img-fluid

3 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 03, 2024

1. मनी लॉन्ड्रिंग केसः AAP विधायक अमानतुल्लाह के 5 ठिकानों पर ईडी की रेड

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान (Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan) से जुड़े राष्ट्रीय राजधानी स्थित पांच ठिकानों पर मंगलवार को छापे (Raids at five locations) मारे। यह कार्रवाई दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) के लिए कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई। सूत्रों ने बताया कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापे मारे गए। ईडी ने दिल्ली विधानसभा में ओखला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक खान (49) के परिसरों पर अक्तूबर में भी छापे मारे थे। नवंबर में इस मामले में उनके तीन कथित साथियों को भी गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने आरोप लगाया था कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती के जरिये बड़ी मात्रा में धन अर्जित कर उसका इस्तेमाल अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने में किया। एजेंसी ने कहा कि सीबीआई की प्राथमिकी और दिल्ली पुलिस में दर्ज तीन शिकायतों के आधार पर खान के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की।

2. ईडी ने मुख्‍यमंत्री सोरेन के करीबियों पर कसा शिकंजा, 12 ठिकानों पर मारे छापे

झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज अवैध खनन मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में ED छापेमारी कर रही है। ED की टीम आज सुबह CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के करीबियों के ठिकानों पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, 12 जगहों पर रेड चल रही है। अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू पर ईडी ने छापेमारी की। अभिषेक प्रसाद के आवास और साहिबगंज उपायुक्त के आवास समेत 12 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। छापेमारी अवैध खनन केस में की जा रही है। बुधवार की सुबह एक साथ रांची, देवघर, साहिबगंज और कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी शुरू की है। साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव और देवघर में पूर्व एमएलए पप्पू यादव, रांची में आर्किटेक्ट बिनोद सिंह और ठेकेदार सरावगी के ठिकानों पर ED की टीमें पहुंची हैं। वहीं हजारीबाग में डीएसपी राजेंद्र दुबे और कोलकाता में कारोबारी अभय सरावगी के यहां भी रेड की जा रही है।

3. PM मोदी ने लक्षद्वीप को दी 1150 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात, टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की भी अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज लक्षद्वीप (Lakshadweep) को 1150 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है. इन विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार (Goverment)  का लक्ष्य देश के आम नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर बनाना है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत की दिशा में लक्षद्वीप एक अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा ये परियोजनाएं इंटरनेट, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और बच्चों से जुड़ी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लक्षद्वीप में इंटरनेशनल टूरिज्म के अपार अवसर हैं. इसका लाभ उठाना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि दुनिया के दूसरे देशों में पर्यटन पर जाने की बजाय देश के चुनिंदा जिन पर्यटन स्थलों का रुख करना चाहिए, उनमें एक लक्षद्वीप है. उन्होंने कहा कि स्वदेशी पर्यटन उद्योग को विकसित करने के लिए देशवासी इन खूबसूरत स्थलों को अपना डेस्टिनेशन बनाएं. उन्होंने कहा कि यहां जितने भी द्वीप हैं, सबको पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जा रहा है. लक्षद्वीप के कारावत्ती में संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद दशकों तक केंद्र में जो सरकारें रहीं उनका लक्ष्य सिर्फ अपने राजनीतिक दल का विकास था. जो दूर-सुदूर के राज्य हैं, जो बॉर्डर पर हैं या जो समुद्र के बीच में हैं, उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया जाता था. अब बीते 10 सालों में हमारी सरकार ने बॉर्डर के इलाकों, समुद्री छोर के इलाकों को अपनी प्राथमिकता बनाया है.


4. शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटाया, ड्राइवर से कहा था तुम्हारी औकात क्या है

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर (Shajaur) जिले में ड्राइवर एसोसिएशन (Driver Association) ने उग्र आंदोलन किया। जिसके बाद मंगलवार को कलेक्टर किशोर कन्याल (Collector Kishore Kanyal) ने ड्राइवरों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा, कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा। इतना ही नहीं कलेक्टर इतना गुस्से में आ गए कि उन्होंने एक ड्राइवर से उसकी औकात पूछ डाली। इस बात पर ड्राइवर ने कहा कि हम हमारी औकात के लिए ही लड़ाई लड़ रहे हैं। जिसके वीडियो ने पूरे प्रदेश में जमकर बवाल मचाया। जिसके बाद कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने रात 10:00 बजे एक वीडियो मीडिया को जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनकी इंटेंशन किसी को आहत पहुंचाने की नहीं थी। हालांकि अब इस मामले को खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर किशोर कन्याल को हटा दिया है। इसके बाद उन्होंने अधिकारीयों से चर्चा कर नरसिंहपुर कलेक्‍टर ऋजु बाफना को शाजापुर की नई कलेक्‍टर बनाया गया है और किशोर कन्‍याल को मंत्रालय में सचिव बना दिया गया है।

5. पेट्रोल और डीजल के दाम कब होंगे कम… केंद्रीय मंत्री ने दिया इसका जवाब

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) ने बुधवार को बताया क‍ि देश की अर्थव्यवस्था (country’s economy) मजबूत हो रही है और दुनिया में हमारा देश अकेला है, जहां पेट्रोलियम उत्पाद (Petroleum products) के स्‍थ‍िर हैं. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी की दूरदर्शिता की वजह से हुआ है. उन्‍होंने कहा क‍ि कच्चे तेल (Crude oil) के दाम कम होंगे, तो हम भी कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि लाल सागर रूट के कारण अर्थव्‍यवस्‍था पर प्रभाव नहीं होगा, लेकिन हम सतर्क हैं. उन्‍होंन कहा क‍ि उज्जवला गैस के उपभोक्ता 10 करोड़ से ऊपर हो गए हैं. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत वेनेजुएला (India Venezuela) का तेल खरीदेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय रिफाइनरियां दक्षिण अफ्रीकी देशों से तेल के प्रसंस्करण करने में सक्षम हैं. एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए पुरी ने कहा कि नई दिल्ली किसी भी देश के साथ तेल आयात फिर से शुरू करने को तैयार है, जो मंजूरी के तहत नहीं है. उन्होंने कहा क‍ि भारत वेनेजुएला का तेल खरीदेगा. पारादीप सहित हमारी कई रिफाइनरियां वेनेजुएला से भारी तेल का प्रसंस्करण करने में सक्षम हैं. हम किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ (तेल आयात) फिर से शुरू करने के इच्छुक हैं, जिस पर प्रतिबंध नहीं है.

6. जेल में कैदियों से जाति के आधार पर भेदभाव का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और 11 राज्यों को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र (Center) और उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत 11 राज्यों से उस जनहित याचिका (Public interest litigation) पर जवाब मांगा है, जिनमें आरोप लगाए गए हैं कि इन राज्यों की जेल (Jail) की नियमावली कारागार (manual prison) में जाति (Caste) के आधार पर भेदभाव (Discrimination) को बढ़ावा देती है. मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता एस मुरलीधर के उस प्रतिवेदन पर गौर किया कि इन 11 राज्यों की जेल नियमावली अपनी जेलों के भीतर कार्य के बंटवारे में भेदभाव करती है और जाति के अधार पर कैदियों को रखा जाना तय होता है. वरिष्ठ अधिवक्ता एस मुरलीधर ने कहा कि कुछ गैर अधिसूचित आदिवासियों और आदतन अपराधियों से अलग तरीके से बर्ताव किया जाता है और उनके साथ भेदभाव होता है. अदालत ने मुरलीधर से राज्यों से जेल नियमावलियों को एकत्र करने को कहा और याचिका को चार सप्ताह के बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया.


7. लोकसभा चुनाव से पहले CAA लाने की तैयारी में सरकार, तय हुई परिभाषा और नियमावली

इस साल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 होने वाले हैं. इससे पहले केंद्र सरकार (Central government) संसोधित नागरिकता कानून (amended citizenship law) को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है. सीएए से जुड़े नियमों के बारे में सरकार आम चुनाव (General election) से पहले नोटिफाई (Notify) कर देगी. सरकार ने बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी. अपने बयान में सरकार ने कहा, “सीएए के नियम लोकसभा चुनाव से बहुत पहले अधिसूचित कर दिए जाएंगे. साथ ही सरकार जल्दी ही इससे जुड़ी नियमावली भी जारी करेगी. एक बार नियम जारी होने के बाद, कानून को लागू किया जा सकेगा. सीएए लागू होने के बाद नियमों के तहत पात्र लोगों को भारत की नागरिकता भी दी जा सकेगा.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से लाए गए सीएए कानून के तहत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत में आए प्रताड़ित गैर मुस्लिम (हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारत की नागरिकता दी जाएगी. संसद ने साल 2019 में इस विधेयक को मंजूदी दी थी और बाद में राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई थी. इस दौरान देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिले थे.

8. ‘नारी शक्ति विकसित भारत के संकल्प सिद्धि की सबसे बड़ी गारंटी’- PM मोदी

केरल (Kerala) के त्रिशूर (Thrissur) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रोड शो (Road Show) किया। रोड शो दौरान लोगों की भारी भीड़ (huge crowd) देखी गई। पीएम मोदी पर लोगों ने फूलों की बारिश की। प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महिला सम्मेलन (women’s conference) में महिलाओं की एक विशाल सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूं कि ‘स्त्री शक्ति’ मुझे आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में यहां एकत्र हुई हैं। मोदी ने कहा कि केरल की बेटियों ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीटी ऊषा हो या बॉबी जार्ज हो ये देश की महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। सौभाग्य से मैं शिव की नगरी कहे जाने वाले काशी संसदीय क्षेत्र से सांसद हूं। यहां वडक्कुनाथन मंदिर में भी भगवान शिव विराजमान हैं। आज केरल की सांस्कृतिक राजधानी त्रिशूर से निकलने वाली ऊर्जा पूरे केरल में नई आशा का संचार करेगी। आज कल देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है। लेकिन मैं मानता हूं कि देश की नारी शक्ति ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि की सबसे बड़ी गारंटी हैं।


9. संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड का मर्डर, होटल मालिक समेत 3 गिरफ्तार

गुरुग्राम (Gurugram) के चर्चित सनसनीखेज दिव्या पाहुजा हत्याकांड (Divya Pahuja murder case) में पुलिस एक्शन में आ गई है. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच (crime branch) ने हत्यारोपी अभिजीत प्रकाश और इंद्राज (Abhijeet Prakash and Indraj) को गिरफ्तार कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच ने हत्यारोपी अभिजीत सिंह, जो कि होटल का मालिक है, उसे भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, इसके अलावा प्रकाश और इंद्राज को गिरफ्तार किया है और मामले की तफ़्तीश शुरू है. बता दें कि, प्रकाश और इन्द्राज होटल में काम करते थे. उन्होंने लाश ठिकाने लगाने में मदद की थी. बता दें कि, मॉडल दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली थी. आरोप है कि होटल मालिक अभिजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिव्या की हत्या को अंजाम दिया. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के मकसद से उसने अपने साथियों को 10 लाख रुपए दिए थे. इसके बाद हत्यारोपी अभिजीत के 2 साथी मृतका के शव को अभिजीत की ब्ल्यू कलर की BMW DD03K240 कार की डिग्गी में डालकर मौके से फरार हो गए. ये वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.

10. CM पद से इस्तीफा नहीं देंगे हेमंत सोरेन, बैठक में फैसला

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren in Jharkhand) के आवास पर बुधवार को एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि सोरेन फिलहाल पद से इस्तीफा नहीं देंगे. इससे पहले खबर थी कि ईडी की कार्रवाई के बीच राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्तिा मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकता है. ऐसी अटकलें थी कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) को नया सीएम बना सकते हैं. लेकिन अब साफ हो गया है कि सीएम सोरेन फिलहाल पद पर बने रहेंगे. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में किसी भी तरह की स्थिति से निपटने की रणनीति पर चर्चा हुई. विधायकों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने और एकजुट रहने को कहा गया है. साथ ही सोशल मीडिया की किसी भी तरह की अटकलों से दूर रहने की हिदायत दी गई है. इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 27, कांग्रेस के 15 और आरजेडी के एक विधायक शामिल हुए. बैठक में कांग्रेस के दो विधायक और जेएमएम के भी दो विधायक शामिल नहीं हुए.

Share:

क्षिप्रा नदी में इंदौर के उद्योगो का जहरीला पानी से रोकने के लिए एआईएमपी नगरनिगम के साथ मिल कर काम करेगा

Wed Jan 3 , 2024
इंदौर। 14 जनवरी मकर संक्राती पर्व पर क्षिप्रा स्नान को लेकर इंदौर प्रशासन को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश दिये गये है कि किसी भी हाल में कान्ह नदी का गन्दा पानी क्षिप्रा नदी में नही पहुँचना चाहिए । इसी मामले में आज नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह और अपर आयुक्त सिध्दार्थ जैन ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved