बार पाकिस्तानी तस्करों (Pakistani smugglers) के मंसूबों पर पानी फेर दिया। यहां ड्रोन (drone) से फैकी गई 35 करोड़ रुपए की हेरोइन को जवानों ने जब्त कर लिया। इसे पाकिस्तानी तस्करों की तरफ से भेजा गया था लेकिन सरहद के इस पार के तस्करों तक पहुँचने से पहले ही यह बीएसएफ जवानों के हाथ लग गई। बीएसएफ (BSF) के प्रवक्ता ने बताया कि 2-3 जून की आधी रात को जवान सरहद पर गश्त कर रहे थे। तभी गांव राय के करीब उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने ड्रोन की मूवमेंट पर नजर रखनी शुरू कर दी। पाक की तरफ से घुसे ड्रोन की आवाज सुनी तो उस पर फायर किए, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया। इसी दौरान ड्रोन द्वारा कुछ फेंके जाने का शक हुआ। जवानों ने एरिया को सील कर सर्च अभियान शुरू की तो खेतों में एक पीले रंग का पैकेट मिला। इस बड़े पैकेट को खोला तो उसमें से 5 पैकेट मिले, जिसमें हेरोइन थी। इसका वजन 5.5 किलो था। पकड़ी गई हेरोइन की इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 38 करोड़ रुपए है।
3. अमित शाह के लौटने के बाद मणिपुर के गांवों में कुकी उपद्रवियों का हमला, गोलीबारी में 15 घायल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के मणिपुर दौरे के बाद पश्चिमी इंफाल जिले के दो गांवों में हथियारों और बमों से लैश कुकी उग्रवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 15 लोग गायल हो गए। फयेंग और कांगचुप चिंगखोंग दो गांवों में तैनात राज्य पुलिस और मणिपुर राइफल्स के कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई भी की। शुक्रवार की रात चार घंटे से भी अधिक समय तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने उग्रवादियों को पास की पहाड़ियों में खदेड़ दिया। इस मुठभेड़ में घायल हुए लोगों को इंफाल के रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस और राज मेडिसिटी ले जाया गया। दो लोगों की हालत फिलहार गंबीर बताई जा रही है।
ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले (Balasore District) में शुक्रवार शाम में दो यात्री ट्रेनों की टक्कर (Train Accident) में अब तक 207 से अधिक लोगों की मौत (More than 207 people died) हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस भीषण दुर्घटना (horrific accident) में 900 से अधिक लोग घायल (More than 900 people injured) हो गए हैं। रेल हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की नौ टीम बचाव कार्य में जुटी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है। उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बात की है। आइए कुछ बड़े रेल हादसों पर नजर डालते हैं, जो हाल के दशकों में हुए हैं।
भाजपा (BJP) के खिलाफ ‘मिशन 2024’ को लेकर एका पर देशभर के विपक्षी दिग्गज बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में 12 जून को मंथन करेंगे। तकरीबन पांच घंटे यह बैठक (meeting) चलेगी। सुबह 11 बजे बैठक आरंभ होगी और शाम 4 बजे तक इसके चलने के आसार हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक को लेकर सरकार के मंत्री तथा वरिष्ठ जदयू नेता संजय झा ने शुक्रवार को कहा कि 12 जून को पटना की धरती से पूरे देश में एक राजनीतिक संदेश जाएगा। देश को केन्द्र की मौजूदा तानाशाह सरकार से मुक्ति दिलाना ही हमारा एकमात्र एजेंडा है। देशभर की विपक्षी पार्टियों को गोलबंद करने के क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिन-जिन नेताओं से मुलाकात की थी उनमें से ज्यादातर ने इस बैठक में शामिल होने की सहमति भेज दी है। सिर्फ बीजद की तरफ से कोई नहीं आएगा। बिहार के महागठबंधन में शामिल सभी 7 दल इस बैठक के साझा आयोजक हैं और विभिन्न प्रदेशों से आने वाले शीर्ष विपक्षी नेताओं का स्वागत सभी इकट्ठे करेंगे।
साक्षी हत्याकांड (Sakshi murder case) की जांच कर रही पुलिस टीम को गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई जिसमें कहा गया है कि साक्षी के शरीर पर चाकू से 16 वार किए गये थे। साहिल की दरिंदगी (cruelty) का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमले में साक्षी की 70 हड्डियां (70 bones) टूट गई थीं। यही नहीं साक्षी की आंत भी बाहर आ गई थी। जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि साहिल ने नशे की हालत में साक्षी के शरीर के उपर के हिस्से पर ताबड़तोड़ 16 वार किये थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) को जांच में शामिल कर लिया गया है। पुलिस ने साहिल की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच टीम ने रोहिणी इलाके (Rohini locality) से चाकू बरामद किया है। चाकू को वैज्ञानिक जांच के लिए फारेंसिक लैब (forensic lab) भेजा गया है ताकि खून के अंश निकाल कर साक्षी के माता पिता के डीएनए से मिलाया जा सके। पुलिस ने साहिल (Sahil) की बुआ के घर से उन जूतों को बरामद कर लिया है जिसे साहिल ने हत्या के वक्त पहना था।
7. नासा की चेतावनी- 2023 में स्पेस से आया अब तक का सबसे बड़ा चट्टान, 10 दिन में टकरा सकता है धरती से
दुनिया की तबाही को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है. कई न्यूज एजेंसियां लोगों को डराकर अपनी खबरें चलवा लेती हैं. लेकिन ऐसा कभी सच नहीं होता. कई बार स्पेस से किसी बड़े उल्कापिंड के धरती से टकराने की न्यूज आती रहती है. यहां आपको ये बता दें कि इन चट्टानों के धरती से टकराने की संभावना बहुत कम होती है. लेकिन अगर पृथ्वी अपने गुरुत्वाकर्षण से इन्हें खींच ले, तब बड़ा हादसा हो सकता है. नासा सहित कई स्पेस एजेंसियां इन चट्टानों पर लगातार नजर रखे होती हैं. अब तो ऐसी तकनीक भी आ गई है, जिससे उन उल्कापिंडों को, जिनके टकराने की संभावना ज्यादा प्रबल है, को स्पेस में ही डाइवर्ट किया जा सकता है. इससे ये सीधे समुद्र में गिरते हैं और कोई नुकसान नहीं होता. अब नासा ने एक नए चट्टान के धरती की तरफ बढ़ने की पुष्टि की है. इसका नाम 488453 (1994 XD) रखा गया है. ये अगले दस दिनों में अर्थ के ऑर्बिट के पास से गुजरेगा.
8. ओडिशा में आखिर कैसे हो गया इतना बड़ा ट्रेन हादसा? शुरुआती जांच में सामने आई वजह
ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है, वहीं 1000 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां शुक्रवार शाम सबसे पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन वहां पहले से खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई. वहीं इसके बाद पीछे से आ रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे को सदी का सबसे भीषण ट्रेन हादसा बताया जा रहा है, जिसकी जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. वहीं हादसे की प्रारंभिक जांच में ऐसे संकेत मिले हैं कि इस दुर्घटना के पीछे का कारण सिग्नलिंग सिस्टम का पूरी तरह फेल्यर हो सकता है. दक्षिण पूर्व रेलवे के रेल सुरक्षा आयुक्त ने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार पहले ही अपनी जांच शुरू कर दी है. वहीं एसईआर द्वारा की गई विभागीय जांच में पहली नजर में इस दुर्घटना के पीछे का कारण पूरी तरह से सिग्नलिंग सिस्टम की विफलता या बड़े पैमाने पर मानवीय त्रुटि को माना जा रहा है.
9. 38 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता खत्म, 100 के खिलाफ नोटिस जारी
देश भर में कम से कम 38 मेडिकल कॉलेजों ने मान्यता खो दी है. देश के नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की तरफ से यह फैसला लिया गया है. एनएमसी की ओर से 100 मेडिकल कॉलेजों के खिलाफ नोटिस जारी कर कमियों को ठीक करने के लिए कहा गया है. इसमें कर्मचारियों द्वारा बायोमेट्रिक प्रणाली पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने से लेकर कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था तक का मामला है. मेडिकल कॉलेजों में कर्मचारियों और डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से सख्त फैसला लिया गया है. National Medical Commission ने 38 कॉलेजों की मान्यता को खत्म कर दिया है. कर्मचारियों की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी को देखते हुए NMC ने यह फैसला लिया है. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के एक अधिकारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों की मान्यता के खिलाफ संख्या बदलती रहेगी. अगले दो महीनों में अधिक सुनवाई और अपील की जाएगी. बता दें कि मौजूदा MBBS बैच के लिए काउंसलिंग जुलाई से शुरू होने की संभावना है. नीट का आयोजन मई के पहले सप्ताह में किया गया था.
10. PM मोदी ने ट्रेन हादसे वाली जगह पहुंचकर इन 2 लोगों को लगाया फोन
ओडिशा के बालासोर (Balasore of Odisha) में हुए भीषण ट्रेन हादसे में 280 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने घटनास्थल का दौरा किया. घटनास्थल पहुंचकर पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) का जायजा लिया और वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत की. हादसे की जगह पर पीएम मोदी ने चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की और इस दौरान उन्होंने एकजुट होकर उन्हें काम करने को कहा. पीएम मोदी घटनास्थल पर मोबाइल फोन पर भी बात करते हुए नजर आए. पीएम ने फोन पर कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) से सीधे बात की. उन्होंने अधिकारियों से लोगों के अच्छे इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. पीएम मोदी ने अधिकारियों को घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आदेश दिया. हादसे की संयुक्त जांच रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इस भीषण घटना के पीछे सिग्नल से संबंधित गलती सामने आई है. घटनास्थल का दौरा करने के बाद पीएम मोदी बालासोर के अस्पताल पहुंचे जहां घायलों को भर्ती कराया गया है. पीएम मोदी को अपने बीच पाकर कुछ घायल यात्री भावुक हो गए और वहीं रोने लगे. पीएम मोदी ने अस्पताल में भर्ती घायलों को ढांढस बंधाया. वो काफी देर तक वहां रुके रहे और डॉक्टरों से घायलों के इलाज की जानकारी भी ली.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved