img-fluid

16 जून की 10 बड़ी खबरें

June 16, 2023

1. Manipur Violence: भीड़ ने केंद्रीय मंत्री के घर में लगाई आग, पेट्रोल बम से हुआ हमला

मणिपुर (Manipur Violence) में इन दिनों हिंसा के कई मामले सामने आ रहे हैं। भीड़ ने गुरुवार देर रात केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री (Union Minister of State for External Affairs) आरके रंजन सिंह (RK Ranjan Singh) के इंफाल के कोंगबा स्थित आवास में आग (Kongba residence set on fire) लगा दी। मणिपुर सरकार (Government of Manipur) ने इसकी जानकारी दी है। विदेश राज्य मंत्री ने बताया, ”मैं इस समय आधिकारिक काम के लिए केरल में हूं। शुक्र है कि कल रात मेरे घर में कोई घायल नहीं हुआ। बदमाश पेट्रोल बम लेकर आए थे और मेरे घर के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल को नुकसान पहुंचाया गया है।” उन्होंने हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा कि मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख होता है। मैं अब भी शांति की अपील करता रहूंगा। इस तरह की हिंसा में लिप्त लोग बिल्कुल अमानवीय हैं।

 

2. अमेरिका समेत इन देशों में हुआ बड़ा साइबर हमला, इस सॉफ्टवेयर के चलते कई सरकारी एजेंसियों का डाटा हुआ हैक

अमेरिका की कई संघीय एजेंसियों पर साइबर हमले की खबर है। हैकर्स ने फाइल ट्रांसफर सॉफ्टवेयर की कमजोरी का फायदा उठाते हुए संघीय एजेंसियों को हैक किया। अमेरिका की साइबर वाचडॉग एजेंसी साइबर सिक्योरिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी (CISA) ने यह खुलासा किया है। अमेरिका के साथ ही ब्रिटेन और कई अन्य देशों के सिस्टम भी MOVEit Transfer सॉफ्टवेयर में सेंधमारी से प्रभावित हुए हैं। दरअसल MOVEit Transfer के डेवलपर्स प्रोग्रेस सॉफ्टवेयर ने बीते माह ही सुरक्षा में गड़बड़ी का खुलासा किया था। जिसके बाद से हैकिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं। CISA के एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट डायरेक्टर एरिक गोल्डस्टेन ने बयान जारी कर बताया कि फिलहाल वह यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि हैकिंग से कितना नुकसान हुआ है और उसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि कंपनी ने अमेरिकी संघीय एजेंसियों को हुए नुकसान का खुलासा नहीं किया है।

 

3. PM मोदी 20-25 जून तक US-मिस्र के दौरे पर, करेंगे इंटरनेशनल योगा डे की अगुवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 20-25 जून तक अमेरिका (US) और मिस्र (Egypt) के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका जा रहे हैं. यह यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू होगी, जहां प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga) समारोह की अगुवाई करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी की यात्रा करेंगे. जहां 22 जून को व्हाइट हाउस (White House) में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. पीएम मोदी दोनों देशों के बीच हाई लेवल डॉयलाग को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात करेंगे.

 


 

4. मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, 2.5 लाख संविदा कर्मचारी होंगे नियमित

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) से पहले प्रदेश की शिवराज सरकार संविदा कर्मचारियों (contract employees) के लिए नई पॉलिसी ला सकती है. प्रदेश के करीब 2.5 लाख से ज्यादा संविदा कर्मचारियों का वेतन 90 प्रतिशत से बढ़ाकर 100% प्रतिशत करने के साथ ही उन्हें सरकारी कर्मचारियों के समान पात्रता देकर नियमों के दायरे में लाने जा रही है. इसे लेकर कई विषयों पर मंथन जारी है, जिसके बाद सरकार चुनाव से पहले नई पॉलिसी को अमल में ला सकती है. शिवराज सरकार राज्य में जल्द ही संविदा कल्चर को खत्म करने की तैयारी में है. अब संविदा कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों के समान दर्जा और सुविधाएं देने के लिए पॉलिसी तैयार की गई है. साथ ही सीधी भर्तियों में 20 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत कोटा रिजर्व कर सकती है. नई पॉलिसी में अफसरों और कर्मचारियों को हर साल अप्रैजल रिपोर्ट से भी छूट मिलने की बात कही गई है.

 

5. 500 घर टूटे, 800 पेड़ उखड़े, NDRF ने बताया बिपरजॉय के तांडव से कितना हुआ नुकसान

बिपरजॉय तूफान (biperjoy storm) का प्रभाव अब कम हो गया है. ऐसे में इससे हुए नुकसान का आकलन भी लगाया जाने लगा है. नेशनल डिजास्‍टर रिस्‍पांस फोर्स (NDRF) की मानें तो चक्रवात के लैंडफॉल के बाद किसी भी व्‍यक्ति की जान नहीं गई है. इस तूफान में करीब 500 घरों को नुकसान पहुंचा है. तेज हवाओं के चलते 800 पेड़ भी उखड़ गए हैं. तूफान के चलते 23 लोगों को चोटें आई हैं. एनडीआरएफ के डायरेक्‍टर जनरल अतुल करवाल ने तूफान के दौरान हुए नुकसान पर विस्‍तृत जानकारी उपलब्‍ध कराई. अतुल करवाल ने कहा कि तूफान के लैंडफॉल से पहले ही दो लोगों की जान चली गई थी. यह काफी दुखद है लेकिन लैंडफॉल के बाद एक भी व्‍यक्ति की जान इसमें नहीं गई है. “इस दौरान 500 घरों को नुकसान पहुंचा. इनमें से अधिकांश झोंपड़ी थी या फिर बिना कंक्रीट के बने मकान थे. कंक्रीट के बने मकानों को हुआ नुकसान केवल सिंगल डिजिट (10 से कम) में है. फोन की कनेक्टिविटी भी बनी हुई थी. 23 लोग लैंडफॉल के बाद तूफान के चलते चोटिल हुए. कुल 800 पेड़ भी उखड़ गए हैं.”

 

6. भारत संभालेगा ग्लोबल सेमीकंडटर मार्केट की कमान, एक बिलियन डॉलर खर्च करेगा माइक्रॉन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की यूएस विजिट से पहले ही खुशखबरी आनी शुरू हो गई है. पीएम मोदी के यूएस में पहुंचने से पहले एक बिलियन डॉलर का रिटर्न गिफ्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. वास्तव में अमेरिकी चिपमेकर माइक्रॉन टेक्नोलॉजी ने एक बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया है, जो कि आने वाले दिनों में 2 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. चीन और अमेरिका के बीच तनाव की वजह से अमेरिकी कंपनियों ने भारत में भरोसा दिखाना शुरू किया है. अमेरिका चाहता है कि दुनिया सेमीकंडक्टर के मामले में चीन के भरोसे पर ना रहे. ऐसे में भारत को ग्लोबल सेमीकंडक्टर मार्केट की कमान सौंपने की तैयारी चल रही है. इसी वजह से भारत सरकार ने भी भारतीय चिपमेकर्स को 10 बिलियन डॉलर देने का ऐलान किया है. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर जानकारों ने बताया कि जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह अमेरिका का दौरा करेंगे, इस डील के बारे में ऐलान किया जा सकता है. यह एक बिलियन डॉलर का अमाउंट दो बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. समझौते को अंतिम रूप देने की तैयारी की जा रही है. यह डील मोदी की महत्वाकांक्षी “मेक इन इंडिया” को बड़ा बूस्ट होगा. साथ ही वॉशिंगटन को चीन के बाहर प्रमुख सप्लाई चेन को मजबूत करने का अवसर देगा.

 


 

7. सुकेश चंद्रशेखर अब करेंगे दान, बालासोर पीड़ितों के लिए 10 करोड़ का ऑफर

200 करोड़ रुपए के ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने रेल मंत्री को लेटर लिखा है. उसने पत्र लिखकर ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में पीड़ितो की मदद के लिए 10 करोड़ रुपए की पेशकश की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे लेटर में उसने कहा कि ये योगदान वो अपनी निजी कोष से देगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुकेश वर्तमान में मंडोली जेल में बंद है. सुकेश का कहना है कि उसके फंड का इस्तेमाल उन बच्चों की पढ़ाई के लिए किया जिन्होंने ओडिशा ट्रेन हादसे में माता- पिता को खो दिया है. सुकेश चंद्रशेखर ने त्वरित कार्रवाई करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और रेलवे की प्रशंसा है. उसने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार काम अच्छा काम कर रही है. इसको देखकर काफी गर्व महसूस होता है. साथ ही घटना में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब सुकेश ने पत्र लिखा है.

 

8. सावधान! आ गया कोविड से भी खतरनाक वायरस, हर दूसरे मरीज की हो जाती है मौत

दुनियाभर में कोविड और मंकीपॉक्स (covid and monkeypox) जैसे जानलेवा वायरस अब धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं, लेकिन इस बीच एक और वायरस ने दस्तक दे दी है. जिसे क्रिमियन-कांगो हेमोरेजिक बुखार कहा जाता है. ये काफी खतरनाक होता है. एक्सपर्ट्स का कहना है इससे संक्रमित होने वाले हर दूसरे मरीज की मौत का खतरा रहता है. लगातार हो रहे क्लाइमेट चेंज की वजह ये वायरस पांव पसार रहा है. क्रिमियन-कांगो हेमोरेजिक बुखार से होने वाली बीमारी के मामले यूरोप और फ्रांस में सामने आए हैं. ब्रिटेन में भी इस वायरस के मामले आने की आशंका जताई जा रही है. इस वायरस को कांगो फीवर के नाम से भी जाना जाता है. ये बीमारी पशुओं में फैलती है. उसके बाद उनका मांस खाने से लोगों में भी इसका संक्रमण हो सकता है. इसका कोई निर्धारित इलाज या वैक्सीन नहीं है. इसके लक्षण फ्लू की तरह शुरू होते हैं. इसके बाद चक्कर आना, आंखों में दर्द और जलन हो सकती है. कुछ लोगों को गला खराब और उल्टी आने की समस्या भी हो जाती है. डेंगू की तरह ये बुखार भी ऑर्गन फेलियर का कारण बन सकता है. ऐसे में मरीज की मौत होने का रिस्क रहता है.

 


 

9. ]आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल

आदिपुरुष फिल्‍म (Adipurusha Film) आज देशभर में रिलीज हो गई है. फिल्‍म की रिलीज के साथ ही इसका विरोध भी शुरू (protest started) हो गया है. हिन्‍दू सेना की तरफ से इस फिल्‍म का विरोध किया जा रहा है. उनका कहना है कि फिल्‍म में भगवान श्रीराम (lord shriram) का मजाक उड़ाया गया है. लिहाजा दिल्‍ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में जनहित याचिका (Public interest litigation) लगाकर फिल्‍म को बैन करने की मांग की गई है. हिन्‍दू सेना के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष विष्‍णु गुप्‍ता चाहते हैं कि हाई कोर्ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन (CBFC) को यह आदेश दें कि इस फिल्‍म को सर्टिफिकेट ना दिया जाए. जनहित याचिका में कहा गया कि महार्षि वालमिकी और संत तुलसीदास द्वारा लिखी गई रामायण में भगवान श्रीराम को जिस तरह से दिखाया गया है यह फिल्‍म उससे मेल नहीं खाती है. लिहाजा इस फिल्‍म से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. याचिका में कहा गया कि पेश मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से भी संपर्क किया गया था लेकिन उन्‍होंने इसपर दिलचस्‍पी नहीं दिखाई. जिसके बाद उनके पास अदालत में जनहित याचिका लगाने के अलावा अन्‍य कोई रास्‍ता नहीं बचा था.

 

10. कोचिंग सेंटर में आग लगने के मामले में हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को भेजा नोटिस, इन्हे किया तलब

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने गुरुवार को मुखर्जी नगर इलाके (Mukherjee Nagar Locality) के एक कोचिंग सेंटर में लगी आग पर स्वत: संज्ञान लिया है. हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार (Delhi Government), दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service), एमसीडी (MCD), दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सभी एजेसियों को दो हफ्ते में जवाब दाखिल करना है. हाई कोर्ट ने फायर सर्विस डिपार्टमेंट से इस तरह के कोचिंग संस्थानों का फायर सेफ्टी ऑडिट करने का भी निर्देश दिया है. जस्टिस जसमीत सिंह और जस्टिस विकास महाजन की बेंच ने कहा, ‘आज के समाचार पत्र पर छपी खबर और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे व्हाट्सएप मैसेज के आधार पर हम इस घटना पर स्वत: संज्ञान ले रहे है. अखबार की खबर के मुताबिक जिस कोचिंग सेंटर में आग लगी, वहां करीब 500 छात्र मौजूद थे. शॉट सर्किट से ये आग लगी. हम दिल्ली सरकार, दिल्ली फायर सर्विस,एमसीडी और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं.’

Share:

रीवा से मुम्बई के लिए चल रही रीवा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल साप्ताहिक ट्रैन का संचालन 28 सितम्बर तक बढ़ा

Fri Jun 16 , 2023
रीवा। रीवा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एवं रीवा पनवेल ट्रेनों के संचालन के लिए एक्सटेंशन करने एवं ट्रैनो को नियमित चलाने के लिए दिनांक 12 जून 2023 को माननीय रेल मंत्री,पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक सहित रेलवे कई उच्चाधिकारियों को पत्र लिख कर मांग की गई थी, जिस पर रेल प्रशासन ने ट्रेनों को नियमित करने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved