भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) प्रदेश अध्यक्षों (State Presidents)और अपनी राष्ट्रीय टीम के सदस्यों (National team members)के चयन के लिए 29 राज्यों के प्रभारियों की लिस्ट जारी(List of in-charges released) की है। केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को इस लिस्ट में जगह मिली है। बिहार की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को मिली है। वहां, उत्तर प्रदेश के लिए प्रदेश अध्यक्ष के चयन की जिम्मेदारी पीयूष गोयल को सौंपी गई है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन से पहले भगवा पार्टी की यह जरूरी प्रक्रिया है। इन नेताओं के पास अलग-अलग राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष के चयन के साथ-साथ भाजपा की नेशनल असेंबली को तैयार करने भी जिम्मेदारी होगी। भाजपा के संविधान के अनुसार, संगठनात्मक चुनावों को राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले 50% राज्यों में आयोजित किया जाना चाहिए। प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव 15 जनवरी, 2025 तक होने की उम्मीद है।
2. शेख हसीना को बांग्लादेश को नहीं सौंपेगा भारत, प्रत्यर्पण की मांग को कर सकता है खारिज
बांग्लादेश ने भारत(Bangladesh beat India) से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना(Former Prime Minister Sheikh Hasina) के प्रत्यर्पण का अनुरोध(Extradition request) किया है। सूत्रों के अनुसार भारत इस आग्रह पर प्रतिक्रिया देने के मूड में नहीं है। बांग्लादेश ने इसके लिए आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा नहीं किया है। बांग्लादेश ने 23 दिसंबर को दिल्ली स्थित उच्चायोग के माध्यम से भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को एक नोट भेजा था, जिसपर किसी के हस्ताक्षर नहीं थे। सूत्रों के अनुसार, यह कूटनीतिक संवाद का एक निचला स्तर है। प्रत्यर्पण जैसे संवेदनशील मामलों के लिए आमतौर पर इसका उपयोग नहीं किया जाता है। शेख हसीना पिछले कुछ समय से भारत में रह रही हैं। उन्होंने छात्रों के उग्र आंदोलन के बाद बांग्लादेश छोड़ दिया था और भारत में शरण ली थी। युनुस और बांग्लादेश की शासन में शामित बड़े नेताओं ने हसीना के भारत में मौजूदगी और उनके बयान को तनाव का कारण बताया है। आपको यह भी बता दें की आंदोलनकारी छात्र ही शेख हसीना को वापस लाने का दबाव अंतरिम सरकार पर बना रहे हैं।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) की तैयारियां जोरों पर हैं। उम्मीद है कि इस महीने चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर देगा। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने जहां सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) अभी मंथन कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी। आगामी चुनाव में भाजपा की मदद को आरएसएस ने एक प्लान बनाया है। जिसके तहत संघ के 100 स्वयंसेवक पार्टी के लिए जमीन तैयार करेंगे। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता के साथ नए साल के मौके पर राजस्थान के चुरू स्थित सालासर बालाजी के दर्शन किए। वहीं दूसरी ओर आप की महिला सम्मान, संजीवनी और पुजारी ग्रंथी योजनाओं को लेकर घमासान मचा हुआ है। भाजपा और कांग्रेस लगातार पार्टी पर निशाना साध रही है। उन्होंने इसे चुनावी स्टंट बताया है। साथ ही घोषणाओं की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। भाजपा-कांग्रेस का कहना है कि केजरीवाल लोगों को झूठे वादे करके गुमराह कर रहे हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की 13 दिसंबर को ली गई 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा(Combined Preliminary Exam) पूरी तरह रद्द करके दोबारा आयोजित(re-organized) करने की मांग के साथ जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर गुरुवार से गांधी मैदान में बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। पटना जिला प्रशासन ने बिना इजाजत के भूख हड़ताल पर बैठने और पटना हाईकोर्ट के आदेश के उल्लंघन के आरोप में प्रशांत किशोर और उनके सहयोगियों के खिलाफ एक और केस दर्ज कर दिया है। उधर, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को इस मसले पर बिहार बंद बुलाया है। पटना का गांधी मैदान और आसपास के इलाके धरना, प्रदर्शन वगैरह के लिए एक प्रतिबंधित क्षेत्र हैं। पटना में पिछले सात साल से गर्दनीबाग इलाके में धरना, प्रदर्शन की जगह निर्धारित है। छात्र-छात्रा बीपीएससी विरोधी धरना और प्रदर्शन भी गर्दनीबाग में ही कर रहे थे। पिछले रविवार को प्रशांत किशोर ने परीक्षार्थियों को गांधी मैदान में जुटा लिया था और वहां से लोग मुख्यमंत्री आवास मार्च करने निकल गए थे। प्रशांत किशोर के मार्च से निकल जाने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। उस दिन भी प्रशांत किशोर समेत 21 नामजद और 600 अज्ञात लोगों पर एक मुकदमा दर्ज हुआ था।
5. संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क को हाईकोर्ट से लगा झटका, एफआईआर रद्द करने की मांग खारिज
उत्तर प्रदेश (UP) की संभल (Sambhal) लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद (MP) जियाउर रहमान बर्क (Ziaur Rahman Barq) को बड़ा झटका लगा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सांसद बर्क के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि FIR रद्द नहीं होगी और पुलिस जांच जारी रहेगी. हालांकि, हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि सांसद बर्क की गिरफ्तारी नहीं की जाए. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक पुराने आदेश पर अमल करने को कहा है. हाई कोर्ट ने कहा है कि जिन धाराओं में सांसद बर्क के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, उनमें 7 साल से कम की सजा होती है. इस मामले में पुलिस, सांसद बर्क को नोटिस जारी करेगी. पुलिस नोटिस जारी करके जियाउर रहमान बर्क को पूछताछ के लिए बुला सकती है. सांसद जियाउर रहमान बर्क को पुलिस की जांच में सहयोग करना होगा.
6. MP : भोपाल से भेजे गए यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर बवाल, 2 युवकों ने की आत्मदाह की कोशिश
धार (dhaar) जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर (Pithampur) में भोपाल (Bhopa) से लाए गए यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) के कचरा (waste) का विरोध बढ़ता जा रहा है. इसके विरोध में पहले से घोषित आज बंद को व्यापक समर्थन मिला रहा है. विरोध में दो प्रदर्शनकारियों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. फिलहाल उन्हें इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, शुक्रवार सुबह से ही पीथमपुर के बाजार बंद हैं. चाय पानी की दुकानें बंद रखकर रहवासियों ने इस बंद को समर्थन दिया है. यहां छोटी-छोटी दुकानें भी बंद हैं.
7. चीन के जेनरेशन-6 लड़ाकू विमान का अब भारत देगा जवाब, ब्रिटेन, जापान और इटली ने दिया बड़ा ऑफर
चीन (China) ने अपने दो छठवीं पीढ़ी के फाइटर जेट को एक साथ उड़ाकर दुनिया में हलचल मचा दी थी. चीन ने अपने दो विमानों का परीक्षण किया है, जिसका वीडियो दुनियाभर में वायरल हो गया है. चीन के 6वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों को कई देश अपने लिए खतरे के तौर पर देख रहे हैं. वहीं, भारत में भी चीन के लड़ाकू विमानों की गूंज सुनाई दे रही है. जहां भारत के पास फिलहाल पांचवी पीढ़ी का कोई फाइटर जेट नहीं है, वहीं चीन अब अपने छठे जेनरेशन के विमान का काम पूरा कर चुका है. वहीं भारत का एक और पड़ोसी देश पाकिस्तान चीन से पांचवे जेनरेशन का फाइटर जेट खरीद रहा है. जबकि भारत ने हाल ही में 4.5 पीढ़ी का राफेल फाइटर जेट खरीदा है.
8. जीतू पटवारी ने बढ़ा दी सरकार की टेंशन, Bhopal Gas Tragedy के कचरा विनष्टीकरण पर किया ये बड़ा ऐलान
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) के कचरे का पीथमपुर में विनष्टीकरण को लेकर जोरदार विरोध कर रही है. इस बीच कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने ऐलान किया है कि पीथमपुर (Pithampur) के आसपास 10 किलोमीटर की परिधि में जल, वायु और मिट्टी का कांग्रेस द्वारा परीक्षण करवाया जाएगा. विरोध प्रदर्शन के दौरान जीतू पटवारी ने यह नया ऐलान कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि धार जिले के औद्योगिक विकास और इंदौर की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए पीथमपुर में बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी जमीन दे दी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस जमीन पर औद्योगिक विकास भी तेजी से हुआ, मगर अब पीथमपुर के लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है.
9. कोरोना के बाद अब दूसरी महामारी का बढ़ रहा खतरा, अब इस वायरस ने बढ़ाई चिंता
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved