• img-fluid

    8 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

  • January 08, 2024

    1. अंबानी फिर बने एशिया सबसे बड़े रईस, अडानी से छीना ताज

    अंबानी (Ambani)ने एक बार फिर अपना खोया हुआ रुतबा (Status)हासिल कर लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Chairman Mukesh Ambani)एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। तीन दिन पहले ही यह रुतबा उनसे गौतम अडानी ने छीन लिया था। दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी 94.5 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 14वें स्थान पर हैं, जबकि अंबानी 12वें स्थान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 97.5 अरब डॉलर है। साल 2024 की शुरुआत अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए धमाकेदार रही। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक इस साल अडानी की संपत्ति 13.3 अरब डॉलर तक बढ़ने के बाद शुक्रवार को 3 अरब डॉलर से अधिक कम होकर 94.50 अरब डॉलर रह गई। इसका फायदा अंबानी को मिला और उन्होंने अडानी से अपना एशिया और इंडिया के सबसे रईस व्यक्ति का ताज वापस ले लिया।

    2. मोदी सरकार ने बेचा रिकॉर्ड 12 टन सोना, गोल्ड बॉन्ड के लिए टूट पड़े निवेशक

    मोदी सरकार (Modi government)का सस्ता सोना यानी सॉवरने गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond)की इस बार रिकॉर्ड बिक्री (record sales)हुई है। इसमें इन्वेस्टमेंट (investment)को लेकर आम लोगों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सॉवरने गोल्ड बॉन्ड की जारी तीसरी सीरीज में निवेशकों ने रिकॉर्ड खरीदारी की है। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, इस सीरीज में 1 करोड़ 21 लाख 06 हजार 807 ग्राम (12.11 टन सोने के बराबर) की खरीदारी की गई, जो किसी भी सीरीज में सर्वाधिक है। यह सीरीज 18 से 22 दिसंबर 2023 के बीच जारी हुई थी, जो 66वां सॉवरने गोल्ड बॉन्ड था। इसका मूल्य 6,199 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया था।

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन दिवसीय बैठक का दौर जारी है. आज कांग्रेस की अंतिम बैठक है. इस बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह मौजूद रहेंगे तो अब इसी कड़ी में बीजेपी ने भी भोपाल (Bhopal) में बड़ी बैठक बुलाई है. लोकसभा चुनाव की मैदानी तैयारियों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन (national organization) महामंत्री बीएल संतोष ने 11 जनवरी को सत्ता-संगठन (power organization) की बैठक आयोजित की है. इस बैठक में सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. आयोजित बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी तो वहीं बड़े नेताओं को जवाबदारी सौंपी जाएगी. इसके अतिरिक्त बैठक में बीजेपी के 163 विधायक व हारी हुई सीट के प्रत्याशियों को भी चुनावी ड्यूटी सौंपी जाएगी. बीजेपी का लक्ष्य है कि हर बूथ पर 51 फीसदी वोट शेयर सुनिश्चित करने पर प्लानिंग की जाएगी.


    4. PM मोदी की विजिट के बाद लक्षद्वीप में टूरिस्ट की आई बाढ़, जानें कितना बढ़ा व्यापार

    मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की हालिया लक्षद्वीप (Lakshadweep) यात्रा से सुंदर द्वीपों में पर्यटन को बढ़ावा मिला है. ऑनलाइन ट्रैवल (online travel) कंपनी ने बताया है कि केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) के लिए ऑन-प्लेटफ़ॉर्म सर्च में 3,400 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है. इंडिया टुडे के अनुसार मालदीव के राजनेताओं द्वारा PM मोदी की लक्षद्वीप यात्रा का उपहास उड़ाने पर विवाद पैदा होने के बाद यह बात सामने आई है. इस बीच, इससे पहले सोमवार को, भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी EaseMyTrip ने घोषणा की कि उसने विवाद के बाद मालदीव की फ्लाइट की सभी बुकिंग रद्द कर दी है. EaseMyTrip के संस्थापक निशांत पिट्टी द्वारा सोमवार सुबह एक्स पर लिखे गए एक पोस्ट में, यह निर्णय ‘हमारे राष्ट्र के साथ एकजुटता में’ लिया गया था. निशांत पिट्टी ने X पर लिखा ‘हमारे राष्ट्र के साथ एकजुटता दिखाते हुए, EaseMyTrip ने मालदीव की सभी उड़ान बुकिंग निलंबित कर दी है.

    5. अमेरिका का 5 दशकों बाद पहला मून मिशन लॉन्च, जानें कब चंद्रमा पर उतरेगा

    बीते 50 सालों से भी अधिक समय बाद अमेरिका का स्‍पेसक्राफ्ट सोमवार तड़के रवाना हो गया है. यह बिलकुल नया रॉकेट है जिसे यूनाइटेड लॉन्च अलायंस का वल्कन सेंटौर, एस्ट्रोबोटिक के पेरेग्रीन लूनर लैंडर को लेकर अपनी पहली यात्रा के लिए फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से सुबह 2:18 बजे (0718 GMT) रवाना हुआ है. यूनाइटेड लॉन्‍च अलायंस ने एक्‍स पर बताया कि ‘यह वल्‍कन रॉकेट स्‍टेजिंग, इंग्निशन सफल रहा.’ यूनाइटेड लॉन्‍च अलायंस के रणनीतिक योजना निदेशक एरिक मोंडा ने लॉन्च को ‘स्पॉट ऑन’ बताया है. उन्होंने नासा के लाइव स्ट्रीम पर कहा, “यह बहुत अच्छा था. मैं लॉन्च देखने के लिए बाहर भागा.” दरअसल यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो पेरेग्रीन लूनर लैंडर 23 फरवरी को चंद्रमा के मध्य-अक्षांश क्षेत्र, जिसे साइनस विस्कोसिटैटिस या स्टिकनेस की खाड़ी कहा जाता है; पर उतरेगा. वहीं, एस्ट्रोबोटिक के सीईओ जॉन थॉर्नटन ने लॉन्च से पहले कहा था कि यह अपोलो के बाद पहली बार अमेरिका को चंद्रमा की सतह पर वापस लाया जाएगा. यह एक महत्वपूर्ण सम्मान है.

    6. पूर्व INLD विधायक दिलबाग सिंह को ईडी ने किया अरेस्ट, 5 दिन चली रेड में मिले थे करोड़ों रुपये

    ईडी (ED) ने कथित अवैध खनन (Illegal mining) से जुड़े मनी लांड्रिंग (money laundering) के एक मामले में हरियाणा (Hariyana) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह (DilBagh Singh) और उनके सहयोगी कुलविंदर सिंह (Kulvindar Singh) को सोमवार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। दिलबाग सिंह यमुनानगर विधानसभा सीट से इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व विधायक हैं। एजेंसी ने चार जनवरी को उनके और सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के यहां छापेमारी की थी और पांच दिनों तक चली तलाश सोमवार को समाप्त हुई। दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह को मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है और दोनों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी उनकी आगे की हिरासत के लिए अनुरोध करेगी। ईडी ने दिलबाग सिंह और उनसे जुड़े अन्य लोगों के परिसरों से कम से कम पांच ‘अवैध’ राइफल, 300 कारतूस और खोखे, 100 से अधिक शराब की बोतलें और पांच करोड़ रुपये बरामद किए हैं।


    7. बिलकिस बानो केस में SC ने गुजरात सरकार को लगाई कड़ी फटकार, कहा- सभी दोषियों को भेजें जेल

    सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार (Gujarat Government) पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए 2002 के दंगों के दौरान बिलकिस बानो से सामूहिक दुष्कर्म और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में 11 दोषियों को सजा में छूट देने के राज्य सरकार के फैसले को सोमवार को रद्द कर दिया और दोषियों को दो सप्ताह के अंदर जेल भेजने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने कहा कि सजा में छूट का गुजरात सरकार का आदेश बिना सोचे समझे पारित किया गया और पूछा कि क्या ‘‘महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध के मामलों में सजा में छूट की अनुमति है’’, चाहे वह महिला किसी भी धर्म या पंथ को मानती हो। घटना के वक्त बिलकिस बानो 21 साल की थीं और पांच माह की गर्भवती थीं। बानो से गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद 2002 में भड़के दंगों के दौरान दुष्कर्म किया गया था। दंगों में मारे गए उनके परिवार के सात सदस्यों में उनकी तीन साल की बेटी भी शामिल थी। गुजरात सरकार ने सभी 11 दोषियों को 15 अगस्त 2022 को सजा में छूट दे दी थी और उन्हें रिहा कर दिया था।

    8. जम्मू में फारूक अब्दुल्ला ने आर्टिकल 370 को किया याद, कहा- हमने नहीं लाया था, केवल डर…

    जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है। उससे पहले जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बड़ी रैली की। इस दौरान नेशनल कांफ्रेंस (NC) के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने आर्टिकल 370 को याद किया। उन्होंने कहा कि अनुच्छे 370 हमने नहीं लाया था। इसे महाराज हरि सिंह द्वारा पेश और लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि यह केवल डर के कारण था कि विभाजन के बाद पंजाब के लोग यहां आकर बस जाएंगे और हमारे राज्य के गरीब लोग कम दरों पर अपनी जमीन बेच देंगे। नौकरियां केवल स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित थीं। यह अनुच्छेद 370 था। उन्होंने आगे कहा कि यहां की नौकरी जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए रखी थी। जम्मू वालों ने आर्टिक 370 हटाने पर बहुत ढोल बजाए। आज उन्हें पता लग रहा है कि क्या हो रहा है, आज कहां है जम्मू के लिए नौकरियां, एक नौकरी निकली और वह भी केरल से आकर यहां बस गया। क्या यहां लोग अब बाहर से आएंगे, यहां की पुलिस के लोग बाहर से आएंगे, क्या हमारे लोग इतने गधे हैं कि वह आईजी और डीजी नहीं बन सकते? फारूक अब्दुल्ला ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में कोई भी इतना अकलमंद नहीं है जो यहां की यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर बन सके, वह भी बाहर से आए हैं। हमने सचिवालय जम्मू और श्रीनगर दोनों जगह क्यों रखा था, क्योंकि श्रीनगर में सर्दी होती है, तो उस समय जम्मू में सचिवालय काम करेगा और जब जम्मू में गर्मी होती थी, तब सचिवालय श्रीनगर में काम करेगा।


    9. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाएगी कर्नाटक सरकार, डीके शिवकुमार ने कही ये बात

    अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इस मौके पर कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने प्रदेश भर के सभी मंदिरों में विशेष प्रार्थनाएं कराने वाली है। इसे लेकर केरल के दौरे पर आए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने के अपनी सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कि अंतत: हम सभी हिंदू हैं। डीके शिवकुमार रामचंद्रन फाउंडेशन पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए केरल राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचे हैं। डीके शिवकुमार ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की ओर से राज्य भर के मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह मनाए जाने पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा, “देखिये, अंतत: हम सभी हिंदू हैं।” पत्रकारों की ओर से यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस आलाकमान ने अयोध्या में आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने का फैसला क्यों नहीं किया, उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कौन शामिल होगा, इस पर बीजेपी शासित केंद्र चुनिंदा रवैया अपना रहा है।

    10. PM मोदी ने की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात, ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई

    बांग्लादेश के राष्ट्रीय चुनावों (national elections of bangladesh) में शानदार जीत दर्ज करने के बाद शेख हसीना (Sheikh Hasina) पांचवीं बार देश की प्रधानमंत्री (Prime Minister of the country for the fifth time) बनने के लिए तैयार हैं. पीएम के तौर पर यह उनका लगातार चौथा टर्म होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शेख हसीना से फोन पर बातचीत की और उन्हें चुनावी जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और संसदीय चुनावों में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी. मैं बांग्लादेश के लोगों को भी सफल चुनाव के लिए बधाई देता हूं. हम बांग्लादेश के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं’. इससे पहले शेख हसीना ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय चुनावों में अपनी पार्टी आवामी लीग की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत को सच्चा दोस्त बताया. उन्होंने कहा, ‘भारत बांग्लादेश का बहुत अच्छा और सच्चा दोस्त है. उन्होंने 1971 और 1975 में हमारा समर्थन किया. हम भारत को अपना पड़ोसी मानते हैं. मैं वास्तव में इस बात की सराहना करती हूं कि भारत के साथ हमारे अद्भुत संबंध हैं’. उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच के संबंधों को भविष्य में और ऊंचाइयों पर पहुंचाने के अपने संकल्प को दोहराया. शेख हसीना ने 2041 तक बांग्लादेश को एक विसित राष्ट्र बनाने का अपना विजन भी मीडिया के सामने रखा.

    Share:

    MP में सभी स्कूलों का टाइम बदलाया, आदेश जारी

    Mon Jan 8 , 2024
    भोपाल। प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों का टाइम बदलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मौसम खराब होने के कारण समय बदलने की मांग लगातार की जा रही थी। स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय से समस्त कलेक्टर एवं समस्त जिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved