img-fluid

13 जून की 10 बड़ी खबरें

June 13, 2023

1. Twitter के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने भारत सरकार पर लगाए धमकाने के आरोप

Twitter Co-founder Jack Dorsey ने एक वीडियो इंटरव्यू में दावा किया है कि उनकी कंपनी के पास भारत (India) से कई रिक्वेस्ट आई थीं, जिसमें किसान आंदोलन (Farmer protest) को कवर करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करने को कहा गया था. साथ ही उन अकाउंट को भी बंद करने के लिए रिक्वेस्ट आई थीं, जो आंदोलन के लिए सरकार (Government) का विरोध कर रहे थे. दरअसल, यूट्यूब चैनल Breaking Points के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जैक डोर्सी ने बताया कि भारत की तरफ से उन्हें कई रिक्वेस्ट मिली. यह वीडियो क्लिप Twitter पर ट्वीट किया है. दरअसल, इंटरव्यू के दौरान जब जैक डोर्सी से पूछा गया है कि क्या आपको बीते वर्षों में विदेशी सरकारों की तरफ से भी दबाव का भी सामना करना पड़ा था.

 

2. 70 हजार युवाओं को नौकरी की सौगात, PM मोदी बोले- रोजगार मेला BJP सरकार की नई पहचान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को 70,126 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। रोजगार मेला एनडीए-बीजेपी सरकार की नई पहचान बन गई है. ‘रोजगार मेले’ के दौरान नई नियुक्तियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज, भारत में एक निर्णायक सरकार और राजनीतिक स्थिरता है. राजनीतिक भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं में विसंगतियां और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग पिछली सरकारों के पर्याय थे. पीएम मोदी ने कहा कि ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं. मुझे खुशी है कि बीजेपी के शासन वाली सररकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं. जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है. आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है.

 

3. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा

बिहार की राजनीति से बड़ी खबर है. सूबे के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे डॉक्टर संतोष मांझी (Santosh Manjhi) ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के अनुसार, जीतन राम मांझी के बाद डॉक्टर संतोष सुमन भी विजय चौधरी से मिलने पहुंचे थे और फिर मुलाकात के बाद इस्तीफा दिया है. उधर, जीतन राम मांझी और विजय चौधरी की मुलाकात खत्म हो गई है. आधे घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात हुई और उसके बाद जीतन राम मांझी ने भी बड़ा बयान दिया है. कहा कि विजय चौधरी नीतीश कुमार के सबसे करीबी है. नीतीश कुमार ने विजय चौधरी से कहा था है मांझी की परेशानी जानें. और वह अपनी परेशानी बताने के लिए विजय चौधरी के आवास गए थे. एनडीए में जाने को लेकर जीतन राम ने कहा कि बीजेपी कहती है कि हमारे यहां आ रहे तो उनका शुक्रिया. लेकिन फिलहाल गठबंधन के ही साथ ही हम हैं. जबतक नीतीश मेरी बातों का महत्व देते रहेंगे, हटने का सवाल नहीं है. अगर शर्तो के आधार पर बात होगी तो फिर सोचा जय जाएगा.

 


 

4. दिल्ली सहित उत्तर भारत में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानें कितनी रही तीव्रता

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मंगलवार की दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिनमें दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़ सहित कई जगहों पर धरती कांपने की जानकारी मिली है. जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में 5.7 की तीव्रता से भूकंप आया है. वहीं पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और आसपास के इलाकों में तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया है.

 

5. दिल्ली पुलिस ने 5 देशों के कुश्ती संघ को भेजा नोटिस, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मांगे सबूत

दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों की ओर से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ जांच तेज कर दी है. मामले में बीजेपी सांसद के करीबियों के बयान दर्ज कराने के बाद दिल्ली पुलिस ने पांच देशों के कुश्ती महासंघों को नोटिस भेजकर सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित जानकारी और सीसीटीवी फुटेज की मांग की है. महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को अपनी प्राथमिकी में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप लगाया है कि उन्हें इंडोनेशिया, बुल्गारिया, किर्गिस्तान, मंगोलिया और कजाकिस्तान में टूर्नामेंट के दौरान परेशान किया था. पुलिस की ओर से पांच देशों को यह नोटिस सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने के एक सप्ताह के भीतर ही भेज दिया गया था लेकिन इसकी जानकारी अब सामने आई है. महिला पहलवानों के आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस मामले को लेकर जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है. पुलिस की ओर से इस मामले में अब तक 200 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. इसमें प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ-साथ, कोच और रेफरी भी शामिल हैं. इसके साथ-साथ पुलिस ने कुश्ती महासंघ में बृजभूषण शरण सिंह के करीबियों की भी बयान दर्ज की है.

 

6. PM मोदी अमेरिका में इतिहास बनाएंगे, दूसरी बार यूएस कांग्रेस को संबोधित करने वाले होंगे पहले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से लेकर 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं लेकिन इस बार का उनका यह दौरा पहले के दौरों के मुकाबले अधिक ऐतिहासिक होने जा रहा है. इस दौरे में पीएम मोदी यूएस की संसद के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करेंगे और वह ऐसा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो लगातार दूसरे बार यूएस की संसद के सत्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं. अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान बाइडेन दंपति पीएम मोदी की व्हॉइट हाउस में 22 जून को राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का तीसरा राजकीय दौरा है.

 


 

7. Meta व्हिसलब्लोअर का बड़ा अलर्ट, कहा- सोशल मीडिया नहीं सुधरा तो लाखों लोगों की हो सकती है मौत

मेटा व्हिसलब्लोअर फ्रांसेस हौगेन (Meta whistleblower Frances Haugen) का कहना है कि अगर सोशल मीडिया (social media) में सुधार नहीं किया गया तो आने वाले सालों में लाखों लोगों (10 मिलियन से ज्यादा) की मौत हो सकती है. बिजनेसइनसाइडर इंडिया की खबर के मुताबिक, हौगेन ने संडे टाइम्स से यह बात कही है. हौगन ने साल 2021 तक फेसबुक में काम किया है, उन्होंने द फेसबुक फाइल्स के नाम से डॉक्यूमेंट लीक कर दिया, जिसे वॉल स्ट्रीट जर्नल ने प्रकाशित किया. इसमें रिसर्च रिपोर्ट और कर्मचारियों के बीच की गई चर्चा भी शामिल है. जर्नल ने रिपोर्ट में उदाहरण देते हुए कहा कि मेटा ने किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर Instagram के प्रभावों को कम महत्व दिया. फेसबुक ने भारत में धार्मिक नफरत फैलाने में मदद किया. वॉशिंगटन पोस्ट के रिपोर्ट में कहा गया है कि हौगेन (Frances Haugen) ने एक वृत्तान्त लिखा है जिसमें वह कहती हैं कि सोशल मीडिया (social media) अभी भी पारदर्शिता की कमी के चलते डैमेज होता जा रहा है. वह लिखती हैं कि मेटा का मुनाफा “कोई नहीं जानता कि फेसबुक और इंस्टाग्राम के सार्वजनिक आख्यानों और सच्चाई के बीच कितना बड़ा अंतर है” पर निर्भर था.

 

8. ओडिशा में Tata की कंपनी में हादसा, 19 लोगों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती

ओडिशा के ढेंकनाल जिले (Dhenkanal district of Odisha) के मेरामुंडली में टाटा स्टील पावर प्लांट में स्टीम लीक हुआ है. कई कर्मचारियों को कटक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट होने से कम से कम 19 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार (13 जून) को निरीक्षण कार्य के दौरान दोपहर 1 बजे हुआ. एएनआई के मुताबिक, टाटा स्टील ने एक बयान में कहा, “ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में स्टीम निकलने के कारण बीएफपीपी2 पावर प्लांट में दुर्घटना की खबर से हमें दुख हुआ है. इस हादसे ने निरीक्षण कार्य के दौरान और साइट पर काम करने वाले कुछ लोगों को प्रभावित किया है, जिन्हें तुरंत अस्पताल में ले जाया गया.”

 


 

9. टाइम, लोकेशन और क्या होंगे संभावित नुकसान… चक्रवात बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग ने दिया अपडेट

अरब सागर से उठ रहे चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ (Cyclone ‘Biparjoy’) को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. यह तूफान अति प्रचंड रूप ले सकता है जिसका अलर्ट लगातार मौसम विभाग दे रहा है. इस तूफान को लेकर हाई लेवल मीटिंग हो चुकी है और इस पर प्रधानमंत्री खुद नजर रखे हुए है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव सौराष्ट्र कच्छ को होगा, गुजरात के 8 जिले ऐसे हैं जो इस वक्त हाई अलर्ट पर हैं. मौसम विभाग के महानिदेशक एम महापात्रा ने मंगलवार (13 जून) को इस तूफान के बारे में कुछ अहम जानकारियां दी हैं. जिसके मुताबिक 15 जून को शाम के वक्त यह हिट करेगा. कच्छ पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव होगा, 15 जून को तट के पास इसकी रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटे की होगी. फिलहाल, अरब सागर से यह तूफान 8 किमी प्रति घंटे की गति के साथ लगभग उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है.

 

10. खरगे ने तैयार किया कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल का प्लान, इन्हे मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) और उससे पहले होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections) से पहले कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल की स्क्रिप्ट मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने तैयार कर ली है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विदेश से लौटने पर चर्चा के बाद जून के आखिर तक इसका ऐलान किया जा सकता है. कांग्रेस पार्टी की कमान (command of congress party) संभालने के बाद खरगे ने अब जाकर कांग्रेस के संगठन में बदलावों को अंतिम रूप दे दिया है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल खरगे राहुल-सोनिया का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही गांधी परिवार के ये सदस्य वापस लौटेंगे खरगे उनसे चर्चा करेंगे. चर्चा के बाद पार्टी के सामने इन बदलावों को पेश किया जाएगा. बता दें कि खरगे ने जो प्लान बनाया है उसके अनुसार करीब एक दर्जन राज्यों के कांग्रेस अध्यक्ष बदने का प्रस्ताव है. इनमें सबसे ऊपर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी और पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी हैं. इन्हें हटाकर पार्टी विपक्षी एकता को थोड़ा और मजबूत करेगी.

Share:

कश्मीर में आतंकियों के 'यारों' पर अब चले तलवार

Wed Jun 14 , 2023
– मुकुंद सालों साल तक आतंकवाद से बेजार रही कश्मीर घाटी में हालात अब पहले से बेहतर हुए हैं। यह सरकार और अमनपसंद लोगों के लिए सुखद तस्वीर है। केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 समाप्त करने के बाद स्थिति में सुधार आया है। बहुत हद तक आतंकवाद का फन कुचलने में भी मदद मिली है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved