1. यूनान में प्रवासियों की नौका डूबने से 78 की मौत, कई लापता
दक्षिणी यूनान (southern Greece) में प्रवासियों से भरी एक नौका डूबने (boat full migrants sinks) से कम से कम 78 लोगों की मौत (78 people died) हो गई और और काफी संख्या में लोग अब भी लापता हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मौके पर तलाशी के साथ राहत एवं बचाव अभियान जारी है। अधिकारियों के अनुसार यह हादसा दक्षिणी पेलोपोनिसे में रात के समय हुआ। हादसे में अब तक 104 लोगों को बचाया गया है। यूनान तटरक्षक बल ने कहा कि समुद्र से 78 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि अभी यह पता नहीं चला है कि नौका पर सवार कितने यात्री लापता हैं। तलाशी एवं बचाव अभियान में तटरक्षक बल के छह पोत, नौसेना का एक जहाज, सेना का एक परिवहन विमान और वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर समेत ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। घटना में बचाए गए प्रवासियों को एम्बुलेंस सेवा द्वारा स्थापित शिविरों में उपचार के लिए ले जाया गया है।
2. PM मोदी 26 जून को पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
आगामी 26 जून को देश के विभिन्न शहरों के बीच एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेन (five vande bharat train) चलने जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए इसे हरी झंडी दिखाएंगे। ये पांच ट्रेनें जिन रूटों पर चलेंगी वे हैं- मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर। आपको बता दें कि ओडिशा में हाल ही में हुए भीषण रेल हादसे (Odisha horrific train accident) के बाद वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का सिलसिला रुक गया था। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 26 जून को पांच नई वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगी। इसमें मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, पटना-रांची और भोपाल-इंदौर, भोपाल-जबलपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेंगी। दो हफ्ते पहले मुंबई-गोवा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना थी, लेकिन ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। पटना-रांची के बीच ट्रेन का पहले ही सफल परीक्षण किया जा चुका है। अधिकारी ने बताया कि भोपाल-इंदौर, भोपाल-जबलपुर व बेंगलुरु-हुबली के बीच परीक्षण चल रहा है, जिसे तय समय में पूरा कर लिया जाएगा।
3. ‘पूरे भारत में बंद कर देंगे फेसबुक’, कर्नाटक हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दी चेतावनी
कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को चेतावनी दी है। कोर्ट ने कहा है कि अगर फेसबुक राज्य की पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर पा रहा है, तो वह इसकी सेवाओं को पूरे भारत में बंद करने के बारे में भी विचार कर सकता है। बताया गया है कि कोर्ट की यह टिप्पणी सऊदी अरब में कैद एक भारतीय से जुड़े केस की जांच को लेकर आई है। आरोप है कि फेसबुक इस मामले में कर्नाटक पुलिस के साथ कथित तौर पर सहयोग नहीं कर रहा है। दक्षिण कन्नड़ जिले के बिकरनकाट्टे की रहने वाली कविता की याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस कृष्ण एस. दीक्षित की बेंच ने सोशल मीडिया कंपनी को यह चेतावनी दी। बेंच ने फेसबुक को निर्देश दिया कि फेसबुक जरूरी जानकारी के साथ पूरी रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर कोर्ट के सामने पेश करे।
4. बृजभूषण सिंह के खिलाफ 25 लोगों ने दी गवाही, सबूत के तौर पर सिर्फ फोटो, नहीं मिली वीडियो
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 25 लोगों ने गवाही दी है। इनमें पीड़ित पहलवान, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया, एक पहलवान की दो बहनें, कोच, रेफरी और रोहतक स्थित महावीर अखाड़े के लोग शामिल हैं। महावीर अखाड़े के सभी लोगों ने बृजभूषण के खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारिक सूत्र ने इसकी पुष्टि की है। दिल्ली पुलिस अब बुधवार को इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। नाबालिग पहलवान की ओर से दर्ज कराए गए पोक्सो के मामले को बंद करवाने की तैयारी है। पीड़ित नाबालिग ने डब्ल्यूएफआई पर लगाए गए अपने आरोपों को वापस ले लिया। इस मामले में पुलिस बृहस्पतिवार को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करेगी। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस को पीडि़त दो पहलवानों और डब्ल्यूएफआई ने सिर्फ फोटो उपलब्ध कराए गए हैं। इन फोटों की संख्या कई सौ है। सभी फोटो की जांच कर ली गई है।
5. PM मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र में बनेगी मेमोरियल वॉल, शांति मिशन के सैनिकों को होगी समर्पित
संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने भारत द्वारा पेश प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इस प्रस्ताव के तहत संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक मेमोरियल वॉल का निर्माण किया जाना है। इस मेमोरियल वॉल पर संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन पर बलिदान हुए सैनिकों के नाम लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने बुधवार को यह प्रस्ताव पेश किया था, जिसे 190 देशों ने समर्थन दिया। बाद में संयुक्त राष्ट्र ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। संयुक्त राष्ट्र ने प्रस्ताव स्वीकार करते हुए कहा कि न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक उचित और प्रमुख जगह पर मेमोरियल वॉल का निर्माण किया जाएगा। इस वॉल का निर्माण शांति मिशन के दौरान बलिदान हुए सैनिकों के सम्मान में किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि यह मेमोरियल वॉल इस बात का प्रतीक होगी कि संयुक्त राष्ट्र, शांति पर इतना जोर क्यों देता है। साथ ही यह लोगों को याद दिलाएगी कि उनके फैसलों की दुनिया ने क्या कीमत चुकाई है।
6. संसद के अंदर मेरा यौन शोषण हुआ, ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने रो रोकर बताया- सीढ़ियों पर क्या हुआ था?
संसद किसी देश की गरिमा होती है. यहां पर देशहित में फैसले लिए जाते हैं. जनता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करके यहां भेजती है. यही लोकतंत्र की तस्वीर होती है. ऑस्ट्रेलिया की संसद (Parliament of Australia) इस वक्त शर्मसार है. एक महिला सांसद के आंसू बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं. वो भरी संसद में रो-रोकर लिडिया थोर्पे ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जब-जब उसने जुर्म के खिलाफ आवाज ऊंची करनी चाही, तब-तब उसको डरा धमका कर चुप करा दिया गया. संसद के अंदर महिला सांसद की रोती तस्वीर आज दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. ऑस्ट्रेलियाई सांसद लीडिया थोर्प ने आरोप लगाया कि संसद में उनका यौन उत्पीड़न किया गया. उन्होंने कहा कि ये इमारत महिलाओं के काम करने के लिए सेफ नहीं है. वो ये कहते हुए रो पड़ीं. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उनके ऊपर गंदी टिप्पणियां की गई. एक सीढ़ी के पास उनको घेर लिया गया और गलत तरीके से छुआ गया. थोर्पे ने रूढ़िवादी डेविड वैन के खिलाफ आरोप लगाए हैं. हालांकि वान ने सिरे से इन आरोपों को खारिज कर दिया है. वान का कहना है कि इन आरोपों की वजह से वो टूट गए हैं और बहुत परेशान हैं. लोकल मीडिया को उन्होंने बताया कि वो पूरी तरह से झूठे आरोप हैं. हालांकि लिबरल पार्टी ने वान को पार्टी से सस्पेंड कर दिया.
7. ‘रक्षा मंत्रालय ने डन की MQ-9 ड्रोन ‘डील’, फीचर जान कांप उठेंगे चीन-पाकिस्तान!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे (tour of america) पर जाने वाले हैं. इस दौरे पर अमेरिका के साथ प्रमुख रक्षा समझौते होने वाले हैं. रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को अमेरिका से प्रीडेटर (एमक्यू-9 रीपर) ड्रोन्स की खरीददारी को मंजूरी दी. हालांकि, हथियारों की इस सौदेबाजी के लिए आखिरी मंजूरी ‘कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी’ (CCS) को देनी है. बताया जा रहा है कि Drone को लेकर ये समझौता 3 अरब डॉलर यानी लगभग 24 हजार करोड़ रुपये का होने वाला है. इसके तहत 18 ड्रोन्स खरीदे जाएंगे. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक हुई, जिसमें प्रीडेटर ड्रोन्स को खरीदने के लिए सौदा किया गया. मंजूरी के इस प्रस्ताव को अब एक और प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसके बाद प्रस्ताव को कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी की मंजूरी की जरूरत होगी. हथियारों के अधिग्रहण के मामले के लिए DAC रक्षा मंत्रालय की सबसे उच्च निकाय है. जितने भी महंगे हथियार खरीदे जाने होते हैं, उसके लिए फाइनल मंजूरी CCS को देना होता है.
8. एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान, पाकिस्तान को मिले सिर्फ 4 मैच, श्रीलंका में भी होगा टूर्नामेंट
एशिया कप (asia cup) पर चल रही अटकलें आखिरकार खत्म हो ही गई. एशिया कप खेला जाएगा और इसके शेड्यूल का भी ऐलान हो गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट दो देशों में कराने का फैसला किया है. इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज 31 अगस्त को होगा और फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा और इसके तहत पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे. वहीं श्रीलंका में 9 मुकाबले होंगे. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने जानकारी दी कि इस बार टूर्नामेंट में दो ग्रुप में होंगे. दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर-4 स्टेज तक पहुंचेंगी. सुपर-4 राउंड की टॉप 2 टीम फाइनल में खेलेंगी.
9. गुजरात के तट से टकराया चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, कई इलाकों में भारी बारिश, पेड़ उखड़े
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (cyclonic storm Biparjai) का लैंडफॉल शुरू हो गया है. सरल भाषा में समझें तो अरब सागर में उमड़ा यह तूफान अब तटीय क्षेत्र से टकराने वाला है. जिसके चलते तेज हवाएं चल रही हैं और जमकर बारिश हो रही है. गुजरात के जखाऊ पोर्ट (Jakhau Port of Gujarat) पर यह तूफान तटीय क्षेत्र से सबसे पहले टकराएगा. अगले दो से तीन घंटे में तूफान इस पोर्ट से टकरा जाएगा. यह पूरी प्रक्रिया 5 से 6 घंटे तक चलेगी. अगले 5 से 6 घंटे सौराष्ट्र और कच्छ (Saurashtra and Kutch) के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कच्छ में लैंडफॉल (landfall in Kutch) शुरू हो गया है. इस दौरान 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. इस वक्त सौराष्ट्र के सभी इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा. इसके बाद तूफान कमजोर होकर राजस्थान की ओर मुड़ जाएगा. हालांकि, उससे पहले कच्छ, जामनगर और द्वारका में तेज हवाओं के चलते इलेक्ट्रिक पोल्स और पेड़ों के गिरने की तस्वीरें सामने आ रही है. इन इलाकों की बिजली भी काट दी गई है.
10. देश बना 50 साल में सबसे शांतिपूर्ण, दंगों की संख्या में बड़ी गिरावट, देखें रिपोर्ट
भारत (India) पिछले 50 सालों के मुकाबले 2013 से सबसे शांतिपूर्ण दौर से गुजर रहा है. बीते कुछ सालों में देशभर में होने वाले दंगों की संख्या में भारी कमी (decrease in the number of riots) आई है. भारत में साल 2013 के बाद दंगों की संख्या तेजी से कम हुई है. इस बात का खुलासा हाल ही में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ओर से जारी किए आंकड़ों में हुआ है. NCRB के एक हालिया विश्लेषण के अनुसार, देश में दंगों की दर पिछले 50 वर्षों में सबसे कम है. एनसीआरबी का ग्राफ दंगों में लगातार गिरावट दिखाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC) की सदस्य प्रोफेसर शमिका रवि ने हाल में एक ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने लिखा- 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से देश में दंगों में तेजी से गिरावट आई है. 2021 में दंगों के मामले अब तक सबसे कम हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved