img-fluid

2 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 02, 2024

1. PM मोदी आज से इन 3 राज्यों के दो दिनी दौरे पर, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज तमिलनाडु (Tamil Nadu)-केरल (Kerla) और लक्षद्वीप (Lakshadweep) के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी अपने दो दिनी दौरे (Two day tour) के दौरान कई विकास परियोजनाओं (many development projects) का उद्घाटन और शिलान्यास (Inauguration and foundation stone laying) करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, मोदी आज तमिलनाडु के भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि अगले दो दिन मैं तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल के दौरे पर रहुंगा। यहां मैं विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करूंगा। दौरे की शुरुआत तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से होगी। मैं यहां भारतीदासन विवि के दीक्षांत समारोह को संबोधित करुंगा। हवाईअड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों का भी शुभारंभ करूंगा। इससे कई लोगों को फायदा होगा। पीएम ने ट्वीट में आगे कहा कि मैं लक्षद्वीप की जनता के बीच जाने के लिए उत्सुक हूं। मैं यहां 1150 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा इन, जिसमें बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना, सौर ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा सहित कई परियोजनाएं शामिल हैं।

2. नए हिट एंड रन कानून का विरोध, बस-ट्रक ड्राइवरों ने किया चक्काजाम, ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप

केंद्र सरकार (Central government) द्वारा लाए गए हिंट एंड रन कानून (Hit and run law.) के विरोध में पूरे देश में ट्रक और डंपर चालकों ने चक्का जाम (Truck and dumper drivers chakka Jam.) कर दिया. उनका कहना है कि ये कानून गलत है और इसे वापस लेना चाहिए. इसी मांग को लेकर मुंबई (Mumbai), इंदौर (Indore) से लेकर दिल्ली-हरियाणा (Delhi-Haryana), यूपी समेत कई जगहों पर ट्रक चालकों ने अपने-अपने ट्रक सड़कों पर खड़ा कर जाम लगा दिया। दरअसल केंद्र सरकार ने अपराध को लेकर नए कानून बनाए हैं, जिसके तहत अगर कोई ट्रक या डंपर चालक किसी को कुचलकर भागता है तो उसे 10 साल की जेल होगी. इसके अलावा 7 लाख रुपये जुर्माना भी देना होगा. पहले इस मामले में कुछ ही दिनों में आरोपी ड्राइवर को जमानत मिल जाती थी और वो पुलिस थाने से ही बाहर आ जाता था. हालांकि इस कानून के तहत भी दो साल की सजा का प्रावधान था।

3. भारतीय जीवन बीमा निगम को 806 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस

सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी (largest public sector insurance company) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation of India (LIC) को वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कथित तौर पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) (Goods and Services Tax (GST)) का कम भुगतान करने के लिए कर अधिकारियों ने उसे करीब 806 करोड़ रुपये की मांग का नोटिस (Notice of demand of Rs 806 crore) भेजा है। एलआईसी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसे महाराष्ट्र राज्य के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ जीएसटी संग्रह के लिए कर उपायुक्त से 806.3 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला। कंपनी के मुताबिक कुल 806.3 करोड़ रुपये के नोटिस में 365.02 करोड़ रुपये का जीएसटी, 404.7 करोड़ रुपये का जुर्माना और 36.5 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है।


4. पंजाब: अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित DSP को मारी गोली, सड़क किनारे मिली लाश

पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) में संगरूर में तैनात डीएसपी (DSP) की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. डीएसपी दलबीर सिंह की लाश सोमवार को बस्ती बावा खेल नहर के पास सड़क पर पड़ी मिली. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले जालंधर के ही एक गांव में डीएसपी दलबीर की कुछ लोगों के साथ लड़ाई हो गई थी. इस दौरान इन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली भी चला दी थी. लेकिन अगले दिन गांव वालों के साथ उनकी सुलह हो गई थी. ADCP बलविंदर सिंह रंधावा ने बताया कि हमें किसी ने फोन करके सूचना दी थी कि बस्ती बावा खेल के पास किसी की लाश पड़ी हुई है. हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि लाश डीएसपी दलबीर की है. जो कि संगरूर में तैनात थे. उनके सिर पर चोट भी लगी हुई थी. पंजाब पुलिस शुरुआत में इसे सड़क हादसा मान रही थी लेकिन पोस्टमॉर्टम में डीएसपी की गर्दन में फंसी हुई गोली मिली है. घटना के बाद से डीएसपी की सर्विस पिस्टल भी मिसिंग है.

5. 22 जनवरी के बाद PM मोदी की ताबड़तोड़ रैली, लोकसभा चुनाव के लिए BJP का बड़ा प्लान

2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी मुख्यालय (party headquarters) पर शीर्ष नेतृत्व की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री (Prime Minister) के दौरों को लेकर प्लान (Plan) तैयार किया गया है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई राज्यों में ताबड़तोड़ रैली करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देशभर में दौरे को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा बैठक में जनता को रामलला के दर्शन कराने को लेकर भी चर्चा की गई है. हजारों लोगों को हर एक जिले से दर्शन कराने की प्लानिंग की गई है. सूत्रों के मुताबिक दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल करने को लेकर बीजेपी ने ज्वाइनिंग कमिटी का गठन किया गया है. कमिटी जिन नेताओं पर मुहर लगाएगी, उसे ही पार्टी में शामिल किया जाएगा. पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित देशभर के 150 नेता शामिल होंगे.

6. देश में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना का JN.1 वैरिएंट, अब तक 263 मामले दर्ज

कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वैरिएंट JN.1 (New variant JN.1) की वजह से भारत (India) सहित कई देशों में संक्रमण (Infection) की रफ्तार में बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 573 नए मामले आए हैं और एक्टिव मरीजों (active patients) की संख्या 4,565 है। इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कोविड-19 के नए वैरिएंट JN.1 के कुल 263 मामले सामने आए हैं, जिनमें से करीब आधे मामले केरल में दर्ज किए गए हैं।


7. जापान में टूटा मुसीबतों का पहाड़, पहले भूकंप आया; अब धूं-धूंकर जला 379 यात्रियों से भरा विमान

जापान (Japan) में आए शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) के बाद, मंगलवार शाम को टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर जापानी एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस विमान में आग लगी, उसमें कथित तौर पर 379 यात्री थे। हालांकि गनीमत ये रही कि सभी 379 यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित विमान से निकाल लिया गया था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विमान धूं-धूंकर जल (aircraft smoke and water) रहा है और उसमें आग की तेज लपटें दिखाई दे रही हैं। दमकल कर्मी (fireman) आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। गौरतलब है कि हनेडा जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है, और तमाम लोग नए साल की छुट्टियों में यहां से यात्रा करते हैं।

8. MP कांग्रेस ने 6 जनवरी को बुलाई हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में मिली हार के गम को भुलाकर अब कांग्रेस लोकसभा चुनावों की तैयारियों (Preparations for Lok Sabha elections) के लिए अलर्ट मोड में आ गई है. आगामी 6 जनवरी को कांग्रेस ने विधानसभा हारे हुए प्रत्याशियों की एक बैठक बुलाई (Assembly called a meeting of defeated candidates) है. इस बैठक के दौरान हार की समीक्षा के साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरना प्राथमिकता रहेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि 50 प्रतिशत वोट शेयर, संगठन को मजबूत करना और आईडियोलॉजी को घर-घर ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं. पटवारी ने कहा कि मैं नहीं हम के सूत्र वाक्य के साथ आगे बढ़ेंगे संवाद इसलिए बहुत जरूरी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश प्रभारी का दौरा 8 जनवरी को मप्र दौरा हे. प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह 8 तारीख को भोपाल आएंगे. इस दौरान कांग्रेस के प्रभारी, पदाधिकारियों कि लोकसभा की तैयारी और डोनेशन कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी. पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए हम काम करेंगे. जीतू पटवारी ने बताया कि 4 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कि बड़ी बैठक दिल्ली में है. 4 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर की बैठक दिल्ली में होनी है, जिसमें सभी प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष शामिल होंगे. इस बैठक में लोकसभा चुनाव समेत राहुल गांधी की यात्रा को लेकर चर्चा होगी.


9. ट्रकों की हड़ताल से गड़बड़ाई सप्लाई चेन, कई शहरों में फ्यूल-सब्जियों की किल्लत

हिट एंड रन कानून (hit and run law) के विरोध में देशभर (nationwide) में ट्रक ड्राईवरों (truck drivers) ने चक्का जाम (traffic jam) कर दिया है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Transport Association) की इस हड़ताल (strike) के देश की सप्लाई चैन बुरी तरह से प्रभावित हुई है। जिसके चलते देश के कई राज्यों में तेल, दूध , सब्जी और जरूरी सामानों की किल्लत शुरू हो गई है। ट्रक, बस चालकों ने हाईवे पर वाहन खड़े कर दिए हैं। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ कई राज्यों में यह विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हड़ताल करने वाले ट्रांसपोर्ट व्हीकल की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके चलते दूध, सब्जियां, दवाएं, खाने-पीने का सामान, रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की किल्लत बढ़ने की संभावना हो गई है।

10. मोहन यादव ने ड्राइवरों की हड़ताल को लेकर दिए निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने मंगलवार को मंत्रालय में कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी (Commissioner, Collector and SP) के साथ वीसी के माध्यम से चर्चा कर ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के मद्देनजर किए जा रहे आवश्यक उपायों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नागरिकों को आवश्यक सामग्री के लिए परेशानी न हो, इसके लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई प्रभावित न हो। पेट्रोल-डीजल को लेकर कोई अवरोध पैदा करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाएं, जनता को किसी भी प्रकार का कष्ट न हो। पेट्रोल पंप और एलपीजी गैस के डीलर्स जिनके अपने वाहन हैं, उनके माध्यम से सप्लाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर, ग्वालियर, कटनी, रीवा, उज्जैन और सागर समेत विभिन्न जिलों के कलेक्टर, एसपी से चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी मार्ग पर अवरोध और बाधा न हो। रास्ते की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी डीलर्स, एसोसिएशन के साथ बैठक करें।

Share:

केंद्र सरकार के साथ बैठक के बाद खत्म हुई हड़ताल, गृह सचिव बोले- 'फिलहाल लागू नहीं होगा हिट एंड रन कानून

Tue Jan 2 , 2024
नई दिल्ली। ‘हिट-एंड-रन’ (hit-and-run) सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून (new penal laws) में प्रावधान के खिलाफ ट्रक चालकों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध- प्रदर्शन किया। इसकी वजह से विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel), फल-सब्जी जैसी बेहद जरूरी चीजें नहीं पहुंच रही हैं, जिसके चलते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved