• img-fluid

    9 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

  • July 09, 2023

    1. जेपी नड्डा ने BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में की 10 नए सदस्यों की नियुक्ति

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party – BJP) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (J.P. Nadda) ने पार्टी की कुछ राज्य इकाइयों के पूर्व प्रमुखों समेत 10 नेताओं (10 leaders) को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त (Appointed member of National Executive) किया। पार्टी ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नए सदस्यों में बंडी संजय कुमार, दीपक प्रकाश, सतीश पूनिया और संजय जायसवाल शामिल हैं। कुमार पार्टी की तेलंगाना इकाई, प्रकाश झारखंड इकाई, पूनिया राजस्थान इकाई और जायसवाल बिहार इकाई के प्रमुख रह चुके हैं। सुरेश कश्यप, विष्णुदेव साय और अश्वनी शर्मा को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली है। कश्यप पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई, साय छत्तीसगढ़ इकाई और शर्मा पंजाब इकाई के प्रमुख रहे हैं। पार्टी के बयान में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता धर्मलाल कौशिक, आंध्र प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सोमू वीरराजू और राजस्थान के नेता किरोड़ी लाल मीणा कार्यकारणी में शामिल अन्य सदस्य हैं। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

     

    2. ईशा अंबानी और राजीव महर्षि रिलायंस की वित्तीय सेवा कंपनी में निदेशक नियुक्त

    मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) राजीव महर्षि (Rajiv Mehrishi) को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited – RIL) से अलग की गई वित्तीय सेवा कंपनी के निदेशक मंडल (Board of Directors of Financial Services Company) में शामिल किया गया है। नई कंपनी के निदेशक मंडल की सात जुलाई को हुई बैठक में नए निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई।आरआईएल ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कि ईशा मुकेश अंबानी को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। रिलायंस के कार्यकारी अधिकारी अंशुमन ठाकुर भी गैर-कार्यकारी निदेशक बनाए गए हैं। वहीं, सीएजी रह चुके पूर्व नौकरशाह राजीव महर्षि को आरएसआईएल में पांच साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है।

     

    3. Vande Bharat Express अब भगवा रंग में आएगी नजर, रेलमंत्री बोले- तिरंगे से ली प्रेरणा

    वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express ) अब नए रंग रूप में नजर आएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने शनिवार को देश को इसकी पहली झलक दिखाई। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर नई वंदे भारत की कई तस्वीरें साझा कीं। नए रूप में वंदे भारत में केसरिया, सफेद और काले रंग का सम्मिश्रण दिखेगा। अभी इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन (semi-high-speed train) का रंग नीला और सफेद है। रेल मंत्री चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) पहुंचे थे। रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि केसरिया रंग तिरंगे से प्रेरित (inspired by Tricolour) है। रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि अबतक वंदे भारत ट्रेन में 25 से ज्यादा सुधार किए गए हैं। मंत्री वैष्णव ने इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों से भी उत्पादन और अन्य तकनीकी विषयों पर बातचीत की। आईसीएफ ने 2018-19 में देश को पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नई दिल्ली से वाराणसी के बीच इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अक्तूबर, 2022 के दूसरे सप्ताह के दौरान, आईसीएफ ने 1955 में अपनी स्थापना के बाद से 70,000 से अधिक कोच बनाने का गौरव हासिल किया, जो दुनिया में किसी भी यात्री कोच निर्माता की ओर से सबसे अधिक है।

     


     

    4. Russia-Ukraine युद्ध के 500 दिन पूरे, यूक्रेन में अब तक 500 बच्चों सहित 9,000 लोग मारे गए, UN ने की निंदा

    संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने यूक्रेन में रूस के युद्ध (Russia-Ukraine War) के कारण हुई नागरिक क्षति की निंदा (condemnation of civil damages) की है. इस लड़ाई को शुरू हुए 500 दिन पूरे (complete 500 days) हो गए हैं और संघर्ष का कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार निगरानी मिशन (HRMMU) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘रूस के 24 फरवरी, 2022 के आक्रमण के बाद से 500 बच्चों (including 500 children) सहित 9,000 से अधिक नागरिक (More than 9,000 civilians killed) मारे गए हैं, हालांकि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों ने पहले कह चुके हैं कि वास्तविक गिनती बहुत अधिक होने की संभावना है। एचआरएमएमयू के उप प्रमुख नोएल कैलहौन ने आक्रमण के 500वें दिन के अवसर पर एक बयान में कहा, ‘आज हम युद्ध में एक और गंभीर मील का पत्थर चिह्नित कर रहे हैं, जो यूक्रेन के नागरिकों पर भयावह असर डाल रहा है।’

     

    5. NDA में शामिल होने को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, नित्यानंद राय से की मुलाकात

    लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के एनडीए में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं। चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि वह पार्टी नेताओं के साथ 2-3 और बैठकों के बाद आगामी 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha elections) के लिए गठबंधन बनाने के संबंध में फैसला लेंगे। बिहार के पटना में अपने आवास पर पार्टी के राष्ट्रीय और राज्य पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करने के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं ने उन्हें गठबंधन बनाने के संबंध में कोई भी निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। चिराग पासवान ने कहा कि अभी गठबंधन पर सार्वजनिक रूप से बात करना अच्छा नहीं होगा। हालांकि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल को उन्होंने टाल दिया। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की स्थापना अक्टूबर 2021 में हुई थी चिराग का अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union minister Pashupati Kumar Paras) के साथ मतभेद हुआ था जिसके बाद उन्होंने ये निर्णय लिया था।

     

    6. ‘जल प्रहार’ से हिमाचल में हाहाकार, मंडी में बह गया 40 साल पुराना पुल, पंजाब में बिल्डिंग ढही, सड़कें डूबी

    देशभर में मॉनसून के चलते भारी बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश कई राज्यों के लिए आफत बनकर आई है. मंडी में बंजार औट बाईपास (Banjar Out Bypass in Mandi) को औट से जोड़ने वाला 40 साल पुराना पुल व्यास नदी के उफान में बह गया है. पुल का नदी में बहने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पुल चंद सेकंड के अंदर ही पानी के बहाव में बहता नजर आ रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानूमान के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अभी दो दिन और जमकर बारिश होगी. ये राज्य पहले से ही बारिश के चलते मुसीबत झेल रहे हैं. कुल्लू में व्यास नदी में उफान के चलते चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 3 का एक हिस्सा बह गया. जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी बारिश के भूस्खलन की तस्वीरें सामने आई हैं. ऐसे में मौसम विभाग का ये पूर्वानूमान पहाड़ी राज्यों की मुश्किलें और बढ़ा सकती है. फिलहाल तीनों ही राज्यों में प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

     


     

    7. बालासोर ट्रेन हादसे में स्टेशन मास्टर को समन, CBI कर रही मामले की जांच, 293 लोगों की हुई थी मौत

    ओडिशा के बालासोर (Balasore of Odisha) जिले के बहनगा बजार रेलवे स्टेशन (Bahanaga Bazar Railway Station) के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने स्टेशन मास्टर को समन जारी किया है। स्टेशन मास्टर को भुवनेश्वर के सीबीआई कार्यालय में उपस्थिति होने के लिए समन जारी किया गया है। इससे पहले मामले में सीबीआई ने तीन रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अमीर खान और टेक्नीशियन पप्पू कुमार को आईपीसी की धारा 304 और 201 के तहत गिरफ्तार किया है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) की ओर से रेलवे बोर्ड को सौंपी गई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि बहनगा में दर्दनाक रेल हादसा सिग्नल एवं टेलीकाम डिपार्टमेंट की एकाधिक गलतियों के कारण हुआ। रिपोर्ट में इस हादसे के लिए बहनगा बाजार स्टेशन मास्टर एस. वी. महांति की लापरवाही को भी जिम्मेदार ठहराया गया है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त की जांच रिपोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक्स इंटरलाकिंग सिस्टम पद्धति में गलती होने की बात दर्शाई गई है।

     

    8. अमित शाह ने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के LG से की बात, बारिश से बिगड़े हालात का लिया जायजा

    दिल्ली (Delhi) समेत देश के कई राज्यों में आसमानी आफत से हाहाकार मचा हुआ है. राजधानी में लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश हो रही है. इसके चलते चारों ओर पानी-पानी हो गया है. वहीं जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा बंद कर दी गई है. जिससे हजारों तीर्थयात्री जम्मू और गुफा मंदिर के रास्ते में विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर (Delhi and Jammu and Kashmir) के उपराज्यपाल से हालात का जायजा लिया है. बात दिल्ली की करें तो यहां भारी बारिश ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चारों तरफ जलजमाव हो गया है. मिंटो ब्रिज बंद कर दिया गया है. कई सांसदों के बंगलों में पानी भर गया है. कई जगहों से पेड़ गिरने, दीवार ढहने की खबरें आ रही हैं. IMD के आंकड़ों के मुताबिक, 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा 153 मिमी बारिश हुई है.वहीं जम्मू-कश्मीर के बड़े हिस्से में गुरुवार रात से भारी बारिश हो रही है, जबकि महागुन टॉप और अमरनाथ गुफा मंदिर के आसपास के इलाकों सहित कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है.

     


     

    9. दिल्ली सरकार ने जारी किया बाढ़ का अलर्ट, तेजी से बढ़ रहा यमुना का जलस्तर

    पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश (Rain) कहर बनकर टूट रही है. तमाम शहर जलमग्न हो गए हैं. सड़कें और पुल (roads and bridges) तेज पानी के बहाव में बह गए हैं. दूर-दूर तक चारों तरफ सिर्फ पानी ही नजर आ रहा है. लोग घरों में फंस गए हैं. सड़कों पर इतना पानी है कि कार और दुपहिया (two wheeler) वाहन डूब गए हैं. राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले 12 घंटे में 126 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. पिछले कई घंटों से हो रही भयंकर बारिश ने दिल्ली (Delhi) को एक बार फिर 1978 और 2010 की याद दिला दी है. दरअसल, मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे में 150 मिलीलीटर बारिश हुई है. यानी मौसम में जितनी बारिश होती है, उसकी 20 प्रतिशत पिछले 24 घंटे में ही हो चुकी है. वहीं रविवार को हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके चलते दिल्ली सरकार ने बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है. दिल्ली प्रशासन का कहना है कि यमुना में पानी का स्तर मंगलवार तक खतरे के निशान को पार कर जाएगा. लिहाजा यमुना किनारे रहने वाले लोगों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.

     

    10. इंदौर के बाद राजगढ़ में भी दिग्विजय सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Rajya Sabha MP Digvijay Singh) की मुश्किलें उनके ट्वीट और फेसबुक पोस्ट (tweet and facebook post) के कारण बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। जगह-जगह संघ के कार्यकर्ता और भाजपा पदाधिकारी (BJP official) उनके विरुद्ध प्रदर्शन और शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। रविवार को राजगढ़ कोतवाली थाने (Rajgarh Kotwali Police Station) में भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुल तिवारी (Anshul Tiwari) के नेतृत्व में विभिन्न हिंदू संगठन और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई। लगभग तीन घंटे चले विरोध प्रदर्शन के पश्चात अंततः पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर धारा 153-A,469,500 और 505 IPC के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया। मीडिया से चर्चा के दौरान संघ के कार्यकर्ता और भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुल तिवारी ने बताया कि बाटला हाउस आतंकियों के एनकाउंटर पर आंसू बहाने वाले। ज़ाकिर नाइक जैसे कट्टरपंथियों को शांतिदूत बताने वाले। सेना के शौर्य और पराक्रम पर प्रश्नचिह्न लगाकर सबूत मांगने वाले।

    Share:

    पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री OP सोनी को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

    Sun Jul 9 , 2023
    नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Punjab) ओपी सोनी (OP Sony) को पंजाब विजिलेंस (vigilance) ने आय से अधिक संपत्ति (disproportionate assets) के मामले में गिरफ्तार किया है. पंजाब के उपमुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान ओपी सोनी पर अपने पद का दुरुपयोग करके संपत्तियां बनाने के साथ ही साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved