img-fluid

3 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

July 03, 2023

1. पीएम आवास के ऊपर ड्रोन दिखने की सूचना से हड़कंप, तलाशी अभियान चलाया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के सरकारी आवास के ऊपर सोमवार सुबह ड्रोन (Drone) दिखने की सूचना से हड़कंप मच गया। हालांकि तलाशी के बाद कोई ड्रोन मिला नहीं है। पीएम आवास के आसपास का इलाका नो फ्लाइंग जोन है और यहां ड्रोन उड़ाने की इजाजत नहीं है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि नो फ्लाइंग जोन में सुबह प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की पीसीआर कॉल की गई थी। सूत्रों के मुताबिक किसी शख्स ने सुबह 5 बजे के आसपास पीएम हाउस के ऊपर कुछ उड़ते हुए देखकर कॉल कर दी थी जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट हो गई। एसपीजी ने जांच की लेकिन जांच करने पर ऐसा कुछ भी नही मिला। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। मामले की जांच जारी है।

 

2. Youtube ने दी चेतावनी! विज्ञापन देखो या पैसे दो, बात न मानने पर नहीं देख पाएंगे कोई वीडियो

यूट्यूब पर विज्ञापन (advertising on youtube) देखना किसी को पसंद नहीं होता है, और यही वजह है कि कुछ लोग ऐड-ब्लॉकर का इस्तेमाल करते हैं. ऐड-ब्लॉकर टूल से वीडियो के बीच मौजूद विज्ञापन नहीं दिखाई देते हैं. लेकिन अब यूट्यूब ने इसपर कड़ी कार्यवाही करने का रुख कर लिया है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह इंटरनली एक फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जो यूज़र्स को वीडियो ऐप पर ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल करने से रोकेगा. ब्लीपिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट के मुताबिक कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, जिसमें देखा गया है कि उन्हें पॉप-अप के ज़रिए चेतावनी मिली है. स्क्रीनशॉट से मालूम हुआ कि यूट्यूब का कहना है कि अगर यूज़र ने ऐड ब्लॉकर को बंद नहीं किया को तीन वीडियो के बाद उनका प्लेयर ब्लॉक कर दिया जाएगा.

 

3. 6G को लेकर केंद्रीय मंत्री ने की बड़ी घोषणा, बताया कब तक घर-घर पहुंचेगा हाई स्पीड इंटरनेट

भारत में टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies in india) ने 5G को रोलआउट तो कर दिया है लेकिन भारत अब 6G की तैयारियों में भी जुट गया है। भारत में 6G को लाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2030 तक रखा गया है और इसी के मद्देनजर टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 6G के एलायंस की घोषणा की है। टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जिस 6G एलायंस की घोषणा की है, वह सार्वजनिक, प्राइवेट सेक्टर और अन्य विभागों का गठजोड़ है। ये सभी विभाग 6G को आगे बढ़ाने के लिए अपना योगदान देंगे और नए आइडिया भी देंगे। इस एलायंस में नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट एंड साइंस ऑर्गनाइजेशन को भी शामिल किया जायेगा। बता दें कि इसी वर्ष मार्च में पीएम मोदी ने 6G विजन डॉक्यूमेंट पेश किया था और 6G टेस्ट बेड्स का भी ऐलान किया गया था। टेस्ट बेड्स में किसी भी टेक्नोलॉजी को लॉन्च से पहले टेस्ट किया जाता है। यानी इसे एक तरह का ट्रायल भी कह सकते हैं। मार्च में ही टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि भारत के पास 6G के 127 पेटेंट मौजूद हैं और इससे भारत के प्रयासों को और बल मिलेगा। ऐसा अनुमान जताया गया है कि भारत की Digital Economy 2025 तक एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की हो जाएगी।

 


 

4. अजित पवार गुट को बड़ा झटका, शपथग्रहण में शामिल सभी 9 विधायकों को NCP ने ठहराया अयोग्य

अजित पवार (Ajit Pawar) के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के एक दिन बाद सोमवार को NCP अनुशासन समिति ने प्रस्ताव पास किया है। जिसमें अजित पवार समेत एनसीपी के नौ विधायकों को अयोग्य ठहराया गया है। इससे पहले पार्टी प्रमुख शरद पवार ने सतारा में समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान एनसीपी नेता ने कहा, आज हम सभी को एकजुट रहने की जरूरत है। उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला। शरद पवार ने कहा कि राज्य में हमारा संगठन मजबूत है। अजित पवार का फैसला उनका निजी फैसला है। उनकी बातों का कोई महत्व नहीं है। हम लोग संघर्ष करेंगे। हम फिर से पार्टी को खड़ा करेंगे। लोगों का समर्थन हम लोगों के साथ है। जनता का प्यार बना रहा तो पूरी तस्वीर बदल देंगे। एनसीपी हमारे साथ है। सत्ता का गलत इस्तेमाल हो रहा है।

 

5. देश में तीसरी बार पहुंची 8 फीसदी से ज्यादा बेरोजगारी दर, गांवों में सबसे ज्यादा बुरा हाल

देश में औसतन बेरोजगारी (average unemployment) दर एक बार फिर से 8 फीसदी से ज्यादा हो गई है. इस साल बीते 6 महीनों में यह तीसरा मौका है जब देश की औसतन बेरोजगारी दर 8 फीसदी ऊपर हाे गई है. रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण इलाकों में मौसमी बेरोजगारी के कारण इस वर्ष भारत की बेरोजगारी दर तीसरी बार 8 फीसदी से ऊपर बढ़ गई.खास बात तो ये है कि शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर में गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी क्यों बढ़ गई है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी प्राइवेट लिमिटेड की रिपोर्ट के अनुसार जून में बेरोजगारी दर पिछले महीने के 7.68 फीसदी से बढ़कर 8.45 फीसदी हो गई. पिछले महीने जहां शहरी इलाकों में बेरोजगारी कम होकर 7.87% हो गई, वहीं ग्रामीण भारत में दो साल में सबसे अधिक 8.73 फीसदी बेरोजगारी देखी गई.

 

6. मध्य प्रदेश समेत इन पांच राज्यों के नए प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान कर सकती है बीजेपी, इन्हें मिल सकती है जिम्मेदारी

आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों (Lok Sabha and Assembly elections) को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है, चुनावी तैयारियों के बीच अब बीजेपी पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को बदल सकती है. बताया जा रहा है कि कुछ ही घंटे में बीजेपी इन पांचों राज्यों के नए प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान कर सकती है. चुनावों की तैयारियों को लेकर कुछ ही दिन पहले पीएम मोदी ने एक अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. कहा जा रहा है कि इसी दौरान राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदलने का फैसला लिया गया. बीजेपी जिन पांच राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों को बदलने जा रही है, उनमें गुजरात, तेलंगाना, पंजाब, मध्य प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं. पार्टी नए चेहरों को इन राज्यों की जिम्मेदारी सौंप सकती है. बताया जा रहा है कि जी किशन रेड्डी को तेलंगाना, सुनील जाखड़ को पंजाब, अस्वथ नारायण या शोभा करंदलाजे में से किसी एक को कर्नाटक का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. वहीं, चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में भी किसी बड़े चेहरे को जिम्मेदारी दी जा सकती है.

 


 

7. चंद्रयान-3 को लेकर आया अपडेट, 13 जुलाई को होगी लॉन्चिंग, ISRO चीफ बोले- 19 तक जारी रहेगा अभियान

भारत का तीसरा मून मिशन चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) 13 जुलाई 2023 को लॉन्‍च हो सकता है। चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग विंडो 13 से 19 जुलाई है। लॉन्चिंग पर इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ का कहना है कि हम चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करने में सक्षम होंगे। लॉन्च का दिन 13 जुलाई है, यह 19 जुलाई तक जा सकता है। 13 जुलाई 2023 की दोपहर ढाई बजे मिशन को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्चिंग से जुड़े सवाल पर इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने कहा, अभी चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण की अंतिम तिथि तय नहीं है। एजेंसी 13 से 19 जुलाई के बीच कोई तिथि तय कर सकती है। हम जल्द से जल्द किसी संभावित तिथि पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी रॉकेट एकीकरण का काम चल रहा है जो अगले दो से तीन में पूरा हो सकता है। उसके बाद परीक्षण कार्यक्रम चलेगा। जब सारे परीक्षण पूरे हो जाएंगे, तब प्रक्षेपण की अंतिम तिथि की घोषणा की जाएगी।

 

8. PM मोदी ने बुलाई बड़ी बैठक, मंत्रियों से कहा- ‘अपना रिपोर्ट कार्ड साथ लाएं’

केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल (reshuffle in central cabinet) की सुगबुगाहट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बड़ी बैठक बुलाई है। पीएम मोदी ने यह मीटिंग प्रगति मैदान के कन्वेक्शन सेंटर में बुलाई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी मंत्रियों को कहा गया है। यहां सभी मंत्री अपने-अपने विभागों के कामों का ब्यौरा देंगे। इसी के आधार पर मोदी सरकार के कैबिनेट में फेरबदल किया जाएगा। बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अब तक केवल एक बार फेरबदल किया गया है। उस दौरान भी कई बड़े नेताओं को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया था, जिनमें से रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, हर्षवर्धन सिंह और संतोष कुमार गंगवार के नाम प्रमुख थे। इसके साथ ही फेरबदल में कई नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी गई थी। माना जा रहा है कि इस बार कुछ ऐसा ही होने वाला है।

 


 

9. प्रफुल्ल पटेल का एलान- सुनील तटकरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया; बोले- हम शिंदे सरकार के साथ

महाराष्ट्र में जारी उठापटक (Unrest continues in Maharashtra) के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) पर अधिकार की लड़ाई तेज हो गई है। एक तरफ शरद पवार ने अजित के साथियों पर कार्रवाई करनी शुरू की ताे दूसरी तरफ अजित ने पुराने पुराधाओं को पद से हटा दिया। इसकी शुरुआत तब हुई, जब शरद पवार ने सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाल दिया। इसके चंद मिनटों के बाद ही अजित गुट ने जयंत पाटिल को राकांपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया और सनील तटकरे को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। दरअसल, शरद पवार की कार्रवाई के बाद अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एलान किया कि सुनील तटकरे पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। वे जयंत पाटिल की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। पाटिल को पद से हटाए जाने की जानकारी दे दी गई है। विधानसभा स्पीकर को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है। प्रफुल्ल पटेल ने यह भी एलान किया कि अनिल भाईदास पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा में राकांपा के मुख्य सचेतक बने रहेंगे।

 

10. नौकरी के बदले जमीन घोटाले में मुश्किल में लालू परिवार, CBI ने दाखिल की चार्जशीट

नौकरी के बदले जमीन घोटाले (land scam for job) में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मामले में राजद प्रमुख और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) और पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) पहले से ही जांच का सामना कर रहे हैं. अब CBI ने तीनों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आरोप पत्र दाखिल किया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई की ओर चार्जशीट दायर की गई है. हालांकि सीबीआई की ओर से दायर किए गए इस आरोपपत्र पर सुनवाई की अभी कोई तारीख नहीं दी गई है. लेकिन, ये मामला पहले से ही 12 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है.

Share:

LG ने केजरीवाल सरकार के 400 कर्मियों को नौकरी से निकाला

Mon Jul 3 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor of Delhi VK Saxena) ने तत्काल प्रभाव से 400 लोगों की सेवाएं समाप्त कर दी है. ये लोग दिल्ली सरकार (Delhi Government) से जुड़े विभिन्न विभागों, कॉरपोरेशन, बोर्ड और पीएसयू में नियुक्त थे. बयान में कहा गया है कि इन लोगों की तैनाती में पारदर्शिता का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved