1. खराब मौसम के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा, अबतक 84 हजार भक्तों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बिगड़े मौसम के चलते शुक्रवार को श्री अमरनाथ यात्रा (Pilgrimage to Amarnaath) को अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। आधारी शिविर बालटाल और पहलगाम दोनों रूटों पर यात्रियों को आगे बढ़ने से रोका गया है। वहीं, बम-बम भोले के जयघोष से लखनपुर से लेकर कश्मीर तक माहौल शिवमय बना हुआ है। अमरनाथ यात्रा के लिए देश दुनिया से रोजाना हजारों श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। इस बीच वीरवार को 17202 यात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। वहीं याात्रा शुरू होने से अब तक कुल 84768 श्रद्धालु दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। मौसम के सूचारू होते ही एक बार फिर यात्रा को शुरू किया जाएगा। यात्रा शूरू होने पर अगले दो से तीन दिन में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख के पार जा सकता है। श्रद्धालुओं के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तत्काल पंजीकरण पाने के लिए वे जम्मू रेलवे स्टेशन, सरस्वती धाम में तड़के ही टोकन लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने एक बार फिर विपक्ष को जमकर घेरा और कहा कि मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है. पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ वो राज्य है, जिसकी निर्माण में बीजेपी की अहम भूमिका रही है. इस दौरान पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की करोड़ों रुपये की योजनाओं का भी जिक्र किया, जिनका शिलान्यास किया गया. पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लेते हुए छत्तीसगढ़ के लिए किए गए वादों का भी जिक्र किया.
3. उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे शिंदे गुट में होंगी शामिल
महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी उठापटक के बीच उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को बड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे (Deputy Speaker of the Legislative Council Neelam Gore) शिंदे गुट में शामिल होंगी. थोड़ी देर में सीएम शिंदे (CM Shinde) की मौजूदगी में ज्वाइन करेंगी.
4. Express Train की तीन बोगियों में लगी आग, सभी यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया
तेलंगाना में फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन (Falaknuma Express Train) की तीन बोगियां आग से जलकर राख हो गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फलकनुमा एक्सप्रेस में आग बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच लगी। आग लगते ही ट्रेन से सभी यात्रियों को उतार लिया गया है। हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। फलकनुमा एक्सप्रेस बंगाल के हावड़ा से सिंकदराबाद तक जाती है। इस ट्रेन में आज सुबह आग लग गई। ट्रेन की बोगी में आग देखकर यात्रियों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। लोग ट्रेन से कूदने लगे। गनीमत है कि इस हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फलकनुमा एक्सप्रेस में आग लगने की घटना सुबह 11.30 बजे हुई। ट्रेन में आग लगने की वजह से एस4, एस5 और एस6 कोच जलकर राख हो गए। आग लगते ही पूरी ट्रेन को खाली करा लिया गया। अब उन्हें दूसरी ट्रेन से आगे भेजा जा रहा है। ट्रेन में किस वजह से आग लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
त्रिपुरा में विधानसभा की कार्यवाही (Assembly proceedings in Tripura) में बाधा डालने को लेकर शुक्रवार को पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया, जिसके विरोध में विपक्षी दलों ने सदन से बहिर्गमन किया। विधानसभा अध्यक्ष विश्वबंधु सेन ने सदन में व्यवधान पैदा करने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और टिपरा मोथा के तीन विधायकों को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया। टिपरा मोथा के निलंबित विधायकों में बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबार्मा शमिल हैं। विधानसभा के अध्यक्ष के इस फैसले के विरोध में विपक्षी सदस्यों ने सदन का बहिष्कार किया।
6. बृजभूषण सिंह की बढ़ी मुश्किल, दिल्ली कोर्ट ने भेजा समन; 18 जुलाई को होना होगा पेश
बीजेपी के एमपी और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) को दिल्ली की कोर्ट ने समन किया (Delhi court summons) है। बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के मामलों में केस चल रहा है। उन पर छह महिलाओं ने आरोप लगाए थे। बृजभूषण सिंह को 18 जुलाई को कोर्ट के सामने पेश होना है। बृजभूषण के अलावा एसिस्टेंट सचिव विनोद तोमर भी समन भेजा गया है।
7. BJP ने 4 राज्यों के चुनाव प्रभारियों का ऐलान किया, भूपेंद्र यादव को मध्यप्रदेश की कमान
भारतीय जनता पार्टी ने इसी साल 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने चुनाव प्रभारियों की नियुक्त कर दी है. इसी क्रम में बीजेपी ने राजस्थान में प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi in Rajasthan) को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सहप्रभारी बनाया गया है. उधर, मध्यप्रदेश में भूपेन्द्र यादव (Bhupendra Yadav in Madhya Pradesh) को चुनाव प्रभारी की कमान सौंपी है. साथ ही अश्वनी वैष्णव सहप्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में ओमप्रकाश माथुर को चुनाव प्रभारी और मनसुख मंडाविया को सहप्रभारी, और तेलंगाना में प्रकाश जावड़ेकर को चुनाव प्रभारी और सुनील बंसल को सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी ने राजस्थान में आगामी विधानसभा के लिए प्रल्हाद जोशी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सहप्रभारी बनाया है. बता दें कि बिश्नोई हरियाणा के नेता हैं औऱ वह कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं. राजस्थान में बिश्नोई समाज का काफी प्रभाव है. साथ ही कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई समाज का लीडर माना जाता है.
8. मोदी सरनेम मामला: राहुल की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाएगी कांग्रेस
मोदी सरनेम मामले (Modi surname matters) में गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) ने शुक्रवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को राहत देने से इंकार कर दिया. उनकी दो साल की सजा को बरकरार रखा गया है. इसके साथ ही राहुल गांधी के पास अब पेश मामले में केवल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जाकर राहत प्राप्त करने का ही आखिरी रास्ता बचा है. हाई कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी इसपर प्रतिक्रिया दी गई. अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि यह फैसला निराशाजनक जरूर है लेकिन अप्रत्याशित नहीं है. पार्टी इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी. सिंघवी ने कहा, ‘राहुल गांधी सत्य की राह के निडर राही है, बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करते रहेंगे, कभी डरते नहीं हैं. ये सरकार बौखलाई रहती है, राहुल गांधी से घबराई रहती है. मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये हो रहा है. अहंकारी सत्ता को न्यायपालिका से कड़ा संदेश मिलेगा. हम उच्चतम न्यायालय की तरफ अग्रसर होंगे.’
9. ओडिशा ट्रेन हादसे में CBI का बड़ा एक्शन, रेलवे के 3 अधिकारियों को किया गिरफ्तार
ओडिशा के बालासोर (Balasore of Odisha) में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे (train accident) में सीबीआई (CBI) ने तीन रेलवे कर्मचारियों (railway employees) को गिरफ्तार किया है. तीनों को आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या का केस ) के तहत गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इस हादसे में 292 लोगों की मौत हो गई थी. जिन तीन रेल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें अरुण कुमार महंत (जूनियर इंजीनियर) एमडी आमिर खान (जूनियर सेक्शन इंजीनियर) और पापु कुमार (तकनीशियन) शामिल हैं. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना, या अपराध को लेकर गलत जानकारी देना) भी जोड़ी गई है. आईपीसी की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाता है. सजा में अपराध की गंभीरता के आधार पर आजीवन कारावास और जुर्माना या कठोर कारावास शामिल है. गैर इरादतन हत्या का दायरा व्यापक होता है और सभी गैर इरादतन हत्याएं, हत्या नहीं होती हैं. बता दें कि बालासोर में जिस बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर ये हादसा हुआ था वहां से लगभग 170 ट्रेनें प्रतिदिन गुजरती हैं. हादसे के बाद सीबीआई ने लॉग बुक, रिले पैनल और उपकरण को जब्त कर इस स्टेशन को सील कर दिया था. अभी बहनगा बाजार स्टेशन पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकती है. 2 जून को वहां तीन ट्रेनें हादसाग्रस्त हो गई थीं जिसमें 292 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 1,208 अन्य घायल हो गए थे.
10. ED ने कुर्क की मनीष सिसोदिया सहित कई लोगों की संपत्ति
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई (major action) की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सहित अन्य लोगों की संपत्ति कुर्क कर ली है. ये संपत्ति दिल्ली शराब घोटाले (delhi liquor scam) के मामले में 52.24 करोड़ रुपए की कुर्क की गई है. इसमें मनीष सिसौदिया के अलावा अमनदीप सिंह ढल्ल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा और अन्य लोग शामिल हैं. बताया गया है कि कुर्क संपत्ति में मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की 02 अचल संपत्तियां हैं. इसके अलावा राजेश जोशी व चेरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के भूमि और फ्लैट शामिल हैं. साही साथ गौतम मल्होत्रा के भी भूमि और फ्लैट बताए गए हैं. कुर्की में 44. 29 करोड़ की चल संपत्ति भी शामिल है. इसमें मनीष सिसौदिया के 11.49 लाख रुपये, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड 16.45 करोड़ रुपये और अन्य के बैंक खातों में पड़े हुए हैं. शराब घोटाला मामले में जारी किया गया दूसरा कुर्की आदेश है. पहले कुर्की आदेश 76.54 करोड़ रुपये की अचल/चल संपत्तियों का दिया गया था. इसमें विजय नायर, समीर महंद्रू, अमित अरोड़ा, अरुण पिल्लई और अन्य लोग शामिल थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved