img-fluid

10 जून की 10 बड़ी खबरें

June 10, 2023

1. मोदी सरकार के एक कदम से बचेगी 4 लाख लोगों की जान, WHO ने भी की तारीफ

मोदी सरकार (Modi Govt.) की योजना को WHO ने भी सराहै है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार की एक योजना से 4 लाख लोगों की जान बच सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस योजना की सरहाना की है। अपनी रिपोर्ट में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत अगर ग्रामीण इलाकों में नल का जल उप्लब्ध कराया जाता है तो डायरिया से होने वाली लगभग 400,000 मौतों को संभावित रूप से रोक सकता है। इसके अलावा 1.4 करोड़ लोगों को पानी से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकता है।  केंद्र सरकार (Central Govt) के जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक भारत के ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाना है। अब तक 62.84% इलाकों में यह काम पूरा हो चुका है। विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, देश के 12 प्रमुख नदी घाटियों में लगभग 82 करोड़ लोग जल संकट का सामना करते हैं।

 

2. ICC ने तोड़ी चुप्पी, इस देश में खेला जाएगा T 20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (t20 world cup 2024) को लेकर शुक्रवार को एक बड़ी खबर सामने आई थी कि अमेरिका में इस मेगा इवेंट के लिए बुनियादी ढांचा अभी तक तैयार नहीं हो पाया है जिस वजह से इसे इंग्लैंड शिफ्ट किया जा सकता है। मगर अब आईसीसी (ICC) ने चुप्पी तोड़ते हुए इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज और अमेरिका के पास है। इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल जून में होना है। आईसीसी के साथ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने भी इसकी पुष्टी की है। एक रिपोर्ट के अनुसार ईसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 को वेस्टइंडीज और यूएसए से शिफ्ट करेगा। चूंकि आयोजन आईसीसी द्वारा आयोजित किया जाता है, इसलिए उनके बयान को बाध्यकारी और निर्णायक माना जाना चाहिए।’ वहीं आईसीसी के एक सदस्य ने इस खबर पर कहा कि ‘2024 में होने वाला ये इवेंट जून में आयोजित होगा, केवल इंग्लैंड इसका अन्य संभावित वेन्यू है। अगर कोई ईसीबी से पूछे कि क्या वह 2024 में इस इवेंट को आयोजत करना चाहेगा तो उसका स्पष्ट जवाब ना होगा। तो संभावना ही पैदा नहीं होती।’

 

3. शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया

शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. सुप्रिया सुले को साथ में पंजाब और हरियाणा का इलेक्शन इंचार्ज भी बनाया गया है. पिछले महीने शरद पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. मगर बाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के उनके फैसले का विरोध करने पर अपना इस्तीफा वापस ले लिया था. उस वक्त शरद पवार ने कहा था कि ‘मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता. आपके प्यार की वजह से मुझसे इस्तीफा वापस लेने की मांग और एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा पारित प्रस्ताव का मैं सम्मान कर रहा हूं. मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का अपना फैसला वापस लेता हूं.’

 


 

4. मणिपुर हिंसा को लेकर एक्शन में सरकार, शांति समिति का गठन, राज्यपाल करेंगे अध्यक्षता

मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) मामले को लेकर मोदी सरकार और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक्शन मोड में हैं. केंद्र सरकार ने हिंसा मामले में मणिपुर के राज्यपाल की अध्यक्षता में एक शांति समिति (Peace Committee) का गठन किया है. इस समिति में राज्य के मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे. साथ ही समिति में कई पूर्व सिविल सेवकों को भी शामिल किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति के सदस्यों में मुख्यमंत्री, राज्य सरकार के कुछ मंत्री, सांसद, विधायक और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हैं. समिति में पूर्व सिविल सेवक, शिक्षाविद्, साहित्यकार, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न जातीय समूहों के प्रतिनिधि को भी शामिल किया गया है. समिति का उद्देश्य राज्य के विभिन्न जातीय समूहों के बीच शांति बनाने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए होगा, जिसमें शांतिपूर्ण वार्ता और परस्पर विरोधी दलों/समूहों के बीच बातचीत शामिल है.

 

5. पेट्रोल डीजल के घट सकते हैं दाम, सरकार कर रही तैयारी, जानिए क्या है प्लान

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने शनिवार को कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहती हैं, तो तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाने पर विचार करने की स्थिति में होंगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेल कंपनियों के आगामी तिमाही नतीजे अच्छे होंगे. पुरी ने यहां भाजपा मुख्यालय पर पेट्रोल कीमतों पर विभिन्न सवालों के जवाब देते हुए हालांकि कहा कि वह इस मुद्दे पर कोई घोषणा करने की स्थिति में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आगे चलकर देखेंगे कि क्या किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पिछली तिमाही में ‘ठीक’ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ घाटे की भरपाई कर ली है. उन्होंने अपनी कॉरपोरेट जिम्मेदारी बहुत अच्छी तरह निभाई है. हम जैसे आगे बढ़ेंगे, हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है.

 

6. पृथ्वी के लिए कल का दिन बेहद खतरनाक! पास से गुजरेगा बुर्ज खलीफा जितना एस्टेरॉयड

धरती पर कल का दिन यानी 11 जून 2023 को खतरनाक होने वाला है. जानकारी के अनुसार अंतरिक्ष से धरती (earth from space) की तरफ एक खतरनाक एस्टेरॉयड आ रहा है. ये किसी भी समय धरती के बगल से निकल सकता है. इसके आकार की बात करें तो ये दुनिया की सबसे बड़ी इमरात बुर्ज खलीफा के बराबर है.ये एस्टेरॉयड पृथ्वी से करीब 31 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा.इसकी दिशा में किसी समय भी बदलाव हो सकता है. ये धरती और और चंद्रमा के बीच मौजूद दूरी का आठ गुना है. जानकारी के अनुसार अगर इसकी दिशा में बदलाव हुआ तो ये धरती के खतरनाक साबित होगा. वो इसे राख में बदल सकता है.ये एस्टेरॉयड अगर धरती से टकराता है तो एक भयानक तबाही लेकर आएगा. इस एस्टेरॉयड का नाम है 1994XD. इसकी चौड़ाई 1200 से 2700 फीट है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये अकेला एस्टेरॉयड है. जो चांद के साथ धरती के बगल से निकलने वाला है.

 


 

7. पहलवानों का बड़ा ऐलान- जब तक हमारे सारे मुद्दे हल नहीं हो जाते, हम एशियन गेम्स नहीं खेलेंगे

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवानों ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया. पहलवानों ने कहा कि जब तक हमारे सारे मुद्दे हल नहीं हो जाते, हम एशियन गेम्स (Asian Games) नहीं खेलेंगे. पहलवनों की पहली मांग यौन उत्पीड़न के मामले में बृजभूषण की गिरफ्तारी हैं. इस मामले में शनिवार को हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में महापंचायत का आयोजन भी किया गया. इस महापंचायत में फैसला लिया गया कि अगर सरकार 15 जून तक कोई फैसला नहीं लेती है तो आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा. महापंचायत के बाद मीडिया से बात करते हुए पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, ‘हम एश्यिन गेम्स (Asian Games) में तभी भाग लेंगे जब इन सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा. आप नहीं समझ सकते कि हम किस मानसिक तनाव में हर दिन गुजर रहे हैं.’

 

8. ‘2027 तक दुनिया की टॉप-3 अर्थव्यवस्थाओं में होगा भारत’- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने युवाओं से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में सरकार की मदद करने का आह्वान किया है. राजनाथ सिंह शनिवार (10 जून) को बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह दीक्षांत समारोह है, शिक्षांत समारोह नहीं है. शिक्षा से हमें ज्ञान की प्राप्ति होती है, वहीं दीक्षा से हमें संस्कार की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि देश के युवा नए विचारों के साथ आगे आएं 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में सरकार की मदद करने करें, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्पना की थी. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि आज हमारा भारत बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है. मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि 2027 तक भारत दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाएगा.

 


 

9. लाड़ली बहना योजना के तहत 3 हजार रुपये महीने ​देंगे शिवराज भैया

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) भले ही 1 हजार रुपये से शुरू हुई है, लेकिन कुछ दिन बाद बहनों को हर महीने 3 हजार रुपये दिये जाएंगे। यह बड़ा ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने किया। 21 साल की बहना को भी लाड़ली बहनों को 1 हजार रुपये महीने दिये जाएंगे। सीएम ने कहा कि अभी तो अंगड़ाई है। हमने अभी 1 हजार से योजना शुरू की है, लेकिन धीरे—धीरे राशि बढ़ाई जाएगी। आज आपके खाते में 1000 रुपये डाल रहा हूं। ​कुछ दिन बाद उसके बाद 1250 करूंगा उसके बाद 1500 रुपये कर दूंगा, फिर पैसे का इंतजाम हो जाएगा तो 1750 कर दूंगा, उसके बाद 2000 रुपये महीने दूंगा। जैसे—जैसे बजट का इंतजाम होते जाएगा, बहनों को हर महीने 3 हजार रुपये महीने दिये जाएंगे। 3 हजार महीने खाते में आने से बहनों का जीवन बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि बेटी को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल रहा है, मां को लाड़ली बहना योजना की राशि मिलेगी। ​बुजुर्ग महिला को 1000 रुपये पेंशन जब मिलेगी। इससे घर की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

 

10. लाडली बहना की DP लगाते ही शिवराज के कई मंत्रियों का ब्लू टिक हटा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत के सिंगल क्लिक के द्वारा आज खाते में पैसे डाले गए. मुख्यमंत्री के लाडली बहना योजना को लेकर जबलपुर के कार्यक्रम (Programs of Jabalpur) का सीधा प्रसारण किया गया. इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने अपने ट्विटर डीपी में लाडली बहना योजना की तस्वीर लगाई थी. जिसके बाद कई मत्रियों के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक रिमूव हो गया. इसको लेकर कई मीडिया संस्थान दावा कर रहे हैं कि मत्रियों के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक लाडली बहना योजना की डीप लगाने से रिमूव हुआ है. हालांकि इसको लेकर अभी तक ट्वीटर के तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है. दरअसल लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार और उसको लेकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए प्रदेश के गृहमत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया सहित सीएम शिवराज सिंह चौहान के ऑफिस के द्वारा आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से मूल डीपी हटाकर लाडली बहना योजना वाली डीपी लगाई गई. जिसके तुरंत बाद से सभी के अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया. जिसके बाद से ऐसा माना जा रहा है कि लाडली बहना योजना की डीपी लगाने से ऐसा हुआ है.

Share:

रीवा: सजी रंगोली-जले दीप, जगह-जगह गाये लाडली बहना गीत

Sat Jun 10 , 2023
रीवा। जिले भर में लाड़ली बहना उत्सव का आयोजन किया गया। नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डों तथा सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित लाड़ली बहना उत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभांवित महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रूपये की राशि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved