img-fluid

7 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 07, 2023

1. अमेरिका ने किया भारत का समर्थन, कहा- यूक्रेन में शांति बहाली जरूरी

अमेरिका (America) विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस (Ned Price) ने कहा कि हम भारत (India) से सहमत हैं कि यूक्रेन (ukraine) में शांति बहाली जरूरी है। हम यूक्रेन के लोगों के लिए भारत के समर्थन का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी (PM Modi) की इस बात से भी सहमत हैं कि आज का युग युद्ध का युग नहीं है। जी20 शिखर सम्मेलन में भी यही आवाज उठी थी। नेड प्राइस ने कहा कि रूस को जवाबदेह ठहराने के लिए हम क्या कर सकते हैं, अमेरिका इस संबंध में भारत के साथ नियमित रूप से संपर्क में हैं। भारत और अमेरिका दोनों एक नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने की प्रतिबद्धता साझा करते हैं, जो क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि यह भारत के साथ हमारी वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के केंद्र में है।

 

2. जम्मू-कश्मीर: पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद समेत 17 नेताओं ने छोड़ा गुलाम नबी का साथ, फिर थामा कांग्रेस का हाथ

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तारा चंद (Former Deputy Chief Minister Tara Chand) समेत 17 नेता शुक्रवार को गुलाम नबी आजाद का साथ छोड़कर वापस कांग्रेस में लौट आए। इस दौरान पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, जम्मू- कश्मीर (Jammu and Kashmir) की प्रभारी रजनी पाटिल, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इन सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि ये साथी दो माह के लिए छुट्टी पर चले गए थे। दिल्ली में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल (General Secretary KC Venugopal) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह पार्टी के लिए खुशी का दिन है क्योंकि पुराने साथी भारत जोड़ो यात्रा से पहले अपने घर लौट रहे हैं जो दो सप्ताह के बाद जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा देश में एक बड़ा क्षण बन गई है और इसीलिए इन सभी नेताओं ने कांग्रेस में वापस आने का फैसला किया है।

 

3. सीज फायर की घोषणा के अगले दिन रूस ने यूक्रेन पर दागी मिसाइल

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के एकतरफा सीजफायर के ऐलान के अगले दिन शुक्रवार को रूस ने पूर्वी यूक्रेन के इलाकों में हमला करते हुए मिसाइलें दागी (fired missiles)। ज्ञात रहे कि पुतिन ने एक दिन पहले ही एक तरफा 36 घंटे सीजफायर (ceasefire) की घोषणा की थी। इसकी शुरुआत स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 9 बजे होनी थी। पिछलेसाल फरवरी मेंजब सेयुद्ध शुरू हुआ है, तब से पहली बार सीजफायर का ऐलान किया गया है| रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी यूक्रेन के बखमुत शहर मेंसीजफायर का समय शुरू होनेके बाद भी हमले होते रहे। दोनों ओर से एक-दूसरे पर निशाना साधा गया। वहीं, यू्क्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस द्वारा क्रिसमस को लेकर किया गया वादा सिर्फ बहाना है, ताकि उसे गोला-बारूद पास लाने का समय मिल जाए। यूक्रेन के राष्ट्रपति प्रशासन के उप-प्रमुख ने कहा कि मॉस्को की सेना ने पूर्वी यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर क्रामटोरस्क पर भी हमला किया। जानकारी के अनुसार कब्जा धारियों ने शहर पर दो बार रॉकेट दागे। एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

 


 

4. PAFF पर केन्द्र ने लगाया प्रतिबंध, अहमद मीर आतंकी घोषित

केंद्र सरकार (central government) ने शुक्रवार को पाकिस्तान (Pakistan) स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (terrorist organization Jaish-e-Mohammed) से जुड़े ‘पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट’ (‘People’s Anti Fascist Front’-PAFF) को जम्मू-कश्मीर एवं अन्य स्थानों पर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के चलते प्रतिबंधित संगठन घोषित (declared banned organization) किया गया है। एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े अरबाज अहमद मीर को आतंकवाद निरोधक कानून गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है, जो अभी पाकिस्तान में है और जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि पीएएफएफ सुरक्षा बलों, राजनीतिक नेताओं और अन्य राज्यों से संबंध रखने वाले जम्मू-कश्मीर में काम कर रहे नागरिकों को लगातार धमकियां दे रहा है।

 

5. कंझावला केस में पीड़िता के परिवार की शाहरुख खान ने की मदद, NGO ने दी राहत राशि

राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी-कंझावला (Delhi’s Sultanpuri-Kanjhawala) मामले में पीड़िता अंजलि सिंह के परिवार की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (bollywood actor shahrukh khan) आगे आए हैं. शाहरुख खान की एनजीओ मीर फाउंडेशन की तरफ से अंजलि के परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है. अंजलि के मामा के मुताबिक, कल कल शाम मीर फाउंडेशन की तरफ से मृतका के परिजनों को आर्थिक मदद दी गई. कितने पैसे मिले इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया.

 

6. CM ममता के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘दुआरे सरकार’ को मिला डिजिटल अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘दुआरे सरकार’ को केंद्र द्वारा दिए गए प्लेटिनम डिजिटल अवार्ड से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार प्रदान किया. राज्य की वित्त राज्य और स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार को स्वीकार किया. इस अवसर पर चंद्रिमा भट्टाचार्य ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी परियोजना की आलोचना और विरोध कर रही है, जबकि केंद्र इसे सम्मानित कर रहा है. यह ममता बनर्जी की पहल पर ही संभव हो पाया है. बता दें कि यह पुरस्कार सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा दिया गया है. राज्य सरकार का यह प्रोजेक्ट एप और डिजिटल मीडिया के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंचा है. इसलिए इस अवॉर्ड बंगाल को मिला. मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं. टीएमसी ने ट्वीट किया, “माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती के अनुकरणीय नेतृत्व में ममता बनर्जी को बंगाल रास्ता दिखलाया है. GoWB की कल्याणकारी पहल ‘दुआरे सरकार’ को आज डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 में प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया. माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने MoS चंद्रिमा भट्टाचार्य को पुरस्कार प्रदान किया.”

 


 

7. आखिरी T20 से पहले BCCI का चौंकाने वाला फैसला, इस दिग्गज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नई चयनसमिति का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट एडवायजरी कमिटी (cricket advisory committee) ने पांच सदस्यीय कमिटी की घोषणा की है. मुख्य चयनकर्ता के रूप में एक बार फिर चेतन शर्मा को चुना गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की हार के बाद चेतन शर्मा वाली चयनसमिति को बीसीसीआई ने बर्खास्त कर दिया था. पांच सदस्यीय कमिटी में चेतन शर्मा के अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत को चुना गया है. सुलक्षणा नाईक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की सदस्यता वाली सीएसी ने इस पांच सदस्यीय कमिटी का सेलेक्शन किया है. चेतन शर्मा लगातार दूसरी बार भारतीय क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता बनाए गए हैं. आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को सेलेक्शन पैनल के लिए 600 के करीब एप्लीकेशन मिली थी, जिसमें से 11 लोगों को इंटरव्यू के लिए चुना था. चेतन शर्मा को नॉर्थ जोन, श्रीधरन शरत साउथ जोन, सलिल अंकोला वेस्ट जोन, शिव सुंदर दास ईस्ट जोन और सुब्रतो बनर्जी को सेंट्रल जोन से सेलेक्शन पैनल में चुना गया है.

 

8. पंजाब कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, जानिए किसे कोनसा मंत्रालय मिला

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने आज शनिवार को पंजाब कैबिनेट (punjab cabinet) में बड़ा फेरबदल किया है. यह फेरबदल भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी (Cabinet Minister Fauja Singh Sarari) के इस्तीफे के मद्देनजर किया गया है. इस दौरान डॉक्टर बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) को कैबिनेट मे शामिल किया गया है. उन्हें राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के समक्ष शपथ दिलाई गई है. बलबीर सिंह को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय देख रहे चेतन सिंह जोरमाजरा को सरारी के सभी मंत्रालयों का चार्ज दिया गया है. वहीं उच्च शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी गुरमीत सिंह मीत (Gurmeet Singh Meet) से लेकर हरजोत सिंह बैंस को दी गई गई है. इसी बीच खान और भूविज्ञान मंत्रालय हरजोत सिंह बैंस से लेकर गुरमीत सिंह मीत को दी गई है. वहीं कई बड़े मंत्रालय सीएम ने अपने पास रखे हैं. बता दें कि हरजोत सिंह बैंस से जेल विभाग भी लिया गया है. यह मंत्रालय सीएम ने अपने ही पास रखा है.

 


 

9. गृह मंत्रालय ने आसिफ मकबूल को घोषित किया आतंकवादी

केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के संचालक आसिफ मकबूल डार (Hizbul Mujahideen director Asif Maqbool Dar) को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम), 1967 के तहत ‘आतंकवादी’ घोषित किया है। जम्मू-कश्मीर निवासी डार वर्तमान में सऊदी अरब (Saudi Arab) में रहता है। मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में जानकारी दी गई है कि डॉ. आसिफ मकबूल (Dr. Asif Maqbool) बारामूला के वगूरा के बांदे पाईंन का निवासी है, वर्तमान में सऊदी अरब के दमन, अश शरकियाह, धहरान से हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा हुआ है।इसमें कहा गया है कि आसिफ मकबूल डार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके कश्मीर घाटी के युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों के लिए उकसाने या भड़काने में शामिल है। अधिसूचना में कहा गया है, आसिफ मकबूल डार सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी आवाजों में से एक है और भारत सरकार व सुरक्षा बलों के खिलाफ हथियार उठाने के लिए कश्मीरी युवाओं को नापाक तरीके से प्रभावित करने में शामिल है। इसमें आगे कहा गया, आसिफ मकबूल डार जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली सहित भारत के प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकवादी संगठन के कैडरों द्वारा रची गई साजिश से जुड़े एक मामले में आरोपी है, जिसकी जांच एनआईए के द्वारा की गई थी।

 

10. CM शिवराज ने किया खेलो इंडिया के शुभंकर मोगली का लोकार्पण, थीम सांग भी हुआ लॉन्च

मध्य प्रदेश खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 (Khelo India Youth Games-2022) के पांचवें संस्करण की मेजबानी (host the fifth edition) कर रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को शाम 6 बजे भोपाल के शौर्य स्मारक में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के शुभंकर मोगली का लोकापर्ण किया। उन्होंने थीम सांग भी लॉन्च की। इसके साथ ही मशाक प्रज्जलवित भी की। बता दें कि 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होने वाले इस भव्य खेल आयोजन में 6 हजार खिलाड़ी 13 दिनों तक 8 विभिन्न शहरों के 23 खेल स्थलों में अपना जलवा बिखेरेंगे। आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में आज केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक विशिष्ट अतिथि रहे। साथ ही एमपी की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Share:

T20 सीरीज पर भारत का कब्जा, श्रीलंका को 91 रन से हराया

Sat Jan 7 , 2023
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच टी20 सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिली. वहीं, सीरीज का निर्णायक मुकाबला राजकोट के मैदान (Rajkot Maidan) में खेला गया. इस मैच में भी सिक्का भारत के पक्ष में गिरा और कप्तान हार्दिक पांड्या (Captain Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved