• img-fluid

    2 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

  • July 02, 2023

    1. Twitter: मस्क ने किया नई पाबंदियों का ऐलान, रोज 600 ट्वीट पढ़ सकेंगे अनवेरिफाइड A/C यूजर्स

    ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट्स को लेकर नई पाबंदियों का ऐलान (new restrictions announced) किया है। मस्क ने शनिवार रात ट्वीट करके बताया कि अब नॉन वेरिफाइड अकाउंट्स (non verified accounts) वाले एक दिन में महज 600 ट्वीट्स ही पढ़ सकेंगे। इसके अलावा ट्विटर पर ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट्स (blue tick verified accounts) हर रोज 6,000 पोस्ट पढ़ सकते हैं। साथ ही ऐसे ट्विटर अकाउंट जो नए अनवेरिफाइड हैं वो प्रतिदिन केवल 300 ट्वीट्स ही रीड कर पाएंगे। हालांकि, यह लिमिट कुछ ही समय के लिए लगाई गई है। मस्क ने बताया, ‘डेटा स्कैपिंग और सिस्टम हेरफेर के मामलों को एड्रेस करने के लिए ये अस्थायी सीमाएं लागू की गई हैं।’

     

    2. समान नागरिक संहिता के समर्थन में आई BSP, मायावती का बड़ा बयान

    यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) को लेकर इस समय पूरे देश में चर्चा हो रही है. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद से ही सियासत भी गरमाई हुई है. भारतीय जनता पार्टी खुलकर पूरे जोर के साथ देश में यूसीसी लाने की बात कर रही है तो विपक्षी दल भी अपने-अपने अंदाज में अपनी राय रख रहे हैं. इस बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी इस कानून का विरोध नहीं करती है. यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने इस बयान से यूसीसी को समर्थन दे दिया है. हालांकि, उन्होंने इसके साथ ही भाजपा को कुछ नसीहत भी दी है. मायावती ने कहा है कि हमारी पार्टी UCC का विरोध नहीं करती है लेकिन इनको (केंद्र सरकार) सोचना चाहिए कि हमारा देश सर्वधर्म सम्भाव वाला है, इसलिए यहां सबको साथ लेकर चलना है. उनका कहना है कि यूसीसी से देश एकजुट होगा लेकिन इसको जबरन नहीं बल्कि सबकी सहमति से लागू किया जाना चाहिए. इस मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं.

     

    3. लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा में बड़े फेरबदल की संभावना, जेपी नड्डा ने की अहम बैठक

    अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) तैयारियों में जुट गई है। संगठन से लेकर सरकार तक चल रहे समीक्षाओं के दौर के बाद भावी बदलावों को लेकर पार्टी पर दबाब बढ़ने लगा है। यह बदलाव केंद्र से लेकर राज्यों तक संभावित है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की हार के बाद पार्टी सतर्क है और वह जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार दिख रही है। शनिवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने विभिन्न मोर्चो की संयुक्त बैठक और पार्टी महासचिवों के साथ बैठक में महा जनसंपर्क अभियान की समीक्षा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाने का भाजपा का महीने भर का महा जनसंपर्क अभियान पूरा हो गया है। अब पार्टी इस अभियान की समीक्षा कर रही है। पार्टी नें केंद्रीय स्तर पर कई दौर का मंथन भी किया है, जिसमें उसने महसूस किया है कि लोकसभा चुनावों की तैयारियों को गति देने और रणनीतिक लिहाज से कुछ परिवर्तन करना जरूरी है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही संगठनात्मक बदलाव किए जा सकते हैं।

     


     

    4. मुख्तार अंसारी के वकीलों पर खर्च हुए थे 55 लाख, अब अमरिंदर सिंह और जेल मंत्री से वसूलेगी पंजाब सरकार

    पंजाब सरकार (Government of Punjab) की भगवंत मान सरकार ने माफिया मुख्तार अंसारी को वकील देने के मामले में बड़ा फैसला लिया है. मुख्तार अंसारी के वकीलों की फीस के 55 लाख रुपये पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह और पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा से वसूले जाएंगे. भुगतान न करने की स्थित में उनकी पेंशन से पैसा काटा जाएगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज रविवार, 1 जुलाई को कहा कि अंसारी को पंजाब जेल में रखने पर हुए 55 लाख रुपये का भुगतान राज्य सरकार नहीं करेगी. यह पैसा पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा से वसूला जाएगा. मान ने आगे कहा कि यदि वे दोनों पैसे का भुगतान करने में विफल रहते हैं, तो उनकी पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाएं रद्द करके इसकी वसूली की जाएगी.

     

    5. राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू, अजित पवार ने ली डिप्टी CM पद की शपथ

    एनसीपी नेता अजित पवार (NCP leader Ajit Pawar) ने शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही छगन भुजबल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. अजित पवार और छगन भुजबल के बाद दिलीप वलसे पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वह महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री रह चुके हैं. उन्हें शरद पवार का करीबी माना जाता है. एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने भी मंत्री पद की शपथ ली. उनके बाद महिला विधायक अदिति तटकरे ने शपथ ग्रहण की.

     

    6. NCP का चुनाव चिन्ह और नाम हमारा ही रहेगा, डिप्टी सीएम बनने के बाद अजित पवार का बड़ा बयान

    एनडीए सरकार (NDA government) में शामिल होने के बाद अजित पवार ने कहा कि यह फैसला हम सबने मिलकर लिया है। उन्होंने कहा कि आज हमने शपथ ली है लेकिन आने वाली दिनों में मंत्रीमंडल का और भी विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि हमने सरकार को देने की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर की थी। उन्होंने कहा कि पार्टी का नाम और निशान हमारा है और रहेगा। अजित पवार ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। देश का नाम विश्वस्तर पर ऊंचा हो रहा है और इसीलिए हमने महाराष्ट्र की NDA सरकार को अपना समर्थन दिया है। अजित पवार ने कहा कि बीते 24 वर्षों से मैंने शरद पवार के नेतृत्व में पार्टी को बनाने और बड़ा करने के लिए काम किया। अब पार्टी में नए लोगों और चेहरों को मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम स्थानीय से लेकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर ही लड़ेंगे। अजित पवार ने कहा कि हाल-फिलहाल में विपक्षी पार्टियों की कई बैठकें हुईं, लेकिन उनसे कोई समाधान नहीं निकल रहा था।

     


     

    7. ‘पहले भी देखी ऐसी बगावत, मैं फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा’- शरद पवार

    शरद पवार (Sharad Pawar) ने पुणे में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि पहले भी ऐसी बगावत हो चुकी है. लेकिन मैं फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया था कि महाराष्ट्र के मुख्य सहकारी बैंक में भारी भ्रष्टाचार है. आज एनसीपी नेता जो बीजेपी सरकार में शामिल हुए हैं, बताते हैं कि भ्रष्टाचार साफ हो गया है और मैं इसके लिए पीएम को धन्यवाद देता हूं. अगले कुछ दिनों में लोगों को पता चल जाएगा कि इन एनसीपी नेताओं ने हाथ क्यों मिलाया है. जो लोग शामिल हुए हैं उन्होंने मुझसे संपर्क किया है और कहा है कि उन्हें बीजेपी ने आमंत्रित किया है. लेकिन उन्होंने कहा कि उनका रुख अलग है.

     

    8. ‘वैगनर के 21000 सैनिकों को यूक्रेन ने मार गिराया’, वोलोदिमीर जेलेंस्की का दावा

    रूस की प्राइवेट सेना वैगनर (Russia’s Private Army Wagner) द्वारा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर विद्रोही रुख अपनाए जाने कुछ दिन बाद यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि युद्धग्रस्त देश ने वैगनर के कम से कम 21 हजार भाड़े के सैनिकों को मार गिराया है और 80 हजार सैनिक घायल हुए हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, एक स्पेनिश मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए जेलेंस्की ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में प्राइवेट आर्मी को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि वैगनर में शामिल ज्यादातर भाड़े के सैनिक आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं और उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। जेलेंस्की ने कहा कि वे रूस द्वारा प्रेरित कर्मचारी थे।

     


     

    9. NATO Plus में शामिल होगा भारत? जानें इससे किसे फायदा और किसे नुकसान?

    चीन की बढ़ती आक्रामकता को देखते हुए अमेरिका समेत कई पश्चिमी देश भारत को नाटो प्लस में शामिल करना चाहते हैं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पर बनी अमेरिकी कांग्रेस की एक सेलेक्ट कमिटी की हाल में ही जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को शामिल करने के लिए नाटो प्लस व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए। अमेरिका चाहता है कि भारत पश्चिमी देशों की सैन्य शक्ति वाले गठबंधन नाटो प्लस का हिस्सा बने। चीन का मुकाबला करने और ताइवान के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नाटो प्लस में भारत को शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या नाटो में शामिल होने से भारत को फायदा होगा या वास्तव में पश्चिमी देश इसे अपने लाभ के लिए करना चाहते हैं। नाटो या उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन 31 देशों का एक सैन्य गठबंधन है। इसमें मुख्य रू से अमेरिका और कुछ यूरोपीय देश शामिल हैं। वहीं, नाटो प्लस में अमेरिका के सहयोगी माने जाने वाले पांच और सदस्य देश शामिल हैं। ये देश आधिकारिक तौर पर नाटो के सदस्य नहीं हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर हथियार, इंटेलीजेंट और दूसरे तरीकों से मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड और इजराइल का नाम शामिल है। अब अमेरिका भारत को इस बड़े समूह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित कर रहा है जो चीन और रूस जैसे अपने धुर विरोधियों के खिलाफ एक साथ खड़ा है।

     

    10. SBI ने लॉन्च किया नया YONO ऐप, अब मिलेंगे ये फायदे

    भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर बदलाव करता रहता है. रविवार को SBI ने YONO ऐप में बदलाव (YONO App Changes) किया है. ऐप में बदलाव के बाद लोग YONO से डायरेक्ट पेमेंट (direct payment) कर सकेंगे. बैंक ने इसके UPI पेमेंट मोड (UPI payment mode) में कई फीचर जोड़े हैं. जिससे कहीं भी पैसा भेजना अब और भी आसान हो गया है. बता दें बैंक ने YONO के UPI मोड में अब स्कैन एंड पे और पे तो कॉन्टेक्ट्स जैसे कई फीचर शामिल किए हैं. इससे ग्राहक अब बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप में गए एक ही जगह से पैसे भेज और पा सकता है. SBI ने YONO ऐप की शुरुआत साल 2017 में की थी. जिसके बाद से इसके ग्राहक बढ़ते चलते गए. बैंक के मुताबिक, अब तक देश करोड़ लोग SBI की YONO ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब ऐप के पेमेंट मोड में बदलाव करने से 6 करोड़ लोगों को फायदा होगा. वहीं, बैंक ने बताया कि पिछले साल करीब 78.60 लाख लोगों ने YONO ऐप के जरिये डिजिटली सेविंग अकाउंट खोले हैं.

    Share:

    रीवा: थाना प्रभारी के द्वारा 24 घंटे के अन्दर 19 नग मोबाइल एवं 33000 हजार रुपए किए गए बरामद

    Sun Jul 2 , 2023
    थाना हनुमना पुलिस टीम द्वारा ज़िला रीवा के सभी थाना क्षेत्रो चोरी किए गए कुल 19 नग मोबाइल शातिर आरोपियो से किए गए बरामद वही दुसरे अपराध कायमी के 24 घंटे के अंदर चोरी किए गए मोबाइल बरामद- रीवा, शिवम् पाठक। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved