1. केरल में महिला पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी करने पर पूर्व जज के खिलाफ केस, पोस्ट का हुआ काफी विरोध
केरल (Kerala) में सोशल मीडिया पोस्ट (social media post) में एक महिला टीवी पत्रकार (female tv journalist) पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक पूर्व न्यायाधीश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूर्व उप-न्यायाधीश एस सुदीप ने हाल ही में फेसबुक पोस्ट के जरिये महिला पत्रकार के साप्ताहिक टीवी शो की आलोचना करते हुए कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मलयालम भाषा में लिखे पोस्ट का व्यापक स्तर पर विरोध हुआ। पुलिस ने बताया कि आईपीसी की यौन संबंधी टिप्पणी से जुड़ी धारा और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को अगले सप्ताह जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने नए राष्ट्रीय उपाध्यक्षों और महामंत्रियों (New National Vice Presidents and General Ministers) के नाम का एलान कर दिया है। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और सौदान सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय, अरुण सिंह और तरुण चुग को महामंत्री बनाया गया है।
3. अब विदेशी शेयर बाजारों में भारतीय कंपनियों की सीधे होगी लिस्टिंग, वित्त मंत्री ने की घोषणा
भारतीय कंपनियां (Indian companies) अब विदेशी शेयर बाजारों (foreign stock exchanges) के साथ ही अहमदाबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) पर सीधे लिस्टिंग हो सकेंगी। सरकार ने इस संबंध में कोविड राहत पैकेज के तहत घोषणा की थी, लेकिन इस संबंध में नियमों को अभी अधिसूचित किया जाना है। इसके जरिए घरेलू कंपनियों को विदेश में अलग-अलग शेयर बाजारों पर अपने शेयरों को लिस्टिंग करके फंड जुटाने में मदद मिलेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा-घरेलू कंपनियां अब विदेश में सिक्योरिटीज को प्रत्यक्ष रूप से सूचीबद्ध कर सकती हैं। सरकार ने IFSC एक्सचेंज पर सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध कंपनियों की डायरेक्ट लिस्टिंग को मंजूरी देने का भी फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा कदम है और इससे भारतीय कंपनियों को बेहतर वैल्युएशन की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही वैश्विक पूंजी तक पहुंच मिलेगी।
4. Manipur: सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी, दो जवानों सहित 3 घायल
मणिपुर (Manipur Violence) के नोनी जिले (Noney District) में शुक्रवार को सुरक्षा बलों (Security forces) ने दो आतंकियों (killed two terrorists) को मार गिराया। मुठभेड़ (Encounter) में सेना के दो जवानों के साथ ही एक नागरिक भी घायल हुआ है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने तीन लोगों को अगवा भी किया है। घटना खोंगांग पुलिस थाना क्षेत्र के रेंगपांग की है। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-इसाक मुइवाह (एनएससीएन-आईएम) के सशस्त्र समूह ने गांव पर धावा बोला और तीन लोगों को अपहरण कर ले गए। आतंकियों को सुरक्षा बलों ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आंतकी मारे गए। हालांकि इस बीच बचे हुए आतंकी ग्रामीणों को अगवा करने में सफल रहे। मुठभेड़ के दौरान दो सैनिक और एक ग्रामीण घायल हो गए, जिन्हें नुंगबा के प्राथमिक उपचार केंद्र भेजा गया, जहां से उन्हें इंफाल रेफर कर दिया गया है। अगवा किए गए लोगों को आतंकियों से मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बलों ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू कर दिया है।
5. कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पार्टी के केन्द्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की। नड्डा की टीम में इंदौर से भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (Senior BJP leader Kailash Vijayvargiya) को एक बार फिर जगह दी गई है। विजयवर्गीय को लगातार चौथी बार राष्ट्रीय महासचिव (National secretary General) (महामंत्री) बनाया गया है। टीम नड्डा में जगह बनाने वालों में मप्र से दूसरा नाम सौदान सिंह का है। उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और वर्तमान विधायक रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय और लता उसेंडी, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधायक वसुंधरा राजे, झारखंड से रघुवर दास, मध्य प्रदेश से सौदान सिंह, उत्तर प्रदेश से सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सांसद रेखा वर्मा और विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर, ओडिशा से बैजयंत पांडा, तेलंगाना से डीके अरुणा, नगालैंड से एम चौबा एओ और केरल से अब्दुल्ला कुट्टी.
6. वर्ल्ड कप से पहले 19 मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल
भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के लिए सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं। इस मेगा इवेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक किया जाना है। इससे पहले टीम इंडिया कई सीरीज में हिस्सा लेगी। इस वक्त भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां वे दो टेस्ट मैच के बाद अब वनडे सीरीज खेल रहे हैं। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। टी20 सीरीज में टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। आपको बता दें कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई अभी से ही टीम को तैयार करने में लगी हुई है। वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप काफी अलग होने जा रहा है। इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इसके लिए 15 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। हाला ही में आई ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 4 जुन से 30 जुन तक किया जा सकता है। इससे पहले टीम इंडिया अपनी तैयारी पूरी करना चाहेगी। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप से पहले कुल 19 टी20 मुकाबले खेलेगी। जिसमें उन्हें घर पर और विदेशों में कई टी20 सीरीज खेलने हैं। आइए इस वर्ल्ड कप से पहले एक नजर टीम इंडिया के टी20 मैचों के शेड्यूल पर डालें।
7. केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा में चूक, बाल-बाल बचे
केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammed Khan) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक देर रात नोएडा से दिल्ली आते समय उनके काफिले में एक शख्स स्कॉर्पियो लेकर घुस गया। शख्स ने अपने स्कॉर्पियो से आरिफ मोहम्मद खान की गाड़ी में टक्कर में मारने की कोशिश की। हालांकि इस घटना में आरिफ मोहम्मद खान बाल-बाल बच गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक केरल के गवर्नर नोएडा सेक्टर-77 में एक निजी प्रोग्राम में आए थे। उनके काफिले की गाड़ी में अचानक एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो घुस गई। स्कॉर्पियों ने आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा में लगी गाड़ी में टक्कर मार दी। बताया जाता है कि यह घटना नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और काफिले में घुसी स्कॉर्पियो कार को भी बरामद कर लिया है। नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति वशिष्ठ ने बताया कि दोनों आरोपी शराब के नशे में थे।
8. श्रीनगर में 34 साल बाद निकला बिना प्रतिबंध के मुहर्रम का जुलूस, LG मनोज सिन्हा भी हुए शामिल
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त (Article 370 repealed in Jammu and Kashmir) किए जाने के बाद काफी बदलाव हो रहे हैं। घाटी इस समय केंद्र शासित प्रदेश है और इस समय उपराज्यपाल का शासन के तहत कामकाज हो रहा है। घाटी में इस समय पवित्र अमरनाथ यात्रा भी चल रही है और इसी बीच मुस्लिमों का मुहर्रम महीना भी चल रहा है, जिसे शहादत का महीना कहा जाता है। इस बीच श्रीनगर में गुरुवार (27 जुलाई) को 8वीं और शनिवार 29 जुलाई को 10वीं मुहर्रम का जुलुस निकाला गया। यह जुलूस श्रीनगर में 34 साल बाद निकाला गया। दरअसल घाटी में 1989 के बाद बिगड़े हालातों की वजह से इस जुलूस को निकालने की इजाजत नहीं मिलती थी, लेकिन इस बार एलजी मनोज सिन्हा ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इसे निकालने की अनुमति दी। इसके साथ ही वह खुद भी इस जुलूस में शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने शिया शोक मनाने वालों से मुलाकात की। इस दौरान एलजी ने कहा, “हजरत इमाम हुसैन (एएस) और कर्बला के शहीदों के बलिदान और शिया समुदाय की भावना का सम्मान करती है।”
9. मध्यप्रदेश को फिर मिला टाइगर स्टेट का दर्जा, जारी हुए आंकड़े
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का टाइगर स्टेड का दर्जा बरकरार (Tiger State status intact) रहेगा, क्योंकि देश के सबसे ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश में हैं। राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority) की तरफ से अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (international tiger day) के मौके पर राज्यों के हिसाब से बाघों की गणना की गई थी, जिसमें सबसे ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश पाए गए हैं। मध्य प्रदेश में 785 बाघ पाए गए हैं। इससे पहले जब बाघों की गिनती हुई थी तब बाघों की संख्या 526 थी। यानि एक साल में मध्यप्रदेश में 259 बाघ बढ़े हैं। यानि प्रदेश में बाघों की संख्या में बड़ा उछाल आया है। इनमें भी सबसे ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ और कान्हा नेशनल पार्क में हैं। मध्य प्रदेश का टाइगर स्टेट का दर्जा बरकरार रखने पर सीएम शिवराज ने भी खुशी जताई है। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारे प्रदेशवासियों के सहयोग और वन विभाग के अथक प्रयासों के फलस्वरूप, चार वर्षों में हमारे प्रदेश में जंगल के राजा बाघों की संख्या 526 से बढ़कर 785 हो गई है।
10. पाकिस्तान के बड़े बिजनेसमैन ने अंजू को घर बैठे सैलरी देने का किया ऐलान, गिफ्ट किया प्लॉट
पाकिस्तान (Pakistan) के एक बिजनेसमैन (Businessman) ने अंजू (Anju) से फातिमा (Fatima) बनी भारतीय महिला को प्लॉट (भूखंड) भेंट किया है. साथ ही मदद के तौर पर एक चेक भी सौंपा है. हालांकि, चेक में कितने पाकिस्तानी रुपए अंकित हैं, इसका जिक्र नहीं है. राजधानी इस्लामाबाद (islamabad) से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में नसरुल्ला के घर तोहफा लेकर पहुंचे बिजनेसमैन ने अंजू उर्फ फातिमा को अपनी कंपनी में भी नौकरी देने का वादा किया है. पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने कहा कि दूसरे मुल्क से आई महिला ने इस्लाम को अपनाया है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उसको किसी भी तरह की दिक्कत न हो. पाकिस्तान में कोई कमी महसूस न हो. बिजनेमैन अब्बासी ने बताया कि उनकी पाक सिटी कंपनी रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करती है. हमारे बोर्ड मेंबर्स ने तय किया कि अंजू उर्फ फातिमा को शहर में 10 मरला (272.251 वर्ग फीट) साइज का प्लॉट घर के लिए दिया जाए. इसके साथ ही पाकिस्तान में भारतीय महिला के दस्तावेजों की कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही उसे पाक स्टार ग्रुप नौकरी भी देगा और साथ ही घर बैठे सैलरी देगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved