• img-fluid

    24 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

  • July 24, 2023

    1. कोविड-19 से भी घातक वैश्विक महामारी फैलने का खतरा, जानिए वैज्ञानिकों का बड़ा दावा

    हार्वर्ड लॉ स्कूल और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट (Report) में जोखिम के कई बिंदुओं पर भी बात की गई है, जिसमें जानवरों (animals) का आयात-निर्यात भी शामिल है। इस दौरान लाखों (millions) जानवर एक-दूसरे और उनके संचालकों (Operators) के संपर्क में आते हैं। इस कारण जंगली Wild जानवरों से कोई भई संक्रमण (Infection) आसानी से इन्सानों (human beings )में आ सकता है। चीन के वुहान के बाद अब अमेरिका के मीट बाजार से कोविड-19 से भी घातक वैश्विक महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। हार्वर्ड वैज्ञानिकों ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन्सान, जानवरों और जंगली जानवर के आपसी संपर्क के कारण इसका खतरा बढ़ेगा। ये रिपोर्ट हार्वर्ड लॉ स्कूल और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी ने जारी की है। हार्वर्ड लॉ स्कूल और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट में कहा गया कि कई अमेरिकी अकसर सोचते हैं कि उनके देश में ऐसा नहीं हो सकता है, लेकिन इस देश में नियम इतने कमजोर हैं कि कोई एक वायरस या दूसरी कोई संक्रामक बीमारी आसानी से अमेरिका में जानवरों से लोगों तक पहुंच सकती है। यही बीमारी महामारी में तब्दील हो सकती है। रिपोर्ट तैयार करने वाली टीम के सदस्य एन लिंडर ने कहा कि वास्तव में सुरक्षा की यह झूठी भावना और निराधार विश्वास है कि जेनेटिक रोग कुछ ऐसा है जो बाकी जगहों पर है और अमेरिका में नहीं हो सकता।

     

    2. पुतिन के गढ़ में यूक्रेन ने किया हमला, मॉस्को में 2 इमारतों पर ड्रोन से अटैक

    रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जारी तनातनी और तेज होती दिख रही है. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन (Moscow Mayor Sergei Sobyanin) ने सोमवार (24 जुलाई) को दावा किया कि रात में मास्को में यूक्रेन की तरफ से ड्रोन से हमला किया गया. उन्होंने दो गैर-आवासीय इमारतों को निशाना बनाया. आज सुबह करीब 4 बजे दो गैर-आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमले की सूचना मिली. हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। रूसी खबर एजेंसी TASS के अनुसार एक ड्रोन रूस के रक्षा मंत्रालय के करीब कोम्सोमोल्स्की प्रॉस्पेक्ट में गिरा, जबकि दूसरा मुख्य रिंग रोड के पास लिकचेवा स्ट्रीट पर एक बिजनेस सेंटर पर गिरा. इसके बाद रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी किया और कहा कि उसने दो यूक्रेनी ड्रोनों को नाकाम कर दिया. रूस सरकार ने इस हमले को एक आतंकवादी कृत्य ठहराया. ये ड्रोन हमला यूक्रेन ने ओडेसा के काला सागर बंदरगाह पर रूसी मिसाइल हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए किया है. IRA नेता नोवोस्ती ने बिजनेस सेंटर का एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें बहुमंजिला इमारत के सबसे ऊपर पर साफ तौर पर धमाका होते दिखाई दे रहा है. ड्रोन हमले के बाद अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर इमारत के आसपास की सड़क को सील कर दिया है.

     

    3. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने लिया इतना बड़ा फैसला, वचन पत्र में इन वर्गों पर सबसे ज्यादा फोकस

    मध्य प्रदेश (MP) में पहली बार कांग्रेस 6 हिस्सो में अपना वचन पत्र जारी करने वाली है. इसमें कर्मचारी, युवा, महिला, किसान सहित एससी-एसटी (SC-ST) और OBC वर्ग पर विशेष फोकस होगा. इसके अलावा इस बार कांग्रेस घोषणा पत्र में किए हुए वादों को पूरा करने के लिए कांग्रेस कमेटी बनाने का भी वचन देगी. कांग्रेस ने इस बार प्रदेश की करीब आधी आबादी को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. कांग्रेस ने महिलओं को प्रदेश में सरकार बनते ही नारी सम्मान योजना के तहत हर महीने 1500 रुपए देने का वादा किया है. BJP की ओर से प्रदेश की महिलाओं को हर महीने लाडली बहना योजना के तहत 1000 रुपए दिए जा रहे हैं.

     


     

    4. तीन साल में 1073 करोड़, केजरीवाल सरकार के विज्ञापन का खर्च देख भड़के जस्टिस, सिंघवी को दे डाली चेतावनी

    दिल्ली सरकार (Delhi Government) के विज्ञापन का खर्च देखकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) भी हैरत में था। सरकार ने पिछले तीन सालों के दौरान विज्ञापन में 1073 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। ये खुलासा दिल्ली सरकार के उस हलफनामे में हुआ जो उसने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया था। हलफनामे को देखकर जस्टिस बिफर गए। उन्होंने सरकार की तरफ से पेश सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी को सीधी चेतावनी दे डाली। सुप्रीम कोर्ट दरअसल RRTS (रीजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम) से जुड़े मामले की सुनवाई कर रहा था। दिल्ली सरकार पर पिछली सुनवाई में आरोप लगाया गया था कि वो इस प्रोजेक्ट के लिए पैसे जारी नहीं कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से एक रिपोर्ट तलब की थी, जिसमें पिछले तीन सालों में विज्ञापनों पर किए गए खर्च का ब्योरा मंगवाया गया था। आज ये रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई तो डबल बेंच बिफर गई।

     

    5. मोदी सरकार ने नौकरीपेशा लोगों को दिया बड़ा तोहफा, PF पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान

    केंद्र सरकार (Central government) ने ईपीएफ खाताधारकों को बड़ा तोहफा (Big gift to EPF account holders) दिया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए PF खाते के ब्याज दर में वृद्धि की है। ईपीएफओ ने 0.5 फ़ीसदी ब्याज दर की वृद्धि की है। पहले पीएफ खाते के लिए ब्याज दर 8.10 फीसदी था, जो अब बढ़कर 8.15 फीसदी हो गया है।

     

    6. चीन की स्कूल में बड़ा हादसा, छत ढहने से 10 लोगों की मौत; 5 की हालत गंभीर

    चीन के पूर्वोत्तर शहर किकिहार में एक स्कूल जिम की छत के गिरन से 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के वक्त मिडिल स्कूल मं 19 लोग मौजूद थे। स्थानीय खोज और बचाव केंद्र के मुताबिक इस दुर्घटना के वक्त घटनास्थल से बच निकलने में 4 लोग सफल हो गए जबकि अन्य 15 लोग अंदर ही फंस गए थे। मलबे में फंसे लोगों को निकाल लिया गया है लेकिन इसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 5 लोगों का अस्पताल में अब भी इलाज जारी है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के पड़ोस में एक और मकान का कंस्ट्रक्शन हो रहा था। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि इमारत के निर्माण कार्य के दौरान स्कूल के जिम की छत पर फ्लाईट नाम की एक सामग्री रखी गई थी जो निर्माण कार्य में इस्तेमाल होना था। इसी कारण यह हादसा देखने को मिला है। जांच के मुताबिक छत्त पर रखे गए फ्लाईट नाम के सामान का वजन ज्यादा था। इस कारण स्कूल की छत पर ज्यादा भार बढ़ जाने के कारण छत ढह गई।

     


     

    7. इसरो का नया मिशन! इस दिन छह उपग्रहों के साथ PSLV-C56 को भेजा जाएगा स्पेस

    चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के सफल लान्च के बाद इसरो अब नया मिशन लॉन्च (new mission launch) करने जा रहा है। इंडियन स्पेस रिसर्च सेंटर (ISRO) अब अपने अगले मिशन की तैयारी जुट गया है और वो जल्द ही अपने मिशन को अंजाम देने वाला है। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक, 30 जुलाई को 6 सह-यात्री सेटेलाइट के साथ PSLV-C56 मिशन लॉन्च करेंगी। न्यूज एंजेंसी के मुताबिक, इसरो ने कहा कि 6 सह-यात्री उपग्रहों के साथ PSLV-C56 को 30 जुलाई को सुबह 06.30 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा। इसरो के मुताबिक, PSLV-C56 को अप्रैल 2023 में लॉन्च किए गए सफल PSLV-C55 मिशन के समान, इसके कोर-अलोन मोड में कॉन्फ़िगर किया गया है। इस 360 किलोग्राम के सैटलाइट DS-SAR को 5 डिग्री झुकाव और 535 किमी की ऊंचाई पर निकट-भूमध्यरेखीय कक्षा (NEO) में लॉन्च किया जाएगा।

     

    8. मणिपुर मुद्दे पर चर्चा तो कीजिए, मैं बिल्कुल तैयार हूं- विपक्ष को गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक

    लोकसभा में मणिपुर मुद्दे (Manipur issue in Lok Sabha) पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने विपक्ष को दो टूक जवाब दिया है और कहा है कि मैं तो इस मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। यह महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले। बता दें कि सदन में मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा था कि इस मुद्दे पर हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं तो वहीं राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम भी मणिपुर को लेकर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर अपनी बात रखनी चाहिए। अगर 140 लोगों करोड़ का नेता बाहर प्रेस से बात करता है और 140 करोड़ जनता के प्रतिनिधि अंदर बैठे हैं, तो आप (प्रधानमंत्री) पहले अंदर अपना बयान दीजिए. उसके बाद हम एक निर्णय लेंगे।

     


     

    9. MP कांग्रेस का बड़ा एक्शन, वरिष्ठ नेता को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, जानिए वजह

    मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होना है, और इस बीच खंडवा के पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहन ढाकसे (Mohan Dhakse) को पार्टी ने 6 वर्ष के लिए निष्कासित (Expelled) कर दिया. ढाकसे ने पिछले दिनों खंडवा में मीटिंग के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय दत्त के सामने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी और आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट बेचने के आरोप लगाए थे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्हें शो कॉज नोटिस दिया था. कांग्रेस कमेटी उनके उत्तर से संतुष्ट नहीं हुई और मोहन ढाकसे को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनके इस कृत्य को अनुशासनहीनता माना है.

     

    10. मेघालय में जमकर बवाल, CM ऑफिस में घुसी भीड़, 5 घायल

    मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा (Chief Minister Conrad Sangma) के कार्यालय पर सोमवार को भीड़ ने हमला कर दिया. इस घटना में पांच सुरक्षाकर्मी (five security personnel) घायल हो गए. हालांकि सीएम संगमा सुरक्षित (CM Sangma safe) हैं. वह अभी भी तुरा में अपने कार्यालय के अंदर हैं, क्योंकि सैकड़ों लोगों ने परिसर को घेर लिया है. गारो हिल्स स्थित नागरिक समाज समूह तुरा में विंटर कैपिटल की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं. समस्या सोमवार शाम को तब और बढ़ गई, जब सैकड़ों लोग मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर जमा हो गए और पथराव करने लगे. हमले में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. उन्हें सीएम संगमा के कार्यालय के अंदर लाया गया. तस्वीरों में घायल सुरक्षाकर्मी फर्श पर पड़े हुए हैं, जबकि कॉनराड संगमा उनकी देखभाल कर रहे हैं. हालांकि संगमा सुरक्षित हैं, लेकिन वह कार्यालय से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने रास्ता बंद कर दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण है.

    Share:

    स्क्रेप व्यापार पर प्रारंभिक समय से ई-ईनवाईस की अनिवार्यता हो

    Mon Jul 24 , 2023
    वाणिज्यिक कर विभाग से मेटल इंडस्ट्रीज की जीएसटी संबंधित समस्याओं पर चर्चा* इंदौर (Indore)। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के सचिव एवं जीएसटी की जीआरसी कमेटी के सदस्य तरूण व्यास एवं मेटल उद्योगों से जुड़े प्रतिनिधियों को वाणिज्यिक कर विभाग के उपायुक्त संभाग-1 ए. एस. निनामा ने आमंत्रित कर मेटल उद्योग की जीएसटी संबंधित समस्याओं पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved