1. लारेंस विश्नोई गैंग के सहयोगी विकास सिंह पर NIA का बड़ा एक्शन, जब्त किया फ्लैट
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई (Gangster Lawrence Vishnoi)के सहयोगी और अयोध्या के हिस्ट्रीशीटर विकास सिंह (History Sheeter Vikas Singh)का लखनऊ स्थित एक फ्लैट (flat)राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को जब्त(seized) कर लिया। यह फ्लैट (नंबर 77/4) गोमती नगर विस्तार में सेक्टर एक स्थित आश्रय-1 आवास योजना में है। विकास सिंह ने यह फ्लैट वर्ष 2017 में खरीदा था, जो वर्तमान में किसी और के नाम है। एनआईए ने विकास सिंह को जनवरी 2023 में गिरफ्तार किया था। इससे पहले उसने विकास के लखनऊ व अयोध्या स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। अयोध्या जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित देवगढ़ गांव के विकास सिंह के घर छापे के दौरान एनआईएन ने लंबी पूछताछ भी की थी। बाद में विश्नोई गैंग के शूटरों को संरक्षण देने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था, तभी से वह जेल में है। एनआईए उसके विरुद्ध दिल्ली की कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है।
2. कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 5 मौतों से हड़कंप; 24 घंटे में आए नए मामलों ने बढ़ाई टेंशन
देश (Country) में कोरोना (Corona) के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 756 नए मामले सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में 5 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मामलों (active cases) की संख्या 4,049 है. वहीं एक्टिव संख्या में कमी दर्ज की गई है. कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और केरल से दर्ज किए जा रहे हैं. कोविड-19 के वर्तमान आंकड़ों से यह पता चल रहा है कि जेएन.1 वैरिएंट के न तो नए मामलों में तेजी बढ़ रहे हैं और न ही रोगियों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत हो रही है. साथ ही मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है. इस समय देश में एक्टिव मामलों में से 92 प्रतिशत रोगियों को घर पर ही क्वारंटाइन रहने की सलाह दी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि डेढ़ महीने के भीतर ही ये वेरिएंट करीब 41 देशों में फैल चुका है.
3. सरकार ने किया बड़ा बदलाव, ई-वे बिल जनरेट करने के लिए जरूरी होगी ये चीज
केंद्र सरकार (Central government) ने जीएसटी के नियमों (GST Rule Change) में बड़ा बदलाव किया है. पांच करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार (business) करने वाले व्यवसाय एक मार्च से सभी कारोबारी लेनदेन के लिए ई-चालान दिए बगैर ई-वे बिल जारी नहीं कर पाएंगे. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (Goods and Services Tax) के नियमों के अनुसार 50,000 रुपये से अधिक मूल्य के सामान को एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच ले जाने के लिए कारोबारियों को ई-वे बिल की आवश्यकता पड़ती है. नया नियम 1 मार्च, 2024 से लागू हो जाएगा. नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (National Informatics Center) ने कहा है कि यह नियम केवल ई-चालान के पात्र टैक्सपेयर्स के लिए ही लागू होगा. NIC ने स्पष्ट कर दिया है कि ग्राहकों और अन्य तरह के ट्रांजैक्शन के लिए ई-वे बिल जेनरेट करने के लिए ई-चालान की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. ऐसे में ये ई-वे बिल पहले की तरह ही जारी होते रहेंगे. टैक्स पेमेंट में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने नियमों को बदला है.
4. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अलर्ट, MP में चुनाव समिति और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन
कांग्रेस (Congress) ने विधानसभा चुनावों (assembly elections) में मिली करारी बार के बाद लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए कमर कस ली है. ऐसे में अप्रैल महीने में संभावित लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति (State Election Committee) और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (Political Affairs Committee) का गठन किया है. पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव समिति में 34 सदस्यों को जगह दी है और इसका अध्यक्ष जीतू पटवारी (jitu patwari) को बनाया है. वहीं पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में 32 सदस्य शामिल किए गए हैं, जबकि इसका अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) को बनाया गया है. वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को इस कमेटी का कन्वीनर (conveyer) बनाया गया है. मध्य प्रदेश प्रदेश चुनाव समिति में जीतू पटवारी अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को दूसरे नंबर पर रखा गया है. इसके अलावा सदस्यों में दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल भैया, विवेक तंखा, रामनिवास रावत, सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल, राजेंद्र कुमार सिंह, फूल सिंह बरैया, हेमंत कटारे, गोविंद सिंह, नर्मदा प्रसाद प्रजापति, आरिफ मसूद, दिनेश गुर्जर, संजय यूईके को जगह मिली है.
5. गुजरात में CM केजरीवाल बोले- ‘बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू, वह आदिवासी समाज के खिलाफ’
गुजरात के भरूच (Bharuch) में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘गुजरात (Gujrat)में बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी आदिवासी समाज (tribal society) के खिलाफ है। पिछले 30 साल में बीजेपी ने आदिवासी समाज को कुछ नहीं दिया। केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज हम सारा काम काज छोड़कर आप लोगों से मिलने आए हैं। कल हम जेल में चैतर वसावा से मिलने जाएंगे। आपके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया, आदिवासी समाज के नेता को गिरफ्तार किया गया। चैतर वसावा हमारे छोटे भाई जैसा है। आम आदमी पार्टी हमारा एक परिवार है। लेकिन सबसे ज्यादा दुख इस बात से है कि चैतर वसावा की पत्नी को भी इन लोगों ने गिरफ्तार कर लिया। शकुंतला बेन चैतर वसावा की पत्नी है, लेकिन हमारे समाज की बहू है। इन लोगों ने हमारे समाज की बहू को गिरफ्तार किया है। ये पूरे आदिवासी समाज के लिए अपमान की बात है। मैं आप लोगों से पूछना चाहता कि क्या इस अपमान का बदला लोगे या नहीं?’
6. TMC नेता सत्यन चौधरी की गोली मारकर हत्या, कभी अधीर रंजन चौधरी का हुआ करते थे दाहिना हाथ
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर (Baharampur) में रविवार को खुलेआम फायरिंग (firing) हुई। लोकसभा चुनाव से पहले एक सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बहरामपुर थाना अंतर्गत भकुरी चालटिया इलाके में रविवार दोपहर को तृणमूल कार्यकर्ता सत्यन चौधरी (Satyan Chaudhary) की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई। बहरामपुर मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में इलाज के तुरंत बाद उनकी मृत्यु हो गई। मालूम हो कि भाकुड़ी चालटिया इलाके में जिस घर में सत्यन चौधरी बैठे थे, उसके पास एक फ्लैट बन रहा था, तभी एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने सत्यन चौधरी को गोली मार दी। सत्यन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बहरामपुर के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के तुरंत बाद उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पाकर बहरामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
मालद्वीव (Maldives) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मो. मुइज्जू (President Mohd. muijju) ने पहले परंपरा तोड़ी और अब उनकी एक मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का मजाक (Joke) बनाने वाली टिप्पणी करके दोनों देशों के बीच तनाव (Tension) बढ़ा दिया है। भारत (India) की ओर से आपत्ति जाहिर करने के बाद मालद्वीव को इस मामले पर सफाई देने के लिए मजबूर होना पड़ा है। मालदीव सरकार ने रविवार को एक बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा (Lakshadweep trip) पर मंत्री शिउना (minister shiuna) की टिप्पणी पर अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि वे ऐसी “अपमानजनक टिप्पणी” (“derogatory comment”) करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे। मालद्वीव की मंत्री शिउना ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही मालद्वीप के द्वीपों का लक्षद्वीप से तुलना करने पर भी मजाक बनाया था। वहीं इससे पहले मालदीव के राष्ट्रपति ने मो. मुइज्जू ने सत्ता संभालने के बाद सबसे पहले तुर्की और उसके बाद चीन की यात्रा पर जाने का ऐलान करके पुरानी परंपरा को तोड़ दिया। जबकि पहले की सरकारों में भारत उनकी प्राथमिकता में रहा करता था। इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने जवाब देते कहा कि यह मालद्वीपर निर्भर करता है कि वह किस देश के साथ कैसा संबंध रखना चाहते हैं। बता दें कि चीनी विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार आगामी 8 से 12 जनवरी तक मालद्वीव के राष्ट्रपति मुइज्जु बीजिंग की राजकीय यात्रा करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “यह उन्हें तय करना है कि वे कहां जाते हैं और अपने अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बारे में कैसे सोचते हैं।”
8. सास घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत बहू के पिता और भाई पर मुकदमा नहीं चला सकती: बॉम्बे हाई कोर्ट
बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay high court) ने फैसला सुनाया कि एक सास (Mother in law) घरेलू हिंसा अधिनियम (Domestic Violence Act), 2005 के तहत अपनी बहू (Daughter in law) के पिता और भाई (father and brother) पर मुकदमा (Case) नहीं चला सकती है। “माना जाता है कि 2005 अधिनियम महिलाओं को सभी प्रकार की घरेलू हिंसा से बचाने के लिए बनाया गया एक सामाजिक लाभकारी कानून (social benefit law) है। जबकि डीवी अधिनियम का उद्देश्य और उद्देश्य एक महिला को घरेलू हिंसा से बचाना है, यह सास को डीवी अधिनियम के तहत अपनी बहू के पिता और भाई पर मुकदमा चलाने का अधिकार नहीं देता है।” न्यायमूर्ति नीला गोखले ने शुक्रवार को कहा। न्यायमूर्ति गोखले महिला, उसके पिता और उसके भाई द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रहे थे, जिसमें घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम के तहत महिला की सास द्वारा दायर शिकायत को रद्द करने की मांग की गई थी।
9. बंगाल में लोकसभा चुनाव से पहले लेफ्ट ने रैली निकालकर दिखाई ताकत, ममता और BJP को दी चुनौती
लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) से पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के ब्रिगेड ग्राउंड में रैली (Rally at Brigade Ground) कर अपनी ताकत दिखाई. इस रैली के माध्यम से माकपा ने एक ओर जहां केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP government at the center) पर जमकर हमला बोला और केंद्र की नीतियों की आलोचना की. वहीं, राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी की आलोचना की. बता दें कि माकपा और तृणमूल कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन माकपा ने ऐलान कर दिया है कि बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर एक हैं, लेकिन बंगाल में उनकी लड़ाई टीएमसी और बीजेपी के साथ होगी. उसी तरह से ममता बनर्जी ने भी साफ कर दिया है कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस लड़ेगी. टीएमसी ने कांग्रेस के लिए केवल दो सीटें देने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन माकपा के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी है. कांग्रेस भी ममता के प्रस्ताव से नाराज हैं. ऐसे में साफ है कि बंगाल की सियासत में सियासत का खेल शुरू हो गया है. आज की ब्रिगेड रैली के बाद माकपा ने साफ कर दिया है कि इंडिया गठबंधन में भले ही वे टीएमसी के साथ हैं, लेकिन बंगाल की धरती पर उनकी लड़ाई जितनी बीजेपी से है, उतनी ही ममता बनर्जी से भी है और वे चुनौती देने के लिए तैयार हैं.
10. बांग्लादेश में विपक्ष के बायकॉट के बीच कम हुआ मतदान, फिर हो सकती है शेख हसीना की वापसी?
बांग्लादेश (bangladesh) में 12वें राष्ट्रीय संसद (12th National Parliament) के लिए शाम चार बजे मतदान समाप्त (voting ends) हो गया. हालांकि सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की उपस्थिति काफी कम रही. राजधानी ढाका में मतदाताओं की संख्या विशेष रूप से कम देखी गई. देश के चुनाव आयोग के सचिव जहांगीर आलम (Election Commission Secretary Jahangir Alam) के मुताबिक, सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चार घंटे में सिर्फ 18.5 फीसदी वोट पड़े, जबकि दोपहर 3 बजे तक 27.15% मतदान हुआ, जबकि 2018 में पिछले चुनाव में कुल मतदान 80% से अधिक हुए थे. सुबह 8 बजे मतदान शुरू होने के कुछ मिनट बाद हसीना ने अपनी बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ढाका के सिटी कॉलेज में मतदान किया. शुरुआती नतीजे सोमवार सुबह आने की उम्मीद है. मतदान के बाद हसीना ने कहा, “बांग्लादेश एक संप्रभु देश है और लोग मेरी ताकत हैं.” उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी लोगों का जनादेश जीतेगी, जो 1996 के बाद से इसे पांचवां कार्यकाल देगी. ” मतदान के बाद भी मतगणना शुरू होगी, लेकिन परिणाम सोमवार तक आने की संभावना है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि विपक्ष के बायकॉट के बीच हुए मतदान के बाद शेख हसीना पांचवीं बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved