1. लोकसभा चुनाव में पॉपुलर सांसदों को ही टिकट देगी भाजपा, युवाओं को मिलेगा मौका
आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में पिछली सफलता दोहराने और उससे आगे बढ़ने का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा (BJP) मौजूदा सांसदों (Member of parliament) को उम्मीदवार (Candidate) बनाते समय क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता को प्रमुख आधार बनाएगी। पार्टी नए और युवा चेहरों को भी सामने लाएगी, लेकिन उम्र या परिजनों को टिकट न देने के किसी फार्मूले पर ज्यादा जोर नहीं देगी। पार्टी की नजर कमजोर स्थिति वाले सांसदों पर भी है और संसद के मानसून सत्र में नेतृत्व उनसे अलग से संवाद भी करेगा। भाजपा लोकसभा चुनावों के लिए अपनी जमीनी तैयारियों को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही है। लोकसभा चुनाव से पहले जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव नहीं होने हैं, वहां पर पार्टी की रणनीति पूरी तरह लोकसभा चुनावों के अनुसार चल रही है। पार्टी सांसदों की लोकप्रियता का भी आकलन किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, लगभग 30 फीसदी सांसदों की अपने क्षेत्रों में लोकप्रियता घटी है। आम जनता के साथ पार्टी कार्यकर्ता भी इनके कामकाज से ज्यादा खुश नहीं है।
2. अब भारत के साथ मिलकर जेट इंजन बनाएगा अमेरिका, ट्रांसफर करेगा अपनी 80% टेक्नोलॉजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने नौ वर्षों के कार्यकाल में पहली बार 21 से 24 जून के बीच आधिकारिक राजकीय यात्रा पर अमेरिकी दौरे (america tour) पर जा रहे हैं। इस यात्रा में वह अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे और राजकीय रात्रिभोज में शामिल होंगे। दोनों ही देश इस यात्रा से उत्साहित हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस यात्रा को दौरान भारत (India) अमेरिका से फाइटर जेट इंजन डील (fighter jet engine deal) के हिस्से के रूप में कम से कम 11 तरह की मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी की डील हासिल कर सकेगा। सूत्रों के हवाले से बताया है कि दोनों देशों के बीच डील के तहत अमेरिका भारत को तेजस एमके 2 इंजन के निर्माण के लिए 80% तकनीक एचएएल को हस्तांतरित करेगा। सूत्रों ने कहा कि मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण पर समझौते को अंतिम रूप दिया जाना तय है। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका के जनरल इलेक्ट्रिक और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच वैल्यू के आधार पर 80 फीसदी इंजन टेक्नोलॉजी के ट्रांसफर को लेकर डील साइन हो सकती है।
3. ‘इमरजेंसी, देश के इतिहास का काला दौर’, मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने कही बड़ी बात
मन की बात (Man Ki Baat) की 102वीं कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने कहा कि बड़े से बड़ा लक्ष्य हो या कठिन से कठिन चुनौती, भारत के लोगों की सामूहिक शक्ति से हर चुनौती का हल निकल जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी हमने दो तीन पहले देखा कि देश के पश्चिमी छोर पर चक्रवाती तूफान आया। इस दौरान तेज हवाएं और बारिश हुईं। साइक्लोन बिपरजॉय ने कच्छ में भारी नुकसान किया लेकिन कच्छ के लोगों ने हिम्मत और तैयारी से इतने खतरनाक तूफान का जिस तरह मुकाबला किया, वह अभूतपूर्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दो दशक पहले विनाशकारी भूकंप के बाद कहा जाता था कि कच्छ कभी उठ नहीं पाएगा लेकिन आज वही जिला देश के तेजी से विकसित होते जिलों में से एक है। पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि साइक्लोन बिपरजॉय ने जो तबाही मचाई है, उससे भी कच्छ के लोग बहुत जल्द उभर जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में भारत ने आपदा प्रबंधन की जो ताकत विकसित की है, वह आज एक उदाहरण बन रही है। प्राकृतिक आपदाओं से मुकाबला करने का एक बड़ा तरीका है प्रकृति का संरक्षण। मानसून के समय में तो जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। कैच द रेन जैसे अभियानों के जरिए इस दिशा में सामूहिक प्रयास किया जा रहा है।
4. सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी का फिर धमाल, इंडोनेशिया ओपन जीतकर रचा इतिहास
भारत की सुपरस्टार जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty) को रोक पाना इस समय आसान नहीं है. एक बार फिर इस सुपरस्टार जोड़ी ने साबित कर दिया है कि वो जब भी कोर्ट पर उतरेगी, इतिहास जरूर रचेगी. सात्विक और चिराग ने इंडोनेशिया ओपन चैंपियनशिप का खिताब जीतकर रविवार को इतिहास रच दिया. 41 साल में पहली बार भारतीय जोड़ी ने सुपर 1000 इवेंट में खिताबी जीत हासिल की. भारत की सुपरस्टार जोड़ी ने दुनिया की नंबर 3 जोड़ी और वर्ल्ड चैंपियन मलेशिया के आरोन और यिक को सीधे गेमों में 21- 17, 21-18 से हरा दिया. दोनों ने इतिहास तो उसी समय रच दिया था, जब वो सेमीफाइनल में पहुंचे थे. सात्विक और चिराग को मलेशिया की इस चुनौती के खिलाफ 7 बार हारने के बाद पहली जीत मिली. वो सभी सुपर खिताब जीतने वाले भारत की पहली जोड़ी भी है. सात्विक और चिराग पहले ही सुपर 100, सुपर 300, सुपर 500 और सुपर 750 का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
5. अभी सताएगी भीषण गर्मी, देश के कई राज्यों में लू का अलर्ट, इन जगहों पर भारी बारिश के आसार
भारत इन दिनों भीषण गर्मी (scorching heat) से जूझ रहा है। देश के कई हिस्सों में गर्म हवाएं (हीटवेव) चल रही हैं। अब मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी, बिहार, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, झारखंड, विदर्भ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गर्म हवाओं का प्रकोप बढ़ेगा। बिहार में तो हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक ओडिशा, विदर्भ के कुछ इलाकों में जबरदस्त गर्म हवाएं चलेंगी। साथ ही पश्चिम बंगाल, झारखंड में गर्मी का प्रकोप अगले तीन दिन ज्यादा रहेगी। तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक गर्मी सताएगी। वहीं तेलंगाना, तमिलनाडु, पश्चिम मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे तक जमकर गर्मी पड़ेगी।
6. Adipurush से हटाए जाएंगे विवादित डायलॉग, कंट्रोवर्सी के बाद बोले लेखक मनोज मुंतशिर
जब से आदिपुरुष फिल्म (Adipurusha Film) रिलीज हुई है तबसे इस फिल्म को लेकर काफी बवाल देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ फिल्म कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म अपने डायलॉग्स की वजह से चर्चा में है. फिल्म में कुछ डायलॉग ऐसे हैं जो फैंस को पसंद नहीं आए हैं और उसे हटाने की मांग भी लगातार हो रही है. अब फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि फिल्म में जो डायलॉग्स पसंद नहीं आए हैं उसे हटाया जाएगा. मनोज मुंतशिर ने भारी विरोध के बाद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के समक्ष अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने अपना पक्ष रखा इसके साथ ही उन्होंने फैंस को ये भी तसल्ली दी कि जिन भी संवादों से फैंस का दिल दुखा है या उनकी भावनाएं आहत हुई हैं उन्हें कुछ दिनों के अंदर बदल दिया जाएगा. उन्होंने ट्विटर पर एक लंबे पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी.
7. केजरीवाल और भगवंत मान के काफिले पर हमला, AAP ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) के काफिले पर हमला हुआ है. दोनों ही मुख्यमंत्रियों पर हमले का दावा आम आदमी पार्टी ने किया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में केजरीवाल और भगवंत मान के काफिले पर हमला यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया है. लाठी डंडो से सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान के काफिले पर हमला करने का आरोप है.
8. ‘मुंबई तुम्हारे बाप की है क्या?’, संजय राउत बोले- सरकार हमारी होने दो अगले ही दिन मोदी-शाह…
शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) ने तमाम मुद्दों को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “आप (शिंदे की सेना) क्यों कह रहे हैं कि मुंबई पर कब्जा हो जाएगा? मुंबई तुम्हारे बाप की है? हिम्मत है तो चुनाव में उतरो. पाकिस्तान में तीन-तीन ‘अ’ चलते हैं अल्लाह, अमेरिका और आर्मी और भारत में सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स.” राउत ने साफ शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाकी सभी लोग बीजेपी में झूठे हैं. संजय राउत ने दावा करते हुए कहा, “सरकार हमारी आने दो, अगले दिन मोदी, शाह और फडणवीस हमारी पार्टी में प्रवेश करेंगे, लेकिन उन्हें पार्टी में लेना है या नहीं इसका फैसला उद्धव ठाकरे लेंगे.” उन्होंने व्यंग करते हुए कहा, “बाघ की खाल पहने भेड़िये गए गोरेगांव, यहां दिखते हैं असली बाघ.” चक्रवात ‘बिपरजॉय’ को लेकर संजय राउत ने कहा, “पीएम मोदी को लगा बिपरजॉय एक बड़ा प्रोजेक्ट हैं इसीलिए उन्होंने यह गुजरात की तरफ भेज दिया. शिवसेना के पास डुप्लीकेट माल का ढेर है. हमारी पार्टी अब्दुल सत्तार का बोगस बीज नहीं है, यह बालासाहेब ठाकरे का असली सच्चा बीज है. हमारी शिवसेना को कोई नहीं चुरा सकता, हमारे बाप बालासाहेब ठाकरे हैं.”
9. पाकिस्तान में पकड़ी गई करोड़ों की विदेशी सिगरेट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Pakistan’s Balochistan) में अलग-अलग जगहों पर हुई छापेमारी के दौरान 114 मिलियन रुपये मूल्य की बड़ी मात्रा में विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त की गई हैं. यह कार्रवाई पाकिस्तान के कस्टम इंटेलिजेंस (सीमा शुल्क) ने की है. इस बात की जानकारी डॉन ने दी है. रिपोर्ट के अनुसार, इस छापेमारी के बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने चार प्रांतों में शुरू किए गए एक तस्करी विरोधी अभियान के दौरान, पिछले सप्ताह 303 मिलियन रुपये मूल्य की तस्करी की गई सिगरेट के विदेशी ब्रांडों को जब्त करने का दावा किया है. कस्टम इंटेलिजेंस के एक प्रवक्ता ने डॉन से बातचीत के दौरान बताया है कि बलूचिस्तान में जब्त की गई सिगरेट सबसे बड़ी खेप है. यहां छापेमारी के दौरान सीमा शुल्क के अधिकारियों ने विदेशी सिगरेट की 4,280,000 स्टिकक्स बरामद की हैं. डॉन के अनुसार कस्टम इंटेलिजेंस के प्रवक्ता ने आगे कहा है कि चालू वित्त वर्ष में सीमा शुल्क खुफिया विभाग ने कुल 33,994,850 सिगरेट जब्त की हैं, जिसकी कीमत 1,324 मिलियन रुपये है.
10. उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया को पद से हटाया
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मिशन 2023 (mission 2023) की तैयारी शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर दावेदारों के बीच अभी से निपटने और निपटाने का क्रम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में उज्जैन में कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया (Congress city president Ravi Bhadauria in Ujjain) का एक ऑडियो वायरल हो गया है। ऑडियो में कांग्रेस अध्यक्ष कहते सुनाई दे रहे हैं कि कोई मुस्लिम नेता धार्मिक नगरी के अंदर टिकट नहीं ला पाएगा। ऑडियो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बटुक शंकर जोशी को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही गई है। इस ऑडियो के सामने आने के बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हालांकि, भदौरिया का दावा है कि वायरल ऑडियो में आवाज उनकी नहीं है। यह किसी की शरारत है। देर शाम को पार्टी ने तत्काल प्रभाव से रवि भदौरिया को पद से हटा दिया। वायरल ऑडियो में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने नूरी खान और बटुकशंकर जोशी को अपशब्द कहे हैं। यह बातचीत कथित तौर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया और नूरी खान के समर्थक से फोन पर हुई है। कुछ दिन पहले मुस्लिम और हिंदू धर्मगुरुओं के साथ नूरी खान ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमलनाथ से मुलाकात की थी। उज्जैन में अल्पसंख्यक सम्मेलन बुलाकर नूरी खान ने खुद को उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस का दावेदार बताया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved